सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

राजाओं का राजा घोषित करने के लिए बेतियान्वी बेतिया की सड़कों पर उतरे

बेतिया में रोमन कैथोलिकों ने निकाली कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा

राजाओं का राजा घोषित करने के लिए बेतियान्वी बेतिया की सड़कों पर उतरे  

चर्च का घंटा बजता रहा और चर्च में आने लगे

 बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली में रविवार को कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा समारोह मनाया गया. इस अवसर पर पूरे ईसाई मोहल्ले की सड़कों को रंग-बिरंगे झंडी, गुब्बारें, फूलों से सजाया गया. कुछ जगहों पर तोरण द्वार भी बनाया गया था. सभी ईसाई परिवार अपने-अपने घर के सामने येसु ख्रीस्त की बेदी बनाये.

 बेतिया पल्ली के लोग नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च में पहुंचे लगे.कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा निकालने के समय में चर्च का घंटा घनघना लगा.लोग दो के कतार में लग कर आगे बढ़ने लगे. धरती- अंबर के राज राजेश्वर तेरी जय जयकार, येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवे, परमेश्वर की महिमा हो... जयघोष करने लगे.कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में सबसे आगे क्रूस व मोमबत्ती लेकर बेदी सेवक चल रहे थे. उनके बाद बच्चे, महिलाएं और धर्मबहन माला बिनती करती, भजन गीत गाती हुई चल रही थी. सिस्टर के पीछे सक्रामेंट के आदर में फूल छिटती फ्लावर गर्ल, गार्ड ऑफ ऑनर देती हुई झंडा लेकर युवतियां कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में शामिल थी.

कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में बेतिया धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन पीटर गोवेस,बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडिस,सलाहकार समिति के सदस्य माइकल जेम्स,गोडेन अंथोनी ठाकुर,पीटर इग्नासियुस आदि लोग शामिल थे.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/