सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

ग्रामीण विकास विकास के सचिव को तरारी विधानसभा के अति जर्जर सड़कों के जीर्णाेद्वार करने के संबंध में ज्ञापन


पटना. माले के विधायक सुदामा प्रसाद है.कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति है. ग्रामीण विकास विकास के सचिव को तरारी विधानसभा के अति जर्जर सड़कों के जीर्णाेद्वार करने के संबंध में ज्ञापन पेश किया है. प्रेषित ज्ञापन के आलोक में कहना है कि तरारी विधानसभा के तरारी, सहार एवं पीरो प्रखंड के सड़कें अति जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामीण जनता ग्राही आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है अतः इन सड़कों का निर्माण अति शीध्र हो.

           1. कार से पचमा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 2.वनडीह टोला से इंगलिश टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 3. बचरी फाल कटेया नहर होते हुए बचरी महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार ,4.पचरूखिया से रमसीडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार , 5. आरा-सासाराम पथ से माखन टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 6. पचरूखिया सुखरौली पथ से बथान होते हुए रंगलाल टोला होते हुए तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 7. रंगलाल टोला से काली टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 8. सेदहा कुकुरामोरी से सेदहा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार,9. अंधारी सुर्यमंदिर से मेन सड़क तक सड़क का जीर्णाेद्वार,10. अमरूहां स्कूल से आहर होते हुए जुगुल टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 11. नोनाडीह मोड़ से पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 12. तरारी से इंगलिश तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 13. खुटाहां मोपती रोड से तरारी बिहिया कैनाल बैंक पर सड़क का जीर्णाेद्वार, 14. जेठवार पथ से गरहथा होते हुए आरा-सासाराम पथ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 15. कातर से नारायणपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 16. पीडब्लूडी रोड से निर्भयडिहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 17. मोपती पुल से पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 18. पीरो सिकरहटा रोड से बसौरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 19. फतेपुर कोसडिहरा कैनाल पीएमएसजीवाई रोड से निर्भयडिहरा पथ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 20. नोनाडिह गड़हनी रोड से बसरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 21. आरईओ रोड से महादेवपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 22. कुरमुरी रोड से टीजीरो 3 रोड से धनगावां तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 23. खुटहां बाजार से मिल्की सौना तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 24. पीरो सिकरहटा मेन रोड से सिकरहटा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 25. सहार मेन रोड से डिहरी टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 26. आरईओ रोड से बजरेयां तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 27. आरईओ रोड से बैसाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 28. पीरो सिकरहटा रोड से बचरी ग्राम तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  29. पीडब्लूडी रोड से जैसीडीह गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 30. आरा-सासाराम रोड से गरहथा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 31. पीडब्लूडी रोड से बसावन टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 32. पीडब्लूडी रोड से देवचंदा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 33. बंगौटी से पुरहरा महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 34. धनछुहां से चौरी लख तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 35. खैरा ग्राम से करबासीन तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 36. टीजीरो-1 से सखुआना तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 37. अंधारी पीएमएसजीवाई रोड से धर्मपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  38. पीडब्लूडी रोड से गोविंदडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 39. आरा-सासाराम रोड से सहेजनी वैसाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 40. कैनाल रोड से एकवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 41. अंधारी धर्मपुर मोड़ से अटपा तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  42. फतेपुर से कोसडीहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 43. फतेपुर से चकिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 44. सेदहा से बेलडीहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 45. कुसुमी से सारा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 46. कुरमुरी से तरारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 47. मोपती मेला महावीरगंज से चौरी भाया पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 48. गोपती मेल से मोआपकला गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 49. टीजीरो-1 पीडब्लू रोड से इमादपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 50. टीजीरो-2 पीडब्लू रोड से नवाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 51. टीजीरो-2 से मोआपखुर्द तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 52.टीजीरो-2 हाई स्कूल से सिकहरटा बैंक तक सड़क का जीर्णोद्वार, 53.मिश्री कर्मा से शिवपुर बोर्डर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 54. टीजीरो-3 कुरमुरी रोड से गंगटी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 55. नहर रोड से गोपालपुर बकसंडा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 56. टीजीरो-5 बुढ़ी जेठवार से अकरूआं तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 57. पीडब्लूडी रोड से नउआ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 58. टीजीरो-32. टीजीरो-3 से रन्नी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 59. तरारी मेन रोड से बड़का गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 60. सैदनपुर से इंगलिशपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 61. टीजीरो-5 आरईओ रोड से शंकरडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार,62. टीजीरो - 2 पीडब्लूडी रोड से जगजीवनापुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 63. कुसुमी से बरसी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 64. टीजीरो-2 से सिकरौलत तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 65. बागर रोड़ से गुढ़वा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  66. टीजीरो-5 आरईओ० रोड से जेठवार भटट तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 67. बिहटा से बिहटा महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 68. टीजीरोड-3 तरारी रोड से इटहरी महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 69. टीजीरो - 36, टीजीरो-4 सदनपुर रोड से डिहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 70. कुरमुरी रोड टीजीरो-3 से बरसी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 71. पीरो बिहटा रोड से बहादुरपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 72. नोनार बिहटा मेन रोड से बुढ़वा महादेव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 73. एलजीरो-35 तेतरडीह से बसमनपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 74. टीजीरो-1 से विशुनपुर से बरूहीं मठिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 75. टीजीरो-2 महादलित टोला से एकवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 76. टीजीरो-33 से कुढ़वा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 77. टीजीरो-2 पीडब्लूडी रोड से गुलजारपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 78. कैनाल रोड से कोनी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 79. एलजीरो-37 से कनपहरी होते हुए भटठ विगहा तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  80. कैनाल रोड से ओझवलिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 81. टीजीरो-1 सहार से पेउर सहार टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 82. कैनाल रोड से पुरहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 83. सहार बस स्टैण्ड से अवगीला थाना तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  84. टीजीरो-3 बिहटा कैनाल रोड से नीमा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 85. टीजीरो-2 अनुआ से डिहरी टोला होते हुए कोरनडीहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/