’जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ
नालंदा। जिला में मनरेगा के माध्यम से कई विद्यालयों की चहारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदान के विकास का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।इस संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी योजनाओं की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जा रही है। परवलपुर प्रखंड में विगत दिनों आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी ऐसी कुछ आवश्यकताओं के बारे में बताया गया था।
इनमें से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना स्थित पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। आज स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में दोनों योजनाओं का कार्यारम्भ किया गया।मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी का निर्माण 9.94 लाख रुपये एवं बबुरबन्ना में खेल मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण 7.26 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। खेल मैदान में दौड़ने के लिए ट्रैक, फुटबॉल एवं क्रिकेट पिच आदि भी तैयार किया जायेगा। लांग जम्प एवं हाई जम्प के लिए भी उपयुक्त पिट बनाया जाएगा।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त , संबंधित पंचायत के मुखियागण, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/