बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

प्रभु का मार्ग तैयार करो को आदर्श वाक्य चुना था कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो

एशिया के प्रथम आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासीडस टोप्पो का निधन


कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासीडसटोप्पो (84) रांची, झारखंड के एमेरिटस आर्चबिशप का बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 3.45 बजे कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल, मांडर, रांची में निधन हो गया. उम्र बढ़ने से संबंधित बीमारियों के कारण वह पिछले कुछ महीनों से इसी अस्पताल में बिस्तर पर थे. अंत्येष्टि विवरण की प्रतीक्षा है.वह दुमका के बिशप (1978-1984) और रांची के आर्च बिशप (1985-2018) थे. वह दो कार्यकाल (2001-2004 और 2011-2013) सीसीबीआई के अध्यक्ष रहे. वह सीबीसीआई (2004-2008) के अध्यक्ष भी थे.

रांची. गुमला के चैनपुर के सुदूरवर्ती झाड़गांव गुमला में हुआ था एशिया के प्रथम आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का जन्म.उनका जन्म 15 अक्टूबर 1939 को हुआ था.वे पहले आदिवासी थे जो पुरोहित बने, बिशप बने,आर्च बिशप बने और कार्डिनल बने.आज यह इतिहास बन गया.उनका बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में निधन हो गया.वे 84 वर्ष के थे.

रांची महाधर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो का बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में निधन हो गया. कार्डिनल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कार्डिनल की हृदय गति कम होने लगी थी. और लगभग शून्य तक पहुंच गई थी. आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन से मसीही समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है.

वह काफी समय से बीमार थे, 4 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 3: 45 बजे मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह 84 वर्ष के थे.रांची महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थेओदोर मैस्करेनहास ने कहा कि छोटानागपुर चर्च के विकास में उनके अपार योगदान के लिए रांची आर्चडायसिस, धार्मिक और मंडली हमेशा उनका आभारी रहेगा. उन्होंने बिशप की देखभाल करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया है.

21 अक्टूबर 2003 को संत पिता के धर्माध्यक्ष तेलेस्फोर पी. टोप्पो को कॉलेज ऑफ कार्डिनल में शामिल किया गया. कैथोलिक कलिसिया के ऐसे सम्मानीय पद से नवाजे जाने वाले वे प्रथम एवं पूरी एशिया के पहले आदिवासी बिशप थे. जनवरी 2004 में दो साल के लिए कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीसीबीआई) के अध्यक्ष चुने गए.

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का जन्म 15 अक्टूबर 1939 में गुमला के चैनपुर के सुदूरवर्ती झाड़गांव गुमला में हुआ था. उनके पिता एंब्रोस टोप्पो व माता सोफिया खलखो थी. वह 10 भाई-बहन थे. कार्डिनल पी टोप्पो भाई-बहनों में आठवें नंबर पर थे.

बेल्जियम के पुरोहित के जीवन से प्रेरित होकर उन्होंने संत अल्बर्ट सेमिनरी में दाखिला लिया. संत जेवियर कॉलेज रांची से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री हासिल की. रांची यूनिवर्सिटी से इतिहास में एमए की पढ़ाई पूरी की. दर्शनशास्त्र की पढ़ाई संत अल्बर्ट कॉलेज रांची में जारी रखा. दर्शनशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए उन्हें पोनटिफिकल अर्बन यूनिवर्सिटी रोम भेजा गया.

8 मई 1969 को बिशप फ्रांसिसकुस के द्वारा स्विट्जरलैंड  के बसेल में एक पुरोहित अभिषेक किये गए. वे एक युवा पुऱोहित के रूप में भारत वापस लौटे और संत जोसेफ स्कूल तोरपा में पढ़ाने के लिए नियुक्त हुये. इसके साथ ही विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य बने.

सन 1976 में लीवनंस बुलाहट केंद्र तोरपा की स्थापना की और वे पहले अन्वेषक एवं निर्देशक बने. इसके बाद महाधर्माध्यक्ष पीयुष केरकेट्टा एसजे आर्चबिशप हाउस रांची के सेक्रेटरी बनाये गये.


8 जून 1978 को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दुमका के बिशप के रूप में नियुक्त किया गया और उन्होंने प्रभु का मार्ग तैयार करो को आदर्श वाक्य चुना.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post