सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

ग्लोबल प्रोग्राम अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप

 

नवादा.बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी, पटना जरूर ही गैर सरकारी संस्था जरूर है,परंतु उसके द्वारा अतीत में सरकार के साथ मिलकर काम करने में महारत हासिल है.उसी को आगे बढ़ाते हुए ग्लोबल प्रोग्राम अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप डिजास्टर रिस्क रिडक्शन होटल बुद्धा रिजेनसी,नवादा में आयोजित किया गया. इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि नवादा जिले के उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा थे.

   डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप डिजास्टर रिस्क रिडक्शन होटल बुद्धा रिजेनसी,नवादा में आयोजित किया गया.ग्लोबल प्रोग्राम समन्वयक श्री जौन डीकूज ने मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार मिश्रा,उप विकास आयुक्त का और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया.इस वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के साथ अन्य अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया.

   तत्पश्चात श्री जौन डीकूज ग्लोबल प्रोग्राम समन्वयक ने पावर पॉइंट पर किए गए कार्य को विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि पीडीआरए कर गांव के लोगों के साथ मिलकर विकास योजना बनाएं. पीडीआरए के द्वारा निर्मित योजना के मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास दिया गया. इससे 2022 - 2023 मे गांव मे तालाब निर्माण,पईन,पनसोख्ता , ड्रेनेज,पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया.प्रोग्राम समन्वयक जौन डीकूज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी,मुखिया,वार्ड सदस्य  को धन्यवाद दिया कि आप सभी के सहयोग से कौवाकोल प्रखंड के पांच पंचायत के बीस गांव मे अच्छे कार्य किए गए.

      इस अवसर पर उप विकास  आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने कहा आपदा सिर्फ बाढ़ नहीं है. नवादा जिला मे आगलगी,वज्रपात, लू लगना, तालाब में डूबने ये सभी आपदा है. मुझे खुशी हुई पावर पॉइंट प्रदर्शन से जो जानकारी प्राप्त हुई. मै सिर्फ इतना कहुंगा कि ग्लोबल प्रोग्राम से लोगों को अधिकाधिक फायदा हुआ है.ग्लोबल प्रोग्राम कम अवधि के धान का बीज देकर लोगों को अधिक फायदा कराए और तड़ित चालक द्वारा लोगों को जागरूक किया है.

    इस कार्यशाला मे वरिष्ठ उप समाहर्ता श्री विकास पांडेय, मनोज कुमार  गिरी जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) जीविका, श्री सुशांत कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रशान्त अभिषेक,उप समाहर्ता, श्री अभिषेक कुमार,कारितास, राज्य कार्यक्रम सहयोगी बिहार, श्री प्रशान्त कुमार बिहार फोरम,पटना, प्रोग्राम समन्वयक, श्री अरविन्द कुमार, ग्राम निर्माण मंडल, सचिव,  25 एनजीओ,10 किसान और 5 बीडब्लूडीएस के स्टाफ भाग लिये.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/