शाहपुर.बक्सर धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर बोज्जा बस्कर है.इस पल्ली में कल रविवार के दिन खास है.
सी.जे धर्म समाज में शानदार 25 साल सेवा कार्य करने के बाद सिस्टर नीलू कार्मेल 15 अक्टूबर को जन्म स्थल शाहपुर पल्ली में सिल्वर जुबली मनाने जा रही है.
सिल्वर जुबली मनाने वाली सिस्टर नीलू कार्मेल के बारे में बताया गया कि भोजपुर जिला,बेहिया प्रखंड, रूद्र नगर का गांव और शाहपुर पल्ली की रहने वाली हैं.उनका पिता का नाम मोतीलाल है.उनकी माता सीसिलिया का निधन हो गया है.आठ भाई-बहन है.सिस्टर नीलू सीजे नामक धर्म समाज में नेपाल क्षेत्र में सेवा कार्य करती हैं.
शाहपुर पल्ली में जन्म लेने वाली सिस्टर नीलू कार्मेल का 25 वर्षीय समारोही मिस्सा येसु समाजी फादर अल्विन फ्रांसिस करेंगे.मुख्य अनुष्ठाता फादर अल्विन फ्रांसिस ,बक्सर के साथ आरा पल्ली के फादर प्रताप दल्या, बक्सर के पुरोहित फादर सिल्वेनाथन,येसु समाजी मिलकर पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे.
मिस्सा खत्म होने के बाद सिल्वर जुबली का कार्यक्रम होगा. केक काटकर खाया जाएगा.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/