सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

प्रथम परमप्रसाद 8 बच्चों और दृढ़करण 2 बच्चों को दिया गया

 


दरभंगा.एक बार फिर होली रोसरी चर्च खास रहा.रविवार 8 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.यहां पर एक साथ बिशप कैजेटन के द्वारा प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार दिया गया.प्रथम परमप्रसाद 8 बच्चों और दृढ़करण 2 बच्चों को दिया गया.

  प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार लेने वाले बच्चे सफेद परिधान में थे. घर से ही सफेद परिधान में बच्चे होली रोसरी चर्च में पहुंचे.दरभंगा पल्ली के  प्रधान पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल बच्चों को देखकर खुश थे.

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता ने पवित्र मिस्सा अर्पित किये.उनके साथ दरभंगा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल और गोरखपुर धर्मप्रांत के फादर अनीश और फादर नोएल (सी0एस0टी0),येसु समाजी फादर फिलिप कट्टक्स्यम के साथ एंथोनी स्वामी थे.

  प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले 8 बच्चों और दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले 2 बच्चों के घर काफी जश्न का महौल देखा गया.विशेष आहार बना बना था.बच्चों के घरों में रिश्तेदार आए थे.इससे बच्चे काफी खुश दिखे.इससे पहले बच्चे चर्च में खुश देखे गये जब प्रभु येसु ख्रीस्त के शरीर और रक्त को पहली बार आदर के साथ ग्रहण किये.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/