शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

महादलित टोला स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया

 

नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी ने रहुई में अमृत सरोवर, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बा एवं अम्बा महादलित टोला में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का  निरीक्षण किया। अम्बा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियमित उपस्थिति एवं आयुष्मान भारत कार्ड के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया।

    रहुई प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने प्रखंड के अम्बा पंचायत स्थित अमृत सरोवर, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महादलित टोला स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया।

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बा में चिकित्सक एवं कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने को कहा गया।

     अम्बा पंचायत के महादलित टोला में नवनिर्मित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा इसकी जाँच भवन प्रमंडल के अभियंता से कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/