बुधवार, 10 मई 2023

बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण का 25 साल

 

बेतिया  धर्मप्रांत का निर्माण का 25 साल

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया है. 27 जून, 1998 को बेतिया  धर्मप्रांत का निर्माण किया गया.इसका श्रेय पोप जॉन पॉल II को जाता है.इस नए धर्मप्रांत में पांच जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण को शामिल किया गया.रायपुर धर्मप्रांत के एक पुरोहित फादर विक्टर हेनरी ठाकुर को बेतिया का पहला बिशप नियुक्त किया गया.

       बता दें कि पटना धर्मप्रांत को विभक्त कर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत 1980 में बनाया गया.पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप बनने का गौरव फादर बेनेडिक्ट जौन ओस्ता को प्राप्त हुआ.21 जून 1980 को बिशप बने.वहीं मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप जौन बापतिस्ट ठाकुर बने.24 जून 1980 को बिशप बने.दोनों जेसुइट है.

     बता दें कि बिहार राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में पांच भोजपुरी भाषी जिलों को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत से अलग कर 18 साल के बाद 27 जून, 1998 को बेतिया धर्मप्रांत का निर्माण किया गया.रायपुर धर्मप्रांत के एक पुरोहित फादर विक्टर हेनरी ठाकुर को बेतिया का पहला बिशप नियुक्त किया गया.11 नवंबर 1998 को कार्डिनल टेलेस्फोर टोप्पो के द्वारा बिशप अभिषेक हुआ.

      बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर का जन्म और पालन-पोषण बेतिया धर्मप्रांत के चखनी में हुआ था, लेकिन उन्होंने रायपुर धर्मप्रांत में एक मिशनरी बनना चुना.इस प्रकार बिशप के रूप में धर्मप्रांत में उनकी वापसी काफी स्वाभाविक थी.इस बीच बेतिया के बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर को रायपुर के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया.इसके चलते बेतिया धर्मप्रांत बिशप विहीन 3 जुलाई 2013 तक था.

       बेतिया धर्मप्रांत में जन्म लेने वाले पुरोहितों को तरजीह न देकर परम पावन पोप फ्रांसिस ने भागलपुर के फादर पीटर सेबास्टियन गोवेस को बेतिया के नए बिशप के रूप में घोषित कर दिया.जिसकी घोषणा शनिवार, 22 जुलाई, 2017 को अपराह्न 3.30 बजे की गई. 19 अक्टूबर 2017 को पीटर सेबास्टियन गोवेस को बेतिया धर्मप्रांत के बिशप के रूप में नियुक्त कर दिया गया.

   इस समय मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता है.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबास्टियन गोवेस है.अब तक बिशप बीजे ओस्ता, बिशप काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता, बिशप जेबी ठाकुर और बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर ही धरती पुत्र बिशप बन पाए हैं.दो 'ओस्ता' और उतने ही 'ठाकुर' बिशप बने.


एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया सम्मानित

  


मुजफ्फरपुर.इस जिले के कुढ़नी प्रखंड में है एकता परिषद का कार्यालय.आज बुधवार को एकता परिषद,उत्तर बिहार की जिला स्तरीय बैठक जनहित आश्रम सकरी सरैया में की गई.एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शिवनाथ पासवान ने बैठक की अध्यक्षता की. इसका संचालन राम लखींद्र प्रसाद जिला संयोजक ने किया.

   जिला संयोजक राम लखींद्र प्रसाद ने कहा कि इस बैठक की शुरुआत जय जगत गीत से शुरू की गई.गीत के प्रमुख गायक श्री विशेश्वर गुप्ता थे.इस बैठक में कुढ़नी एवं सरैया प्रखंड के साथियों ने भाग लिया. राजधानी पटना में स्थित एकता परिषद के प्रांतीय कार्यालय में एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया का चयन किया गया था.मुजफ्फरपुर जिला के सदस्यों ने एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया को शॉल एवं गांधी सूत्र देकर सम्मानित किया गया.

     


जिला संयोजक ने कहा कि प्रांतीय कार्यालय की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार आज 10 मई 2023 को जिला स्तरीय बैठक की गयी.मौके पर  एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया अपने संबोधन में आवासीय भूमिहीनों का सर्वे करके आवासीय भूमिहीनों को भूमि देने पर बल दिया.युवा बेरोजगारों को वादों के अनुसार सरकारी नौकरी देने का आग्रह सरकार से किया गया.सभी को एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाने के लिए जुझारू संघर्ष का ऐलान किया. समस्याओं के निदान करने के सिलसिले में एक दिवसीय प्रखंड मुख्यालय कुढ़नी पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

     

 इस अवसर पर कुढ़नी प्रखंड कमेटी क्या गठन किया गया.प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर में जिले से 27  महिला और पुरुष का चयन किया गया.सरैया प्रखंड के संयोजक मनीष कुमार का चयन किया गया. अभिनंदन के लिए भावुक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया. बैठक की चर्चा में सर्वश्री रामानुज राकेश, महादेव भाई, ब्रजकिशोर सिंह,विशेश्वर गुप्ता, विद्यानंद प्रसाद, नीतीश कुमार,बिगन  मंडल, रघुनाथ राम,शंकर मांझी, बच्चू राम, रामबाबू साहनी, अरुण सिंह, बसंत कुमार,पांचू शाह, शंभू शाह, मनीष कुमार, के अलावे प्रमिला देवी, राम शीला देवी, जोगी देवी आदि सदस्यों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिए.   

       एक अन्य खबर के अनुसार वर्तमान में कोसी प्रमंडल, सहरसा में तीन जिले क्रमशः सहरसा,सुपौल और मधेपुरा है.आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में संचालित एकता परिषद की बैठक गोपाली टोला में की गयी.इस बैठक में ग्राम इकाई निर्माण का शुभारंभ किया गया. कुसुम लाल ऋषि देव की अध्यक्षता बैठक और चर्चा की गयी. नरेश जी ने अनाज कोष संग्रह, आवासीय भूमिहीन एवं मनरेगा पर वार्ता की वार्ता गई. इसी तरह की बैठक दीना पट्टी सखुआ पंचायत अंतर्गत गोपाली टोला मे की गई. ग्राम इकाई के अध्यक्ष सैनी ऋषि देव, सचिव मीना देवी एवं कोषाध्यक्ष संजुल देवी सर्वसम्मति से निर्वाचित की गई.


आलोक कुमार

ददन विश्वकर्मा ने अपने ठेले का नाम ‘पत्रकार पोहा वाला’ रखा

 पटना.पटना में 'ग्रेजुएट चायवाली' और  ‘पत्रकार पोहा वाला’ की खबर सुर्खियों में है. ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका की चाय की दुकान पर विभिन्न किस्म की चाय मिल सकती है जैसे कि कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय.उसी तरह  ‘पत्रकार पोहा वाला’ ददन विश्वकर्मा के पास कुल दो तरह के पोहा हैं, एक रिपोर्टर स्पेशल और एक एडिटर स्पेशल.

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है. प्रियंका ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने सामान्य प्रतियोगिता के क्षेत्र में कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग लिया था. 

     पटना की ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. प्रियंका बताती हैं कि उसे पहचान दिलाने में मीडिया का अहम योगदान है. वे बताती है कि जब उन्होंने चाय का स्टॉल लगाया तो मीडिया ने उसे जमकर कवर किया. इसका परिणाम यह हुआ कि उसे दूर-दूर तक के लोग जानने लगे. लेकिन उसकी चाय के कार्ट को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत निगम ने कई बार उठा लिया. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर रोती हुई भी नजर आई थी. लेकिन एक बार फिर वह नए क्लेवर में वापस आ गई है.

       पटना के वीमेंस कॉलेज के सामने कभी चाय का स्टॉल लगाती थी. बाद में उसने अपना स्टॉल बोरिंग रोड में लगाया. अब ग्रेजुएट चाय वाली सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट पकवान भी खिला रही है. ग्रेजुएट चाय वाली ने कार्ट छोड़कर अब अपना एक रेस्त्रा खोल लिया है. इस नई जगह पर सिर्फ फ्लेवर्ड चाय ही नहीं, बल्कि खाने-पीने की कई और लजीज चीजें भी मिलती है.

       प्रियंका ने पटना के बोरिंग रोड में हरिहर चैंबर के सामने पंडूई पैलेस के बेसमेंट में अपना रेस्त्रा खोला है. शेफ बैजू कुमार की माने तो इस रेस्त्रा में फ्लैवर्ड चाय के अलावा मोमोज, बर्गर, रोल और बिरयानी जैसे तमाम फूड आइटम्स भी खिलाए जा रहे हैं. इस बार तिजोरी भी रखी गई है. दावा किया जा रहा है कि अगर किसी ग्राहक को खाना पसंद नहीं आया तो शत प्रतिशत पैसा वापस कर दिया जाएगा. शेफ बैजू कुमार इस रेस्त्रा के पार्टनर भी हैं. वे बताते हैं कि वे अपने फूड आइटम्स में विदेशी वेजिटेबल्स मिलाते हैं, जिससे स्वाद बढ़ जाता है.

पत्रकार ददन विश्वकर्मा ने नोएडा फिल्म सिटी में पोहे का ठेला लगा


ज़ी न्यूज़ से नौकरी से निकाले जाने के बाद पत्रकार ददन विश्वकर्मा ने नोएडा फिल्म सिटी में पोहे का ठेला लगा लिया है. तीन महीने पहले तक इसी फिल्म सिटी में ददन विश्वकर्मा ज़ी न्यूज़ में बतौर असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर कार्यरत थे. फिलहाल उन्होंने फिल्म सिटी में आज तक के ऑफिस के ठीक सामने ठेले पर पोहा-जलेबी बेचने का नया व्यवसाय शुरू किया है.

        ददन विश्वकर्मा ने बताया, "दिसंबर 2022 में छटनी और ऑफिस पॉलिटिक्स की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया. तीन महीने तक नौकरी ढूंढने के बावजूद जब नौकरी नहीं मिली तो आर्थिक मजबूरियों के कारण मैंने यह ठेला लगाया है."

           ददन विश्वकर्मा ने हमें बताया कि उन्हें 13 सालों का पत्रकारिता का अनुभव है. भारतीय जनसंचार संस्थान से वर्ष 2010-11 में हिंदी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद वह दैनिक भास्कर के साथ जुड़े. 2011 से लेकर 2014 तक दैनिक भास्कर में काम करने के बाद उन्होंने नवभारत टाइम्स के साथ काम किया. यहां 2014 से 2016 तक काम करने के बाद वे आज तक चले गए. यहां उन्होंने चार सालों तक काम किया. इसके बाद 2020 में उन्होंने ज़ी न्यूज़ ज्वाइन कर लिया. हालांकि दिसंबर 2022 में ऑफिस पॉलिटिक्स और छंटनी का शिकार होने के कारण उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.

         ददन बताते हैं कि उन्होंने पत्रकारिता के जरिए समाज को कुछ देने के मकसद से बीएससी छोड़कर पत्रकारिता की पढ़ाई की थी. लेकिन आज आर्थिक मजबूरियों के चलते उन्हें ठेला लगाना पड़ रहा है. वह कहते हैं यह मत सोचिए कि पत्रकार ठेला लगा रहा है. ये ठेला कोई पत्रकार नहीं लगा रहा है बल्कि मजबूरियों और परिस्थितियों में जकड़ा हुआ इंसान ठेला लगा रहा है.

       पत्रकारिता छोड़ने के सवाल पर ददन कहते हैं कि एक पत्रकार हमेशा पत्रकार होता है, चाहे वह किसी संस्थान से जुड़ा हो या न जुड़ा हो. उन्होंने बताया कि ठेला इसलिए शुरू किया है ताकि परिवार गुजारा का हो सके. वे सोशल मीडिया के जरिए पत्रकारिता जारी रखने की बात कहते हैं. वह कहते हैं कि जब उन्हें जरूरत महसूस होगी कि तो मुद्दों पर बोलेंगे भी और लिखेंगे भी. 

       ददन विश्वकर्मा ने अपने ठेले का नाम ‘पत्रकार पोहा वाला’ रखा है. उनके पास कुल दो तरह के पोहा हैं, एक रिपोर्टर स्पेशल और एक एडिटर स्पेशल.


आलोक कुमार

मंगलवार, 9 मई 2023

भाजपा नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज

 पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में, पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक भाजपा नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी एवं शीघ्र उचित कारवाई की मांग की.

        एक वायरल ओडियो में चित्तापुर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मणिकांता राठौड अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं सांसद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो सुनने के बाद व्यथित बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी.

       डा0 सिंह ने कहा कि बिहार के सभी कांग्रेसजन भयभीत हैं उन्हें डर है कि हमारे नेता के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि भाजपा नेता स्वयं अथवा किसी और से भी इस घटना को अंजाम दिलवा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष डा0 सिंह ने कहा कि भाजपा के राज्य एवं केन्द्रीय नेतृत्व को यह बात पच नहीं रही कि श्री खड़गे एक दलित फैक्ट्री श्रमिक के घर में पैदा होकर अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष के मुकाम तक पहुंच गये. उन्होंने कहा कि दरअसल कर्नाटक के धरती पुत्र खड़गे जी को वहां की जनता से जो अपार स्नेह मिल रहा है उससे भाजपा बौखला गयी है. भाजपा डर रही है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कहीं उसका सुपड़ा साफ न हो जाय.

       डा0 सिंह ने कहा कि पहले से ही भाजपा के नेता श्री खड़गे जी के बारे में अपमानजनक टिका-टिप्पणी करते रहे हैं. यहां तक कि प्रदेश भाजपा के महासचिव एवं विधायक मदन दिलावर ने पिछले 2 मई को खड़गे साहब की मृत्यु की कामना तक कर डाली. डा0 सिंह ने अफसोस जाहिर की कि इतनी बड़ी बात हो जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुप्पी साध रखी है यह शर्मनाक है.

      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ जाने वालों में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक विजेन्द्र चौधरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह,मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़,आनन्द माधव,राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह,ब्रजेश प्रसाद मुनन, संजय पाण्डेय,अजय कुमार चौधरी, ज्ञान रंजन,चुन्नू सिंह,मृणाल अनामय सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल थे.


आलोक कुमार

रविवार, 7 मई 2023

भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड

  

नामकुम. फ़िलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है. इसका आधिकारिक नाम ‘ फ़िलीपींस गणतंत्र‘  है और राजधानी मनीला है. पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित 7107 द्वीपों से मिलकर यह देश बना है. फ़िलीपींस द्वीप-समूह पूर्व में फ़िलीपींस  महासागर से, पश्चिम में दक्षिण चीन सागर से और दक्षिण में सेलेबस सागर से घिरा हुआ है.इस द्वीप-समूह से दक्षिण पश्चिम में देश बोर्नियो द्वीप के करीबन सौ क़िलोमीटर की दूरी पर बोर्नियो द्वीप और सीधे उत्तर की ओर ताइवान है. फ़िलीपींस  महासागर के पूर्वी हिस्से पर पलाऊ है.
        फ़िलीपींस के मनीला में चोटी के 22 देशों की मॉडल्स का जमावाड़ा. इसमें यूएसए, मेक्सिको,  मलेसिया,साउथ अफ्रीका, कोरिया,बुल्गारिया आदि देश शामिल हुआ.दस दिनों तक चले क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म प्रतिभागिता में भारत की ओर से झारखंड की बेटी एंजेल   मेरीना तिर्की ने पहली बार भाग ली और पहली बार ही भारत को पहला स्थान दिलाने में कामयाब हो गई.मॉडल में इंडिया को बेस्ट घोषित की गई.विनर इज इंडिया को ताज मिला और रनरअप मलेशिया हुआ.सेकंड इज बुल्गारिया और थर्ड इज साउथ अफ्रीका. अभी तक इस आदिवासी बेटी एंजेल  मेरीना  तिर्की ने दो-दो ख़िताब जीतकर झारखंड का नाम शिखर तक पहुंचाने में कामयाब हो गई है.उसका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. मां-बाप और बहन के साथ पूरा गांव के लोग एंजेल  मेरीना तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किए.मौके पर फिलीपींस के मनीला में 22 देशों के प्रतिभागियों को मात देकर लौटी एंजेल   मेरीना  तिर्की ने कहा कि गर्व है कि भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड दिलवाने में सफल हो गई. अब आदिवासी किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है.
     अनुसूचित जातियाँ भारतीय समाज की वे जातियाँ है, जिन्हें परंपरागत रुप में अस्पृश्य समझा जाता रहा है और अस्पृश्यता के आधार पर ये जातियाँ अनेक सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनैतिक अयोग्यताओं की शिकार या पीड़ित रहीं है और इसलिए अनेक समस्याओं से घिरी रहती है और आज भी स्थिति काफी गंभीर है.इन परिस्थितियों के बीच आल्फ्रेड तिर्की और मगदली तिर्की की सुपुत्री एंजेल   मेरीना  तिर्की साबित कर रही हैं कि आदिवासी अब किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है.          
     झारखंड राज्य के नामकुम के विकासनगर में आल्फ्रेड तिर्की और मगदली तिर्की रहते हैं.दोनों की सुपुत्री एंजेल मेरीना तिर्की अपने परिवार के साथ झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं.अब तो वह झारखंड की बेटी बन गई हैं.एंजेल मेरीना तिर्की ने राज्य का मान बढ़ाया है.मेरीना तिर्की को मिस इंडिया नार्थ ईस्ट आइकॉन चुना गया.      
        बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट आइकॉन सीजन-6 के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया.इस प्रतियोगिता में जयपुर की मॉडल रनरअप रही.मेरीना तिर्की ने देशभर की 60 मॉडल को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने इसके लिए अपने परिवार सहित मॉडल अलीशा रावत को श्रेय दिया है. कहा कि उनके इस जुनून को उनके परिवार वालों ने पूरी तरह से सपोर्ट किया है. यही वजह से कि उन्होंने इस मुकाम को पाया है.        
     मेरीना तिर्की नामकुम के विकासनगर में अपने परिवार के साथ रहती हैं.इनके पिता का नाम आल्फ्रेड तिर्की और माता का नाम मगदली तिर्की हैं. मुंबई की टॉप मॉडल अलीशा रावत को अपना रोल मॉडल मानने वाली मेरीना तिर्की 8वीं कक्षा से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.इसके बाद मुंबई जाकर उन्होंने अलीशा रावत से मॉडलिंग की विधिवत ट्रेनिंग भी लिया है.                      उन्होंने कहा कि मॉडलिंग क्षेत्र ही वो अपना करियर बनाना चाहती हैं और विश्व में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की ख्वाहिश रखती हैं. इधर, मिस इंडिया चुने जाने के बाद से उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है.

आलोक कुमार

कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया

  

पटना.आज सी.पी.आई. सी.पी.एम. एवं सी.पी.आई माले का राज्य इकाई के शीर्ष नेता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. मुलाकात कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में की गई. इसमें साम्प्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मुलाकात करने वाली वाम नेताओं की टीम में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता के0डी0 यादव,

सी.पी.एम. के राज्य सचिव मंडल के अरुण कुमार मिश्रा व सी.पी.आई. के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय तथा जानकी पासवान शामिल थे.

बातचीत में साम्प्रदायिक सोच को कुंठित करने की रणनीति के अलावा कई अन्य मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

आलोक कुमार

सरदार पटेल 1948 में आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं

  

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल पर करारा हमला बोला.उन्होंने कहा कि भाजपा बेहद शातिराना तरीके से बजरंग दल को बजरंगबली से जोड़ रही है और महाबली हनुमान का घोर अपमान कर रही है. बजरंग दल गलत हरकत के लिए जाना जाता है इसलिए उस पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है, और केवल कांग्रेस ही बजरंग दल को रोक सकती है और रोकेगी भी. सरदार पटेल 1948 में आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.    

डा0 सिंह आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व0 एन.एस.हार्डिकर की 134 वीं जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज का दिन कांग्रेस सेवादल के लिए ऐतिहासिक गौरव का दिन है क्योंकि आज कांग्रेस सेवादल के संस्थापक एन0 एस0 हार्डिकर साहब की जयंती है.

             आज ही के दिन सन 1923 में उन्होंने कांग्रेस सेवादल की स्थापना की थी. सेवादल का क्या महत्व है इसका एहसास इस बात से होती है कि महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री जवाहर लाल नेहरू को इसका अध्यक्ष बनाया गया.सेवादल निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है जिसके सदस्य खामोशी से तप,त्याग और बलिदान की गाथा लिखते रहे हैं.उनकी तपस्या हमारी पूंजी है.

      जयंती कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक विशिष्ट अतिथि थे.इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल बिहार के प्रभारी अफरोज खान, मुख्य संगठक संजय यादव, सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष आदित्य कुमार पासवान, नारायण कुमार,देवराज सुमन एवं विपिन झा उपस्थित थे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post