शनिवार, 18 जून 2022

बिहार विभूति डा0 अनुग्रह नारायण सिंह की 134 वीं जयंती


 पटना: बिहार विभूति डा0 अनुग्रह नारायण सिंह की 134 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की अध्यक्षता में मनायी गयी.

 इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने डा0 अनुग्रह बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के संग्राम में महात्मा गांधी के नेतृत्व में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, स्व0 ब्रजकिशोर प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक, डा0 श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं के साथ अनुग्रह बाबू ने कंधे-से-कंधे मिलाकर देश की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी.

डा0 झा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह के साथ डा0 अनुग्रह नारायण सिंह बिहार के विकास की नींव रखी.उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे. उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। आज कृतज्ञ राज्य अनुग्रह बाबू के योगदान को स्मरण कर उनके चरण में शत-शत नमन कर रहा है.इसके पूर्व डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण,पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल, अरविन्द लाल रजक, मृणाल अनामय, ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, मिथिलेश शर्मा मधुकर, अरविन्द चौधरी, निधि पाण्डेय, मो0 हसीब खान, सत्येन्द्र कुमार पटेल, निरंजन कुमार, आयुष भगत, रामाशंकर पाण्डेय ने भी डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 17 जून 2022

शांतिपूर्ण व संगठित तरीके से अपने विरोध-आंदोलन को तेज करें युवा : दीपंकर भट्टाचार्य


पटना.माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने सेना बहाली में अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलित छात्र-युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि वे शांतिपूर्ण व संगठित तरीके से अपने विरोध-आंदोलन को और तेज करें. आंदोलन की आड़ में भाजपाई-संघी अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. आंदोलन को बदनाम करने और दमन को वैध ठहराने का यह उन लोगों का जाना-पहचाना तरीका है. इसे नाकाम बनाएं.

आज राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के बाद कल 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. माले और महागठबंधन ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है. शांतिपूर्ण प्रतिवाद-आंदोलन को व्यापक जनता का भी समर्थन हासिल है. किसान आंदोलन से सीखते हुए धीरज के साथ मजबूत एकता का निर्माण करते हुए लगातार आगे बढ़ते रहें, जीत निश्चित है. इस सरकार को कृषि कानूनों की तरह ही अपने कदम पीछे खींचने होंगे. जाॅब के नाम पर जुमला और बहाली के नाम पर रिटायर्मेंट की नीति नहीं चलने वाली है.

आलोक कुमार

उपलब्ध वीडियो फुटेज से किया जा रहा है उपद्रवी तत्वों को चिन्हित

 


नालंदा. आज इस जिला के कुछ क्षेत्रों में तोड़फोड़, आगजनी एवं उपद्रव की घटनाएं हुई हैं.इन घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग है.जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि उपद्रव की घटना में शामिल लोगों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर चिन्हित करें.ऐसे चिन्हित किए गए सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध पहचान के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ऐसी घटना में शामिल छात्रों से भी अपना भविष्य खराब होने से बचाने की अपील की है.
 
जिला में सभी कोचिंग संस्थानों एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी कोचिंग संस्थान में छात्रों को उपद्रव  के लिए प्रेरित किये जाने की सूचना अगर प्राप्त होगी तो, संबंधित संचालक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.


इसलामपुर में आज ट्रेन में आगजनी की घटना में शामिल उपद्रवियों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है.पहचान के आधार पर इस घटना में शामिल सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में  लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाये रखें तथा कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.


आलोक कुमार

गया जिले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट

 


गया. केंद्र सरकार के सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न जिलों में हो रहे हंगामा/प्रदर्शन के मद्देनजर जो घटनाएं हुई है, उसे लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिला वासियों से अपील किया है कि किसी के भड़कावा या अफवाह में ना आवे तथा किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन ना करें.वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर कहा कि अग्निपथ योजना में हो रही प्रदर्शन को लेकर गया जिले में कुल 6 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं, 23 लोगों को अरेस्ट  किया गया है. अन्य विभिन्न लोग चिन्हित हुए हैं, उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

’जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो लोग उक्त  घटना के लिये, लोगो को भड़काने का कार्य कर रहे हैं, उनके विरुद्ध गिरफ्तारी तथा सीसीए के तहत जिला बदर तथा अन्य सभी प्रकार की कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया गया है.’जिला पदाधिकारी ने कहा कि उक्त घटना पर पैनी नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.विभिन्न स्तरों पर साइबर सेल एक्टिवेट किया गया है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों द्वारा उपद्रव फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं, जिसके लिए साइबर सेल द्वारा उस पर पूरी नजर रखी जा रही है.

जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अनुरोध करती है की किसी भी परिस्थिति में हिंसा, तोड़ -फोड़, सरकारी संपत्ति का नुकसान, आगजनी, निजी संपत्ति का नुकसान इत्यादि में बिलकुल नहीं संलिप्त हो.पुलिस की फाइल में एक बार नाम आ जाने पर पूरा भविष्य खराब हो सकता है. अभिभावक भी ध्यान दें.शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखें.जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील किया है कि कानूनी कार्रवाई के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं हो, आप किसी के भड़काऊ अथवा अफवाह में ना पड़े.

आलोक कुमार

सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों के बीच तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी, छड़ी आदि का वितरण

 
बेतिया. आज पश्चिम चंपारण जिले में सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों के बीच तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी, छड़ी आदि का वितरण हुआ.जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेतिया द्वारा मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तीकरण  योजना “सम्बल” के तहत दिव्यांगजनों के बीच उनके लिए उपयोगी सहायक उपकरण जैसे- तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी, छड़ी आदि वितरण किया गया.उक्त कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, बेतिया में किया गया.

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, श्री अभय कुमार द्वारा बताया गया कि आज के वितरण कार्यक्रम में 106 दिव्यांगजनों की सूची तैयार की गयी थी, जिसमें से कुल 72 लाभुक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हो सके.सभी को आवश्यक और उपयोगी विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों में से तिपहिया साइकिल 66, व्हील चेयर 4, श्रवण यन्त्र 2, वैशाखी 24 व 16 छड़ी का वितरण किया गया.

इस वितरण कार्यक्रम कुल 12 नये आवेदन भी प्राप्त किये गए. सहायक निदेशक ने बताया कि सूची के अनुसार, जो दिव्यांगजन आज के वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुँच पाए है, उन्हें पुनः मोबाइल द्वारा सूचित कर उनके उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा.उन्होंने बताया कि पुनः जिले के 106 दिव्यांगजनों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें जल्द ही सहायक उपकरण मुहैया करा दिया जाएगा.

आलोक कुमार

विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 


मोतिहारी. अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई.केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में अग्निपथ योजना लागू किए जाने के विरोध में आक्रोशित छात्रों/युवाओं द्वारा विभिन्न जिलों में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किए जाने की सूचना मिल रही है. विधि व्यवस्था  संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.



उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि घटना में चिन्हित दोषियों को गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें.अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका भविष्य खराब न हो सके, संवेदन, अति संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए.

इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर में सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए, संवेदन अति संवेदनशील क्षेत्रों, संस्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए, जगह जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, फास्ट मोबिलिटी के लिए वाहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए.

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रेलवे  डीआरएम, डीआईओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे...

आलोक कुमार

पूरे बिहार में भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना -सेना में संविदा पर 4 वर्ष के लिए बहाली के विरोध

 

पटना.ई.डी. द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व श्री राहुल गांधी जी को लगातार पूछताछ कर परेशान करने एवं पूरे बिहार में भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना -सेना में संविदा पर 4 वर्ष के लिए बहाली के विरोध में युवाओं के समर्थन में इनकम टैक्स गोलंबर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस-1 के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

उक्त अवसर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि शनिवार 18 जून को सड़क जाम कार्यक्रम किया जाएगा.इसके बाद 19 जून से 25 जून तक प्रखंड स्तर पर पदयात्रा एवं  25 जून से 15 जुलाई तक डोर-टू-डोर कम्पैन कार्यक्रम कर नेशनल हेराल्ड पर ई.डी. द्वारा किये जा रहे पूछताछ को जनता के बीच सार्वजनिक किया जायेगा.उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना पर जनता से आम राय लेकर युवाओं के समर्थन में पटना महानगर कांग्रेस संघर्ष जारी रहेगा.

पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले 8 साल में सबसे युवा देश को बेरोजगारी व अनपढ़ता के अंधकार में झोंका, अर्श से फर्श के आठ वर्ष-गर्त में अर्थव्यवथा, आमदनी नहीं हुई दोगुना, दर्द दिया सौ गुना. शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट, विकास से नहीं नाता, बस नफरत फैलाना आता इन्हीं बातों को केन्द्र सरकार चरितार्थ कर रही है.

पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस-1 के अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने कहा कि पिछले 8 साल में भाजपा सरकार हर स्तर पर विफल साबित हुई है.चाहे वो नोटबंदी,जी.एस.टी., जैसे आर्थिक मसले हों या फिर खेती किसानी से जुड़े किसान बिल का मुद्दा हो, चाहे देश में सामाजिक सौहार्द्र का मसला हो या फिर महिला सुरक्षा का मसला हो. सरकार तमाम मसलो पर फिसड्डी साबित हुई है.आज की मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी विफलता विदेश नीति और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में देखने को मिली. जहां ये अपने पड़ोसी मुल्कों से बेहतर सबंध स्थापित करने में नाकाम रहे वहीं चायना और पाकिस्तान इनको आंख दिखाता रहा.

वहीं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर नरेंद्र मोदी सरकार की सेना में बहाली के लिए लागू किए जा रहे  ‘अग्निपथ‘ कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया.इस नई व्यवस्था में केवल 4 साल की सेवा अवधि की अवसर है.तथा सेवा समाप्त होने के बाद किसी पेंशन का नियम नहीं है.

इस मौके पर उपस्थित संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा की इस नए प्रावधान से न केवल युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगेगा बल्कि हमारी सैन्य शक्ति भी क्षीण होगी. फौज की नौकरी जीविकोपार्जन का साधन मात्र नहीं बल्कि मातृभूमि के लिए बलिदान का शीर्ष भाव है जिसे ये सरकार छिन्न भिन्न करना चाहती हैं. और शायद हमारे राहुल गांधी जी ही लगातार मोदी जी के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते  रहे हैं इसलिए उन्हें ई.डी. का सम्मन भेजकर परेशान करने की कोशिश को जा रही है, जिसका भी युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.

उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, मुकुल यादव, विकास कुमार झा, साहिल शर्मा,पूनम यादव, दीपक कुमार, शारीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम अंजिष्णु भारती, विशाल यादव, आर्य अंचित के अलावे काफी संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post