बुधवार, 22 मार्च 2023

केंद्र प्रायोजित योजनाओ की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई

  


सीतामढ़ी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के संयुक्त सचिव श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानी परिचर्चा भवन में अनुसूचित जातियों  से संबंधित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओ की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उक्त योजनाओं को धरातल पर उतारने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया गया ताकि सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक पहुंच सके। 

   

बैठक में डीडीसी विनय कुमार, एलडीएम ,सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्योग प्रबंधक, डीपीएम जीविका जिला आपूर्ति अधिकारी एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी गई।

 संयुक्त सचिव ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी वीकर सेक्शन तक पहुंच सके इस बाबत बैंक के द्वारा समय-समय पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक अनुसूचित जाति /विकर सेक्शन के लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। अवेयरनेस एवं आउटरीच प्रोग्राम कराना सुनिश्चित करें। आवेदकों द्वारा योजनाओं के लाभ लेने के बाबत प्राप्त आवेदनों के रिजेक्शन में कमी लाएं। 

   वीकर सेक्शन तथा अन्य लाभुकों को बैंकों में अधिक भाग दौड़ न करना पड़े। बैंकों द्वारा  संवेदनशीलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप स्कीम को लेकर समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन करें। जागरूकता पर मुख्य रूप से फोकस करें। निर्देश दिया कि वीकर सेक्शन से रिलेटेड आरबीआई के सर्कुलर को लीड बैंक के द्वारा सभी बैंकों को डिस्ट्रीब्यूट किया जाए और और इसकी जानकारी वर्कशॉप और अवेयरनेस कार्यक्रम के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार हो ताकि वीकर सेक्शन को इसका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले का प्रोग्रेस संतोषजनक है।कहा कि और मेहनत करने की जरूरत है। बैठक में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, उद्योग विभाग ,आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग ,आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओ में अनुसूचित जाति के आच्छादन के प्रतिशत के समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता लाएं ताकि इसका लाभ अनुसूचित जाति से संबंधित लाभुकों को मिल सके। 

    बैठक में श्री संजय कुमार सिंह निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ,श्री सुनील कुमार सिंह अनुसंधान पदाधिकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, श्री सोनम टी०भूटिया महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ,जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ,पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ विभिन्न विभागों और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

पू.च.की टीम ने लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया

 रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम 3 विकेट से विजयी...


मोतिहारी. स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित दोस्ताना क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन पू.च.की टीम ने लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया.

      निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम के कप्तान रामप्रकाश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।लीजेंड्स ऑफ पू.च. टीम ने सलामी बल्लेबाज प्रीतेश रंजन के नाबाद 29 रन(रिटायर्ड हर्ट),गुलाब खान 26 रन,विकास कुमार(बेस्ट बैट्समैन व फिल्डर) के नाबाद 57 रन,ऐयाज अहमद के 14 रन के बदौलत 15 ओवर में 146/2 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।जिलाप्रशासन पू.च.के गेंदबाज खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने 1 और राशिद जमाल खान ने 1 विकेट चटकाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने लगातार विकेट गिरने के बावजूद रन गति को हमेशा बनाये रखा जिसका फायदा आखिरकार टीम को मिला और जिला प्रशासन की टीम ने 14.5 ओवर में 147/7 रन का स्कोर बनाकर मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.

          जिला प्रशासन पू.च.टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने शानदार नाबाद 46 रन,अमरजीत कुमार ने 44 रन और प्रभात कुमार झा ने 22 रन की पारी खेली।लीजेंड्स ऑफ पू.च.के गेंदबाज ऐयाज अहमद ने 3 विकेट जबकि संजय कुमार टुन्ना ने 2 विकेट लिए।प्रकाश रंजन और अजय कुमार को 1-1 विकेट मिला।मैच में अम्पायर की भूमिका वरिष्ठ खिलाडी इब्राहिम लोधी और मंजूर आलम ने निभाया.

जिला पदाधिकारी , श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक ,श्री कान्तेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त, श्री समीर सौरभ और बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर और इसीडीसीए सचिव, ज्ञानेश्वर गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया.

       मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारीगण,जिले के वरिष्ठ खिलाड़ीगण और खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही.



आलोक कुमार

जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया

  


गया। ’बिहार का 111 वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आज हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम, गांधी मैदान, गया में सरकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं से संबंधित विभागों का स्टॉल लगाया गया, जहां आम जन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।’

   इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके उपरांत वहां लगे विभिन्न स्टॉल यथा जीविका, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, महिला एवं बाल विकास निगम, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदन योजना, जिला प्रोग्राम कार्यालय, डीआरसीसी एवं 159वीं वाहिनी सीआरपीएफ का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्टॉल में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

गांधी मैदान स्टेडियम में आपदा विभाग द्वारा भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।

  कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, निदेशक, डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, संचार प्रबंधक, जीविका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित

 * बिहार दिवस के अवसर पर श्रम कल्याण मैदान में विकास मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

* सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित

नालंदा। बिहार दिवस के अवसर पर आज जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यक्रम स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में आयोजित किया गया।

     इस अवसर पर श्रम कल्याण मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया जिसमें 21 विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभाग से संबंधित कार्यों/योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

मुख्य समारोह का शुभारंभ सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आज हम बिहार शरीफ की धरती पर बिहार दिवस का समारोह मना रहे हैं, जिसके नाम पर अपने राज्य का नाम पड़ा है। उन्होंने सभी जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं। सांसद एवं विधायकगणों ने भी अपने संबोधन में बिहार के विकास के  संकल्प के साथ जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एस एस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा बिहार गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। साक्षरता कला जत्था द्वारा सात निश्चय-2 एवं जल जीवन हरियाली पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

 विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, लघु नाटिका आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान करने के लिए चयनित महिला पदाधिकारियों / कर्मियों, जन प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों एवं मेधावी छात्राओं  को भी आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

    इस अवसर पर सांसद, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विधायक हिलसा, विधायक राजगीर, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं हम लोग उपस्थित थे।

आलोक कुमार

युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

  


पटना। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा दो दिवसीय 21 और 22 मार्च को युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का  सफल आयोजन आज पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

            अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण टीम ने आज युवा प्रदेश कमेटी एवं प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को संगठन के बुनियादी ढांचे  और कांग्रेस की इतिहास प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास जी सभी पदाधिकारी तथा विधानसभा प्रभारी को धन्यवाद दिया और यह बताया कि युवाओं की भागीदारी कितनी अहम भूमिका निभाने वाली है ,साथ ही में उन्होंने यह भी बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुद्दों को भी प्रमुख रूप से उठाएं ,गांव गली चौराहे में जाकर हम सभी के नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के संदेश को पहुंचने का काम करें और यह कहा कि हाथ जोड़ो और बूथ जोड़ो कार्यक्रम को वास्तविकता में जमीन पर उतरने की जो प्राण हमारे नेता ने लिया है उसको भलीभूत करने का सभी से संकल्प दिलाया ।

              अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री तारिक अनवर जी ने इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है उसे विचारधारा को विस्तार करने की जरूरत है कांग्रेस की जो इतिहास रही है उसकी सही जानकारी लेकर उन्हें लोगों तक पहुंचाने की जरुरत है इसके लिए सभी पदाधिकारी को युवाओं को कांग्रेस की योजनाएं को अच्छी तरह से समझकर उसका प्रचार प्रसार करें और लोगों को यह बताने का कोशिश करें कि कांग्रेस ही देश को एकजुट  और समरसता बनाए  रख सकता है।

             इस आयोजन में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा जी ने कहा की देश में युवाओं को अपनी भागीदारी और अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी से पूरी करें कि यह समय की मांग है,और अलका लांबा  ने यह भी बताया की एकजुट होकर हम सभी लोग देश में जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी की जो मुद्दे हैं उन मुद्दों को जमीनी स्तर तक लोगों को पहुंचाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में केंद्र  में जो सरकार है उसे हटाया जा सके। 

             भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अलवारु जी इस मौके पर सभी पदाधिकारी को मेहनत और और मौजूदा स्थिति है उससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है संगठन में एकता भाईचारा और समन्वय बनाकर अपने नेता राहुल गांधी जी का जो नारा है डरो मत उसे पर अमल करते हुए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और युवाओं को बताया की हर युवा को अपने गांव, वार्ड,बूथ तक जाना होगा।

            पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद जी ने इस मौके पर युवाओं का हौसला अफजाई किया और कहा की प्रशिक्षण शिविर में जो बताया गया उसको अमल करने का रास्ता बताते हुए उनको अपने नेता राहुल गांधी जी की विचारधारा को सभी तक पहुंचाने को  प्रेरित किया।

          इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री चंदन यादव , पूर्व विधायक अमित कुमार टुना, पूर्व  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल विधायक आनंद शंकर , युवा कांग्रेस के मीडिया के चेयरमैन अमित कुमार,प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन समेत युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।


आलोक कुमार

सोमवार, 20 मार्च 2023

उप विकास आयुक्त ने समय-समय पर सेविका का मनोबल बढ़ा रहे थे

 

उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण


नालंदा। नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड क़े कैला पंचायत के बहादीबीघा केंद्र का निरीक्षण श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त नालन्दा द्वारा किया गया। 

उप विकास आयुक्त ने बच्चों के सर्वागीण विकास के तहत शारीरिक एवं क्रियात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास एवं रचनात्मक विकास के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में बच्चों के साथ खुद भी प्रतिभाग दिखे।

बच्चों ने मुक्त खेल के माध्यम से अलग -अलग समूह में घर, खिलोने, पेड़, क्रम में सजना तथा कई रचनाये कर रहे थे। बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में बने प्रिंट रीच वातावरण के तहत रंगों की पहचान, चित्रों के माध्यम से कहानी सुना रहे थे।  ग्रुविंग पर उभरे अक्षरों पर बच्चो द्वारा अंगुलियों के माध्यम से बताया गया ,यह देखकर उप विकास आयुक्त काफी खुश दिखे।

  इस मौके पर पूजा किरण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अस्थावां को केंद्र संचालन से काफी खुश दिखे तथा शेष आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस तरह की गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश भी दिए। 

    जैसा कि विदित है कि आईसीडीएस नालंदा और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से प्रारम्भिक वाल्यवस्था एवम शिक्षा से संबंधित गतिविधियों का सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक एवं सभी प्रखंड से पाँच आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया गया था । जिसमें स्कूल पूर्व शिक्षा में बच्चों के लिए रोचक गतिविधि, प्रार्थना, साफ-सफाई की आदतें, भाषा विकास, छोटे समूह, बड़े समूह में बैठाना, अपना परिचय देना, रंगो की पहचान कराना, माहौल क्रिएट करना जिसमे बच्चे खुद से चीजों को करना सीखे, बालगीत, एवम खाने पीने के चीजों के बारे में बातचीत करना,, खाने से पहले हाथ धोने, मांशपेशियों की गतिविधि, चित्र बनाना, भाषा विकास, मानसिक विकास, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, समाजिक विकास से जुड़े गतिविधियों के अतिरिक्त तमाम महत्त्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में बताया गया था।

प्रशिक्षण उपरांत सभी सदस्य दस दिनों का आंगनबाड़ी केंद्रों में अभ्यास कक्षा का संचालन कर रहे थे। अनुसमर्थन के क्रम में उप विकास आयुक्त ने समय-समय पर सेविका का मनोबल बढ़ा रहे थे।

 अभ्यास कक्षा का अनुसमर्थन के मौके पर महिला पर्येवेक्षिका ज्योति कुमारी, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार ,चन्दन कुमार प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन पटना से दीनानाथ कुमार सिंहा, मनोज कुमार, शक्ति कुमारी, अर्चना कुमारी ,आरती कुमारी  मौजूद रहें।

आलोक कुमार

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि बिना खनन परमिट के कोई भी खनन नहीं हो

  *जिला खनन टास्क फोर्स की की गई बैठक.राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं. अवैध खनन /परिवहन को लेकर लगातार छापामारी करते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए...

सीतामढ़ी। यहां के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में खनन टास्क फोर्स की बैठक शनिवार शाम को की गई।

बैठक में अवैध खनन एवं परिवहन,खनन परमिट,ईंट भट्टा,जब्त वाहनों को रखने, चेक पोस्ट बनाने ,विभाग में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों, राजस्व प्राप्ति की गति बढ़ाने आदि से संबंधित कई विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि बिना खनन परमिट के कोई भी खनन नहीं हो। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाकर करवाई करें।राजस्व प्राप्ति को लेकर अभियान में तेजी लाकर तीव्र गति से लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन विभाग ,परिवहन विभाग एवं अनुमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर अवैध खनन/ परिवहन को लेकर औचक छापेमारी करें। पर्यावरण क्लीयरेंस के बगैर चल रहे ईंट भट्ठोंe पर कार्रवाई करने की बात कही। जिला खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से वाहनों की जांच कर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें साथ ही सदर एसडीओ,परिवहन पदाधिकारी एवं सभी सीईओ एवं थानाध्यक्ष अपने अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत नदी और नहरों पर नजर रखें । 

   अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त  करने की कार्रवाई करें ताकि अवैध खनन और परिवहन पर रोक लग सके। निर्देश दिया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से ओवरलोडिंग बालू गिट्टी लदे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध मिट्टी और बालू खनन पर नियंत्रण के लिए लगातार छापामारी करने और पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

    वहीं खनन पदाधिकारी  ने बैठक में जानकारी दी कि 2022 -23 में सीतामढ़ी जिला में 3124.69 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध अब तक 2560.92 लाख की जो कि लक्ष्य का 81.95 प्रतिशत है। बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर पुपरी, सदर एसडीओ राकेश कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post