शनिवार, 30 सितंबर 2023

लोकसभा सांसद मो0 जावेद के सम्मान में समारोह

 बिहार परिवर्तन के लिए बेचैन है-डा0 अखिलेश

पटना.परिवर्तन का संकल्प लेकर पिछले चार दिनों में मैंने पांच जिलों का दौरा किया. भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सासाराम और औरंगाबाद. दिल में एक बात थी कि लोगों का मिजाज जानू कि परिवर्तन के प्रति उनकी सोच क्या है और उनका नजरिया क्या है. और जो अपार जन समर्थन मिला उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार के परिवर्तन के लिये बिहार तैयार है और बेचैन भी.

यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. वे पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार के किशनगंज से इकलौते कांग्रेस लोकसभा सांसद मो0 जावेद के सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. मो0 जावेद को हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है.

    डा0 सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले मैं सिवान, बेगूसराय और गया में रैली कर चुका हूँ. और मैं पूरे विश्वास के साथ अब यह बात कह सकता हूँ कि बिहार परिवर्तन का मन बना चुका है. बल्कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि बिहार केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार का परिवर्तन के लिए तैयार बैठा है.और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा यहां से साफ हो जायेगा.

          इस अवसर पर डा0 सिंह ने मो0 जावेद से अपने ताल्लुकात को याद करते हुए कहा कि सन् 2000 में मैं और जावेद साहब दोनों बिहार विधान सभा के सदस्य थे और बाद में एक ही साथ बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा उल्लेखनीय रही है. केंद्रीय चुनाव समिति में जावेद साहब का आना बिहार कांग्रेस के लिए गौरव की बात है और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

          इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मो0 जावेद को सम्मानित किया और बधाईयाँ दी. इनमें जो प्रमुख हैं वे हैं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 शकील अहमद,चंदन बागची, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, संजीव प्रसाद टोनी, राजेश कुमार, इजरारूल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास,विजेन्द्र चौधरी,डा0 अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन,ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, डा0 अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल एवं पूनम पासवान.


आलोक कुमार

24 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी

 दीघा थाना क्षेत्र में 2 लाख रुपए की लूट

पटना. दीघा थाने के थानाध्यक्ष राम प्रीत पासवान ने बताया कि इस थानांतर्गत बाँस कोठी के पास पंजाब नेशनल बैंक राम नगरी से 2 लाख रुपये निकालकर आ रहे एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार 2 अज्ञात अपराधियों द्वारा  छिनतई की सूचना प्रतिवेदित हुई है.घटना की जांच की जा रही है.24 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

    पटना में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. राजधानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 2 लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना दीघा थाना इलाके की है. बाइक सवार 2 बदमाशों ने बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे कारोबारी से रुपयों से थैला छीनकर भाग गए.पूरी    घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी पर स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है कि एक महिला थैला पकड़ कर  जा रही थी. गली में बाइक सवार 2 बदमाशों ने उक्त महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं किया.उसके बाद एक व्यक्ति थैला पकड़कर आ रहा था.गली में खड़े बाइक सवार ने उक्त व्यक्ति से थैला छिनकर बाइक घुमाकर नौ दो ग्यारह हो गया.उसके पीछे थैला छिनाने वाले शख्स पीछे दौड़ा परंतु परिणाम सार्थक सामने नहीं आया.मामला सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी के बाद दीघा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.

   प्रभावित राम दयाल सिंह ने बताया कि राजीव नगर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक राम नगरी से 2 लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे.उस समय 12.03 मिनट बज रहा था. ऑटो से अपने घर से थोड़ी दूर पहले उतर गए और पैदल ही अपने घर की तरफ जाने लगे. राम दयाल सिंह अपनी गली में जा रहे ही रहे थे कि बाइक सवार 2 लोग वहां पहुंचे. राम दयाल सिंह जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे वैसे ही दोनों बदमाशों ने उनके हाथ से पैसे का थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गए.उस समय 12.36 मिनट बज रहा था. जिसके बाद राम दयाल सिंह ने दीघा थाना को इसकी सूचना दी.दीघा थाना क्षेत्र के तटबंध संख्या 97 के पास एक छिनतई की घटना हुई.

   मौके पर पहुंचे दीघा थाना के थानाध्यक्ष रामप्रीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली की बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार हो कर आए 2 बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला लूट लिया. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना की तस्वीर कैद हो गई. बाइक की पहचान कर ली गई. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.24 घंटे के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

आज 29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन


 पटना.होली क्रॉस कॉन्वेंट की एक और सिस्टर का निधन हो गया.28 सितंबर को सिस्टर  शोभा अट्टुपुरम का निधन हो गया था. आज 29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन हो गया. वह 90 साल की थीं.

    वह अनन्त जीवन के लिए बुलाया गया है.उनका जन्म 08 जून 1933 को चंगनाचेरी, केरल में हुआ था. .होली क्रॉस कॉन्वेंट के विभिन्न पदों पर शानदार 63 साथ सेवा की थी. 90 वर्ष की सिस्टर 29 सितंबर 2023 को शाम 05ः15 बजे आशा सदन, बालूपर, पटना अंतिम सांस ली.इस तरह उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार का मिस्सा सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 03ः 00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में आयोजित किया जाएगा.

   उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना, बिहार- 800 011 एसएन में दफनाया जाएगा. सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने जानकारी दी है. सिस्टर पुष्पिता उत्तर-पूर्व प्रांत,  प्रांतीय सुपीरियर हैं.


आलोक कुमार

सिस्टर शोभा अट्टुपुरम का निधन

पटना. आज फेयरफील्ड कॉलोनी में होली क्रॉस कॉन्वेंट के प्रोविंशिएल हाउस में सिस्टर शोभा अट्टुपुरम को अंतिम विदाई देने के लिए मिस्सा किया गया.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन के नेतृत्व में मिस्सा किया गया.इसमें अन्य पुरोहितों ने हिस्सा लिये. इसके बाद सिस्टर शोभा अट्टपुरम के पार्थिव शरीर को क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी लिया गया.जहां होली क्रॉस सिस्टर्स के लिए निर्मित कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया.

    बता दें कि सिस्टर शोभा अट्टुपुरम का घर केरल में है. केरल में 06 जून 1954 को चरणक्किर, केरल में जन्म हुआ था.एक होली क्रॉस सिस्टर के रूप में 45 साल सेवा की थी. पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित रुबन अस्पताल में इलाज करवा रही थीं. इस बीच 28 सितंबर 2023 को सुबह 07ः 30 बजे रुबन अस्पताल, पटना, अंतिम सांस ली.69 वर्ष की थीं. 

   आज अंतिम संस्कार शुक्रवार, 29 सितंबर 2023 को अपराह्न 03ः00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, प्रांतीय हाउस, फेयरफील्ड कॉलोनी, दीघा घाट, पटना में आयोजित किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना, बिहार- 800011 में दफनाया गया.यह जानकारी होली क्रॉस की उत्तर-पूर्व प्रांत की प्रांतीय सुपीरियर सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने दी है. 


आलोक कुमार

 

मुख्यमंत्री ने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली

 



 मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ. बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली ग्राम में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया.साथ ही इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली...


 पटना .मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली ग्राम में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

    इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री राकेश कुमार रौशन, विधान पार्षद श्रीमती रीना देवी, पूर्व विधायक एवं जदयू नेता श्री राजीव रंजन, पूर्व विधायक श्री रवि ज्योति, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन प्रसाद, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, नालंदा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

69 वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 शनिवार 30 सितम्बर को

  अपर समाहर्त्ता द्वारा सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की  ब्रीफिंग की गई

नालंदा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 69 वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का शनिवार 30 सितम्बर को 12 बजे पूर्वाह्न से 02 बजे अपराह्न तक एकल पाली में आयोजन होगा। नालंदा जिला मुख्यालय अंतर्गत 20 परीक्षा केन्द्रों पर 13788 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारी पूरी। 40 स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, 10 जोनल दंडाधिकारी एवं 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए।

      बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 69 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर को  एकल पाली (12ः00 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक) में किया जाएगा। इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा  केंद्रों पर 13788 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

       परीक्षा मध्याह्न 12ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक होगी।  परीक्षा के लिए अपराह्न 11रू00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा।

   स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए इन परीक्षा केंद्रों  40 स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 10 जोनल -सह- गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 05 उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो लगातार सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 235288 पर कार्यरत रहेगा। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में भी अलग से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।परीक्षा के आयोजन से पूर्व अपर समाहर्त्ता द्वारा  कर्पूरी भवन में सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।

    सभी पदाधिकारियों को आयोग द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा तिथि को प्रातः 09ः30 बजे निश्चित रूप से अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सभी केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।


आलोक कुमार

बड़ी क्षमता वाले आवासन पितृपक्ष के मौके पर टेंट सिटी का निर्माण

 गया । जिले में इस वर्ष पहली बार पितृपक्ष मेला के दौरान 2500 आवासन क्षमता का बड़े आवासन के लिए तीर्थ यात्रियों की निःशुल्क के साथ साथ मेला क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क आवासन की सुविधा के लिए गांधी मैदान परिसर में टेंट सिटी का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज माननीय मंत्री कृषि विभाग बिहार सरकार श्री कुमार सर्वजीत, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

       माननीय मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले के जिला पदाधिकारी, जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि जिले में पहली बार इतनी
बड़ी क्षमता वाले आवासन पितृपक्ष के मौके पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। पिछले बार 1500 अवसान क्षमता के साथ इसकी शुरुआत सरकार ने किया था, जिसे काफी लोगों ने इसे सराहा था। उन्होंने कहा कि हमारी जिले के तमाम अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं जिससे पूर्ण आशा है कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान कहीं कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  इस वर्ष 2500 आवासन क्षमता के साथ टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ तीर्थयात्री अमीर तबके के होते हैं कुछ गरीब भी होते हैं। अमीर तबके के लोग बड़े-बड़े होटल में आवासन करते हैं परंतु गरीब तबके के पिंडदानि जैसे तैसे आवासन करते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के आलोक में  पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया। बिहार सरकार ने निर्णय लिया था की इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला में वयापक व्यवस्था हो, व्यवस्था ऐसी रहेगी कि बिहार के बारे में लोग जाएंगे अपने-अपने देश में अपने-अपने राज्य में तो यह बताएंगे कि बिहार में किस तरह की इतनी उत्तम व्यवस्था है।

        उन्होंने जिले के तमाम पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि यदि कोई पिंडदानी कही भी सड़क पर या अन्य जगह पर सोते हुए मिलते हैं तो अनिवार्य रूप से प्रशासन को बताएं, प्रशासन की मदद करें। गांधी मैदान में टेंट सिटी में नि:शुल्कआवासन के लिए विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है ताकि बढ़-चढ़कर तीर्थयात्री यहां निशुल्क आवासन कर सकें। टेंट सिटी के व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।        

सभी अधिकारी घूम घूम कर शौचालय टॉयलेट साफ सफाई इत्यादि का जायजा लिया जा रहा है। पुरुष तथा महिला के लिए सेपरेट अलग-अलग शौचालय टॉयलेट सेट बनाया गया है। स्नानागार भी पर्याप्त संख्या में बनाए गए हैं। यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष लॉकर की व्यवस्था रखी गई है ताकि यात्री निर्भीक होकर पिंडदान करने जा सकेंगे। पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखी गई है। ’इस वर्ष पहली बार टेंट सिटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल आपूर्ति करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने के लिए व्यवस्था किया गया है।’

    मच्छर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तथा पर्यटन विभाग हर रोज सैनिटाइज के साथ-साथ फागिंग की भी व्यवस्था रखी गई है। इन सभी व्यवस्थाओं से यह साबित होगा कि बिहार सरकार तथा पूरा जिला प्रशासन तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए समर्पित है। उनकी हर एक छोटी से छोटी समस्या का ऑन द स्पॉट निवारण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

       जिला पदाधिकारी ने बताया कि टेंट सिटी 2500 यात्रियों की क्षमता का बनाया गया है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखी गयी है। टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु आर ओ वाटर, टेंट सिटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल आपूर्ति करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने के लिए व्यवस्था किया गया है, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगाए गए हैं। टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 100-100 टॉयलेट सेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा। इन सभी के अलावा और भी विभिन्न व्यवस्थाएं अच्छे एवं सुसज्जित तरीके से रखी जाएगी। इसके अलावा टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी द्वारा नि:शुल्क शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है।

     पूरे मेला अवधि में भजन कीर्तन के साथ साथ रामलीला की भी व्यवस्था की गई है।

   जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह नि:शुल्क आवासन स्थल है। यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क आवासन के लिए बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवाया गया है। उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान को आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं, जिसके कारण उनकी सामानों का चोरी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखने की भी व्यवस्था रखी गई है।

    उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू  काउंटर भी बनाया गया है तथा वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेने के लिये रजिस्टर मेंटेन रखने की व्यवस्था रखी गई है ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।

    इसके उपरांत सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी का जिला पदाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान ज़िला जन सम्पर्क अधिकारी ने जिला पदाधिकारी को  बताया कि सरकार की जितने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी योजनाओं को तीर्थ यात्रियों की जानकारी हेतु प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित कराया गया है ताकि देश-विदेश से आने वाले यात्री बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत हो सकेंगे।

    अंत मे माननीय मंत्री एवं जिला पदाधिकारी ने आये हुए सभी तीर्थ यात्रियों एवं देश विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप गांधी मैदान में बने टेंट सिटी का भरपूर प्रयोग करें। यह टेंट सिटी आप सभी के लिए बनाया गया है और यह पूरी तरह नि:शुल्क है।



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post