बुधवार, 15 मई 2024

पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी ने अपने समर्थकों संग ली कांग्रेस की सदस्यता

 कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ही देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकती है : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी कांग्रेस में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

 पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी ने अपने समर्थकों संग ली कांग्रेस की सदस्यता


पटना. जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथों ग्रहण की.

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के तत्पश्चात संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दीघा से विधायक रही पूनम देवी के कांग्रेस पार्टी में ऐन चुनाव से पहले शामिल होना इंडिया गठबंधन के ताकत में इजाफा करेगा.      उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव बीत चुके हैं और अब अंतिम तीन चरण में भी एनडीए के घटक दलों और भाजपा की स्थिति नाजुक ही रहेगी. उन्होंने पूनम देवी को कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि इनके कांग्रेस में शामिल होने से पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों ही लोकसभा सीटों पर पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होगी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव में बढ़िया लाभ मिलेगा.

     संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार के द्वारा फैलाए जा रहे अराजक माहौल से अजीज आकर वें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए आज में शामिल हुई. उन्होंने बिहार में एनडीए को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

         पूर्व विधायक पूनम देवी के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई जिनमें प्रमुख रूप से मीनू सिंह, अजय कुमार, पवन कुमार सिंह, चंदन कुमार, अनिल कुमार सिंह, नीलू कुमारी आदि रहें.

       मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, डॉ. अम्बुज किशोर झा, डॉ. संजय यादव,सुमन कुमार मल्लिक, मोहम्मद अर्फराज साहिल, शिवपूजन सिंह उपस्थित थे.


आलोक कुमार

सोमवार, 6 मई 2024

मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान

देश में नागपूरिया संविधान स्थापित करने के फिराक में मोदी : डा0 अखिलेश सिंह


विकासशील स्वराज पार्टी ने किया कांग्रेस के राज्यव्यापी समर्थन का  ऐलान 


पटना। रविवार का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत लेकर आया जब विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय एवं राज्य इकाई ने मुक्त स्वर से कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। खचाखच भरे प्रेसवार्ता में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने एलान किया कि उनकी पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान प्रदान किया एवं टिकट बंटवारे में उसे प्रतिनिधित्व दिया।

     उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन अति पिछड़ों के साथ अत्याचार करता रहा है जिससे निजात पाने का एक ही तरीका सूझा कि कांग्रेस का हाथ मजबूत किया जाय। इसी उद्देश्य से विकाशील स्वराज पार्टी अपना समर्थन कांग्रेस को बिना शर्त प्रदान करती है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार की राजनीति में बेलदार, नोनिया एवं निषाद जाति के अति पिछड़ों के योगदान को सराहा एवं कांग्रेस के समर्थन के लिए धन्यवाद किया। डा0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा देश में अति पिछड़ों के अधिकार को कुचलना चाहती है तथा नागपुरिया संविधान स्थापित करने के फिराक में है। उन्होंने विकाशील स्वराज पार्टी से अपील की कि वह पूरे इंडिया गठबंधन को अपना पूरा समर्थन दें ताकि भाजपा प्रदेश में एक सीट के लिए भी तरस जाए।

         आज के प्रेसवार्ता में विकाशील स्वराज पार्टी के जो नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनमें शामिल हैं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डा0 उमाशंकर सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश सहनी, प्रदेश अध्यक्ष डा0 मनोज रविदास, प्रदेश प्रधान महासचिव डा0 सुरेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव जर्नादन सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव श्रीमती गीता सहनी एवं प्रदेश सचिव लाल बाबू पंडित। कांग्रेस की ओर से डा0 अम्बुज किशोर झा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकिशोर सिंह, शिशिर कौन्डिल्य, सुदय शर्मा, शशि रंजन, निधि पाण्डेय, रवि गोल्डेन, ममता निषाद आदि शामिल रहे।


आलोक कुमार

 

रविवार, 5 मई 2024

प्रधानमंत्री बिहार में आकर बिहार की जनता के जख्म को कुरेदने और उनको भड़काने का काम कर रहे हैं

  बिहारियों से रही है मोदी को चिढ़ : डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना।  बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण में बिहारियों के बारे में की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। प्रधानमंत्री के बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी के दिल में बिहारियों के प्रति हमेशा से चिढ़ रही है और किसी न किसी बहाने वे इसको दर्शाने से भी नहीं चुकते। उन्होंने कहा कि

प्रधानमंत्री बिहार में आकर बिहार की जनता के जख्म को कुरेदने और उनको भड़काने का काम कर रहे हैं। 

    प्रधानमंत्री ने अपने बयान में महाराष्ट्र में बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के साथ हुए दुव्र्यवहार के लिए इंडिया गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि हकीकत यह है कि बिहारियों के प्रति तब नफरत फैलाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज भारतीय जनता पार्टी की गोद में खेल रहे हैं। इससे पहले भी मोदी बिहारियों के डीएनए पर सबाल खड़ा कर चुके हैं। 

    प्रधानमंत्री बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे हैं। बातें बहुत की मगर किया कुछ नहीं। डा0 सिंह ने कहा कि अब बिहार की जनता देश के उसे जानना चाहती है कि दस वर्षों में उनकी उपलब्धि क्या रही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2019 में बिहार की जनता ने 40 में से 39 सीटें प्रधानमंत्री जी की झोली में डालने का काम किया था, लेकिन बिहार की उपलब्धि को इन पांच वर्षों में जनता को बताने के लिए प्रधानमंत्री जी के पास कुछ भी नहीं है। 

     उन्होंने न केवल बिहार को बल्कि पूरे देश को धोखा देने का काम किया है।यहां तक कि प्रधानमंत्री ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर बंद पड़े कल-कारखानों को शुरू करने के अलावा राज्य में अन्य नये उद्योगों के शुरूआत की भी बात बिहार की जनता से किया था। लेकिन उनके वादे ढाक के तीन पात से ज्यादा कुछ भी नहीं रहे। डा0 सिंह ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के रिपोर्ट कार्ड में केवल अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों के बीच खाई पैदा करने एवं देश के लोगों को आपस में तोड़ने के अलावा कोई उपलब्धी के शब्द नहीं हैं। अब बिहार की जनता उनके फरेब को समझ चुकी है और इस बार के चुनाव में मुंहतोड़ जबाव देगी।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 3 मई 2024

राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला

भाजपा महिलाओं को भोग की वस्तु समझती है: आलोक शर्मा

पटना. कर्नाटक में हुए महिलाओं के यौन शोषण के मामले को कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती है. इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला.

     उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हुई महिलाओं के यौन शोषण की घटना का जो वीडियो सामने आया है वह मानवता को शर्मसार करने वाली है. गौरतलब है कि इस अतिसंवेदनशील मामले में भाजपा एवं जनता दल (एस) के हसन लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त प्रत्याशी प्राज्जवल रेवन्ना द्वारा सैकड़ो महिलाओं का यौन शोषण की घटना सामने आयी है.प्राज्जवल वर्तमान में सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा के परिवार से आते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके लिए वोट भी मांग चुके हैं.

      मालूम हो कि कर्नाटक में जेडीएस और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है.शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा को छह महीना पहले से इस घटना की जानकारी थी फिर भी उसने जनता दल (एस) के साथ गठबंधन किया एवं आरोपी को अपना संयुक्त उम्मीदवार तक बनाया.अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार न होती तो अनगिनत महिलाओं के साथ ये घिनौना खेल चलता रहता.दरअसल भाजपा नेताओं में महिलाओं को भोग की वस्तु समझने की लत सी लगी जा रही है. 

      पता चला है कि करीब 28 सौ यौन शोषण के विडियो पेन ड्राइव में कैद है. हमारे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी0 शिवकुमार ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन कर चुके हैं एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्युटर की नियुक्ति भी कर चुके हैं.महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटना भाजपा के शासन में आम बात बनती जा रही है. मेघालय में भी इसी तरह का भाजपा के नेता द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, फिर उतराखंड में.उन्नाव में, कठुआ में और यहां तक कि देश के महिला पहलवानों के साथ भी इस तरह की घटना घट चुकी है. इससे साबित होता है कि भाजपा महिलाओं को भोग की वस्तु समझती है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.

     प्रेसवार्ता में डा0 मदन मोहन झा, निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, निधि पाण्डेय उपस्थित थे.

 

रविवार, 28 अप्रैल 2024

संविधान को बदलने की नापाक मंशा

इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा : डा0 अखिलेश सिंह


संविधान को बदलने की नापाक मंशा 


पटना. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह बात साफ हो गई है.जनता इस बात को समझ चुकी है कि मोदी संविधान को बदलने की नापाक मंशा पाल रखी है इसलिए इस बार का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुकी है. ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

    पटना जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य था पटना साहिब के उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत के पक्ष में वातावरण तैयार करने का. डा0 सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में हवा बन चुकी है और यही हालत पूरे देश भर में है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जान झोंकने का आह्वान किया. विधानमंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों के फायदे के बारे में लोगों को समझाने की सलाह दी.अंशुल अभिजीत ने कहा कि पटना साहिब में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के उद्देश्य से आये हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार पटना साहिब से भाजपा को हरा कर दम लेंगे.

      कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार के साथ करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर शामिल रहे- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, शशि रंजन, अम्बुज किशोर झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शरवतजहां फातिमा, आलोक हर्ष, उमेश कुमार राम, वैद्यनाथ शर्मा, विनोद यादव, कुमार आशीष, अशफर अहमद,  आशुतोष शर्मा, परवेज अहमद, शरीफ रंगरेज,मनोज मेहता,निधि पाण्डेय,राजीव मेहता, निशांत करपटने इत्यादि.


आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

संभावित हार से डरे पीएम, वापस ध्रुवीकरण की करने लगे बातेंः राजेश राठौड़

 दूसरे चरण के रुझान से ही प्रधानमंत्री ने मान ली हार, कर रहे हैं नए आशियाना की तलाशः राजेश राठौड़

हार देखकर पीएम के भाषणों में विकास से मुद्दा ध्रुवीकरण पर पहुंचाः राजेश राठौड़

पटना. लोकसभा चुनावों में अपनी संभावित हार को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों से निराशा और हताशा झलकने लगी है.वें अपने दस वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगने लायक नहीं रहे हैं तो वापस अपने ध्रुवीकरण के पिच पर राजनीतिक बयानबाजियों के तरफ मुड़ गए हैं. ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने आज प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर दिए भाषणों के बाद कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में हार को देखते हुए निराश होकर वें अपने चुनावी दौरे भी ऐसे क्षेत्रों में करने को मजबूर हो गए हैं जिनके अगल बगल के जिलों में मतदान हो रहे हैं जो यह स्पष्ट कर देता है कि वें मतदान के रुझानों से डर चुके हैं.

       बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में एक ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा वापस अपने ध्रुवीकरण की राजनीति पर आ टिकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात छोड़ सिर्फ ध्रुवीकरण  पर अपने भाषणों को फोकस रख रहें हैं. यह बताने को काफी है कि वें समझ चुके हैं कि जनता ने उन्हें प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण के साथ आने वाले सभी चरणों में नकार चुकी है. इसलिए वें पुनः देश को अपनी रटी रटाई नीतियों पर भाषण देने को मजबूर होने लगे हैं. न तो उनके भाषणों में अब विकास की बात आती है और न ही देश के लिए आगामी योजनाओं पर केवल वें कांग्रेस के न्याय पत्र और इंडिया गठबंधन के डर से घिरे नजर आते हैं.प्रधानमंत्री के भाषण यह बताने को काफी है कि वें चुनावों में अपनी हार को भांप चुके हैं इसलिए वें अनर्गल बयानबाजियों के सहारे फिर से देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली बातें करने लगे हैं.साथ ही दूसरे चरण से ही वें अपनी हार मान चुके हैं ये अब उनके चेहरे और बातों से भी झलकने लगा है इसीलिए नए आशियाने की तलाश में भटकने लगे हैं.साथ ही कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर झूठे आरोप लगाए कि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है जबकि डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा था, इसलिए कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुंगेर में तो लोकसभा चुनाव के बाद की अपनी मंशा भी बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उन्होंने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कहकर जाहिर कर दी है. इसलिए जदयू के लोगों को भी अब भाजपा के प्रति अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है.


आलोक कुमार


बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया

 नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने आज 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिहारशरीफ महल पर के आवेदक रिया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया गया है तथा खाने पीने को भी नहीं दिया जाता है एवं पुत्र मांगने पर ससुराल वालों के द्वारा रुपयों की मांग कर रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिहार शरीफ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। देकवाहा ग्राम के आवेदक आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में सुनवाई होने के उपरान्त भी परिवादी द्वारा तालाब में पानी जाने से रोक दिया है तथा चारों तरफ कंटीले तारों से घेराबंदी कर दिया गया है।

      जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है। जलालपुर, सोहसराय के आवेदक मोंटी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे बटवारे में जो हिस्सा मिला है उसे जबरन अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और नहीं हिस्सा दे रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए  प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, नालन्दा को निर्देशित किया गया है। ग्राम परवलपुर के आवेदक प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं एक विकलांग महिला हूं। मेरे पति मुझे रखने एवं खाना पीना देने से इंकार कर दिया गया है। वे किसी दूसरे महिला के साथ रह रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन को निर्देशित किया गया है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post