‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम में शामिल
पटना.आज बुधवार को सुजीत एवं संध्या ओस्ता दम्पति के घर में ‘मुसीबत‘ गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम संपन्न हुआ.इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में गायक और भक्तगण शिवाजी नगर दीघा, पटना में ‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के महासचिव एस.के.लॉरेन्स ने कहा कि भक्तजनों के सहयोग से चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान हरेक साल प्रभु येसु ख्रीस्त के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम किया जाता है.जो राख बुधवार 5 मार्च से जारी है.आज 12 मार्च 2025 को सुजीत एवं संध्या ओस्ता के में किया गया.जिसमें कई भक्तगण शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में मुख्य गायक एस.के. लॉरेन्स के साथ- साथ रंजीत ओस्ता, सुजीत ओस्ता,संध्या ओस्ता तथा उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ,प्रदीप केरोबिन, सिरिल मरांडी,किशोरी नटाल, रीता अगस्टीन, सिमरन साह, प्रवीण पीटर साह, अलका पौल, रीता हेनरी,हेनरी पीटर, मीरा प्रदीप, रोजलिन,जेस ओस्ता, सैमसन, मीना सैमसन, रोजलिन,दीपक रोडरिक, राजेन्द्र, मैरी, रूबी,डोमिनिका, किरण टोप्पो, एनीमा, प्रदीप कुमार, रॉकी, कामेल,महिमा शर्मा, प्रभा सोरेन,भावना प्रशांत,ऐलवस,अनुष्का, प्रबोध कुमार, वीणा प्रबोध,गायक के रूप में उल्लेखनीय हैं.
प्रार्थना के दौरान सुजीत ओस्ता ने उपस्थित सभी भक्त जनों को धन्यवाद देते हुए मोहल्ला वासियों, उपस्थित लोगों तथा उनके परिवार के सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली,सभी बुजुर्ग तथा अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा देश में अमन शान्ति के लिये प्रार्थना की. एस.के.लॉरेंस ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के द्वारा अच्छी तैयारी की कामना करते हुए सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई,मोहल्ला वासियों के अच्छे स्वास्थ्य,आपसी भाईचारा तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
आलोक कुमार