सोमवार, 14 अगस्त 2023

एक पखवाड़ा के बाद दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

  * नीलेश  मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद


पटना.पटना पुलिस ने कहा है कि 31.07.23 को कुर्जी मोड़ के पास नीलेश कुमार उर्फ नीलेश मुखिया पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग कर जख्मी कर दिये जाने की घटना प्रतिवेदित हुई थी.     

    अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.वरीय पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अपराधियों 1. मोहम्मद राजा एवं 2. सैय्यद शाहनवाज को 02 पिस्टल एवं 04 मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

   बता दे कि पटना नगर निगम में 22 बी वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया को 31 जुलाई को 10ः30 बजे दिन में घर से कार्यालय जाने के दौरान अपराधियों ने 7 से 8 गोली मारी थी. जिसमें नीलेश मुखिया बुरी तरह घायल हो गए थे.उनको तुरंत कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में लाया गया.इसके बाद हॉस्पिटल के सीएमओ ने नीलेश मुखिया को रेफर कर दिए. परिजनों नीलेश मुखिया को रूबन अस्पताल ले गए.यहां पर शरीर में मारी गोली को निकालने में चिकित्सक सफल हो गए.हालत की गंभीरता को देखते हुए नीलेश मुखिया को वेंटिलेटर पर रखा गया.

    बताया गया कि नीलेश मुखिया भाजपा नेता भी हैं. इसके कारण लोकल बीजेपी नेता कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे थे.पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद भी गए थे.पप्पू यादव भी गए थे.तब जाकर नीलेश मुखिया गोली कांड के मामले ने तूल पकड़ा. इसके बाद आज सोमवार को पुलिस ने इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 पिस्टल 4 मैगजीन व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक, लाल कलर के अपाचे व काले कलर के पल्सर बाइक को बरामद किया है.

   वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि 31 जुलाई को वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का मामला सामने आया था. वहीं इस वारदात में कुल 6 अपराधी शामिल है. वहीं इस घटना में शूटर समेत नामजद पप्पू राय और धप्पू राय,गोरख राय के साथ अन्य के शामिल होने की पुष्टि की गई है. वहीं पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों ने सुपारी देकर हत्या करने के बाद कही है. वहीं पटना एसएसपी ने बताया है कि पकड़ में आए दो शूटर मोहम्मद राजा पटना सिटी के रहने वाले हैं. फिलहाल घटना में शामिल 4 अपराधी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश पटना पुलिस लगातार कर रही है और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

   वहीं इस मामले को लेकर बताया कि 31 जुलाई को दीघा में अपने आवास से पार्षद पति नीलेश मुखिया पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रोड स्थित कार्यालय जा रहे थे। बताते दे कि, इस दौरान दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने 7 गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पटना एसएसपी की मानें तो लगभग डेढ़ महीने की रेकी के बाद सूत्रों ने घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल अभी भी नीलेश मुखिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

   क्या था मामलाः पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया सह भाजपा नेता 31 जुलाई को घर से कार्यालय जा रहे थे. जैसे ही निलेश कुमार ऑफिस के समीप गाड़ी रोकते हैं, शूटरों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने सात गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. पार्षद पति को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. फिलहाल, दिल्ली में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

आलोक कुमार

रविवार, 13 अगस्त 2023

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

 

* वरिष्ठ नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष
डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूती की तरफ बढ़ रही है.इसी क्रम में आज सदाकत आश्रम में पूर्वी चम्पारण के तीन वरिष्ठ नेता डा0 सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जो नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उनमें पूर्वी चम्पारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा एवं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी माला ठाकुर शामिल हैं.

         कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि राहुल गाँधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनैतिक विचारधारा से प्रभावित होकर एवं डा0 सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पुर्नउत्थान अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीनों नेताओं के आने से आने वाले चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस में आने वाले नेताओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर पूर्वी चम्पारण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई0 शशि भूषण राय उर्फ़ गप्पू राइ एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय उपस्थित थे.

आलोक कुमार 

एक पीढ़ी तैयार करना जो देश और समाज को हर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करें

  * एन0एस0यू0आई0 कांग्रेसी विचारधारा का स्टार्टअप- डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

* अगले विधानसभा चुनाव में एन0एस0यू0आई0 की भूमिका होगी तय-डा0 अखिलेश सिंह

पटना. एन0एस0यू0आई0 कांग्रेसी विचारधारा का स्टार्टअप है, कांग्रेस की राजनीति की नर्सरी. भारत के युवा मस्तिष्क में कांग्रेसी सोच का बीजारोपण हो इसी ध्येय से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में एन0एस0यू0आई0 की स्थापना की.उनकी योजना थी देश में कांग्रेस की विचारधारा और राजनीति के इसके संस्कार से पोषित एक पीढ़ी तैयार करना जो देश और समाज को हर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करें.

     ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित एन0एस0यू0आई0 के कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से राजनीति में रहने के कारण मैं समझता हूँ कि नेतृत्व निर्माण के लिए छात्र जीवन में इसका क्या योगदान है. राजनीतिज्ञ के तौर पर भविष्य की बुनियाद छात्र जीवन में ही रखी जाती है.युवा मन में राजनीतिक विचार का आकर्षण जीवन भर प्रेरित करता रहता है.

    उन्होंने कहा कि देश में चारो तरफ हाहाकार है और प्रधानमंत्री सूट बूट पहनकर विदेश भ्रमण करते रहते हैं. मोदी सरकार निरंकुश और अहंकारी बन गयी है. बहू-बेटियों की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही है. मणिपुर जल रहा है, नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और महिलाएं महंगाई के बोझ से दबी जा रही हैं. इस अवसर पर हम एन0एस0यू0आई0 को संकल्प दिलाना चाहते हैं कि जबतक मोदी सरकार को उखाड़ नहीं फेकेंगे तबतक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

          डा0 सिंह ने एन0एस0यू0आई0 नेतृत्व को यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.इस कार्यक्रम का संचालन एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया.जो नेता आज के कार्यक्रम में शामिल रहे वे हैं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अमित कुमार टुन्ना, लाल बाबू लाल,  राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा,  कपिलदेव प्रसाद यादव, राज कुमार राजन,  डा0 विनोद यादव, केशर कुमार सिंह, कैशर खाँ,  ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष, ललन यादव, सुन्दर सहनी, शंकर स्वरूप पासवान, शास्वत शेखर, मानषी झा,  शशि भूषण राय, धर्मवीर शुक्ला, प्रशांत ओझा, सूरज यादव, आदित्य राज सिन्टू, विवेक पटेल, रमीज राजा, नितेश कृष्णवंशी ।


आलोक कुमार

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में "Super Shakti SHE" कार्यक्रम की शुरुआत

 

* देश की हर महिला के हक और हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैः श्री शिव प्रकाश गरीब दास

 * जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नहीं होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नहीं बन सकता : वरिन्दर सिंह ढिल्लो

पटना .भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में "Super Shakti SHE"  कार्यक्रम की शुरुआत की थी. यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी, हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेके अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी.

              "Super Shakti SHE"   कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर  'Shakti  क्लब’ के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके.

              इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने  "Super Shakti SHE"  कार्यक्रम की शुरुवात की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें.कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी जी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संघठन स्तर पर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के तहत संघठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है, युवा कांग्रेस पूर्व में भी अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

        भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार  प्रभारी श्री वरिन्दर सिंह ढिल्लो ने कहा कि "Super Shakti SHE"  कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है, जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नहीं होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नहीं बन सकता.

         इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ईशा यादव, शायरी उज्जमा फारूकी खुर्रम, खुशबू कुमारी, आयुष भगत,राहुल कुमार एवं प्रभात कुमार उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 12 अगस्त 2023

वाराणसी को स्थानीय प्रशासन तथा रेलवे की जुगलबंदी से ध्वस्त किया जा रहा है

वाराणसी.आज शनिवार 12अगस्त को फिर से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए संत विनोबा भावे की प्रेरणा से स्थापित साधना केंद्र- सर्व सेवा संघ परिसर,राजघाट, वाराणसी को स्थानीय प्रशासन तथा रेलवे की जुगलबंदी से ध्वस्त किया जा रहा है.यह सोचना नादानी होगी कि स्थानीय सांसद एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सहमति के बिना ऐसा हो रहा है.स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर ही यह विध्वंस रचा जा रहा है.यह घटना भारतीय इतिहास की एक शर्मनाक घटना के रूप में याद किया जाएगा. जहां गांधी, विनोवा, जयप्रकाश, दादा धर्माधिकारी, नारायण देसाई, जे सी कुमारप्पा, धीरेंद्र मजूमदार, शिवानंद, जे कृष्णमूर्ति जैसे मनीषियों की किताबों का कत्ल किया गया है. किताबें और पुस्तकालय को बर्बाद करने वाले दुर्दांत जालिम के रूप में ये सत्ताधीश जाने जाएंगे.यह बुलडोजर सत्ता का हमला है जो गांधी, विनोबा और जेपी की विरासत को नष्ट करने के इरादे से किया जा रहा है. लेकिन ऐसा संभव नहीं है. दुनिया गांधी के रास्ते पर चल पड़ी है.हमारे सत्ताधीश गांधी के रास्ते पर चलने का नाटक करते हैं.पर ये गांधी की स्मृतियों को नष्ट करने पर तुले हुए है.उनका यह पाखंड ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है.

सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल में बताया कि आज सुबह 6रू30 बजे तक बुलडोजर और भारी संख्या में पुलिसकर्मी सर्व सेवा संघ परिसर के अंदर प्रवेश कर गए और भवनों को गिराना शुरू कर दिया. उन्हें ऐसा करने का  किसी भी प्रकार का अदालती आदेश हासिल नहीं है.फिर भी वैसा कर रहे हैं जो सरासर गलत है.यह लोकतंत्र, विधान एवं कानून के राज के सिद्धांत पर सीधा हमला है ,यह निंदनीय है. प्रशासन की इस मनमानी का जब विरोध करने के लिए सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद कुशवाहा,उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष श्री राम धीरज तथा सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल मास्टर, फादर आनंद, जागृति राही, अनूप श्रमिक, ध्रुव राज,अनूप आचार्य,तारकेश्वर आदि को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रशासन का यह हमला पूर्व नियोजित है.सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी का आदेश 10 अगस्त 2023 को वेबसाइट पर अपलोड हुआ जिसमें कहा गया है कि ध्वस्तीकरण के  स्थगन के लिए सिविल कोर्ट में सुनवाई हो. पर 11 अगस्त को कोर्ट जाने के बाद पता चला कि फास्ट ट्रैक कोर्ट, सीनियर डिवीजन ,सिविल के जज श्री आकाश वर्मा का स्थानांतरण हो गया है. शनिवार को सिविल कोर्ट में अवकाश है.अतः यह रास्ता भी बंद है.

चंदन पाल ने गिरफ्तार साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है,  आदर्शों के साथ खड़ा है. हम सभी लोकतंत्र एवं मानवता के प्रति आस्था रखने वाले और गांधी, विनोबा, जयप्रकाश, डॉक्टर लोहिया, बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. सर्व सेवा संघ सहित सभी लोकतांत्रिक संगठनों से मेरा अपील है कि इस हमले के खिलाफ अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रतिवाद करें.

 सामाजिक सेवक मनोहर मानव ने कहा कि बेहद दुख के साथ कहना पड़ता है कि देश के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , संत विनोबा भावे, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेंद्र प्रसाद के विरासत पर आज सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट, वाराणसी में तानाशाह , निरंकुश मोदी, योगी का बुलडोजर चल रहा है.हमारे गौरवमयी इतिहास को नेस्तनाबूद कर दिया.यह समय का चक्र है जल्द ही बदलेगा जो लोग इतिहास को बुलडोजर से रौंदते है, भावी पीढ़ी भी उसे हिटलर और मुसोलिनी की तरह ही याद करेगी.

   उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा बनारस स्थित सर्व सेवा संघ के भवनों, स्मारकों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. गांधी, जेपी विरासत को इस तरह नेस्तनाबूत होते देख, हम सभी सरकार के इस गैर कानूनी कार्य से आक्रोशित है. जिसके विरोध में प्रतिरोध सभा  का आयोजन इस प्रकार हैं -

 दिनांक - 13 अगस्त 2023

 समय - 3ः 00 बजे से

स्थान -  गांधी प्रतिमा के समक्ष,

 गांधी भवन,भोपाल.



आलोक कुमार

.सर्व सेवा संघ के तत्वावधान में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त 2023 को


वाराणसी.सर्व सेवा संघ के तत्वावधान में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त 2023 को सरकार द्वारा सर्व सेवा संघ के वाराणसी परिसर पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ जन प्रतिवाद सम्मेलन और प्रदर्शन किया गया.वहीं 12अगस्त को फिर से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए संत विनोबा भावे की प्रेरणा से स्थापित साधना केंद्र- सर्व सेवा संघ परिसर,राजघाट, वाराणसी को स्थानीय प्रशासन तथा रेलवे की जुगलबंदी से ध्वस्त किया जा रहा है.

अवैध कब्जे के ख़िलाफ़ शास्त्री घाट कचहरी वाराणसी में आयोजित हुई विशाल जनप्रतिरोध सभा

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर ने कोई तय करके नहीं रखा है कि दिल्ली ही जाएगा, ट्रैक्टर की जरूरत पड़ी तो बनारस भी आ जाएगा.बीजेपी जमीन लूटने वाली पार्टी है.10 अगस्त 2023 को शास्त्री घाट कचहरी वाराणसी में सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट और सर्वोदय प्रकाशन को वापस पाने के लिए गाँधीजनों ने विशाल जनसभा आयोजित किया.

      सभा मे अलसुबह से ही देश भर से आए सर्वोदयी गाँधीजन जुटने लगे थे.इनमें से बहुसंख्यक गाँधीजन आपातकाल में जेल गए हुए लोकतंत्र सेनानी हैं.लोगो ने कहा कि वो कांग्रेस की सरकार थी.इंदिरा गांधी को तानाशाह नेता कहा जाता था लेकिन उस समय भी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर ऐसे पहरे नही थे.

   जनांदोलनों से जुड़े सामाजिक संघर्ष के अंतरराष्ट्रीय स्तर के चेहरे आज शास्त्री घाट पर कमर कसके लड़ाई की अगुवाई के लिए दिखे.यूपी के भी प्रमुख जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता बनारस में आज हुई इस सभा मे पँहुचे.

        अगस्त क्रांति 1942 की पवित्र स्मृति में आयोजित सभा में हजारो लोगो ने पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार के खिलाफ नई आज़ादी की लड़ाई लड़ने को और नया देश निर्माण करने का संकल्प लिया.

     सर्व सेवा संघ वाराणसी परिसर राष्ट्रीय स्तर की संस्था है. महात्मा गांधी की हत्या के बाद बनी ये संस्था लोकसत्ता और लोकराजनीति निर्माण के लिए काम करती है.देश भर में सर्व सेवा संघ के आश्रम प्रगतिशील, अहिंसक, लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण , साहित्य रचना के साथ साथ जनता के बीच गांधी विचार के कार्यक्रम और प्रशिक्षण के काम मे लगी हुई है.

   बनारस में राजघाट स्थित परिसर में सर्वोदय प्रकाशन है.इस प्रकाशन से लगातार मनीषियों के विचार और साहित्य प्रकाशित होता है.उल्लेखनीय रूप से रेलवे स्टेशनों पर पाए जाने वाले सर्वोदय स्टॉल पर पाई जाने वाली किताबे यंही से प्रकाशित होकर जाती है.

     किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, सन्त विनोबा भावे , बाबू जगजीवन राम, जयप्रकाश नारायण , लालबहादुर शास्त्री की कोशिशों से बनी हुआ यह संस्थान धरोहर है.ये लोग जो आज कुर्सी पर है ये धरोहर विरासत शब्द का मतलब नही जानते.ये खुद को हिन्दू बोलते है लेकिन ये हिन्दू शब्द का भी मतलब नही जानते. हम इस देश मे असली हिन्दू है. अब ये साफ बोलना होगा कि नागपुरी हिन्दू अलग है और देश का हिन्दू अलग है.आने वाले सर्दियों में सड़क को गर्म करना होगा. हमारे ट्रैक्टर सिर्फ दिल्ली की ओर जाएंगे ऐसा कोई तय थोड़े न है. जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर बनारस की ओर मोड़ लाएंगे.

      वरिष्ठ गांधीवादी कुमार प्रशांत ने कहा कि आज गंगा के किनारे हम सब लोग देश के अलग अलग जगह से यहां आए हैं. इतने लोगो की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि बनारस में कितनी गलती कर रही है सरकार.

       पूर्व विधायक पंकज पुष्कर ने कहा ये हमला एक बड़ा सबक है की हमे अब गांधी, अंबेडकर, जेपी, लोहिया की विरासत को बचाना होगा.भारत जोड़ो अभियान के प्रतिनिधि के रूप में मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमलोग इस निज़ाम से लड़ेंगे.

        रंजू सिंह ने कहा कोई भी आंदोलन महिलाओं के बिना अधूरा है. आज की सभा मे जुटी महिलाओं की संख्या भविष्य का हिन्दोस्तान कैसा होगा बतला रही है.

योगेंद्र यादव( स्वराज इंडिया) ने कहा आज की सभा इतनी महिलाएं आई है ये बड़ी बात है.यहां अलग अलग संघर्ष के नेता है , पिछले दो दिन से इस देश के सांसद में एक अविश्वास के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. सांसद चर्चा कर रहे है की मोदीजी की सरकार पर विश्वास नहीं है.ये अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर की घटना की वजह से लाई गई.प्रधान मंत्री इस पर एक शब्द नही बोले.संसद बहुत बड़ी है पर संसद से बड़ी सड़क है.आपके शहर बनारस में गांधी की विरासत सर्व सेवा संघ 70 साल से मौजूद है.आज 70 साल के बाद सरकार कहती है तुमने कब्जा कर रखा है तुम गैरकानूनी हो. सवाल जमीन का नहीं गांधी की विरासत का है.

       मेधा पाटकर ने कहा कि आज गांधी की सत्याग्रह की सबसे ज्यादा जरूरत है, आरएसएस मोदी इसी से डर रहे हैं. आज देश भर में जो आवाज़ उठ रही वो गांधी को मानने वालो की है.सर्व सेवा संघ की जमीन को कब्जा करने वाले पूरे देश में एयरपोर्ट फ्लाईओवर के नाम पर कब्जा करने वाले लोग है. ये मजदूर किसान पर हमला है.इसके खिलाफ लड़ाई आज बनारस में है.अगर गंगा को बचाना चाहते है तो सर्व सेवा संघ को बचाना होगा. आज मोदीजी जब भी बाहर जाते है तो गांधी का नाम लेते हैं पर बनारस में उनका संस्थान बंद करते हैं. मैंने रेलवे और उच्च अधिकारियों से बात की पर उन्होंने कहा ये हमारे स्तर की बात नहीं ये ऊपर से चल रहा है. हमें ये मंजूर नहीं.

      रामधीरज भाई ने कहा बनारस में बीजेपी जमीन अधिग्रहण नही कर रही है बल्कि जमीन लूट रही है.रामनगर में फ्रेट विलेज के नाम और, विश्वनाथ गली में विश्वनाथ कौडिडोर के नाम पर और बैरवन मोहन सराय में गांव के किसानों को बर्बर तरीके से मार पीट कर जमीन जबरन अधिग्रहण की जा रही है. विश्वनाथ कौडिडोर के नाम पर विश्वनाथ गली क्षेत्र की जमीन हथियाई गयी.राजघाट में भी ये ही हो रहा है. इन सबके पीछे असल मामला जमीन हथियाना है और अपने पूंजीपति मित्रो को गिफ्ट देना है.

    सभा मे प्रमुख रूप से मेधा पाटेकर, किसान नेता राकेश टिकैत , योगेंद्र यादव, अरुंधति धुरु, फैसल, अफलातून भाई, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन पाल, समाजवादी नेता डॉ सुनीलम, प्रो0 आनंद कुमार, आशा भोथरा,  फिरोज मिठिबोलवाला, पूर्व विधायक पंकज पुष्कर, वरिष्ठ गांधीवादी कुमार प्रशांत, प्रदीप खेलोलकर, जागृति राही, विनय शंकर राय मुन्ना, रंजू सिंह, विनोद रंजन, रमेश ओझा, नंदलाल मास्टर, अविनाश काकड़े, सुगन बरन, शंकर राणा, सतीश सिंह, संजीव सिंह, एकता,वल्लभाचार्य पांडेय, गुड्डी , मुकेश झँझरवाला, सतीश चौहान, हरिशंकर यादव, डॉ सन्त प्रकाश, प्रजानाथ शर्मा, राजेश सचान, गोविंद मिश्रा, सलमान, रमेश ओझा ,योगिराज पटेल, उषा पटेल,  प्रो महेश विक्रम सिंह, शुभा, प्रेम, फा0 आनंद, लाल बहादुर राय , फा0 प्रवीण, रामधीरज , राजीव , सुरेश राठौड़, महेंद्र राठौड़, अमित राजभर, डॉ इंदु पांडे, अरविंद अंजुम ,शेख हुसैन, इस्लाम भाई, अशोक शरण, रणधीर, अरविंद मूर्ति, अबु हाशिम, जितेंद्र, विनोद, धनञ्जय त्रिपाठी, गुड़िया, सविता, अमित, रेणु, अनिता, रामजनम,नीति, मैत्री, अदिति, नीरज, डॉ अनूप श्रमिक, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे.


आलोक कुमार

आशा व आशा फैसिलिटेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज 31वें दिन हड़ताल समाप्ति की घोषणा

 पटना.बिहार की करीब एक लाख आशा कार्यकर्त्ता एवं आशा फैसिलिटेटर काम पर लौटेंगी.बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के द्वारा 12 जुलाई से 12 अगस्त तक यानी  एक माह तक 9 सूत्री माँगों की पूर्ति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे.बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ समझौता होने की खबर है.सरकार के साथ हुई बातचीत के बाद आशा कार्यकर्ता संघ ने इस बात का ऐलान किया.राज्य सरकार के खजाने पर सालाना 180 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

   बिहार की एक लाख आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर काम पर लौटेंगी.स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म हुई.हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई. सरकार के साथ हुई बातचीत के बाद आशा कार्यकर्ता संघ ने इस बात का ऐलान किया.बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की नेताओं का कहना है कि सबसे बड़ी जीत पारितोषिक शब्द को बदलकर मासिक मानदेय करने की है.1000 में दम नहीं 10 हजार से कम नहीं का नारा लगाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को 2500 रू. के मानदेय पर संतुष्ट होना पड़ा.
    बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि 9 सूत्री मांगों पर कार्यपालक निदेशक,राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ पहले दो चक्र की वार्ता बेनतीजा रहा था लेकिन सरकार के निर्देश पर पुनः 11 अगस्त को श्री संजय कुमार सिंह ,कार्यपालक निदेशक के साथ आशा संयुक्त संघर्ष मंच के नेताओं शशि यादव, अध्यक्ष बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ(गोप गुट-ऐक्टू), रामबली प्रसाद, सम्मानित अध्यक्ष ,महासंघ (गोप गुट), रणविजय कुमार, राज्य सचिव ,ऐक्टू, विश्वनाथ सिंह, संयुक्त महामन्त्री ,मीरा सिन्हा अध्यक्ष, सुधा सुमन ,महासचिव तीनों आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ (सीटू) के प्रतिनिधियों के साथ सफल वार्ता सम्पन्न हुआ.
    पिछले हड़ताल में तत्कालीन भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय द्वारा मासिक मानदेय का वादा कर आशाकर्मियों को धोखा देकर छलपूर्वक मानदेय शब्द को बदलकर पारितोषिक कर दिया था.
     सम्पन्न वार्ता में पारितोषिक शब्द को पलटते हुए महागठबंधन सरकार मासिक मानदेय करने पर सहमत हो गयी है.आशा  संयुक्त संघर्ष मंच का स्पष्ट तौर से मानना है कि पारितोषिक को मानदेय में बदलना बिहार के लाखों आशा व फैसिलिटेटरों के  ऐतिहासिक हड़ताल की बड़ी जीत है.
 बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट-ऐक्टू) अध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि अब आशा व आशा फैसिलिटेटर भी राज्य सरकार की मानदेय कर्मी हो गयी है, मानदेय कर्मी कहलाना बिहार के एक लाख आशकर्मियों के स्वाभिमान और उनकी मर्यादा से जुड़ी बात है.  क्योंकि कड़ी मेहनत करने वाली एक लाख कामकाजी महिला आशा को मानदेय कर्मी से भी कमतर समझा जाता रहा है.
        आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ (सीटू) महासचिव सुधा सुमन ने बताया कि वार्ता में आशाओं को रिटायरमेंट बेनिफिट और रिटायरमेंट उम्र 60 से बढाकर 65 वर्ष करने पर सरकार विचार करेगी. वहीं संयुक्त महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि मासिक मानदेय में आशाओं की अपेक्षा के अनुरूप सरकार ने बदलाव नहीं किया है, आशा व आशा फैसिलिटेटरों को भुगतान हो रहे प्रति माह एक हजार राशि के अतिरिक्त डेढ़ हजार रु० प्रति माह का बढ़ोतरी करने पर सहमती बन गयी है. अब प्रतिमाह कुल 2500 रुपया मासिक मानदेय के तौर पर बिहार सरकार अपने खजाने से देगी.
      महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित अध्यक्ष सह बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट -ऐक्टू) के मुख्य संरक्षक रामबली प्रसाद और ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने बताया कि पटना की जीत हमारी है अब दिल्ली के मोदी सरकार की बारी है ,नेताओं ने कहा कि आशा हड़ताल की 9 सूत्री मांगों में केंद्र की मोदी सरकार से आशाकर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने तथा इंसेंटिव राशि मे कम से कम 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जैसी महत्वपूर्ण मांग भी  शामिल है, सम्पन्न वार्ता में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से एक प्रस्ताव व अनुशंषा से सम्बंधित पत्र केंद्र की मोदी सरकार को भेजे जाने पर सहमति बनी है.
     नेताओं ने बताया कि एनएचएम के तहत संचालित आशा के प्रत्येक काम का दाम (इंटेंसिव) का निर्धारण वर्ष 2005 में पूरे देश मे आशा का काम शुरू होने के समय ही किया गया था.जसके बाद मोदी सरकार के 9 वर्ष शासन सहित कुल 17 वर्षों में इनके इंसेंटिव राशि मे एक बार भी ठोस पुनरीक्षण नहीं किया गया है जिसका नतीजा है कि बिहार सहित देशभर में कार्यरत लगभग 10 लाख से अधिक कामकाजी महिला आशा वर्कर आज भी 2005 के निर्धारित दर पर काम करने को अभिशप्त है.नेताओं ने कहा कि हमारे प्यारे भारत देश के महान लोकतंत्र और 9 वर्षीय तथाकथिक राष्ट्रवादी मोदी सरकार के लिए इससे बड़े शर्म की और कोई बात नहीं हो सकती.
बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) अध्यक्ष शशि यादव, महासंघ (गोप गुट) सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद, ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार व आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ (सीटू) संयुक्त महामंत्री विश्वनाथ सिंह, महामंत्री सुधा सुमन ने कहा कि सरकार से सभी बकाया,ड्रेस में राशि बढ़ाने, मुकदमों की वापसी सहित अन्य मांगों पर सकारात्मक निर्णय हुआ है  इसलिए सामूहिक व व्यापक विमर्श के बाद आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12 जुलाई 2023 से राज्य में जारी आशा व आशा फैसिलिटेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज 31वें दिन हड़ताल समाप्ति की घोषणा करते है.

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post