शनिवार, 25 मई 2024

आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वालों ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज पर आश्रित कर दिया : पवन खेड़ा

 

जनता का मिजाज देखकर एनडीए नेता नींद की गोली खाकर सोने को मजबूर : पवन खेड़ा

आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वालों ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज पर आश्रित कर दिया : पवन खेड़ा


कांग्रेस की सरकार जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील रही है  : पवन खेड़ा

देश में गुस्सा, दुःख, चिंता और भय का माहौल है: पवन खेड़ा

पटना. आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पांच किलो अनाज पर आश्रित कर दिए हैं और देश में गुस्सा, दुःख, चिंता और भय का माहौल बना दिए हैं।देश में चुनाव मुद्दों से इतर ले जाकर मीम, मछली, मुसलमान और अब मुजरा पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री से युवा रोजगार मांग रहे हैं और महिलाएं सुरक्षा ये बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कही।


संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एआईसीसी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव को बेहद निचले बयानबाजी पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को प्रधानसेवक बताया और अब वें शहंशाह से खुद को अवतार बता रहे हैं। अमित शाह पर हमला करते हुए उन्होंने उनके पुत्र को असल शहजादा बताया और कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी शहीदजादे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राजा के तौर पर पेश करते आएं हैं और उन्होंने पिछले दस वर्षों में यदि संविधान को पढ़ा होता तो उन्हें पता होता कि धर्म के आधार पर इस देश में आरक्षण का प्रावधान नहीं है लेकिन उन्होंने जिस संविधान की शपथ खाई है उसे ही नहीं पढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंड में चूर होकर खुद कह रहे हैं कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उन्हें जरूरत नहीं है इसी के प्रतिक्रिया में आरएसएस ने भी अपने स्वयंसेवकों को इस चुनाव से हटा लिया है।


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा का स्वागत बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मिथिला का पाग, पुष्प गुच्छ और शॉल से किया।


संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने किया। संवाददाता सम्मेलन में  राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,  लालबाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डॉ अंबुज किशोर झा, डॉ संजय यादव , डॉ मधुबाला, डॉ स्नेहाशीष वर्धन  पांडेय ,गुरुदयाल सिंह  उपस्थित थे।


आलोक कुमार



गुरुवार, 23 मई 2024

समय से प्रारंभ कराएं मतदान

 आपसी तालमेल एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशन में लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं मतदान कर्मी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


डिस्पैच सेंटर में प्राप्त हो रहे सामग्रियों का कर लें अच्छे तरीके से मिलान


समय से प्रारंभ कराएं मतदान, किसी भी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता नहीं बरतेंगे मतदान कर्मी


बेतिया। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आज बेतिया और बगहा अवस्थित डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज के द्वारा मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग की गई।

एमजेके कॉलेज अवस्थित डिस्पैच सेंटर में 05-लौरिया, 06-नौतन, 07-चनपटिया एवं 08- बेतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग हुई। वहीं बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज अवस्थित डिस्पैच सेंटर में 01-वाल्मीकि नगर एवं 04-बगहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग सम्पन्न हुई।

            मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। प्रशिक्षण के दौरान जो भी बातें आपको बताई गई हैं, उसका अक्षरशः अनुपालन करना है।  उन्होंने कहा कि मतदान के क्रम में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। मतदान में विलंब नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता नहीं बरतनी है।

          जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर योगदान के पश्चात पार्टी मिलान कर लेना है। पार्टी फॉर्मेशन के उपरांत सामान्य सामग्री और मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एक थैले में दी जाएगी, जिसका मिलान कर लेना है। यह सुनिश्चित कर लेना है कि मतदाता सूची उसी मतदान केन्द्र का है और सामग्री में सभी तरह का प्रपत्र निर्धारित मात्रा में है। उन्होंने कहा कि वाहन के विंडस्क्रीन पर पार्टी नंबर का स्टीकर बनवाया गया है, आज ही वाहन की पहचान कर लेंगे ताकि कल जब लॉग बुक प्राप्त हो तो कोई सुविधा नहीं हो। लॉग बुक में ही ईंधन का कूपन और रूट चार्ट रहेगा जिसके ऊपर चालक का नाम, गाड़ी संख्या और चालक का मोबाइल नम्बर अंकित होगा, प्राप्त कर लेना है।

     उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान दल के सभी सदस्यों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लेंगे। पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का नम्बर अवश्य प्राप्त कर लेंगे तथा उनके सभी मतदान केंद्रों के मतदान दल को थैले में सभी आवश्यक सामग्री है, सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतदान कर्मी आपस में सम्पर्क में रहेंगे।

      उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से उस मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित ई.भी.एम. (CU+BU+ VVPAT) प्राप्त करेंगे और वह उसी मतदान केन्द्र के लिए चिन्हित है, मिलान कर प्राप्ति पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे। सभी मतदान दल के नियुक्ति पत्र पर ई.भी.एम. का यूनिक आई.डी अंकित है। मतदान के लिए प्रस्थान करने का पास (चालान) प्राप्त कर वाहन से सीधे मतदान केंद्र पर पहुँचेंगे। बीच रास्ते में कहीं भी किसी होटल/घर या अन्य स्थान पर नहीं रूकेंगे।

             उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचकर यह देखेंगे कि वहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और मतदान के लिए मतदान केन्द्र तैयार है या नहीं मतदान केन्द्र को प्रशिक्षण पुस्तिका के दिये गये निर्देशों के अनुरूप सजा लेंगे और वहीं आवासन करेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह 04 बजे जगकर मॉक पोल की तैयारी करेंगे। मतदान से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल शुरू कराएंगे। मॉक पोल के पश्चात CRC करते हुए ईवीएम को वास्तविक मतदान के लिए तैयार करेंगे तथा मॉक पोल की पर्ची निकाल कर एक लिफाफे में रख कर सील कर लेंगे। मॉक पोल या वास्तविक मतदान के वक्त ई.भी. एम. से संबंधित कोई समस्या आए तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट/QRT या संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर

तत्काल समस्या दूर करायेंगे। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी देंगे। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या आपके नियुक्ति पत्र पर ही अंकित है।

          ईवीएम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि Mock Poll के दौरान अगर CU/BU/VVPAT खराब होता है तो वही मशीन बदलेंगे परंतु वास्तविक मतदान के दौरान CU/BU के खराब होने पर पूरा सेट बदला जाएगा। अगर VVPAT खराब होता है तो केवल VVPAT बदलेंगे। ध्यान रहें मॉक पोल के दौरान खराब मशीन सेक्टर ऑफिसर बेतिया ब्लॉक के वेयर हाउस में और वास्तविक मतदान के दौरान खराब मशीन बज्रगृह में जमा कराएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर हर दो घंटा पर कुल टोटल बटन दबाते हुए वास्तविक मतदान एवं प्रतिशत सेक्टर के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को भेजेंगे। मतदान समाप्ति का समय 6 बजे तक जो भी लोग लाईन में हों उनको पर्ची प्रदान कराते हुए मतदान करायेंगे। मतदान समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन अवश्य दबायेंगे।

           पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन कंडक्ट कराएंगे। कोई भी इश्यू होने पर सेक्टर पदाधिकारी, कन्ट्रोल रूम को तुरंत कॉल कर सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि कल 24 मई को प्रातः 7 बजे सभी मतदान कर्मी, पुलिस पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम रिसीविंग कर बूथों की ओर रवाना हो जाएंगे। ईवीएम लेकर सीधे पोलिंग स्टेशन जाना है। बीच में कहीं नहीं रुकना है। इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात भी पोलिंग स्टेशन से सीधे बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह आएंगे, बीच में कहीं नहीं रुकेंगे।

            पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वतंत्र वातावरण में मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। डिस्पैच सेंटर से ईवीएम लेने के बाद सीधे बूथ पर ही जायेंगे। मतदान केंद्र पर किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है। मतदान केंद्र पर रसोईया की व्यवस्था की गई है, जहाँ भुगतान के आधार पर खाना बनाया जा सकता है।

         श्री राजीव कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, 1-वाल्मीकिनगर-सह-अपर समाहर्ता, पश्चिम चंपारण के द्वारा 2-रामनगर, 3-नरकटियागंज एवं 9-सिकटा विधान सभा के कार्मिकों को संबंधित डिस्पैच सेंटर से ब्रीफिंग की गई एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, श्रीमती बेबी कुमारी, श्रीमती, रोचना माद्री, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित सभी मतदान कर्मी उपस्थित थे।



आलोक कुमार




बुधवार, 22 मई 2024

स्व0 गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें याद किया

 स्व0 राजीव गांधी की शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया

स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि सदाकत आश्रम में मना

पटना।आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मोहन प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने


स्व0 गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें याद किया।

       इस अवसर पर मोहन प्रकाश ने स्व0 गांधी को एक सच्चा देशभक्त एवं सज्जन प्रधानमंत्री के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी एक बेहतरीन इंसान थे और जिनकी सोच आधुनिक थी। देश में पंचायती क्रांति और पंचायती राज व्यवस्था कर संचार के क्षेत्र में क्रांति पैदा कर दी एवं सत्ता का विकेन्द्रीकरण एवं प्रजातंत्र को गांव तक लाने का काम किया।

अपने संदेश में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी मानवता के प्रतिमूर्ति थे। मानवीय मूल्यों में उनका विश्वास अटूट था। यह दुर्भाग्य है कि मौजूदा मोदी सरकार उनके परिवार को प्रताड़ित करने का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता। जिस व्यक्ति ने देश के सम्मान के खातिर अपने लहू से इस धरती को सिंचित कर दिया हो, उसके परिवार को देशद्रोही कहकर बुलाया, यह मेरी समझ में राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक बेहतरीन इंसान थे और प्रधानमंत्री के रूप में देश हमेशा उनको याद रखेगा।

     संयोगवश बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री सदानंद सिंह की 81वीं जयंती 21 मई को ही मनायी जाती है, इसलिए कांग्रेस नेताओं ने अपने वरिष्ठ नेता के योगदान को भी याद किया एवं उनकी जयंती मनायी।

       इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खासतौर पर उपस्थित रहे। जिनमें शामिल है विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन,सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, अम्बुज किशोर झा, डा0 अजय कुमार सिंह, कुमार आशीष, शरवत जहां फातिमा, ललन यादव, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, आजमी बारी, उदय शंकर पटेल, राज किशोर सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, डा0 संजय यादव, आदित्य पासवान, सुदय शर्मा, मनोज मेहता, शरीफ रंगरेज, प्रदुमन यादव, गुरूदयाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रियंका सिंह, दीपक कुमार सिंह, हेमन्त झा, विश्वनाथ बैठा, सत्येन्द्र पासवान, मिहिर झा, विमलेश तिवारी, एस.एम.शरफ, विश्वनाथ भगत, मो0 औबेदुल्ला, संजय कुमार पांडेय, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा।



आलोक कुमार

सोमवार, 20 मई 2024

 पटना.पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी पल्ली में पहली बार प्रेरितों की रानी का पर्व मनाया गया.यह पर्व 10 मई से 19 मई तक चला.दस दिनों तक चले उत्सव में हर दिन अलग अलग थीम लेकर मां मरियम के ग्रोटो के पास माला विनती प्रार्थना की जाती थी.10 मई को प्रथम दिन था.इस दिन माता मरियम का एक स्वरूप को दर्शाकर कार्मेल माता से प्रार्थना की गयी. प्रथम दिन बक्सर महाधर्मप्रांत के बिशप डॉ जेम्स शेखर ने प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर का झंडा फहराया.इसके बाद बिशप डॉ जेम्स शेखर नोवेना एवं मिस्सा किये.

         सर्वविदित है कि सबसे बड़ा चर्च कुर्जी पल्ली में है.इस चर्च का नाम प्रेरितों की रानी ईश मंदिर है.यह राजधानी पटना में है.बिहार में कैथोलिक चर्च की उत्पत्ति और विकास, सेंट माइकल स्कूल, कुर्जी की स्थापना से जुड़ा हुआ है.इस समय कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर है.सहायक पल्ली पुरोहित फादर दिनेश टोप्पो है.इन पुरोहित ने मिलकर कुर्जी पल्ली में पहली बार प्रेरितों की रानी का पर्व आयोजित किया. जो शानदार से ढंग से दस दिनों तक चला.हरेक दिन शाम 5ः30 बजे से माला विनती की जाती थी.उसके बाद शाम 6ः00 बजे से प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में मिस्सा किया जाता था.

            बता दे कि 10 मई को बिशप डॉ जेम्स शेखर ने मिस्सा किया.इस दिन कार्मेल माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ हमारे मृत प्रियजनों के प्रति आभार एवं प्रार्थना थी.‘11 मई को संत माइकल हाई स्कूल के रेक्टर फादर नोबर्ट मेनेजेस ने मिस्सा किया.इस दिन माता सदा सहायिका पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा  अर्पित किया गया. इस दिन का थीम ‘ शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थान के प्रति कृतज्ञता थी.‘ 12 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर हेनरी रेबेल्लो ने मिस्सा किया.इस दिन फातिमा माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ बच्चे येसु के प्यारे मित्र था‘. 13 मई को पटना डिनरी के डीन फादर मार्टिन आनंद ने मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन बंडेल माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘बुजुर्गो के प्रति कृतज्ञता, सम्मान एवं उनके लिए प्रार्थना था‘.14 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व सह पल्ली पुरोहित फादर जोस चिराकल ने मिस्सा अर्पित किया.वहीं फातिमा माता सुसमाचार केंद्र के निदेशक फादर सत्या ने प्रवचन दिया. इस दिन वेलांकन्नी माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘बीमार,दिव्यांग,शोषित और जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना था.‘ 15 मई को पटना महाधर्मप्रांत के यूथ संचालक फादर जयकुमार ने मिस्सा अर्पित किया.वहीं एक्सटीटीआई के प्रबंधक फादर जीवन इसहाक ने प्रवचन दिया.इस दिन मोकामा माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ युवा,कलीसिया के भविष्य था.‘ 16 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट फ्रांसिस ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन ग्वाडालूपे माता को ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा  अर्पित किया गया. इस दिन का थीम ‘ नारी तू धन्य है‘. 17 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर ग्रेगरी गोम्स ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन लुर्द माता को ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा  अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ चिकित्सकों,नर्सों,स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति आभार एवं प्रार्थना था.‘ 18 मई को पटना महाधर्मप्रांत के पूर्व महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने मिस्सा  अर्पित किया.इस दिन निष्कलंक माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा  अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ पुरोहितों,धर्म संघियों एवं धर्म प्रचारकों के प्रति आभार एवं बुलाहट में वृद्धि के लिए प्रार्थना था.‘ 19 मई को पटना येसु समाज के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड मिरांडा ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन प्रेरितों की रानी को ध्यान में केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा  अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘पल्ली के परिवारों के लिए प्रार्थना था.‘


आलोक कुमार





रविवार, 19 मई 2024

स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं को किया जागरूक

 स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं को किया जागरूक

रोड शो एवं मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदान करने का किया अनुरोध

सभी मतदाता अपने महत्व को समझें और 25 मई को अपने अपने बूथों पर जाकर अवश्य करें मतदान :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी


बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में पश्चिम चम्पारण जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आज राज्य स्वीप आईकॉन लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर ने भाग लिया।  

        मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो समाहरणालय परिसर से प्रारंभ हुआ जो मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, रेड क्रॉस  चौक  , पावर हाउस होते हुए स्थानीय प्रेक्षागृह जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने अपने अनोखे अंदाज में जिले के मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने  के लिए  जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे।

       इसके उपरांत स्थानीय प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का मत एक समान है। सभी मतदाता अपने महत्व को समझें और 25 मई को अपने अपने बूथों पर जाकर अवश्य मतदान करें।

    तत्पश्चात सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा मतदान आधारित सुमधुर गीत ‘ अपने अधिकारों का सम्मान करें-चलो मतदान करें‘की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। पुनः ‘दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए‘,:जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया‘ रामजी से पूछे जनकपुर की नारी‘, की प्रस्तुति पर भी दर्शकों में खूब लुत्फ उठाया। इसके साथ ही सुश्री मैथिली ठाकुर ने अन्य गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

              कार्यक्रम के दौरान सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा उपस्थित मतदाताओं से अपने मतदान के कर्तव्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), श्री रामानुज प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, डीपीएम जीविका, श्री आर के निखिल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार



शनिवार, 18 मई 2024

कांग्रेस के खून में है भाईचारा और सद्भाव: सलमान खुर्शीद

  दस किलो अनाज, महिलाओं को एक लाख व किसानों को एमएसपी देने के शपथ के साथ आगे बढ़ रही कांग्रेस: सलमान खुर्शीद

संविधान और युवाओं के भविष्य को बचाने की जिम्मेदारी इंडिया गठबंधन पर : सलमान खुर्शीद


कांग्रेस के खून में है भाईचारा और सद्भाव: सलमान खुर्शीद

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सलमान खुर्शीद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम  में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का साथ निभाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना दिया गया है और जनता को बरगलाने की भाजपा की कोशिशों को इंडिया गठबंधन ने करारा झटका दिया है। देश में केंद्रीय सत्ता से घोर निराशावाद फैल चुकी है लेकिन इंडिया गठबंधन ने पूरे देश की जनता के उम्मीदों को अपने न्याय पत्र के माध्यम से जिंदा रखा है।

   पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश भर में चार चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और इंडिया गठबंधन मजबूती से जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने देश की वर्तमान सत्ता को आम लोगों से दूर बताते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के बेहतरी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं इसलिए हम अग्निवीर योजना को सीधे समाप्त करेंगे और महिलाओं  को प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपए की राशि और ग्रेजुएट युवाओं को एक लाख का अप्रेंटिसशिप उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी दर और किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाएंगे।

इस दौरान वें पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में पटना के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क भी चलाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि एनडीए के लोग इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल करते थे कि ये एकजुट कैसे होगा और आज जब हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तो बौखलाहट में वें गलतबयानी कर रहे हैं और मंगलसूत्र छिनने की बेजा कहानी अपने भाषणों में प्रधानमंत्री करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मंगलसूत्र का महत्व समझती है और  अपने अंतिम दम तक लड़ते हुए भारतीय महिलाओं की मंगलसूत्र की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि हम पांच के बदले दस किलो अनाज योजना भी संचालित करेंगे क्योंकि खाद्य सुरक्षा कानून हमने लाया है तो हम उसकी अच्छाइयों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प है।

संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश भी उपस्थित रहें और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में इंडिया गठबंधन की लहर चल पड़ी है जिससे भाजपा और इसके सहयोगी भयभीत हैं। संवाददाता सम्मेलन में विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, शमीम अख्तर , ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, डॉ अम्बुज  किशोर झा ,  शरबत जहां फातिमा,   रीता सिंह, असफर अहमद   उपस्थित थे।

 

आलोक कुमार

गुरुवार, 16 मई 2024

25 मई को जिले के सभी मतदाता अवश्य करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


 25 मई को जिले के सभी मतदाता अवश्य करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक मतदाता का मत देना है जरूरी

संत आग्नेस स्कूल, चुहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार का भव्य मानचित्र और लौरिया का अशोक स्तम्भ बनाकर दिया गया मतदान का संदेश

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, झांकी, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ पत्र, नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी प्वाइंट आदि का हुआ आयोजन


बेतिया। छठे चरण में पश्चिमी चंपारण में भी मतदान होना है। इसके आलोक में चुहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजित की गयी। इसमें संत आग्नेस मध्य विद्यालय, संत आग्नेस उच्च विद्यालय, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी, लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी और माउंट कार्मेल एकेडमी स्कूल के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ लिया भाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में समूचे पश्चिम चम्पारण जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उदेश्य है कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।

इसी कड़ी में आज 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी अवस्थित संत आग्नेस मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संत आग्नेस मध्य विद्यालय, संत आग्नेस उच्च विद्यालय, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी, लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी और माउंट कार्मेल एकेडमी स्कूल के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार का भव्य मानचित्र और लौरिया का अशोक स्तम्भ का निर्माण, झांकी, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ पत्र, नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी प्वाइंट आदि का आयोजन किया गया।

सामान्य प्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मानव श्रृंखला से बने भव्य बिहार के नक्शे और उसके बीच में दर्शाए गए अशोक स्तम्भ के द्वारा दिये गए मतदान का संदेश देखकर छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी बच्चे अपने माता पिता के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक बनाइये और 25 मई को वोट डालने जरूर भेजिए। 

         मानव श्रृंखला के अवलोकन के बाद सामान्य प्रेक्षक महोदय, जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता थीम पर बनी झांकियों की प्रस्तुति को देखा। साथ ही साथ छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रांकन और मेहंदी प्रतियोगिता की प्रस्तुति का भी अवलोकन किया। वही अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपने हस्ताक्षर और सेल्फी पॉइन्ट में सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश देकर कहा पश्चिम चम्पारण मतदान के लिए तैयार है। आप सभी मतदाता 25 मई को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 

           इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाया गया और झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। हस्ताक्षर पट्टी पर हस्ताक्षर करने के साथ ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया। 

       इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि छठे चरण अंतर्गत 25 मई 2024 को पश्चिम चम्पारण जिले में लोकसभा चुनाव है। मतदान के दिन जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि संत आग्नेस स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सराहनीय पहल किया है। बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दी है। जिला प्रशासन इन बच्चों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक एवं अन्य मतदाता बच्चों की भावनाओं को समझें। बच्चे जिलेवासियों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं। 

       उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देना आवश्यक है। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति का मत एक समान है। मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें और मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलें और बूथ पर जाकर अपना मतदान करें। 

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना आवश्यक है। जिलेवासी अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 25 मई को होने वाले चुनाव में जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी एवं स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि श्रीमती प्रतिभा रानी, उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीप कोषांग, प० चंपारण स्थापित कर मतदाता जागरूकता संबंधित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

           कार्यक्रम में मानव श्रृंखला से बिहार का मानचित्र बनाया गया जिसके बीचों बीच लौरिया का अशोक स्तंभ दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त मतदान थीम बेस आठ झांकियों की प्रस्तुति की गई। जिसमें माउंट कार्मेल विद्यालय की तरफ से नव विवाहित जोड़े को मतदान के लिए जाते झांकी, अंधे और पैर से अपाहिज दिव्यांगों को मतदान देने जाने की झांकी, बीमार बुजुर्ग को पानी चढ़ाते हुए खाट पर लादकर वोट दिलाने ले जाते हुए झांकी, फर्स्ट टाइम वोटर, आप निर्भीक होकर मतदान करें पुलिस प्रशासन आपके साथ है, के संदेश के साथ पुलिस वर्दी में संत लौरेंस स्कूल की छात्रों की झांकी, व्हील चेयर पर बैठी बीमार बहन को वोट के लिए ले जाती बड़ी बहन की झांकी, संत आग्नेस उच्च विद्यालय की छात्राओं की मतदाता जागरूकता की लघु नुक्कड़ नाटक की झांकी के माध्यम से छात्र और छात्राओं ने जागरूक मतदाता का संदेश दिया।

         उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला द्वारा बिहार के नक्शे और अशोक स्तंभ का भव्य निर्माण लोयोला विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह और स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन के द्वारा किया गया।

वही संत आग्नेस मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता कुमारी और संत आग्नेस उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला कुमारी ने अपने विद्यालय की छात्राओं द्वारा झांकी, रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रस्तुति किया गया। संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी के प्रधानाध्यापक श्री रोनाल्ड कुँअर सिंह ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा झांकी की प्रस्तुति दिलाई। माउंट माउंट एकाडमी के प्रधानाध्यापक श्री रोबर्ट रिकार्डो ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पांच मतदाता जागरूकता झांकियों की प्रस्तुति दिया। मानव श्रृंखला द्वारा बिहार के नक्शे और अशोक स्तंभ का भव्य निर्माण लोयोला विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह और स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन के द्वारा किया गया।

          इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक, 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, श्री एस कृष्णा चैतन्य, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार, अधीक्षक, मद्य निषेध, श्री मनोज कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला स्वीप कोषांग की सदस्या, सुश्री मेरी ऑडलीन सहित रानी कुमारी, शशिकांत, उतम सिंह, संजय कुशवाहा, विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी, पिंकी मिस, रोज मेरी, अजय सर, प्रिंसी रोबर्ट, शीला राकेश, आकाश सेन्सिल, संजय कुमार, नीतू मिस, शिखा रवि, मनोरमा उत्तम वोलेंटियर्स समीर संजय, जैक कुमार, डायमंड रोबर्ट सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से 25 मई 2024 को वोट करने की अपील की गई।


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post