मंगलवार, 18 जून 2024

बीजेपी ने 2014,2019 और 2024 तक नहीं किया इजाफा

 ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए कोश्यारी कमेटी की सभी सिफारिशों को 90 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा

बीजेपी ने 2014,2019 और 2024 तक नहीं किया इजाफा

पटना.लोकसभा चुनाव 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए)  की सरकार बनी और डॉक्टर. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने.पांच साल बाद लोकसभा चुनाव 2009 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार बनी और सत्ता में लगातार दूसरी बार डॉक्टर.मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को न्यूनतम पेंशन में ₹1000 बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी.इस घोषणा के आलोक में भगत सिंह कोश्यारी कमेटी ने एक रिपोर्ट सदन को सौपा.भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट को बीजेपी ने लपक लिया.2013 से ही बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर जोरदार ढंग से यूपीए सरकार की आलोचना करते रहे.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सत्ता आने के बाद ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए कोश्यारी कमेटी की सभी सिफारिशों को 90 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा. 

     निवृत्त कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बाजपेई का कहना है कि कोशियारी कमेटी ने साल 2013 में न्यूनतम पेंशन 3000 प्रति महीने करने और महंगाई भत्ता देने की सिफारिश की थी, इसके साथ वारसदार को 100  प्रतिशत पेंशन एवं मुफ्त उपचार की सुविधा की सिफारिश की थी पर इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया. 2014 में बीजेपी सत्ता में आने के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की घोषणा को ही न्यूनतम पेंशन 1000 प्रतिमाह लागू कर दिया.जो आज वर्तमान में भी न्यूनतम पेंशन 1000 प्रतिमाह है.

     इस कोश्यारी कमेटी की सिफारिश को लागू करवाने के लिए पेंशनभोगी लामबंद हो चुके हैं.देशभर के लाखों पेंशनभोगी संघटनो के नेता पेंशनभोगियों के अधिकारों की लड़ाई के लिए 22 जून को भोपाल के कालिंदी होटल में बड़ी बैठक में भाग लेनेवाले हैं, जिसमें मंथन किया जानेवाला है कि किस प्रकार से कोशियारी कमेटी की सिफारिशो को सरकार से लागू करवाया जाए. नई लोकसभा का सत्र बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है ऐसे में कोश्यारी कमेटी की सिफारिश को लोकसभा में पास करवाने के लिए मध्यप्रदेश सहित देश भर के कर्मचारी नेता एकजुट हो रहे हैं, इस संदर्भ में 22 जून को बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है.

        पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर 7500 और डीए किया जाएगा.पेंशनभोगियों द्वारा इसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार इसको पूरा नहीं कर पाई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पेंशनभोगियों की हाय लगी और भाजपा अपने बलबूते सरकार नहीं बना पाई.ऐसे में श्रम मंत्री से उम्मीद है की पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला लेते हुए न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जाएगा. समिति के पदाधिकारी पिछले 10 साल से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु ईपीएफओ और श्रम मंत्रालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे पेंशनभोगियों  का भारी नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार सुन नहीं रही है.


आलोक कुमार

सोमवार, 17 जून 2024

निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जा रहा है

 

गया। निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर आज दोपहर से अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। दूर दराज से आये श्रद्धालुओं रात्रि विश्राम भी मंदिर परिसर या घाट पर ही करेंगे।  अगले दिन यानी 18 जून के प्रातः काल से ही श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट में पूजा-अर्चना करते हुए अपने घर वापस लौटने लगते हैं। 

     विष्णुपद मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि आज रात्रि में विष्णुपद मंदिर बंद नहीं होगा। अर्थात रात्रि 11 बजे मंदिर बंद होता है और सुबह 03 बजे मंदिर का पट खुल जाता है।  आम श्रद्धालु सुबह से लेकर रात्रि तक विष्णुपद मंदिर के आसपास तथा देवघाट में ही विश्राम करते हैं। तत्पश्चात अगले दिन मंगल आरती सुबह 5रू00 बजे करके वह अपने घर वापसी होते हैं।

        उक्त पर्व के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा श्रद्धालुओं को कहीं कोई किसी प्रकार का छोटी से छोटी समस्या भी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए कई आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं करवाए हैं।

        देवघाट पर लगाए गए सभी महिला एवं पुरुष अलग-अलग सभी स्नानागार वाले झरना को चालू करवा दिया गया है। आम आम श्रद्धालु आराम से स्नानागार का प्रयोग कर रहे हैं।

        विष्णुपद देवघाट में 38 पुरुष टॉयलेट, 30 महिला टॉयलेट, तीन स्नानागार एवं 50 चेंजिंग रूम है। सभी को फंक्शनल कराया गया है साथ ही आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के साथ साथ निगम के सफाई कर्मी भी 3 पाली में लगातार सफाई कर रहे है।  सफाई के लिये देव घाट एव मंदिर के लिये डेडिकेटेड 100 से ऊपर सफाई कर्मी लगाए गए हैं।इसके अलावा देव घाट पर फोगिंग मशीन अर्थात स्प्रिंगल मशीन से श्रद्धालुओं को लगातार पानी छिड़काव किया जा रहा है। श्रद्धालुओं इसका भरपूर प्रयोग कर रहे है। 

      घाट से मंदिर एव मंदिर से घाट जाने वाले संकीर्ण गलियों में स्टैमपिड ( भगदड़ या जाम) की स्थिति नही बने इसके लिये गलियों में मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। वो भीड़ पर पूरी नजर रख रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार माईकिंग की व्यवस्था की गई है लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।

        सुरक्षा के दृष्टिकोण से विष्णुपद मंदिर के साथ-साथ देवघाट गजाधर घाट इत्यादि घाटों पर दिन के साथ-साथ रात्रि में भी पुलिस गस्ती कर रही है। बिजली विभाग भी पूरी मुस्तैदी से विष्णुपद क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति दे रही है। देवघाट पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है। साथ मे पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस भी उपलब्ध है।

        अत्यधिक गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए विष्णुपद क्षेत्र के तीन अलग-अलग पॉइंट को चिन्हित करते हुए वहां टैंकर की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ-साथ सुधा डेयरी की ओर से शुद्ध ठंडा पेयजल टैंकर का भी व्यवस्था करवाया गया है। रात्रि में श्रद्धालु विष्णुपद के क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे इसे ध्यान में रखते हुए रात्रि में भी टैंकर में पानी रिफलिंग करने की व्यवस्था रखी गयी है। देवघाट सहित अन्य घाटों पर निगम की ओर से पनशाला भी लगाया गया है, अनेको श्रद्धालु इसका भरपूर प्रयोग कर रहे हैं और खूब पानी पी रहे हैं।          

    उधर गया जी डैम के कार्यपालक अभियंता द्वारा भी कई तैयारी की गई है। निर्जला एकादशी के शुभ अवसर हजारों श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर में  पूजा अर्चना किया।  इसके लिए जिला प्रशासन एव जल संसाधन विभाग द्वारा खास इंतजाम की गई है । साफ सफाई, पियाऊ,सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं । सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा जा रही है । स्नान ,पूजा आदि के लिए खासतौर पर जल संसाधन विभाग द्वारा फल्गु नदी के बीच में निर्मित Water makeup system सुबह से ही चालू रखा गया है,ताकि श्रद्धालुओं को स्नान ,पूजा आदि का लाभ मिल सके । गया जी जलाशय में डैम से 150 मीटर आगे भाग में अभी भी दो फीट जल उपलब्ध है । इस सुविधा के  लिए श्रद्धालुओं  द्वारा काफी सराहना की जा रही है । जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभाग सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं ।  गया जी जलाशय में जमे गाद की सफाई युद्ध स्तर पे की जा रही है, ताकि सफाई के उपरांत आगामी मानसून के समय स्वच्छ जल भंडारित की जा सके।

आलोक कुमार

शनिवार, 15 जून 2024

अविलंब फंक्शनल कराएं शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू: उप विकास आयुक्त

 अविलंब फंक्शनल कराएं शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू: उप विकास आयुक्त

लैंड इश्यू को एक सप्ताह के अंदर करें क्लीयर, 25 जून तक हर हाल में प्रारंभ करें डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य

बेतिया. उप विकास आयुक्त की द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना आदि की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को तुरंत पूरा कराने का निर्देश.लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान अविलंब कराने का निर्देश.

             उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना आदि की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी.

       लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप डब्ल्यूपीयू निर्माण एवं कार्य प्रारंभ की स्थिति, द्वितीय चरण अंतर्गत आईएचएचएल निर्माण एवं भुगतान, वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में एसएलडब्ल्यूएम के तहत चयनित पंचायतों को उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की स्थिति आदि की समीक्षा उप विकास आयुक्त द्वारा की गयी.

      उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए जिले में डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है. इसके साथ ही लंबित योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीयू निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कुछ प्रखंडों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जो सराहनीय है. वहीं कुछ प्रखंडों द्वारा चिन्हित स्थानों पर कार्य शुरू नहीं कराया गया है, जो अत्यंत ही निराशाजनक है.उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां नापी कराकर, लेआउट कराते हुए अविलंब कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए.लैंड इश्यू को एक सप्ताह के अंदर क्लीयर करें.25 जून तक हर हाल में कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे.

          उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित कर तत्परतापूर्वक जिले में शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि डब्ल्यूपीयू का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

           उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी आईएचएचएल में परफोरमेन्स को बेहतर करने के लिए सार्थक प्रयास करें. इसके क्रियान्वयन में आवास सहायकों को भी लगाएं. योजनाओं का रि-वेरिफिकेशन करा लें. आवास योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अपूर्ण योजनाओं को तीव्रता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान किया जाय.

           इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 14 जून 2024

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा


पटना। आज गुरूवार 13 जून 2024 को मुख्य सचिव, बिहार एवं अध्यक्ष ,बिहार लोक सेवा आयोग , पटना की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या 22 /2024 , अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा  TRE-3 के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    विदित हो कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा  TRE-3 का आयोजन दिनांक 19.7..2024 से 22.7.2024 तक चार तिथियों में एकल पाली में की जानी है । समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में उक्त परीक्षा का संचालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ।


परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरे /जैमर/बज्रगृह की सुरक्षा/  एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए । उक्त परीक्षा में नालंदा जिलान्तर्गत 13 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8016 परीक्षार्थी भाग लेंगे ।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।


आलोक कुमार

सोमवार, 10 जून 2024

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत 26 परिवाद में आदेश पारित

 बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत 26 परिवाद में आदेश पारित


नालंदा। आज सोमवार 10 जून को बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत श्री वैभव श्रीवास्तव , प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप  विकास आयुक्त, नालंदा द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का  सुनवाई करते हुए 26 परिवाद में आदेश पारित किए गए। परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत भू-लगान रसीद निर्गत किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया।

   परिवादी भूषण कुमार द्वारा दर्ज शिकायत नल जल का पाइप 3 फीट नीचे करने एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन के अधूरा कार्यों को पूरा करा कर स्वास्थ्य केंद्र डुमरावाँ को देने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विशुनदेव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी रद्द किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     परिवादी रविंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी में रैयत के नाम में त्रुटि से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी सुमति देवी द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     परिवादी राजकुमार प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत गलत तरीके से विद्युत शुल्क वसूलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी, बिहार शरीफ का रिपोर्ट परिवादी को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए ।परिवादी संजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण वाद चलाए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को निर्देशित किया गया । परिवादी शिवरानी देवी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    परिवादी धनंजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रामचंद्रपुर बस स्टैंड एवं उसके आसपास के इलाके में निजी बसों के द्वारा मल्टी टॉड हॉर्न के द्वारा ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए यातायात थानाध्यक्ष को पार्टी बनाने का निर्देश दिया गया । परिवादी संतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत राशन कार्ड में कुमारी प्रगति गुप्ता का नाम जोड़कर 15 लोगों द्वारा अवैध रूप से अनाज उठाव करने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को जांच का निर्देश दिया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार पुजारी एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत जमीन की जमाबंदी कायम करने तथा मालगुजारी रसीद काटने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी बेन को परिवादी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे ।

      परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया । परिवादी कुमारी रोजी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन के तहत खेसरा सुधार करने से संबंधित मामले  का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी राजगीर द्वारा सुधार की कॉपी परिवादी को उपलब्ध कराई जाए । परिवादी उमा भारती ,कृष्ण कुमार, राकेश कुमार एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा को अगली सुनवाई में समस्या सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया ।

     परिवादी सुमित आनंद द्वारा दर्ज शिकायत गलत ढंग से दाखिल खारिज कर ऑनलाइन जमाबंदी से रकबा हटाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विभाष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अगली सुनवाई में फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत कांड संख्या 22 / 2024 में आवेदनकर्ता का नाम बदलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।परिवादी राहुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मिर्जापुर के वार्ड संख्या एक एवं दो में चिन्हित जगह पर सोलर लाइट नहीं लगाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    परिवादी संजय कुमार पांडेय द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी बेन से पुनः जांच रिपोर्ट की मांग की गई ।

परिवादी रामचंद्र चौधरी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई । परिवादी अवधेश प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं किए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई ।

    परिवादी जुबैदा सलाम द्वारा दर्ज शिकायत चोरी का आरोप लगाकर परेशान करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार दास द्वारा दर्ज शिकायत धार्मिक न्यास की भूमि की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।


आलोक कुमार


रविवार, 9 जून 2024

शनिवार को 14 लोगों की समस्याओं को सुना

 जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया 



नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने शनिवार को 14 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड में नाम होने के बावजूद अनाज नहीं मिल रहा है से संबंधित समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा  को  निर्देशित किया गया ।

    जीयर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी मध्य विद्यालय जीयर में प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं लेकिन इन्हें किसी तरह का सहायता राशि नही मिला है जिससे बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा  समस्या  निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरान्त अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं मिली है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, नालंदा को निर्देश दिया गया । ग्राम सोबरन बिगहा, बैरा के आवेदक द्वारा बताये गये  रास्ता बंद करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचल अधिकारी इस्लामपुर एवं थाना प्रभारी खुदागंज,को निर्देश दिए गए।आवेदक द्वारा बताया गया कि  बिहटा सरमेरा, राज्य पथ के अंतर्गत अधिग्रहण भूमि का मुआवजा से संबंधित अवार्ड का वितरण मनमानी पूर्वक करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निदान के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिए गए। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

बुधवार, 5 जून 2024

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार


पटना. बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती हुई. बिहार में एनडीए या महागठबंधन की कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगी थी. अब चुनाव परिणाम सामने आ गया. एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की HAMS को एक सीट पर जीत मिली. इंडिया गठबंधन में राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट पर जीत मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की है.

भारतीय जनता पार्टी

पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद जीते.

मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी जीते.

पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह जीते.

पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल जीते.

सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी जीते.

दरभंगा से बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर जीते.

मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार जीते.

अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह जीते.

नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर जीते.

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते.

महाराजगंज से बीजेपी के जर्नादन सिग्रीवाल जीते.

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद जीते.    

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


जनता दल (यूनाइटेड)

नालंदा से जदयू के कौशलेंद्र कुमार जीते.

सीतामढ़ी से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर जीते.

.शिवहर से जदयू की लवली आनंद जीती.

वाल्मीकि नगर से जदयू के सुनील कुमार जीते.

सीवान से जदयू की विजय लक्ष्मी देवी जीती.

गोपालगंज से जदयू के आलोक सुमन जीते.

सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत जीते.

मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव जीते.

भागलपुर से जदयू के अजय कुमार मंडल जीते.

बांका से जदयू के गिरधारी यादव जीते.

मुंगेर से जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जीते.

झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल जीते. 

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

वैशाली से एलजेपीआर की वीणा देवी जीती.

हाजीपुर से एलजेपीआर के चिराग पासवान जीते.

जमुई से एलजेपीआर के अरुण भारती जीते.

खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा जीते.

समस्तीपुर से एलजेपीआर की शांभवी जीते. 

कुल 5 उम्मीदवार जीत


राष्ट्रीय जनता दल

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती जीती.

बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह जीते.

औरंगाबाद से राजद के अभय कुमार सिंहा जीते.

जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव जीते. 

कुल 4 उम्मीदवार जीत


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी

कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर जीते.

किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जीते.

सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार जीते. 3

कुल 3 उम्मीदवार जीत


सीपीआई माले

आरा से माले के सुदामा प्रसाद जीते.

काराकाट से कुल 5 उम्मीदवार जीत राजा राम सिंह जीते.

कुल 2 उम्मीदवार जीत


हम पार्टी

गया से हम (से.) के जीतन राम मांझी जीते. 

कुल 1 उम्मीदवार जीत


पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीते.


कुल 1 उम्मीदवार जीत


आलोक कुमार


 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post