बिहार कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई
बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार को शुभकामनाएं दी है. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शुभकामनाएं और बधाई दी है.
प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को अपने कार्यकाल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया. बिहार जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को देना शीर्ष नेतृत्व का मेरे ऊपर भरोसा था.नए अध्यक्ष राजेश कुमार को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में बिहार में कांग्रेस पार्टी नई बुलंदी हासिल करेगी.
कांग्रेस विधायक दल केे नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, ब्रजेश पांडेय राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा , आनंद माधव, मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू,अजय कुमार चैधरी, प्रवीण सिंह कुशवाहा,सिसिल साह आदि ने भी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार को बधाई दी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी के विधानसभा में मुख्य सचेतक और कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार की नियुक्ति पर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अजय कुमार चैधरी ,नागेंद्र कुमार विकल, अरविन्द लाल रजक, मंजीत आनन्द साहू, रामकलेवर सिंह, शकीलुर रहमान, राज कुमार शर्मा, मृणाल अनामय, प्रद्युम्न यादव, कुंदन गुप्ता, सुनील कुमार सिंह,अश्विनी कुमार , दीपक पटेल, नदीम अंसारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.बधाई देने वालों में प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, शिशिर कौंडिल्य, शशि रंजन, उदय शंकर पटेल प्रमुख हैं.
आलोक कुमार

.jpeg)







