बुधवार, 3 अप्रैल 2024

पिछले 6 माह से कैंसर से पीड़ित हैं सुशील कुमार मोदी

 पिछले 6 माह से कैंसर  से पीड़ित हैं  सुशील कुमार मोदी 

सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं

पटना.खुद को मोदी के परिवार घोषित करने वाले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता  सुशील कुमार मोदी जी स्वास्थ्य चल रहे हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता  सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है.सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा कि अब वह लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताने का सही समय समझते हैं. लिखा है कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ.

    जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी. जांच के बाद कैंसर का पता चला था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है.लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है.देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा.

    इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट कर कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना करता हूं. स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय जीवन में आएं, ऐसी प्रार्थना बिहार की जनता भी करती है.एक अन्य डिप्टी सीएम विनोद कुमार सिन्हा ने भी कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर आई खबर से स्तब्ध हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ और सक्रिय हों ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे.

 वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के वरीय नेता राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि अत्यंत दुःख पहुंचने वाली खबर है.प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. प्रो.राम गोपाल ने कहा कि आप संघर्षशील नेता हैं. धैर्य और साहस से कैंसर को भी परास्त कर सकेंगे.आप निराश न हों. आपकी इस पोस्ट मैं स्तब्ध हूँ और दुखी भी और मैं ही नहीं आपके लाखों शुभ चिंतक भी.“ मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”. मेरी प्रभु से यही कामना है कि आप शीघ्र स्वस्थ  होकर  जन सेवा में पहले की तरह ही सक्रिय हो जायें.

       बता दें कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के 33 साल के राजनीतिक करियर है. इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि वे चारों सदन- राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री के अलावा, वे राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.

       सुशील मोदी ने अपना राजनीतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी से छात्र नेता के रूप में शुरू किया था. उसके बाद 1973 में वह पीयू छात्रसंघ महासचिव बने. उन्होंने 1974 में बिहार छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था. जेपी आंदोलन और आपातकाल के दौरान उन्हें पांच बार गिरफ्तार किया गया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मीसा की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी थी, जिसके बाद मीसा की धारा 9 को असंवैधानिक करार दिया गया था.सुशील कुमार मोदी (जन्म 5 जनवरी 1952) भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो बिहार से राज्यसभा में सांसद हैं. वह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री भी रहे .वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य हैं. उन्हें जुलाई 2011 में वस्तु एवं सेवा कर के कार्यान्वयन के लिए राज्य के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

    मोदी ने 13 अगस्त 1986 को मुंबई की रहने वाली ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज से शादी की. मोदी और जेसी अपने शोध अध्ययन के दौरान सहपाठी थे. इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया.उनकी पत्नी एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं.



आलोक कुमार

राष्ट्रीय स्तर के अपने उत्कृष्ट प्रचारकों को मैदान में उतारा

 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

पटना. बिहार में महागठबंधन के बैनर तले चुनावी अभियान को धारदार बना


ने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सूची में 40 स्टार प्रचारकों को नामित किया गया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पहले चरण का मतदान जिन जगहों पर होना है (औरगाबाद, गया, जमुई, नवादा) वहां से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है. मगर महागठबंधन की चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से पार्टी आलाकमान ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अपने उत्कृष्ट प्रचारकों को मैदान में उतारा है. इन दिग्गजो में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, अशोक गहलौत, मोहन प्रकाश, सलमान खुर्शीद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार जैसे नाम शुमार है.

        स्टार प्रचारकों की सूची इस प्रकार है-मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मोहन प्रकाश, राणा के0पी0सिंह, डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, अशोक गहलौत, भूपेश वघेल, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, निखिल कुमार, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो0 जावेद, कैप्टन अजय यादव, डा0 शकील अहमद, रंजीत रंजन, बंटी चौधरी, शकीलउज्जमा अंसारी, डा0 अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, समीर कुमार सिंह, संजय तिवारी, आनन्द शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानन्द सदा, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश गरीब दास एवं चन्द्र प्रकाश सिंह है.


आलोक कुमार

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

फैंस हार्दिक पांड्या को लगातार ट्रोल और ‘बू‘ कर रहे है


 हार का सिलसिला और ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल


फैंस हार्दिक पांड्या को लगातार ट्रोल और ‘बू‘ कर रहे है


मुंबई.मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बदलने से टीम में भूचाल पैदा हो गया है.वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 14वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.इस तीसरे मैच में मुंबई की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे.वहीं तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.    

      जहां आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की बात करें.वह शुरूआती दौर में शिकस्त खाने के बाद जागा है और दहाड़ते हुए आईपीएल चैम्पियन बना है.मुंबई इंडियंस आईपीएल के 2 सीजन में शुरुआती 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले उसे 2014 में भी लगातार 5 बार मिली थी. रिकॉर्ड बताता है कि मुंबई की टीम ऐसा कर चुकी है. 2014 में भी टीम लगातार 5 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी. 

       इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुंबई की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है या नहीं.यहां पर कप्तान बदलने से फील्ड से लेकर ड्रेसिंग रूम तक असर पड़ने लगा है.लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से टूटती हुई दिखाई दे रही है.मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम से कई तस्वीर सामने आई है.जिसमें टीम के अंदर तीन हार से तीन ग्रुप दिखाई देने लगी है. जिसके बाद फैंस को भी लगने लगा है कि मुंबई इंडियंस में भयंकर लड़ाई चल रही है.जिसके कारण श्बूश् करने लगे हैं. इस मैच का टॉस पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर कराने आए. मांजरेकर ने जैसे ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम लिया, फैंस उन्हें   ‘बू‘   करने लगे. जिसके बाद मांजरेकर नाराज हो गए और उन्होंने माइक पर चिल्ला कर कहा, मांजरेकर के यह कहने के बाद भी फैंस नहीं रुके और पांड्या को   ‘बू‘    करते रहे.

बता दें कि जब से हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है उन्हें फैंस द्वारा लगातार ट्रोल और बू किया जा रहा है. जिस भी स्टेडियम में वे जाते हैं उन्हें फैंस ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.बुरी बात यह है कि इतनी ट्रोलिंग के बावजूद उनके समर्थन में अबतक कोई साथी खिलाड़ी नहीं आया है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनके समर्थन में बयान दिया था.मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के 126 रनों का टारगेट दिया है. जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने अर्धशतक लगाया.

राजस्थान ने आज का मैच शुरुआत से ही थाम के रखा.ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में  दो अहम बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करके मैच राजस्थान के खेमे में सरका दिया.पावरप्ले के दौरान ही मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गंवा दिए थे.उनका साथ निभाते हुए चहल ने भी 3 विकेट लिए और नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट लिए, इसके साथ आवेश खान ने एक विकेट लिया.राजस्थान ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है.राजस्थान की ओर से रियान पराग ने खेली शानदार पारी.


आलोक कुमार

रविवार, 31 मार्च 2024

मोदी सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी


 केन्द्र की ‘कर आतंकवाद’ के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन


पटना। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में हो रही प्रजातंत्र की हत्या एवं ‘कर आतंकवाद’ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आज पहला दिन था। 

    इसके तहत प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यही दृश्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में देखने को मिला।

    गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी का खाता पिछले महीने सील कर दी थी एवं दो रोज पहले एक नया नोटिस थमा कर करीब 1823 करोड़ रूपया अलग से जमा करने का आदेश दिया है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की ओर से दो दिवसीय देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया था। 

      इसी के तहत शनिवार को बिहार प्रदेश मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आचार संहिता लागू होने के कारण विशाल जन-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई और इसीलिए विरोध प्रदर्शन को पार्टी मुख्यालय तक सीमित रखने का निर्देश दिया गया था। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस तरह की कार्रवाई को कांग्रेस पार्टी देश में भाजपा द्वारा प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या एवं विरोध के स्वर को कुचलने की नापाक कोशिश मानती है।

     इस विरोध प्रदर्शन में शामिल सैकड़ो कांग्रेसियों में ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, अम्बुज किशोर झा, संजय यादव, शशि रंजन, मोहन शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, राज छविराज, मिथिलेश शर्मा मधुकर, रमाशंकर पाण्डेय, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी, रवि गोल्डेन, सुदय शर्मा, अनुप कुमार, अशोक कुमार चौधरी इत्यादि प्रमुख हैं। 


आलोक कुमार

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

भाजपा कर रही देश में ‘कर आतंक’ का साम्राज्य स्थापित: डा0 अखिलेश

 भाजपा कर रही देश में ‘कर आतंक’ का साम्राज्य स्थापित: डा0 अखिलेश


पटना।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी शनिवार एवं रविवार को प्रदेश एवं जिला मुख्यालयों में विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी। इसके लिए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने का निर्देश एक पत्र के द्वारा दिया है। अपने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष लिखा है कि भाजपा के द्वारा देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था की हत्या की नापाक कोशिश अब खतरनाक रूप ले रही है। देश का प्रमुख विपक्षी दल होने के बावजूद चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी का खाता पिछले महीने सील कर दिया गया और कल ही आयकर विभाग की ओर से नया नोटिश कांग्रेस पार्टी को दिया गया है जिसमें 1823.08 करोड़ रूपया जमा करने के लिए कहा गया है।

        डा0 सिंह ने आगे लिखा है कि भाजपा द्वारा चुनाव के मध्य में प्रजातंत्र के ऊपर हमला कर देश में ‘कर आतंक’  का साम्राज्य स्थापित करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ जंग छेड़ने का निर्णय लिया है। अतः कल दिनांक 30 मार्च 2024 एवं परसों 31 मार्च 2024 को सभी प्रदेश मुख्यालयों एवं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। अतः उन्होंने जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिला मुख्यालय में विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन करें तथा सुनिश्चित करें कि विरोध प्रदर्शन में जिला के सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों की इसमें भागीदारी हो।


आलोक कुमार


संत पापा फ्राँसिस ने 13 मार्च 2013 में परमाध्यक्ष बनने के बाद से जेल

 संत पापा फ्राँसिस ने विभिन्न देशों की बारह महिला कैदियों के पैर धोए

वाटिकन.जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो का जन्म 17 दिसंबर 1936 को हुआ है.वे 13 मार्च 2013 को संत पापा चुने गये थे.असीसी के संत फ्रांसिस के सम्मान में अपने पोप के नाम के रूप में फ्रांसिस को चुना.रोमन कैथोलिक चर्च के 266वें और वर्तमान पोप हैं, उनके पास रोम के बिशप और वेटिकन सिटी के संप्रभु के रूप में पदेन उपाधि है, साथ ही वर्तमान वास्तविक राजकुमार और ग्रैंड मास्टर भी हैं.

        संत पापा फ्राँसिस ने 13 मार्च 2013 में परमाध्यक्ष बनने के बाद से जेल, देखभाल सुविधा या शरणार्थी केंद्र में पवित्र गुरुवार का मिस्सा समारोह को अनुष्ठान किया है, जबकि उनके हाल के पूर्ववर्तियों ने रोम में संत पेत्रुस महागिरजाघर या संत जॉन लातेरन महागिरजाघर में पुरोहितों के पैर धोए थे.संत पापा फ्राँसिस की पहली यात्रा रेबिबिया जेल में 2015 में हुई थी.वह पहली बार 2015 में पुरुष और महिला कैदियों से मुलाकात की थी और 12 कैदियों और एक बच्चे का पैर धोए थे.जेल में प्रभु भोज का समारोह मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र गुरुवार 28 मार्च की दोपहर को रोम में रेबिबिया सुधार विभाग के महिला अनुभाग का दौरा किया. उन्होंने पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता की और जेल के बाहरी क्षेत्र में एकत्र हुए बारह कैदियों, गार्डों और अधिकारियों के पैर धोने की रस्म पूरी की.

         


बता दें कि संत पापा फ्राँसिस पहले जेसुइट पोप चुने गए है. समकालीन जीवित जेसुइट कार्डिनल्स की पूरी सूची में से तीन की उम्र 80 वर्ष से अधिक है और इस प्रकार वे पोप के निर्वाचक के रूप में अयोग्य हैं. अन्य चार अभी भी 80 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं हैं और इस प्रकार वर्तमान में पोप निर्वाचक के रूप में सेवा करने के पात्र हैं.         

        बता दें कि बिहार में अपने जेसुइट पोप संत पापा फ्राँसिस के पदचिन्हों पर चलकर जेसुइट प्रीस्ट फादर जोन क्रिस्तोस्तम ने पहली बार कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में महिलाओं का पैर धोए थे.उसके बाद कुर्जी पल्ली में महिला और पुरुष को मिलाकर 12 लोगों के पैर धोने का सिलसिला जारी है.सवाल यह है कि क्यों केवल जेसुइट द्वारा संचालित पल्ली में ही महिला और पुरुष को मिलाकर पैर धोए जा रहे है?  एक ने कहा कि यह सच है कि प्रभु येसु ख्रीस्त के 12 प्रेरितों में स्त्रियों के नाम नहीं है पर उनके शिष्यों में स्त्रियां भी थी जैसे मैरी मैग्डलीन, मार्था आदि.दूसरी ने कहा कि जमाना बदल रहा है सर जी.... पहली औरत केवल घर में रहती थी..........आगे आप समझिए.       
 

यह बात तब निकली जब बेतिया धर्मप्रांत के चखनी पल्ली में रहने वाले श्रीमान एडवर्ड ठाकुर का कहना है कि पवित्र बृहस्पतिवार के दिन 12 शिष्यों के पैर धोने का परंपरा है.उक्त परंपरा में केवल 12 शिष्यों के ही पैर धोने का प्रावधान है,जो अंतिम व्यालू के दिन प्रभु येसु ख्रीस्त के साथ भोजन किये थे.उनमें केवल पुरूष ही थे.उन 12 प्रेरितों के नाम हैं.बाइबल हमें सिखाती है कि यीशु के मूल प्रेरित पतरस थे. जेम्स ,जॉन , एंड्रयू , फिलिप, यहूदा इस्करियोती, मैथ्यू ,थॉमस , अल्फियस का पुत्र जेम्स, बार्थोलोम्यू जुडास, थडियसय और साइमन जेलोट्स.इन शिष्यों में दूर-दूर में औरत और न ही नामोल्लेख ही है.सवाल यह है  क्या किसी औरत के पैर धोने चाहिए? जगजाहिर है कि उन 12 प्रेरितों के सहयोग परमप्रसाद की स्थापना की गई.जो आज मिस्सा के दरम्यान पुरोहित वितरण करते है.

 

आलोक कुमार


प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग पर आधारित झांकी

प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग पर आधारित झांकी

इसका संचालन बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ जेम्स शेखर ने किया

बक्सर. आज गुड फ्राइडे है.प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग पर आधारित झांकी पटना महाधर्मप्रांत के कुर्जी पल्ली में, बक्सर धर्मप्रांत के बक्सर पल्ली में और बेतिया धर्मप्रांत के चुहड़ी पल्ली में निकाली गयी.सभी जगहों पर भक्ति भाव से गुड फ्राइडे के रस्म अदायगी की गयी.आज के ही प्रभु येसु ख्रीस्त को क्रूस पर लटका कर मार दिया गया था.उसी पर आधारित झांकी बक्सर धर्मप्रांत में शानदार ढंग से संपन्न हुआ.इसका संचालन बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ जेम्स शेखर ने किया.मौके पर साथ फादर जितेन्द्र, फादर मनोज एवं फादर प्रताप भी प्रार्थना में शामिल थे.

  इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भावुक होकर सह्दय भाग ले रहे थे.बता दें कि झाँकी में येसु के रूप में पिन्टू, माँ मरियम के रूप में अंजली, पिलातुस के रूप में दीपेश, योहन के रूप में अमृत, वेरोनिका के रूप में रुचि, सीमोन के रूप में राहुल, शास्त्री के रूप में अभिषेक एवं सिपाहियों के रूप में राजू, विशाल, रोहित, अभिषेक, अनमोल, रोशन, सुमित, अंकित, जयप्रकाश ने अपनी भूमिका निभाई. झाँकी का निर्देशन चन्देश्वर प्रसाद ने किया.गीत संचालन में, जयपाल, सिस्टर स्नेहा, सिस्टर चेतना, सिस्टर जनिता, सिस्टर संध्या, सिस्टर प्रीति, सुषमा, पिंकी, पंकज, प्रेम, स्टैनी, अभिषेक एवं अन्य लोग भी मौजूद थे.

   इसी तरह बेतिया धर्मप्रांत के चुहड़ी पल्ली में गुड फ्राइडे के अवसर पर क्रूस रास्ता का लाइव रोल प्ले आयोजित हुआ. गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लोयोला स्कूल चुहड़ी में क्रूस रास्ता का रोल प्ले के माध्यम से लाइव आयोजन किया गया. पल्ली पुरोहित फादर हरमन ने बताया कि आज गुड फ्राइडे है, यह दिन प्रभु येसु के दुखभोग का स्मरण करने, प्रार्थना पूजा करने का दिवस है.

   इस अवसर पर आज येसु के दुखभोग, क्रूस यात्रा को चुहड़ी पल्ली के युवाओं और युवतियों ने रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुत किया. क्रूस यात्रा के चौदह स्थानों में येसु द्वारा क्रूस ढोने से लेकर क्रूस पर प्राण त्यागने तक की सभी भागों को लाइव रोल प्ले के माध्यम से दिखाया गया. येसु के क्रूस ढोने से लेकर, क्रूस पर येसु के प्राण त्यागने की दृश्य को देखकर उपस्थित महिला, पुरुष, बच्चे सभी श्रद्धालु भाव विह्वल हो गए, उनकी आंखें नम हो गई. क्रूस यात्रा की समाप्ति पर लोयोला स्कूल प्रांगण से निकलकर सभी श्रद्धालु गिरजाघर में प्रवेश किये. जहां पुरोहित के द्वारा प्रार्थना किया गया. क्रूस यात्रा में सन्नी संजय (येसु) सुचिता मनीष (माँ मरियम) किरण पीटर (वेरोनिका) विकास सामुएल (पिलातुस) आकाश सेन्सिल (सिमोन सिरिणी) अभिषेक क्लारेन्स (योहन) समीर, आकाश, संजू और आयुष ( सोल्डर, सेनापति) की रोल किये। क्रूस रास्ता के लाइव रोल प्ले का निर्देशन मेरी आडलीन और सन्नी लुइस ने किया. वही लाइव प्ले को रंजन जोसेफ और मेरी एडलिन ने अपनी आवाज दिया.अमर डेनिस, हर्षित, केविन, हिमांशु, शौर्य, सोनाली, एंजल, एलिशा, अर्पिता, नमन, राखी, अमन, जीटा नटाल, लूसी अन्थोनी ने महती भूमिका निभाई.



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post