बुधवार, 25 मई 2022

गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक समारोह

                                                         *और धन्य हो गया परिवार

चखनी.पश्चिम चंपारण में है बगहा प्रखंड-1 .इस बगहा प्रखंड में है चखनी रजवटिया पंचायत.इस चखनी रजवटिया पंचायत में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय रहते हैं.आज बुधवार को यहां जश्न का माहौल था. मुकेश रफायल और पूनम क्लारेंस के पुत्र गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक समारोह हुआ.इस अवसर पर होली फैमिली कैथोलिक चर्च में समारोही मिस्सा हुआ.रायपुर महाप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर आए थे.महाधर्माध्यक्ष का जन्म चखनी में ही हुआ है.

इस पुरोहिताभिषेक समारोह में एक महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर आए थे. तीन धर्माध्यक्ष बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस,रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिन्टन साह के अलावे  फादर चैबर्लिन, फादर हर्मन, फादर क्रिस्टोफर, फादर अमीर, फादर देवासी, फादर अनूप, फादर राजेश, फादर लुकास, फादर रंजीत, फादर तेलेस्फोर , फादर नॉरबर्ट, फादर संजय, फादर संदीप, फादर किशोर, फादर पिपिन, फादर महकुर, फादर दीपक, फादर अमित, फादर टोबियास, फादर बर्टी पौल, फादर रॉबर्ट, फादर अल्फोंस, फादर मूसा, फादर हेनरी क्लाउड, फादर जॉनराज, फादर साजी, फादर शेखर अन्य फादरों ने मिलकर फादर गुंजन रफायल को आशीर्वाद दिये.

अभिषेक्त महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर को और पुरोहिताभिषेक समारोह में शामिल होने वाले धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को धन्यवाद फादर गुंजन रफायल के साथ उनके पिताश्री मुकेश रफायल, माताजी पूनम क्लारेंस,दादी जी माग्रेट रफायल , भाई विंसेंट और भाभी पल्लवी विंसेंट , भाई गुंजेश आदि ने धन्यवाद दिया है.


आलोक कुमार 


मंगलवार, 24 मई 2022

चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित

 पटना.एक जून को सर्वदलीय बैठक होगी. उस दिन राज्य में जातीय जनगणना कराने को लेकर दोपहर बाद चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित की गयी है. इसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे. इस संबंध में सभी दलों के नेताओं से बात हो चुकी है.

संसदीय कार्य सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इस बैठक को जल्द कराये जाने की घोषणा की थी.इसके आलोक में 27 जून को सर्वदलीय बैठक करने के सिलसिले में सरकार की ओर से राजनीतिक दलों से राय ली गयी थी. कुछ दलों ने सहमति दी थी, लेकिन कुछ दलों से सहमति नहीं आयी थी.बैठक को बिहार की सियासत के लिहाज से बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत बेहद गर्म रही है. खासकर तब से तो और जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बंद कमरे में एक घंटे से ज्यादा समय तक जातिगत जनगणना के बहाने मुलाकात कर चुके हैं. इसी मुलाकात के बाद बिहार के सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं गर्म हो गई थीं.


गौरतलब है कि जाति आधारित जनगणना कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने का सरकार का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में दो-दो बार पारित हो चुका है. इसी मांग को लेकर बिहार की तरफ से सर्वदलीय टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जातिगत जनगणना कराने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तब इस मामले में कुछ तकनीकी समस्या बताई गई थी. अब बिहार सरकार ने भी तय कर लिया है कि बिहार की सरकार अपने दम पर बिहार में जातिगत जनगणना कराएगी और ये कैसे होगा इसी को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है और उम्मीद है कि बैठक का सकारात्मक नतीजा मिलेगा.


केंद्र सरकार ने देर हो जाने के कारण इसमें असमर्थता जताई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर सभी दल सहमत हों तो राज्य सरकार अपने स्तर से इसे कराने का विचार रखती है. इसी सिलसिले में सभी दलों से विमर्श के बाद यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई है.


मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हमलोग शुरू से जातीय जनगणना कराना चाहते हैं. इस बार सभी पार्टियों की बैठक करके और निर्णय लेकर कैबिनेट के माध्यम से इसको स्वीकृत किया जायेगा. फिर इस पर काम शुरू किया जायेगा. बैठक में सबकी राय ली जायेगी कि कैसे बेहतर ढंग से जातीय जनगणना कराया जाए. सरकार ने भी इसके लिये पूरी तैयारी की है, लेकिन सबकी राय लेने के बाद ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. 

आलोक कुमार

आरटीपीएस की उच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है


 * आमजन के हितों का रखें ख्याल, आरटीपीएस आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में करायें सुनिश्चितः जिलाधिकारी

* आरटीपीएस में कम प्रगति वाले अंचलाधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश

* आरटीपीएस में कम प्रगति वाले अंचल अधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश

बेतिया.जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित किया जाय.आवेदनों को लंबित रखने और निष्पादन में देरी होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि आरटीपीएस की उच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है. आरटीपीएस काउंटर का संचालन नियमित रूप से हर हाल में होना चाहिए. आमजन के हितों का ख्याल रखते हुए आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन कराना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है. इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अबतक 5252 प्राप्त आवेदन को डिस्पोजल करा दिया गया है. इसके साथ ही अनुमंडल स्तर पर 24628 प्राप्त आवेदनों को डिस्पोजल करा दिया गया है.साथ ही लंबित आवेदनों का निष्पादन तुरंत करा दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आरटीपीएस के तहत मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

जिले के माननीय जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण को समन्वित प्रयास करना होगा: उपमुख्यमंत्री

 * शत-प्रतिशत राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बेहतर तरीके से करें कार्यः तारकिशोर प्रसाद

* पश्चिमी चम्पारण जिला विकास के पथ पर अग्रसर, इसे और तीव्र गति से आगे बढ़ाने की आवश्यकता

* जल निकासी के लिए नगर निगम, बेतिया एवं अन्य नगर निकायों द्वारा किया जा रहा है बेहतर कार्य आवश्यकता

* जिले के माननीय जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण को समन्वित प्रयास करना होगा


बेतिया.श्री तारकिशोर प्रसाद, माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में आंतरिक संसाधन, नगर विकास विभाग (बुडको सहित) तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, श्री सतीश चन्द्र दूबे, माननीया उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्रीमती रेणु देवी, माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री उमाकांत सिंह, श्री विनय बिहारी, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी, श्री सौरभ कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी माननीय उपमुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों को दी गयी.

माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला विकास के पथ पर अग्रसर है, इसे और अधिक तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए सभी माननीय जनप्रतिनिगण एवं अधिकारीगण को लगातार प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के तहत मजबूती के साथ कार्य करना है.सरकार के विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए ताकि लाभुकों को ससमय विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके.


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि माननीय जनप्रतिनिगिण द्वारा कही गयी बातों को गंभीरता से लें और उनके द्वारा रखी जा रही समस्याओं का त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधिगण जिले के विकास की गति को और अधिक तेज करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलजुल कर समन्वित प्रयास करें.

आंतरिक संसाधन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों को राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य प्राप्त हो गया है वे शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे. जिन विभागों को अब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, वे लक्ष्य प्राप्त होते ही तेजी के साथ कार्य करेंगे.सभी विभाग राजस्व संग्रहण के लिए बेहतर प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए.

 कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाय. इसके लिए सभी अभियंताओं को तत्परतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए. सभी अभियंता अपने मोबाईल फोन को ऑन रखेंगे तथा प्राप्त कॉल पर अच्छे तरीके से रिस्पॉन्ड करेंगे. माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने समक्ष एक विद्युत अभियंता जिनका मोबाइल नंबर-7763814823 है पर संपर्क साधा गया, विद्युत अभियंता द्वारा तुरंत कॉल रिसीव कर लिया गया. माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही सभी कॉलों का जवाब दिया जाना सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्युत विपत्रों में त्रुटि की गुंजाईश नहीं रहें इसके लिए ठोस कार्रवाई की जाए.

माप-तौल विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अपेक्षाकृत राजस्व संग्रहण कम है, इसे तेजी के साथ बढ़ाना होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि हाट-बाजार, गांव, कस्बा आदि में कैम्प लगाकर राजस्व संग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाय.जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को और अधिक मेहनत करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया.

नगर निगम एवं नगर निकायों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के पूर्व जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए अच्छा कार्य किया गया है. जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के मार्गदर्शन में नगर निगम, नगर निकायों में जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर नालों से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम, जिला मुख्यालय में स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य किया जा रहा है.अन्य नगर निकायों में जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नगर निकाय जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था करेंगे. आवश्यकतानुसार अस्थायी बड़ा-छोटा नाला का निर्माण कराया जाय. पुलियों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई करायी जाय. जरूरत पड़ने पर पंपसेट के माध्यम से भी जल निकासी की व्यवस्था की जाय. उन्होंने कहा कि आमजन को जल जमाव की समस्या से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए ठोस उपाय किया जाय. अगर कोई कठिनाई आ रही है तो उसको रेज करें, समाधान किया जायेगा.

 उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में अवस्थित प्रथम वर्गीय चिकित्सालय को जिला पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किया जायेगा. इसके लिए जिला पशुपालन अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं का समुचित इलाज किया जा सके. इसके साथ ही माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गयी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आंतरिक संसाधन अंतर्गत राजस्व संग्रहण के लिए जिला राजस्व, जिला परिवहन, खनन विभाग, वाणिज्यकर (बेतिया एवं बगहा), निबंधन कार्यालय (बेतिया, शिकारपुर एवं बगहा), विद्युत, तिरहुत नहर (प्रमंडल 01 एवं 02), वन प्रमंडल (01 एवं 02) माप-तौल, जिला मत्स्य, राष्ट्रीय बचत, जिला सहकारिता, जिला कृषि, औषधि नियंत्रक, दोन नहर प्रमंडल, रामनगर विभाग शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य कर रहे हैं.

 जिला राजस्व द्वारा ऑनलाइन लगान और सैरात अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 269 लाख रूपये कर वसूली किया गया है. वर्ष 2022-23 में अब तक 43.75 लाख रुपये कर वसूली कर ली गयी है. जिला परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में 4720.00 लाख रुपये राजस्व संग्रहण किया गया है और वर्ष 2022-23 में अब तक 41.63 लाख राजस्व संग्रहण किया गया है. जिला खनन विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत से अधिक प्राप्ति करते हुए 3695.89 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है वहीं 2022-23 में अब तक 37.32 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है.

 इसी तरह वाणिज्यकर, बेतिया द्वारा 2021-22 में 12344.12 लाख रुपये, वर्ष 2022-23 में अबतक 1208.86 लाख रूपये तथा वाणिज्यकर, बगहा द्वारा वर्ष 2021-22 में 3455.07 लाख रुपये एवं वर्ष 2022-23 में अब तक 365.56 लाख रुपये राजस्व संग्रह किया गया है। वर्ष 2021-22 में जिला अवर निबंधक, बेतिया द्वारा 7532.21, अवर निबंधक, शिकारपुर द्वारा 3263.51 एवं अवर निबंधक, बगहा द्वारा 2256.83 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है. विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में 21614.59 लाख रुपये तथा वर्ष 2022-23 में 1769.00 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है.

 मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 760 सरकारी जलकरों की संख्या है. 2600 निजी तालाब, 17 कार्यरत क्रियाशील मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि0 तथा 13553 मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों की संख्या है. जिले का कुल मत्स्य खपत मांग 25.20 हजार मीट्रिक टन है. जिले के सभी स्रोतों से कुल मत्स्य उत्पादन 19.38 हजार मीट्रिक है. मांग और उत्पादन के गैप को भरने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. समीक्षा के क्रम में मत्स्य बीज हैचरी, भ्रमण दर्शन-सह-प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विकास एवं जीर्णोद्धार योजना, उन्नत मत्स्य बीज योजना, उन्नत इनपुट योजना, नया तालाब निर्माण योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना आदि के कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गयी.

कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन अंतर्गत अमृत योजना के तहत नगर निगम, बेतिया में पार्क के लिए 01, जलापूर्ति के लिए 01 योजना स्वीकृत है. पार्क निर्माण कार्य हो चुका है. जलापूर्ति की योजना बुडको, बेतिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 39 वार्डों में से 37 वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 39 वार्डों के अंतर्गत 18503 हाउस कनेक्शन का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. इसके साथ ही अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार द्वारा की गयी.

समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार, माननीया उपमुख्यमंत्री, श्रीमती रेणु देवी, माननीय विधायक, श्री विनय बिहारी, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी आदि द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ माननीय उपमुख्यमंत्री, श्री तारकिशोर प्रसाद का ध्यान आकृष्ट कराया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को अविलंब उक्त बिन्दुओं पर अग्रतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने कहा कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिगण का भरपूर सहयोग मिलता है. सभी के समन्वित प्रयास से विकास का कार्य किया जा रहा है.आज के सार्थक समीक्षात्मक बैठक में जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनका क्रियान्वयन शीघ्रातिशीघ्र कराया जायेगा.

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समीक्षात्मक बैठक समाप्त की गयी.उप विकास आयुक्त द्वारा जिले में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी.

आलोक कुमार




सोमवार, 23 मई 2022

25 मई को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी करेंगे जनसंवाद

 नालंदा.दिनांक 25 मई को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी करेंगे जनसंवाद.पूर्व में यह जनसंवाद दिनांक 24 मई को ही होना था.इसमें  जिला के कोई भी व्यक्ति पूर्व में आई बाढ़ के अनुभवों के आधार पर दे सकते हैं अपना बहुमूल्य सुझाव.

संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर 25मई(बुधवार) को हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर जनसंवाद करेंगे.यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11ः30 बजे से होगा.बताते चलें कि यह जन संवाद दिनांक 24 मई को ही होना निर्धारित था.कतिपय कारण से इसे एक दिन आगे किया गया है.जनसंवाद में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे.


इसके माध्यम से जिला में पूर्व में आई बाढ़ के अनुभवों के आधार पर जिला के आमलोगों से  उनका बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति शामिल होकर  बाढ़ आपदा अनुग्रह अनुदान, फसल क्षति अनुदान, पशु मृत्यु अनुदान, बाढ़ राहत केंद्र आदि से संबंधित विगत वर्षों के बाढ़ आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार का लंबित भुगतान के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर अपना अन्य बहुमूल्य सुझाव भी दे सकते हैं.जिलाधिकारी की पहल से यह प्रयास है कि संभावित बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर एक समावेशी पूर्व योजना तैयार हो ताकि आपदा की स्थिति में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके.

आलोक कुमार

’समस्तीपुर रवाना हुआ पार्थिव शरीर, पार्टी कतार में शोक की लहर’

 ’वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रामदेव वर्मा को अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ दी गई अंतिम विदाई.’

◆ ’उनके आवास और माले विधायक दल कार्यालय में वाम-लोकतांत्रिक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि’ 

◆ ’समस्तीपुर रवाना हुआ पार्थिव शरीर, पार्टी कतार में शोक की लहर’


पटना.वरिष्ठ कम्युनिष्ट नेता और भाकपा(माले) की बिहार राज्य कमिटी के सदस्य कामरेड रामदेव वर्मा (75 वर्ष) को आज उनके आवास और छज्जूबाग स्थित माले विधायक दल कार्यालय में वाम-लोकतांत्रिक नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी.छज्जूबाग आने से पहले उनके पार्थिव शरीर पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति राबड़ी देवी, आलोक मेहता व अन्य राजद नेताओं ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

छज्जूबाग स्थित माले विधायक दल कार्यालय में भाकपा-माले, सीपीएम, सीपीआई, एसयूसीआई(सी), कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों और बुद्धिजीवियों, पत्रकारों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात उनकी अंतिम यात्रा पटना से समस्तीपुर के लिए शुरू हुई. समस्तीपुर में आज शाम दाह संस्कार किया जाएगा.श्रद्धांजलि सभा में माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य, काॅ. रामदेव वर्मा की पत्नी, पूर्व विधायक व माले की राज्य कमिटी की सदस्य मंजू प्रकाश, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, केडी यादव, मीना तिवारी, सरोज चौबे, शशि यादव, अभ्युदयय सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, पूर्व राज्य सचिव अवधेश कुमार, सर्वोदय शर्माय सीपीआई के रामनरेश पांडेयय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, वामपंथी नेता नंदकिशोर सिंह, फारवर्ड ब्लाॅक के राज्य सचिव अमेरिका महतो, एसयूसीआई (सी) के राजकुमार चौधरी, प्रेरणा के हसन इमाम, संस्कृतिकर्मी अनीश चैधरी आदि उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा में रामदेव वर्मा के पुत्र रोहित भी शामिल थे.

का. रामदेव वर्मा का जन्म 1 जुलाई 1947 को हुआ था. वे छपरा काॅलेज में समता युवजन सभा के नेता हुआ करते थे. इसके बाद वे सीपीएम से जुड़ गए. उनके नेतृत्व में सीपीएम का बड़ा विस्तार बेगूसराय के सटे इलाकों में हुआ. विभूतिपुर और उजियारपुर सामंतवाद विरोधी संघर्ष का केंद्र बना. वे माकपा की ओर से समस्तीपुर के विभूतिपुर से छह बार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे.भाकपा-माले की क्रांतिकारी धारा से प्रभावित होकर वे 2020 में विधानसभा चुनाव के बाद अपने साथियों के साथ भाकपा (माले) में शामिल हो गए. बीमारी से जूझते हुए भी वे पार्टी के कामकाज को आगे बढ़ाने में लगे रहे. विधायक दल मोर्चे पर उनका मार्गदर्शन हमेशा मिला करता था. का. रामदेव वर्मा को मार्च 2022 में अयोजित पार्टी के विगत बिहार राज्य सम्मेलन में स्थाई आमंत्रित सदस्य के बतौर राज्य कमिटी में शामिल किया गया था.

उनकी शादी सीपीएम के क्रांतिकारी नेता का. ज्योति प्रकाश की बेटी का. मंजु प्रकाश से हुई. का. मंजू प्रकाश भी बक्सर से विधायक और राजद के शासनकाल में महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं. वे फिलहाल हमारी पार्टी की राज्य कमिटी की सदस्य हैं.

माले नेताओं ने कहा कि का. रामदेव वर्मा का निधन न केवल हमारी पार्टी के लिए बल्कि संपूर्ण वामपंथ के लिए अपूरणीय क्षति है. पार्टी की बिहार राज्य कमिटी उनको श्रद्धांजलि देती है और उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है. पटना से लगभग 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा समस्तीपुर के लिए रवाना हुई. माले पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा व अन्य नेतागण उनके साथ अंतिम यात्रा में शामिल हैं. समस्तीपुर के मगरदही घाट, विभूतिपुर में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

आलोक कुमार

पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी

पटना.माकपा नेता एवं विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा का निधन हो जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने रामदेव वर्मा के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. एवं शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा ईश्वर से इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.अपने शोक संदेश में डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि रामदेव वर्मा छः बार विभूतिपुर से विधायक चुने गये एवं विभूतिपुर की धरती पर कम्युनिस्ट आन्दोलन के सफल नेता रहे हैं. वे हमेशा कमजोर और दलितों की हितों की हिमायत करने के लिए जाने जाते थे.उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीति क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष ने भी रामदेव वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.


विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा का रविवार रात पटना में निधन हो गया. करीब 75 वर्षीय श्री वर्मा प्रखंड के पतैलिया गांव निवासी के थे. वे दो-तीन वर्षों से लगातार बीमार थे. रविवार रात पटना स्थित अपने निजी आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली.वे अपने पीछे जीवन संगिनी व पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, पुत्र रोहित कुमार व पुत्रवधू विनीता को छोड़ गये हैं. विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने 1980 में पहली बार माकपा उम्म्ीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. उसके बाद 1985 के चुनाव में वे हार गये थे, लेकिन 1990 के बाद 2005 लगातार माकपा उम्मीदवार के रूप में विधायक चुने गये. 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें उम्म्ीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए. गरीबों व शोषितों की आवाज बुलंद करने के लिए वे काफी प्रसिद्ध थे.विधायक कार्यकाल में वे लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी रहे चुके थे. इन दिनों वे भाकपा माले में थे. 2020 में उन्होंने माले की सदस्यता ली थी. 1947 में विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया गांव में उनका जन्म हुआ. उनकी मां का नाम लखिया देवी व पिता का रामगुलाम महतो था.1967 में उन्होंने माकपा की सदस्यता ली थी. इसके बाद 1978 में ग्राम पंचायत राज पतैलिया से मुखिया निर्वाचित हुए थे. इसके बाद माले पार्टी की मजबूती के लिये जीवन भर काम करते रहे.श्री वर्मा की शादी बक्सर जिला के इटारी थाना अंतर्गत इंदौर गांव के प्रसिद्ध वाम नेता ज्योति प्रकाश की पुत्री मंजू प्रकाश के साथ हुई थी.मंजू प्रकाश भी बक्सर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी है. वह बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी है. श्री वर्मा दो बार लोकसभा का भी चुनाव लड़े पर जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे गरीब, किसान, मजदूर व भूमिहीनों की आवाज सदन में मजबूती से उठते थे.जिले में माकपा के संगठन को मजबूत बनाने में भी उनका महत्वपर्ण योगदान था.जिसके कारण माकपा ने उन्हें राज्य सचिव मंडल का सदस्य बनाया था.उन्होंने बिहार के बंटवारा का सवाल सहित दो तीन पुस्तक भी लिखे. पटना से उनका पार्थिव शरीर पैतृक स्थान पतैलिया लाने के बाद बूढ़ी गंडक नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post