गुरुवार, 5 मई 2022

प्रत्येक दिन कम से कम 4 योजनाओं का स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे

गया.समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जिले के सभी टोलों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन कम से कम 4 योजनाओं का स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे.साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तकनीकी सहायक की मदद से हर दिन अपने क्षेत्र में पानी की समस्याओं की जानकारी लेते रहें.

बैठक में प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ वार्डों में स्टार्टर तथा मोटर खराब होने के कारण पेयजल अवरुद्ध होने की सूचना मिली है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की छोटी-छोटी समस्याओं के कारण यदि किसी टोले में अब तक पेयजल आपूर्ति बंद है, उसे चिन्हित करते हुए तेजी से मरम्मती का काम करवाएं और पेयजल व्यवस्था सुचारू करावे.

 प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण होने के दौरान कुछ नल जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके कारण जलापूर्ति बंद है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित नल जल योजना का स्थान तथा संबंधित पंचायत में निर्माणाधीन सड़क के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए नल जल योजना की मरम्मती कराई जा सके.

इसके उपरांत उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि आवास योजना में किसी प्रकार का बिचैलिया का हस्तक्षेप नहीं किया जाए, इसे सुनिश्चित कराएं.यदि किसी प्रखंड में आवास योजना के पात्र लाभुकों को योजना का लाभ देने के क्रम में यदि अवैध तरीके से पैसे की मांग की जाती है, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करावे. साथ ही उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व में आवास सहायकों के विरुद्ध किए गए प्राथमिकी दर्ज का प्रतिवेदन उपलब्ध करावे ताकि संबंधित आवास सहायकों पर कारवाई की जा सके.

आलोक कुमार 

जिले में कई आश्रय स्थल बनाया जा रहा है


’शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के बाजार क्षेत्र के 1-1 भवनों को चिन्हित कर आम जनों को लू से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में लगाए कूलर’


गया. बढ़ती गर्मी अर्थात हीट वेब/लू को देखते हुए जिले में कई आश्रय स्थल बनाया जा रहा है, जिसमें मजदूर लोग, ठेला चालक, रिक्शा चालक या जो व्यक्ति लगातार गर्मी में काम करते हैं, वैसे लोगों के लिए शहर के बाजार क्षेत्र में जगह चिन्हित कर उन लोगों के लिये लू से थोड़ा निजात पाने के लिए यह बनाया गया है.ताकि लोग यहाँ पर रुक कर थोड़ी देर आराम कर सके, ठंडा शुद्ध पानी पी सके.वर्तमान में अभी पांच जगह लू/हीट वेब से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र में आश्रय स्थल बनाया गया है तथा हर प्रखंड के बाजार क्षेत्र में 1-1 आश्रय स्थल, भवन चिन्हित कर बनाया जा रहा है तथा वहाँ हीटवेव/लू से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में पंखे/कूलर, ठंडा शुद्ध पेयजल इत्यादि व्यवस्था कराई जा रही है.


इसी क्रम में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया क्लब में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने वहां कुर्सी की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया.साथ ही 2 अतिरिक्त कूलर लगवाने का निर्देश दिया ताकि और अधिक संख्या में लोगों को यहां लू से राहत पहुंचाया जा सके.इसके उपरांत उन्होंने गांधी मैदान स्थित 4 रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण किया.नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान के रैन बसेरा में हर दिन लगभग 20 से 25 लोग ठहरते हैं.उन्होंने बताया कि दिन के अपेक्षा रात में अधिक लोग यहां आराम करते हैं.लोगों की सुविधा के लिए ठंडा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही पंखा, कूलर एवं अन्य व्यवस्थाएं लोगों के सुविधा के लिये किया गया है.

जिला पदाधिकारी ने सभी आश्रय स्थल को पूरी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पंचायती अखाड़ा तथा बैरागी डाक स्थान के रैन बसेरा में अतिशीघ्र कूलर की व्यवस्था करते हुए फंक्शनल बनाये ताकि वहां भी आम जन हीट वेब से बचाव के लिए आराम दिया जा सके.

आलोक कुमार 

युवाओं को जिला,प्रदेश व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद के लिए चुना जायेगा

पटना.आप ऐसे भारतीय युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बन सकते हैं.आज से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में प्रवक्ता चयन के लिए ‘यंग इंडिया के बोल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.इस अवसर पर बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है.जो सभी प्रदेशों एवं क्रमशः जिलों में लांच किया जाएगा ,जिसका लक्ष्य युवाओं को अपनी बात सशक्त माध्यम से रखने का मंच प्रदान करना है.जिसके माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवाओं को जिला,प्रदेश व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद के लिए चुना जायेगा.यह पूरी प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी.

मौके पर उपस्थित चयन प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया कि गुगल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई होगी.राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर होगा.पहला चरण - जिला स्तरीय प्रतियोगिता, दूसरा चरण - राज्य स्तर प्रतियोगिता तीसरा चरण - राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी.प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गुगल फॉर्म भरने होंगे जिसके लिए 100 रु का शुल्क भी रखा गया है.

जो 5 प्रतिभागी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता होंगे उन्हें जिला प्रवक्ता बनाया जाएगा.उसके पश्चात दूसरे चरण में उन्ही 5-5 जिला प्रवक्ताओं के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. जो 10-10 प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाएगा और तीसरे चरण में जो सभी राज्यों से 10 प्रदेश प्रवक्ता होंगे. उनके बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी. जो लोग उसमें विजेता होंगे उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा.

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, शिवप्रकाश गरीब दास, अभिषेक राज, श्रीकृष्ण हरि, विकास झा, मुकुल यादव, चौधरी  चरण सिंह, ईशा यादव. पूनम यादव,विशाल कुमार उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

बुधवार, 4 मई 2022

आपको नारी का समान करने नहीं आता: गोडेन

 

पटना.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा और कई राष्ट्राध्यक्षों से बेहतर रिश्ते बनने का ही लाभ था कि यूक्रेन युद्ध के समय भारत अपने 20 हजार छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने में सफल रहा.जो कांग्रेस प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर अनर्गल सवाल उठाती रही, उसे  राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.अगर राहुल गांधी सार्वजनिक जीवन में हैं, तो उन्हें बताना चाहिए कि जब जोधपुर जल रहा था, तब वे काठमांडू के नाइट क्लब में पार्टी क्यों कर रहे थे ?


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के पहले 2019 तक पांच साल में 247 बार विदेश यात्राएँ कीं और वह भी बिना एसपीजी को सूचित किये.कांग्रेस बताये कि राहुल गांधी की गोपनीय यात्राओं से देश की क्या सेवा हुई?किसी के विदेश जाने या किसी मित्र के विवाह में शामिल होने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती, लेकिन यदि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद संसद के बजट सत्र, किसान आंदोलन और साम्प्रदायिक तनाव के समय छुट्टी मनाने विदेश चला जाए, तब सवाल तो उठेंगे ही.हाल में कांग्रेस जब 2024 के संसदीय चुनाव की रणनीति पर मंथन कर रही थी, तब भी राहुल गांधी विदेश में थे.राहुल गांधी का व्यवहार अपने दल, संसदीय व्यवस्था और देश के प्रति पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है.

आप तो ऐसे नहीं थे जिलाध्यक्ष 

भाजपा के पश्चिमी चंपारण के जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ जी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया है.इससे चम्पारण के कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है.सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेसी नेता गोडेन अंतोनी ठाकुर ने जिला अध्यक्ष के बारे में कहा कि आप तो ऐसे नहीं थे.आपकी टिप्पणी तनिक भी शोभा नहीं दे रही है.  इस तरह का भाषा का प्रयोग करने से पहले सोच लेते आप एक नारी शक्ति के बारे बोल रहे हैं. आप इतना बड़ी पाटी का जिला अध्यक्ष होने के बावजूद आपको नारी का समान करने नहीं आता है धन्य है आप. मै इस बात घोर निंदा करता हूँ.कांग्रेसी नेता गोडेन अंतोनी ठाकुर ने कहा कि कल पश्चिमी चंपारण के जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ का पुतला दहन किया जाएगा.इसके बाद मानहानि का केस दर्ज कराया जाएगा.


आलोक कुमार


कुल 324 टोलों में ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा




मुजफ्फरपुर.एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सघन जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न माध्यमों से लगातार चलाया जा रहे है. इस क्रम में आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया गया.उक्त वाहनों द्वारा विभिन्न प्रखंडों के कुल 324 टोलों  में ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.इसके साथ ही कला कुंज बिहार हाजीपुर की टीम को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा मीनापुर प्रखंड में कुल 20 टोलो में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त कार्य जिला जन-संपर्क कार्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा है.

मौके पर उपस्थित जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि विगत फरवरी माह से ही चमकी पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.270 पंचायतों को गोद लिया गया है जहां नियमित तौर पर वरीय अधिकारी विजिट करते हैं और रात्रि चैपाल का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किया जाता है.इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ,जीविका और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से दैनिक रूप से डोर टू डोर विजिट करते हुए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में 10 वर्ष के कम बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही है.उन्होंने कहा कि समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया गया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मजबूत रेफरल सिस्टम और माकूल चिकित्सीय व्यवस्था की उपलब्धता के कारण भर्ती हो रहे बच्चों का प्रॉपर इलाज हो रहा है और इलाज उपरांत बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को गति देने की दिशा में आज एलईडी वाहनों के माध्यम से पंचायतों/गांव /टोलो में रवाना किया गया है जिनके द्वारा लगातार 25 दिनों तक लोगों को जागरूक किया जाएगा और चमकी से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.

मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डीआरडीए निदेशक चंदन चैहान ,डीपीआरओ कमल सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार, डी पी एम बी पी वर्मा ,डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार 

पत्र मिलते ही सत्यता की जांच के लिए सुगबुगाहट शुरू

 

जमुई.आउटसोर्सिंग पहली बार 1980 के दशक में उपयोग किया गया था. उसके बाद आउटसोर्सिंग का 1990 के दशक में तेजी से उपयोग किया गया.अब इसे हर आकार के व्यवसाय और लगभग हर उद्योग में उपयोग किए जाने वाले लागत में कटौती के उपाय के रूप में स्वीकार किया जाता है. अब आउटसोर्सिंग को जमुई जिले  में लागू किया जा रहा है.यहां पर विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली हुई है.इसको लेकर प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने सदर अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखे हैं.इस पत्र में लिखा गया है कि जो बहाल किए गए हैं.उन सभी कर्मियों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच करने की जरूरत है.पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश की घोर अवहेलना की गयी है.बिना किसी विज्ञापन के ही कर्मचारियों को बहाल कर लिया गया है.इसके आलोक में सदर अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि आप निष्पक्ष जांच करवाएं यह प्रबोध जन सेवा संस्थान की मांग की है.पत्र मिलते ही सत्यता की जांच के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली है, उसमें अनियमितता का मामला सामने आया है. आगे सचिव ने कहा कि कुछ समय पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें पैसे की बात कही जा थी.जो जांचोपरांत ऑडियो सत्य भी पाया गया है.

वही,सचिव ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली बहाली को लेकर विज्ञापन ना निकाले जाने पर घोर चिंता जाहिर की है.सरकारी आदेश का पालन नहीं किया गया है.अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से रिक्त पदों को नहीं भरा गया.और तो और अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित भी नहीं किया गया.सरकारी आदेश का माखौल उड़ाकर आउटसोर्सिंग बहाली पर चिंता जताते हुए उन्होंने सदर अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.इसके साथ ही गलत तरीके से हुए चुनाव को रद्द करते हुए विज्ञापन निकालकर बहाली करने की अपील की है.इधर,आउटसोर्सिंग बहाली का मामला जिले वासियों में चर्चा का विषय बन गया है.

वहीं संस्थान के मुख्य कानूनी सलाहकार अधिवक्ता संतोष कुमार ने कहा कि बहाली प्रक्रिया विश्वसनीय तभी मानी जाती है जब विज्ञापन निकाल सलेक्शन का कोई भी प्रोसेस अपनाया जाता है.बिना किसी प्रोसेस के नियुक्त करना संदेह के घेरे में है.संस्थान के सहयोगी पटना से पीयूष शर्मा गोरे व आलोक कुमार ने कहा जमुई सिविल सर्जन महोदय यदि निष्पक्ष तौर पा जांच करें तो कई भ्रष्ट लोगों का चेहरा बेनकाब हो जाएगा.संस्थान के जमुई जिला समन्वयक ऋषभ भारती ने भी कहा मुझे उम्मीद है हमारी संस्था ने जिस मुद्दे को उठाया है वो बहुत ही गंभीर है जिसे सिविल सर्जन महोदय गंभीरता से जरूर लेंगे.

आलोक कुमार

विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित

 

मुजफ्फरपुर.धार्मिक न्यास परिषद में निबंधित इकाइयों की परिसंपत्ति का निर्धारण एवं सीमांकन से संबंधित माननीय विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर, आशुतोष द्विवेदी डीसीएलआर पश्चिमी खगेश चंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री ज्ञान प्रकाश उपस्थित थे.

इस बैठक में बताया गया कि जिले में कुल ऐसे 187 इकाइयां निबंधित है जिनकी कुल परिसंपत्ति 660 एकड़ है.माननीय मंत्री जी ने कहा कि इसकी मापी कराई जा रही है.माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान धार्मिक न्यास परिषद से संबंधित निबंधित इकाइयों की परिसंपत्तियों की मापी कराएंगे और साथ ही इसका सत्यापन भी करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही  यह भी निर्देशित किया कि निबंधित संस्थाओं की परिसंपत्तियों को पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने के कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए.वैसे लोगों को सतर्क किया गया जो इस तरह की संपत्ति पर कब्जा बनाए बैठे हैं.

अनिबंधित धार्मिक संस्थाओं की सूची तैयार करने एवं उन्हें निबंधित करने की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.माननीय मंत्री जी ने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद की परिसंपत्तियों की मापी कराई जा रही है.इसके बाद इसकी प्लानिंग बनाई जाएगी.धार्मिक न्यास परिषद के अधीन आने वाले मठ मंदिरों आदि की भूमि संबंधी विवरणी को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा परिसंपत्तियों को संरक्षित व सुरक्षित एवं अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post