रविवार, 8 मई 2022

लोक नृत्य कार्यक्रम आदि कलाकारों द्वारा की जाएगी प्रस्तुति’

 

■ ’जिले में 10 से 12 मई को  मनाया जाएगा सीतामढ़ी महोत्सव’

■ ’सीतामढ़ी महोत्सव में उदित नारायण (बॉलीवुड संगीतकार), लोक गायिका कल्पना पटवारी,सुश्री प्रिया वेंकटरामन दल द्वारा भरतनाट्यम, नालंदा संगीत संस्थान पटना द्वारा लोक नृत्य कार्यक्रम आदि कलाकारों द्वारा की जाएगी प्रस्तुति’                                        


सीतामढ़ी. इस जिले के जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में सीतामढ़ी महोत्सव की तैयारियों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.उन्होंने समीक्षा में बताया गया कि जिले में सीतामढ़ी महोत्सव 10 से 12 मई तक मनाया जायेगा. जिसमें  बॉलीवुड संगीतकार उदित नारायण, कल्पना पटवारी (लोक गायिका) , श्री जितेंद्र चौरसिया सुरांगनदल द्वारा बिहार गौरव गान, सुश्री प्रिया वेंकटरामन दल द्वारा भरतनाट्यम, नालंदा संगीत संस्थान पटना द्वारा लोक नृत्य कार्यक्रम, कार्यक्रम के तीनों दिन स्थानीय कलाकारों का प्रदर्शन आदि कलाकारों द्वारा कला एवं मनोरंजन का अदभुत समागम की प्रस्तुति की जाएगी.


महोत्सव को लेकर पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर एवं समारोह स्थल एवं मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण एवं साज-सज्जा को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई.इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बाह्य एवं स्थानीय कलाकारों के आवासन की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेलसंड शंभू नाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय , ओएसडी  प्रशांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, इति चतुर्वेदी उपस्थित थे.                          

आलोक कुमार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नाला उड़ाही कार्य एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने की हुई समीक्षा

*नाला उड़ाही में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, दर्ज हुई प्राथमिकी

* नाला उड़ाही एवं नालों पर अतिक्रमण करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा, की जायेगी नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई

*जल निकासी में बाधक बने व्यक्ति स्वयं हटा लें अतिक्रमण, अन्यथा पेनाल्टी के साथ होगी कार्रवाई


बेतिया. पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा नगर निगम, बेतिया में जलजमाव से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे नाला उड़ाही एवं अवैध कब्जा हटाने का विशेष अभियान की समीक्षा की गयी.अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में बरसात के पूर्व शहर के सभी बड़े-छोटे नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई करवा ली जाय ताकि शहरवासियो को जलजमाव की समस्या से निजात दिलायी जा सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां भी जल निकासी में समस्या आ रही है वहां अस्थायी कच्चे नाले की खुदाई कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.उन्होंने निगम आयुक्त को नाले पर बने अवैध निर्माण करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी कर निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया.आयुक्त, नगर निगम, बेतिया द्वारा बताया गया कि दिनांक-06.05.2022 को निबंधन कार्यालय, बेतिया के पीछे चल रहे नाला उड़ाही कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. वहीं बैठक में उपस्थित एसडीपीओ, बेतिया सदर ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि नाला उड़ाही एवं सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जायेगा.शहर को आसन्न बरसात के मौसम में जलजमाव से मुक्ति दिलाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.नालों की उड़ाही युद्धस्तर पर करायी जाय.उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार किये गये कार्ययोजना के अनुरूप मिशन मोड में कार्य कराया जाय ताकि जल्द से जल्द शहर के सभी बड़े-छोटे नाले की गहराई तक उड़ाही की जा सके.साथ ही नालों का अतिक्रमण करने वाले तत्वों के विरूद्ध नोटिस जारी किया जाय तथा नियमानुकूल पेनाल्टी के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम, बेतिया, एसडीपीओ, बेतिया एएसडीएम, बेतिया शहर में नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने के कार्यों का नियमित अनुश्रवण एवं निरीक्षण करेंगे तथा उपरोक्त कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटेंगे.नगर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि तीव्र गति से जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु बाहर के जिलों से पोकलेन आदि आवश्यक संसाधन शीघ्र ही निगम को उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य नाला स्टेशन चैक से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे तक की सफाई जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से कराया जा रहा है.

 इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीपीओ, बेतिया, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्री सुजीत बरनवाल, श्री राजकुमार सिन्हा, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री लक्ष्मण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार 

एफआरए कानून से वंचित ग्रामीण परिवारों को वन अधिकार प्राप्त करने में समस्या

            * एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रनसिंग परमार कल सरदारपुर में                      


धार. मामाजी के राज्य मध्य प्रदेश में है धार जिला.मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित है धार.धार जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है.यह इंदौर संभाग का एक भाग है.धार का कुल भौगोलिक क्षेत्र 8153 वर्ग किमी है और इस प्रकार यह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जिलों में से एक है.इसी जिले में एकता परिषद जन संगठन व महात्मा गांधी सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण हो रहा है.

मध्य प्रदेश वन अधिकार अभियान के अंतर्गत धार जिले के सरदारपुर गायत्री कालोनी में स्थित श्री कृष्ण बालक 

आश्रम में एकता परिषद जन संगठन व महात्मा गांधी सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 08 मई से दो दिवसीय ग्रामीण मुखिया नेतृत्व  विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.यह सोमवार 09 मई को जारी रहेगा.इसमें सरदारपुर और बाग ब्लाक के कुल 60 गांव के 150 मुखियाओं (महिला व पुरुष ) सहभागी शामिल हुए.  इस शिविर का मुख्य उद्देश्य  यह है कि वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के अंतर्गत एफआरए कानून से वंचित ग्रामीण परिवारों को वन अधिकार प्राप्त करने में जो समस्या आ रही है उसके उचित समाधान के तरीकों को पर ग्रामीण मुखियाओं को जागरूक करना ताकि वन अधिकारों से वंचित परिवारों को उनका अधिकार मिल सके और व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टे प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों से ग्राम पंचायत को मजबूत करने में हमारी भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा.


इस दो दिवसीय शिविर में प्रत्येक गांव से चयनित दो संगठन मुखियाओं का नेतृत्व विकास कर वन भूमि अधिकार के लिए वन अधिकार अभियान चलने के लिए पूरे क्षेत्र  में कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा. मुखिया नेतृत्व शिविर में मुख्य अतिथि सरदारपुर  विधायक श्री प्रताप सिंह ग्रेवाल द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माला चढ़ा कर शुभारम्भ किया. साथ ही एकता परिषद की राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष सुश्री श्रद्धा कश्यप एवं  एकता परिषद के

राष्ट्रीय  महासचिव अनीश  कुमार  जी उपस्थिति में दो दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन किया गया. इस महत्वपूर्ण शिविर के समापन कार्यक्रम में 09 मई को एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रन सिंह परमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.साथ ही सरदारपुर ब्लॉक के तिरला ग्राम के मुखिया एवं पटेल श्री रामचंद्र पटेल द्वारा मुखियाओं से कहा गया कि आप सभी को जहां भी मेरी जरुरत हो वहां पर हमेशा एकता परिषद के साथ खड़ा रहूंगा.


आदरणीय विधायक जी ने वन भूमि अधिकार  लिए एकजुट हो कर कार्यवाही करने के लिए प्रोत्साहित  किया व एकता परिषद के कार्यों की सराहना की गई.भोपाल से पधारे एकता परिषद के महासचिव अनीश कुमार जी ने बताया कि कानून बनने के बाद भी आदिवासियों के पट्टे नहीं बनने पर चिंता व्यक्त की एवं शासन- प्रशासन व जन प्रतिनिधि इसे गंभीरता से ले तथा जिला स्तरीय निगरानी  समितियों का गठन कर उचित कार्यवाही की जाये.


एकता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रद्धा बहन ने बताया कि जब तक वन अधिकार पट्टा ग्राम आदिवसियो को नहीं मिलेगा तब तक उनकी आजीविका सुरक्षित नहीं होगी और इस क्षेत्र का पलायन भी बढ़ता जायेगा. इसलिए व्यापकरूप से वन अधिकार अभियान  चला  कर मुखियाओं को सक्रिय एवं जागरूक होना पड़ेगा.

इस कार्यक्रम का संचालन जिला समवन्यक वशीम द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में कार्यकर्ता  भीलू खराड़ी , रामू भूरिया , विजय भूरिया , कलुशिंग भूरिया  संजू बघेल और कमल भवर आदि उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

 

शनिवार, 7 मई 2022

आसन्न बरसात के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े

बेतिया. यहां के स्टेशन चौक से नगर निगम कार्यालय तक, अनरी चंधरी पुल, पादरी दुसैया, बानूछापर, रेलवे गुमटी के समीप जल निकासी के लिए किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण किया गया.इन दिनों नगर निगम, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर नाला उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है. नालों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. नाला उड़ाही एवं नालों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी, पोकलेन, बॉबकट आदि मशीनों सहित पर्याप्त संख्या में मानव बल को लगाया गया है ताकि आसन्न बरसात के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े. नालों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस भेजा गया है.निर्धारित अवधि के उपरांत नालों पर से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पेनाल्टी के साथ नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा स्वयं पूरी टीम के साथ नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने के कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.इसी परिप्रेक्ष्य में आज पुनः जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर जल निकासी के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा पूरी टीम के साथ सबसे पहले स्टेशन चैक से समाहरणालय के पीछे होते हुए नगर निगम कार्यालय तक चल रहे नाला उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया गया. यहां से अनरी चौधरी पुल, पादरी दुसैया के समीप पुराने पुलिया का भी निरीक्षण किया गया.साथ ही बानु छापर, रेलवे गुमटी के समीप आदि जगहों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेशन चौक से नगर निगम कार्यालय तक नाला के बगल में अच्छे तरीके से मिट्टी भराई का कार्य कराया जाय.मिट्टी भराई कराने के उपरांत लेमन ग्राम आदि पौधों का रोपण किया जाय. उन्होंने कहा कि नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई की जाय. जगह-जगह वेंटों की भी सफाई समुचित तरीके से करायी जाय.


पादरी दुसैया के समीप पुराने पुलिया का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पानी का बहाव अवरूद्ध नहीं हो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय. बानुछापर क्षेत्र का पानी कैसे निकले इस पर चर्चा करते हुए चीनी मिल गोदाम के समीप नाले का मुहाना खोलने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. अनरी चौधरी पुल निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें.
 
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, एसडीपीओ, बेतिया, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री लक्ष्मण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार 

पीएमसीएच के अधीक्षक व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग

* जीएनएम के छात्रों पर लाठीचार्ज के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा , ऐपवा ने विरोध प्रदर्शन करके पीएमसीएच गेट पर सभा की

* दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

पटना.पटना के PMCH की GNM नर्सों पर कल हुए लाठीचार्ज के विरोध में AIPWA-AISA-RYA ने PMCH में मार्च निकालकर मेन गेट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया .इन संगठनों ने नर्सिंग छात्रों पर हुई लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ ही GNM नर्सों को इंसाफ देने की भी मांग की.शुक्रवार 6 मई को पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग छात्राओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने लाठीचार्ज के द्वारा छात्राओं को पीएमसीएच परिषद से खदेड़ दिया. छात्राएं अपनी विभिन्न विभिन्न मांगों को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी जिसे हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए जमकर लाठीचार्ज किया था.

कल शुक्रवार को जीएनएम नर्स पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया था.आज शनिवार को लाठीचार्ज के विरोध में पूरे पीएमसीएच में जुलूस निकाला गया. इस बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का पुतला जलाया गया. जुलूस का नेतृत्व आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगियांव के विधायक मनोज मंजिल, आइसा   महासचिव सह पालीगंज विधायक  संदीप सौरभ, ऐपवा  की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, राज्य सचिव शशि यादव ,नगर सचिव अनीता सिन्हा, आसमां खातून, आइसा नेता कुमार दिव्यम, विकास यादव आदि ने किया.


विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नर्सिंग छात्राओं की जायज मांगों को मानने व सुनने की बजाए पुरुष पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया. उनका सामान फेंक दिया गया. उन्हें रात भर लोकल थाने में बैठा कर रखा गया.आगे उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले मुख्यमंत्री इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं. छात्राओं को वैशाली के राजापाकड़ में भेज दिया गया है. जबकि उनकी मांग है कि उन्हें पटना में ही 5 किलोमीटर के रिम्स में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

नेताओं ने मांग की है कि नर्सों को पटना में ही , पांच किलोमीटर के अन्दर हो.दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व  स्वास्थ्य अधीक्षक इस्तीफा दें.

आलोक कुमार 

ई-रक्तकोष का स्थापना शासन का सराहनीय पहल

  

जमुई.बिहार में खून की आकस्मिक जरुरत होने पर ब्लड बैंकों पर लोगों की निर्भरता बढ़ जाती है, ऐसे में ब्लड बैंकों में खून की पर्याप्त उपलब्धता कई मरीजों के लिए जीवनदायनी साबित होती है.वहीं आम लोगों को परेशानी से राहत देते हुए शासन की तरफ से बिहार के सभी ब्लड बैंकों में ई-रक्तकोष की स्थापना की गई है पर इन दिनों जमुई ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड का कई दिनों से ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. रक्तदान व विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता  सुमन सौरभ ने बताया की ई-रक्तकोष का स्थापना शासन का सराहनीय पहल है जिसमें ऑनलाइन ब्लड उपलब्धता का सारा रिकॉर्ड कोई भी देख सकता है पर यह जमुई का दुर्भाग्य है की अन्य जिलों की तरह जमुई में ऑनलाइन रिकॉर्ड 26 अप्रैल से उपलब्ध नहीं है.

वैसे जमुई के हमारे साथियों ने जब इसकी जानकारी दी तो मैने 30 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराया पर विभाग ने इसे अनसुना कर दिया.वैसे जानकारी के लिए बता दूँ अप्रैल 2022 के दूसरे सप्ताह तक ब्लड बैंक बेहतर तरीके से संचालित हो रहा था ऑनलाइन ब्लड उपलब्धता का रिकॉर्ड भी मिल रहा था पर उसके कुछ दिन बाद ही अपडेट मिलना बंद हो गया। विशेष जानकारी के लिए बता दूँ कुछ दिन पहले ही ब्लड बैंक को दो कैम्प दिया गया जिसमें लगभग 100 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया था उसके बाद ऑनलाइन ब्लड उपलब्धता का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होना ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा करता है.

अंतिम ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो उक्त ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव के 10 ,बी पॉजिटिव के सात, ए नेगेटिव के 1, ओ पॉजिटिव के 10 कुल 28 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध हैं. बांकी एबी नेगेटिव, ए नेगेटिव, बी नेगेटिव व ओ पॉजिटिव सहित अन्य का एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर उक्त ग्रुप के रोगी सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने आते हैं तो उनका क्या हाल होगा। लोगों को अपडेट नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है.

सामाजिक कार्यकर्ता  सुमन सौरभ ने कुछ ब्लड बैंक का नाम उपलब्ध कराये हैं.जैसे राष्ट्रकवि दिनकर ब्लड बैंक,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बेगूसराय.देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रोटरी ब्लड बैंक,बेगुसराय, ब्लड बैंक नालंदा गढ़ बैंक बिहार शरीफ.ब्लड सेंटर सदर हॉस्पिटल बांका..ब्लड बैंक सदर हॉस्पिटल,बिहार शरीफ यह सभी ऑनलाइन है.

आलोक कुमार

एलपीजी सिलेंडर ढोने वाला वेंडर

                             

पटना.देश की आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है. इसी बीच लोगों के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. दरअसल आज से देशभर में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसका मतलब साफ है कि आज से ही लोगों को घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

आईओसी में नम्बर लगाने पर 1098 कीमत बता रही है.इसमें घर में सिलेंडर पहुंचाने वाले वेंडर की मांग अलग है.कम से कम 20 रुपये वेंडर डिमांड करता है.वेंडर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत पूछेंगे तो 1120 रुपये कहेगा.

इस संदर्भ में मगध इंटरप्राइजेज के कार्यालय कर्मियों का कहना है कि वेंडर को आप ही देते हैं.वह जबरदस्ती पॉकेट से नहीं निकालता हैं.वह आपकी मर्जी है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत से अतिरिक्त राशि दे अथवा नहीं दें.हम लोग यानी मगध इंटरप्राइजेस के द्वारा प्रति एलपीजी सिलेंडर 12 रुपये देते हैं.एक बार में ठेले पर 12 एलपीजी सिलेंडर लेकर जाते हैं.इसका मतलब एक बार में 144 रुपये कमा लेते हैं.कहते हैं कि एक वेंडर दो बार ठेला निकालते हैं.इसका मतलब 288 रूपये कमा लेते हैं.288 रूपये में 20 रूपये अतिरिक्त राशि जोड़ दें तो एक वेंडर 24 सिलेंडर आपूर्ति  कर 480 कमा लेता है.इस तरह एक दिन में 768 रूपये अर्जित कर लेता है.30 दिनों में 23040 मजदूरी अर्जित कर लेता है.

इसके अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर ढोने वाला वेंडर नाजायज भी काम करता है.कम वजन करके एलपीजी सिलेंडर देता है. कुछ वेंडर उपभोक्ताओं को गच्चा भी देते हैं.उसका शिकार दर्जनों उपभोक्ता हुए हैं.एक वेंडर ने लीक हो रहे फुल सिलेंडर ले गया.काफी दबाव डालने पर वेंडर ने खाली सिलेंडर दिया.तब वेंडर ने उपभोक्ता से कहा कि गैस की 1000 रुपये कीमत देंगे.जब गैस की कीमत कम होगा.मोदी सरकार के राज में गैस की कीमत कम होगी?अब बढ़कर 1098 रू.हो गया है.

इस बीच मगध इंटरप्राइजेज ने उक्त वेंडर को नौकरी से बाहर कर दिया है.अभी वह खगौल में कार्यरत हैं.उक्त उपभोक्ता के द्वारा वेंडर को फोन किया जाता है.आजकल में दे देने का आश्वासन नेताओं की तरह कर रहा है.अपनी प्रतिक्रिया में आनंद लकड़ा कहते हैं कि अच्छे दिन आ गए आगे देखिए और अच्छे दिन आएंगे


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post