शुक्रवार, 13 मई 2022

बिल्डरों-भूमाफिया के दबाव में गरीबों को उजाड़ने की साजिश नहीं चलेगी, बुलडोजर राज नहीं चलेगा- गोपाल रविदास

             *मसले पर एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, गरीबों के अधिकारों की रक्षा करे प्रशासन

पटना.सोन नहर के चार्ट में लंबे समय से बसे खगौल के शबरी नगर के गरीबों को उजाड़े जाने के फरमान के खिलाफ आज भाकपा-माले के बैनर तले वहां के गरीब-गुरबों ने पटना के जिलाधिकारी के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भाकपा-माले के फुलवारी से विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना के डीएम से मुलाकात कर दलितों-गरीबों को विस्थापित करने के फरमान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

प्रदर्शन कारिगल  चौक से शुरू हुआ, जिसमें माले नेताओं के साथ-साथ शबरी नगर के महादलित समुदाय केे गरीब-गुरबे बड़े पैमाने पर शामिल थे. महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय थी. प्रतिनिधिमंडल में गोपाल रविदास के साथ पटना नगर के सचिव अभ्युदय, राज्य स्थायी समिति के सदस्य रणविजय कुमार, राज्य कमिटी सदस्य जितेन्द्र कुमार, माले के पटना जिला कमिटी सदस्य सत्येंद्र शर्मा, शबरी नगर के निवासी बालेश्वर पासवान और रत्नेश कुमार शामिल थे.


डीएम से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि डीएम महोदय ने इस मसले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सोन नहर के चार्ट में महादलित समुदाय के लोग बसे हुए हैं. कुछ लोग नहर के निचले हिस्से में तो कुछ ऊपरी हिस्से में वास करते हैं. इस जमीन पर बिल्डरों व दबंग लोगों की निगाहें हैं. उन्होंने जल स्रोत रूक जाने का हवाला देकर हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर कर दिया और हाई कोर्ट को गुमराह करने का काम किया. हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थानीय अंचलाधिकारी ने जमीन खाली करने का आदेश जारी कर दिया है.

माले विधायक ने कहा कि सोन नहर में फ्लाई ओवर बन गया है, उससे कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन गरीबों के बसे होने से दिक्कत है. यह सरासर बिल्डरों व भूमाफिया द्वारा उनकी जमीन हड़प लेने की साजिश है. वार्ता में डीएम ने स्वीकार किया कि वहां का सर्वे कराया जा चुका है और गरीबों के रहने से कोई दिक्कत प्रशासन को नहीं है. डीएम महोदय ने तत्काल सीओ को इस मामले में निर्देशित किया और कहा कि गरीबों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई उचित नहीं है.

2001 में जब यह इलाका ग्राम पंचायत के अधीन था, तब 53 लोगों को वास का पर्चा भी मिला, लेकिन उसके बाद वह नगर परिषद में चला गया और आज तक मामला जहां का तहां लटका हुआ है. माले विधायक ने कहा कि पुराने आधार पर सभी गरीबों की बंदोबस्ती होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में पहलकदमी ले. अपनी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बिल्डरों के पीआईएल को चुनौती दे. भाकपा-माले भी उच्च न्यायालय को गुमराह किए जाने के खिलाफ इस मामले में अपना हस्तक्षेप बढ़ाएगी.

आक्रोशपूर्ण मार्च की शुरुआत के पहले कारगिल चौक पर एक सभा हुई, जिसमें कई वक्ताओं ने संबोधित किया. जिसमें उक्त नेताओं के अलावा पार्टी की केंद्रीय कमिटी की सदस्य शशि यादव, अनीता सिन्हा, पन्नालाल, राखी मेहता सहित आइसा-इनौस के छात्र-युवा भी बड़ी संख्या में शामिल थे.

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा देश में चलाए जा रहे बुलडोजर राज से यहां के बिल्डर व भूमाफिया भी सक्रिय हो गए हैं और वे गरीबों को जमीन से बेदखल करके अपना कब्जा जमा लेने की फिराक में है. लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि यह यूपी नहीं बिहार है. यहां बुलडोजर राज नहीं चलने दिया जाएगा. माले नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब राज्य में बुलडोजर की आवाज चौतरफा सुनी जा रही है, तब उनकी बोलती बंद क्यों है?

माले नेताओं ने कहा कि न्यायालय का यह निर्देश है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के किसी भी गरीब को नहीं उजाड़ा जा सकता है. फिर गरीबों पर हमले क्यों हो रहे हैं? हम ग्रामीण गरीबों की तर्ज पर शहरी गरीबों के लिए भी नया वास-आवास कानून बनाने की मांग करते हैं.

आलोक कुमार 

10000 परीक्षार्थी शामिल होंगे

 

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित केंद्राधीक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया.कदाचार मुक्त परीक्षा, विधि व्यवस्था संधारण , स्वच्छ एवं पारदर्शिता पूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला अंतर्गत 15 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी ,जिसमें 10000 परीक्षार्थी शामिल होंगे.सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकरियों की प्रतिनियुक्त की गई है.किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में कैल्कुलेटर,मोबाइल,ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट,इलेक्ट्रॉनिक पेन, साधारण कलाई घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी,स्मार्ट वॉच, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.किसी भी वीक्षक कर्मी के पास भी परीक्षा अवधि में मोबाइल नहीं रहेगा.परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त महिला पुलिस बल एवं महिला वीक्षकों द्वारा महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग किया जाएगा.


इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा उप समाहर्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सुपर जोनल दंडाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक एवं संबंधित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार


गुरुवार, 12 मई 2022

एक यूनिट रेयर ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव रक्तदान कर दिया

 

जमुई.इस जिले में सदर अस्पताल है.जहां पर झाझा निवासी नंद रानी कुमारी नामक गर्भवती भर्ती है.इस अवस्था में प्रसूता नंद रानी कुमारी के शरीर में प्रसव कराने लायक रक्त नहीं है.इसके कारण वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी.इस बीच अस्पताल के द्वारा नंद रानी के परिजनों को बताया गया कि उसका ग्रुप एण्ड टाइप एबी नेगेटिव है.जो रेयर ब्लड ग्रुप है.आसानी से रक्त प्राप्त नहीं किया जा सकता है.इससे परिजन निराश और परेशान हो उठे थे.इस बीच फरिश्ता बनकर रक्तवीर सचिन कुमार सामने आ गया.उसने इंसानियत फर्ज अदा किया.सचिन नं सहर्ष ढंग से एक यूनिट रेयर ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव रक्तदान कर दिया.

प्रबोध जन सेवा संस्थान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ ने यह संस्थान विभिन्न प्रकार के सामजिक कार्यों के साथ-साथ अपनी ईकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार के माध्यम से  रक्तदान के क्षेत्र में विगत 13 वर्षो से लगातार पूरे बिहार में अनुपम उदाहरण पेश करते आ रही है. उनका कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यानि यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही इंसान को जानवर का खून चढ़ाया जा सकता है.यानि रक्त बहुत ज्यादा कीमती है.जब मरीज को रक्त कि जरुरत होती है तो लोग परेशान हो जाते है पर वहीं जब बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप की जरुरत पड़ जाए तो लोग परेशान नहीं बल्कि हताश हो जाते है,टूट जाते है और तब उनके बीच उम्मीद की किरण प्रबोध जन सेवा संस्थान के सेवा भावी युवा बन जाते है.

सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ ने बताया कि एबीओ सिस्टम के आधार पर कई तरह के ब्लड ग्रुप होते हैं जैसे ए पॉजिटिव, ए नेगेटिव, ओ पॉजिटिव, ओ नेगेटिव, बी पॉजिटिव, बी नेगेटिव, एबी नेगेटिव, एबी पॉजिटिव. ए एंटिजेन होने पर ब्लड ए होता है, बी एंटीजेन होने पर ब्लड बी होता है. एबी ब्लड ग्रुप में दोनों ही ए, बी एंटीजेंस होते हैं, वहीं ओ ब्लड ग्रुप में ए या बी एंटीजेंस नहीं मौजूद होते हैं.उन्होंने   कहा कि बी-नेगेटिव के अलावा, एबी नेगेटिव और एबी पॉजिटिव बेहद रेयर ब्लड ग्रुप होते हैं, जो जल्दी उपलब्ध नहीं होते हैं. ऐसे में जिनका भी ये ब्लड ग्रुप हो, उन्हें जरूर समय-समय पर रक्तदान करके दूसरों की जान बचाने में मदद करनी चाहिए. आरएच नल भी बहुत रेयर ब्लड ग्रुप होता है. ब्लड ग्रुप जेनेटिकली निर्धारित होते हैं. बच्चों को उनके पेरेंट्स से ब्लड ग्रुप प्राप्त होता है. ब्लड में एंटीजन होते हैं, जो लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर स्थित होते हैं. ब्लड ग्रुप निर्धारित करने के लिए एबीओ सिस्टम और आरएच फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है. एबीओ प्रणाली ए, बी एंटीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति के साथ रक्त समूह की पुष्टि करती है.

उन्होंने कहा कि ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप वालों की संख्या भी काफी कम है. एबी नेगेटिव भी दूसरा सबसे रेयर ब्लड ग्रुप होता है. यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ 1 प्रतिशत लोगों का ही ये ब्लड ग्रुप होता है. इसमें सिर्फ एंटीजेंस होता है, एंटीबॉडी नहीं, इसलिए यह एक यूनिक ब्लड ग्रुप है.बी नेगेटिव रेयर ब्लड ग्रुप में दुनिया भर में तीसरे नंबर पर आता है. बी नेगेटिव वाले बी और एबी ब्लड ग्रुप को अपना रक्तदान कर सकते हैं. एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति से खून ले सकते हैं.एबी नेगेटिव सबसे रेयर ब्लड ग्रुप होता है. इसमें सिर्फ एंटीजेंस होता है, एंटीबॉडी नहीं, इसलिए यह एक यूनिट ब्लड ग्रुप है जो बहुत ही मुश्किल से मिल पाता है.

उन्होंने कहा कि ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप के बाद एबी नेगेटिव भी दूसरा सबसे रेयर ब्लड ग्रुप होता है.इसी सबसे रेयर ब्लड ग्रुप के शिकार होकर प्रसूता नंद रानी कुमारी सदर अस्पताल में भर्ती थी.रेयर ब्लड देने वाले सचिन कुमार को रक्तदान करके प्रसूता के परिजनों की परेशानी हल कर दिये.वहीं झाझा निवासी दीपक कुमार तथा जामुखरैया,झाझा निवासी कुंदन कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान किये.सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ ने सचिन कुमार को रक्तदान करने के लिए शुभकामनाएं दी है.इसके बाद स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले झाझा के दो युवा दीपक कुमार तथा कुन्दन कुमार का आभार व्यक्त किये.

 संस्थान से जुड़े सहयोगी व रक्तवीर हरे राम सिंह, अधिवक्ता नीरज शाह, विनोद कुमार, अमर कुमार, सुदर्शन सिंह, सोनू कुमार, विक्रम कुमार, मोनू कुमार, आनंद कुमार, शंभू कुमार, गुलशन सिंह, मुरारी कुमार आदि रक्तवीरों ने भी सेवा भावी रक्तवीर को बधाई दी है.

आलोक कुमार



कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए बंजरिया प्रखंड में


मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए बंजरिया प्रखंड में ग्राम पंचायत राज,
सिसवा पूर्वी का  निरीक्षण किया.स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनके समस्याओं को उन्होंने सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या निदान के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


जिलाधिकारी महोदय ने सिसवा पूर्वी पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का लिया जायजा.आरटीपीएस काउंटर पर हो रहे कार्यों के बारे में ली जानकारी.स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को उन्होंने देखा.कृषि समन्वयक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हित को प्राथमिकता दें.सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करते हुए खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं.क्षेत्र में नल-जल एवं पक्की-गली के कार्य गुणवत्तापूर्ण किए गए हैं, उनसे वे अवगत हुए.गोखुला बाजार में  पोखरा  निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मनरेगा डीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना अंतर्गत पोखरा का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए.चंपारण के प्रभारी पीपल के विशाल वृक्ष को जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया.

भ्रमण के दौरान वे स्वस्थ उपकेंद्र गोखुला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का सुंदर निर्माण किया गया है.उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डॉक्टर्स, एएनएम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ताकि स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मुहैया किया जा सके. एम ओआईसी इसका विशेष देखरेख करेंगे.

फर्नीचर की समुचित व्यवस्था एवं बाउंड्री वॉल निर्माण का भी उन्होंने निर्देश दिया.अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वासरहित लाभुकों को पर्चा वितरण करना सुनिश्चित करें.उप स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क निर्माण के लिए आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया.सुखेत मॉडल पर आधारित बनकट में डंपिंग यार्ड का वे स्थल जांच करने पहुंचे.उन्होंने कहा कि भविष्य में इन क्षेत्रों में  स्ट्रीट सोलर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाएगी.


इस अवसर पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख, डीपीओ मनरेगा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपी निरीक्षण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

आलोक कुमार

अपर मुख्य सचिव के0 के0 पाठक बेतिया में

 

बेतिया.मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के0 के0 पाठक वृहस्पतिवार को बेतिया में रहे.उन्होंने शराब पीने वाले की निशानदेही पर विक्रेता को गिरफ्तार करके सप्लाई चेन तोड़ने का आह्वान किया.उन्होंने सुझाव दिया कि मद्य निषेध को लेकर संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करके धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार करें.उन्होंने ब्रेथ एनालाईजर से नियमित जांच कराने का निर्देश दिया.शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉयड इस्तेमाल करने पर बल दिया. ड्रोन, मोटर बोट, नाव का भी कारगर उपयोग करें.

यहां पर आने के बाद अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार ने शराबबंदी के द्वारा निर्मित सभी कार्यों की समीक्षा की गयी.उन्होंने उत्पाद अधीक्षक सहित उत्पाद कार्यालय, पश्चिम चम्पारण के सभी अधिकारियों के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया.श्री के0 के0 पाठक अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में शराबबंदी के निमित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी.

अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा मद्य निषेध को लेकर दर्ज कांडों तथा कुल गिरफ्तारी, वाहनों की जब्ती, देशी-विदेशी शराब की जब्ती, ब्रेथ एनालाइजर से जांच, धारा-37 के तहत पीने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी और उनकी निशानदेही पर सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए की गयी गिरफ्तारी, वाहनों की नीलामी, एम०एस० टी०सी० में डाटा इन्ट्री, एएलटीएफ की कार्रवाई, ट्रायल की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी.

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मद्य निषेध को लेकर किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी अपर मुख्य सचिव महोदय को दी गयी.अपर सचिव महोदय द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मद्य निषेध को लेकर किये जा रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया गया और कहा गया कि मद्य निषेध को लेकर जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों को कारगर तरीके से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है.

अपर मुख्य सचिव महोदय ने कहा कि मद्य निषेध को लेकर पेट्रोलिंग और गिरफ्तारी में तेजी लाने की आवश्यकता है. उत्पाद विभाग एवं पुलिस अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देना होगा.उन्होंने कहा कि नदी के तटों के किनारे ट्रैक्टर से पेट्रोलिंग करायी जाय साथ ही नदी में पानी रहने की स्थिति में मोटर बोट एवं नाव के माध्यम से नियमित पेट्रोलिंग करायी जाय. उन्होंने कहा कि ड्रोन की सहायता से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करें और त्वरित गति से कारगर कार्रवाई करें. साथ ही आवश्यकतानुसार डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल मद्य निषेध के लिए किया जाय.

उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में संसाधनों की कमी नहीं है.उत्पाद अधीक्षक ज्यादा से ज्यादा टीम बनाकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित करेंगे.कंट्री लिकर सीजर के लिए संवेदनशील स्थलों पर नियमित पेट्रोलिंग करायी जाय तथा जब्ती के साथ गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाय. उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा मद्य निषेध को लेकर खासकर कंट्री लिकर सीजर के लिए सीमाई क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया जा रहा है.नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के लिए एसएसबी की सहायता ली जाय.

उन्होंने एएलटीएफ को निर्देश दिया कि कॉल सेंटर से प्राप्त सूचना के आधार पर तुरंत रेड करने जायें. सक्सेसफुल रेड करें और गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी एएलटीएफ को आवश्यक संसाधनों से युक्त कर दिया गया है. एएलटीएफ तत्परतापूर्वक कार्य करें.उन्होंने कहा कि शराब पीने को पकड़ने पर उनसे सप्लाई चेन की जानकारी लें, पीने वाले की निशानदेही पर पिलाने वाले तक पहुंचें और उसे गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि पीने वाले की निशानदेही पर पिलाने को पकड़ने से सप्लाई चेन को तोड़ा जा सकता है.उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ठोस कारगर कार्रवाई करें.

अपर मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से सघन पेट्रोलिंग करायी जाय और ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय. ब्रेथ एनालाइजर से लगातार जांच करायी जाय.ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत कारगर  तरीके से किया जाए.उन्होंने निर्देश दिया कि मद्य निषेध को लेकर जारी अद्यतन एसओपी के संबंध में पुलिस अधिकारियों को अच्छे तरीके से ब्रीफ करायी जाय. साथ ही उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मद्य निषेध को लेकर की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाय.

उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर जब्त शराब का विनष्टीकरण करा देना है.साथ ही जब्त वाहनों की नीलामी भी ससमय कराना सुनिश्चित किया जाय.उन्होंने कहा कि वाहन जब्ती से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाय. होमगार्ड से संबंधित रोस्टर को जल्द क्लीयर किया जाय और होमगार्ड को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करते हुए उनके कार्य पर लगाया जाय.

उन्होंने डीपीएम, जीविका को निर्देश दिया कि नीरा उत्पादन को लेकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति ससमय कराना सुनिश्चित करें.लोक अभियोजकों को मद्य निषेध से संबंधित मामलों के ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में शराबबंदी कानून की धारा 37 (ए), (बी) एवं (सी) के तहत विशेष न्यायालय में लंबित मुकदमों का निपटारा करना सुनिश्चित किया जाय.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मार्च एवं अप्रैल माह में 786 कांड दर्ज किये गये हैं तथा 1011 गिरफ्तारियां की गयी है. इसी तरह मार्च एवं अप्रैल माह में 138 वाहनों को जब्त किया गया है.साढ़े तीन हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब की जब्ती की गयी है.मार्च एवं अप्रैल माह में ब्रेथ एनालाइजर द्वारा कुल-2816 व्यक्तियों की जांच करायी गयी जिसमें 355 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये.

वहीं मार्च एवं अप्रैल माह में धारा-37 के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या-215 तथा गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर गिरफ्तार शराब विक्रेताओं की संख्या-16 है. संवेदनशील स्थलों पर 1237 छापेमारियां की गयी जिसमें 144 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. कानून में संशोधन के उपरांत 151 अभियुक्तों को अर्थदण्ड अधिरोपित कर मुक्त किया गया है.

समीक्षा के क्रम में गिरफ्तारी, छापेमारी, जब्ती में कमी पाए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा उत्पाद अधीक्षक सहित उत्पाद कार्यालय, पश्चिम चम्पारण के सभी अधिकारियों के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया गया.

इसके पूर्व अपर मुख्य सचिव महोदय को समाहरणालय परिसर में विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समीक्षा बैठक की समाप्ति के उपरांत समाहरणालय मुख्य द्वार पर अवस्थित नीरा बिक्री केंद्र का अपर मुख्य सचिव महोदय सहित सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया और नीरा सहित नीरा के अन्य उत्पादों का सेवन भी किया गया.

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, चंपारण रेंज, श्री प्रणव कुमार प्रवीण, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अधीक्षक, मंडल कारा बेतिया, अधीक्षक, उपकारा, बगहा, अधीक्षक, मद्य निषेध आदि उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जा रही तैयारियों की हुई समीक्षा

बेतिया.लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने के उदेश्य से बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन 14 मई को निर्धारित किया गया है. उक्त कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक एवं विरासत दर्शन, सामाजिक संकल्प अभियान,  बाल/युवा  संसद, जिला के वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श, जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श आदि किया जाना है.

बताया गया कि सांस्कृतिक एवं विरासत दर्शन, सामाजिक संकल्प अभियान, बाल/युवा संसद, जिला के वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श, जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श आदि किया जाना है.जिला मुख्यालय के आसपास के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन माननीय अध्यक्ष महोदय, बिहार विधान सभा द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किया जाना है.समाज में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता के लिए पांच सामाजिक अभिशाप से मुक्त, पांच सामाजिक वरदानों से युक्त एवं पांच सामाजिक सम्मानों से पूर्ण संकल्पों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जाना है.जिला के स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल/युवा संसद का आयोजन किया जाना है. इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी.उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को ससमय कार्यों को निष्पादित करना होगा.

 उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. बिहार विधान सभा सचिवालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्यक्रम की तैयारी की जाय और सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी जाय.

समीक्षा के क्रम में नशा मुक्ति अभियान, अपराध मुक्त अभियान, बाल विवाह मुक्त अभियान, दहेज मुक्त अभियान, स्वच्छता युक्त अभियान, योग एवं आयुर्वेद युक्त अभियान, जल संचय युक्त अभियान, प्रकृति युक्त अभियान सहित विरासत युक्त अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार




मंगलवार, 10 मई 2022

शहर में जलजमाव, जल-जीवन-हरियाली, पथ निर्माण विभाग के कार्यों आदि की विस्तृत समीक्षा

बेतिया. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री और पश्चिम चंपारण के प्रभारी श्री नितिन नवीन हैं.आज 10 मई मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी, शहर में जलजमाव, जल-जीवन-हरियाली, पथ निर्माण विभाग के कार्यों आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी.इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, श्री सुनील कुमार, श्री सतीश चन्द्र दूबे, माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्रीमती रेणु देवी, माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार, श्री नारायण प्रसाद, माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री उमाकान्त सिंह, श्रीमती भागीरथी देवी, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी, श्री सौरभ कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे.


इस अवसर पर जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपरोक्त विषयों पर जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी माननीय प्रभारी मंत्री सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण को दी गयी. मौके पर माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आसन्न बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर अबतक बेहतर कार्य किया गया है. आगे भी इसी तरह तत्परतापूर्वक कार्य होना चाहिए. बाढ़ एवं कटाव को लेकर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ कार्य करने पर हर कार्य आसान हो जाता है.सभी अधिकारियों को टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करना होगा.


उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में अधिष्ठापित वर्षा मापक यंत्र तथा ऑटोमेटिक वर्षा मापक यंत्रों की 24×7 मॉनिटरिंग करना अनिवार्य है ताकि पूर्व में ही मौसम का हाल जानकर जिलेवासियों को सजग एवं सतर्क किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर प्रभावित होने वाले संवेदनशील स्थलों पर डिसेन्ट्रलाइज तरीके से सुरक्षात्मक सामग्री का भंडारण सुनिश्चित किया जाय ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कारगर कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट रहना है.जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों विशेषकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों, कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सहित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय. मोबाइल मेडिकल टीम को अपडेट रखा जाय.पशु चारा सहित पशु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय. इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया अविलंब पूर्ण करते हुए सामग्रियों का भंडारण सुनिश्चित किया जाय.


उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति त्वरित गति से कराई जाय ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही पुल-पुलियों के वेंट की अच्छे तरीके से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय.उन्होंने निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति एवं सभी वेंटों की सफाई 31 मई तक प्राथमिकता के साथ कर ली जाय.

पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिलेवासियों को शुद्ध पेयजल हर हाल में उपलब्ध होना चाहिए।.अभी भी जहां-जहां के चापाकल खराब है, उसको त्वरित गति से ठीक कराया जाय.माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्न के आलोक में उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग द्वारा जिन स्थलों पर खराब चापाकलों को ठीक कराया गया है, उसकी सूची माननीय विधायकों को उपलब्ध करायी जाय. साथ ही माननीय विधायक अपने क्षेत्रान्तर्गत खराब चापाकलों की सूची पीएचईडी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उनको तुरंत फंक्शनल कराया जा सके.उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराने वाले कार्यकारी विभाग कार्य प्रगति का प्रतिवेदन माननीय विधायक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य सहित सड़कों के निर्माण, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति आदि में गुणवता का पूरा पालन होना चाहिए.किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है. उन्होंने निर्देश दिया कि नहर-नदी से जुड़े कार्यपालक अभियंता आपस में समन्वय स्थापित कर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे.

जल-जीवन-हरियाली के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसका क्रियान्वयन तीव्र गति से पूर्ण पारदर्शी तरीके से होना चाहिए.जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले के चौर, आहर, पईन आदि का जीर्णोद्धार त्वरित गति से करायी जाय. साथ ही जो जल स्रोत अब तक अतिक्रमण के शिकार के उसको तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उनका जीर्णोद्धार कराया जाय.

उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा के समय कंट्रोल रूम सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों, नाविकों आदि के नाम, मोबाईल नंबर आदि का बुकलेट के रूप में संबंधित विभागों को वितरण कराया जाय. साथ ही उक्त बुकलेट को पब्लिक डोमेन में भी सर्कुलेट कराया जाय ताकि आमजन को त्वरित गति से राहत पहुंचाई जा सके.उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों, बैठकों, आयोजनों में सभी संबंधित माननीय जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित किया जाय.

समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल ने कहा कि एसएसबी के वैसे जवान जो पूर्व में एनडीआरएफ में थे, उनकी सूची तैयार कर ली जाय ताकि आवश्कता पड़ने पर उनकी सहायता बाढ़ बचाव कार्य में ली जा सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के माध्यम से नहर, नदी से सिल्ट निकालने का कार्य किया जा सकता है. श्री सतीश चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि करताहा नदी का गाईड बांध डैमेज हो गया है. काफी मात्रा में फसलों को नुकसान हुआ है. इससे दस गांवों के लोग प्रभावित हैं. सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में कार्य कराया गया है लेकिन इसका स्थायी समाधान किया जाना आवश्यक है. साथ ही पंडई नदी से तुमकड़िया गांव को भी बचाने की आवश्यकता है. माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार ने कहा कि भवानीपुर मौजा में जल निकासी की व्यवस्था अत्यंत ही आवश्यक है. जलनिकासी की व्यवस्था समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हजारों एकड़ भूमि प्रभावित है। बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों में गुणवता का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाय.

 माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही कर ली जाय. जो भी संवेदनशील तटबंध है वहां सुरक्षात्मक कार्य बरसात के पूर्व कर लिया जाय.उन्होंने कहा कि 62 आरडी पुल की साफ-सफाई अविलंब करायी जाय.माननीय पर्यटन मंत्री, श्री नारायण प्रसाद ने कहा कि जमुनिया पंचायत में जलजमाव होता है. कच्चा नाला बनाकर साइफन में मिलाने से समाधान हो जायेगा. माननीय विधायक श्री उमाकान्त सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराया जाय. जल संचयन हेतु कारगर उपाय किया जाय. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण पुल-पुलियों का निर्माण भी कराया जाय.माननीय विधायक, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूर्व में जहां-जहां कटाव की स्थिति थी, वहां अच्छा कार्य कराया गया था.संभावित बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर वहां मिट्टी आदि से कार्य हो जाता तो मजबूती प्रदान होता. उन्होंने बताया कि महेशरा पुल पर एप्रोच बनाना जरूरी है, बरसात के दिन में आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि प्रभावित स्थलों पर नाव, नाविकों एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाय. इसके साथ ही माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी एवं श्री सौरभ कुमार द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया गया.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति सहित वेंटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करायी जा ही है.साथ ही बेतिया नगर निगम सहित जिले के अन्य नगर निकायों में जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए आधुनिक मशीनों के माध्यम से मिशन मोड में नालों की उड़ाही एवं नालों के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. नालों के अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है.

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. खराब चापाकलों की मरम्मति के लिए 12 गैंग क्रियाशील है. साथ ही भिखनाठोरी में दो टैंकर पानी प्रतिदिन पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भिखनाठोरी में पेयजल के लिए 03 बोरिंग करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

एसडीएम, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि सिकटा के नरकटिया गांव, सिकटा रेलवे स्टेशन के समीप दक्षिण भाग में कटाव की संभावना है.पूर्व के बाढ़ में मनरेगा के तहत सुरक्षात्मक कार्य कराया गया था. उन्होंने बताया कि मैनाटांड़ के बिरंची गांव का दोहरम नदी द्वारा कटाव करने की संभावना है.यहां फ्लड फाइटिंग कार्य करना आवश्यक है. इसके साथ ही इनरवा आदि गांवों पर भी कटाव का खतरा है.

मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि उपरोक्त स्थलों सहित अन्य संवेदनशील प्वाइंटों पर 01 जून से सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गौनाहा प्रखंड अंतर्गत पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रतिमा के पास सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है.सोफा मंदिर के समीप भी 15 जून तक कार्य पूर्ण हो जायेगा.

जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र पूरी तरह फंक्शनल है. साथ ही स्वचालित वर्षा मापक यंत्र जिले के सभी पंचायतों में लगाया गया है. प्रखंडवार वर्षा मापक यंत्र के मरम्मति एवं अन्य कार्यों की देखभाल जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा की जा रही है.उन्होंने बताया कि जिले के सभी अंचलों को कुल-49 नाव पूर्व में ही दिए गए हैं. 149 प्राइवेट नाव, 98 लाईफ जैकेट, 09 इनफ्लैटेबल मोटरबोट, 150 टेन्ट, 01 महाजाल उपलब्ध है. साथ ही 16400 पॉलीथिन शीट्स वेयर हाउस में सुरक्षित रखा गया है.उन्होंने बताया कि जिले में प्रशिक्षित गोताखोरों की संख्या 113, खोज बचाव एवं राहत दलों की संख्या 141 एवं चिन्हित शरण स्थलों की संख्या 190 है.साथ ही जिले के 10 स्थलों पर बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है.

माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये संवेदनशील स्थलों पर त्वरित गति से बाढ़ सुरक्षात्मक उपाय करना सुनिश्चित किया जाय।.इस कार्य में समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित किया जाय ताकि इसका त्वरित निराकरण कराया जा सके.

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा दिये गये सुझाव पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कारगर कार्रवाई की जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा किया गया.

आलोक कुमार



 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post