सोमवार, 13 जून 2022

केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने समीक्षा तथा लाभार्थियों से किया गया संवाद

 

बेतिया.केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी, भारत सरकार की अध्यक्षता में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा तथा लाभार्थियों से किया गया संवाद. केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा उक्त योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया.माननीय केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.

इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार, माननीय विधायक, श्री उमाकांत सिंह, श्री विनय बिहारी, माननीय विधान पार्षद, श्री सौरभ कुमार, माननीय जिप अध्यक्ष, श्री निर्भय कुमार महतो सहित श्री अलकेश उत्तम, अपर निजी सचिव, वित्त राज्य मंत्री, प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्री दीपक मिश्रा तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे.

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर फिल्मों की प्रदर्शनी भी हुई तथा लाभार्थियों द्वारा के द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया. विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित चनपटिया की श्रीमती गीता देवी ने बताया कि पहले पक्का का मकान नहीं था, फूस का घर था. हमलोग बहुत दुखी रहते थे. मैं सोचती थी कि मेरे नसीब में पक्का मकान है ही नहीं. बाद में मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला.उसके बाद शौचालय का लाभ भी मिला. राशन कार्ड भी बन गया है.हर महीना 30 किलो फ्री में और 30 किलो निर्धारित राशि देकर राशन का उठाव करती हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर रही है. उन्होंने बताया कि उनको फ्री में गैस चूल्हा और सिलेंडर भी मिला है. आयुष्मान कार्ड भी बना है. इससे हम लोगों को बहुत लाभ मिला है.उन्होंने कहा कि सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद है जो हम लोगों को इतनी सारी सुविधाएं दी है.


बैरिया तधवा ननदपुर की श्रीमती सीता देवी ने बताया कि पहले फूस का घर का था. आंधी-तूफान में काफी भय लगता था कि कहीं फूस का घर गिर नहीं जाए और हम सभी परिवार के लोग दबकर मर नहीं जाए.बाद में मुझे आवास योजना का लाभ मिला. घर का सपना साकार हो गया है. शौचालय का लाभ भी मिला है. गैस चूल्हा और सिलेंडर भी मिला है. जीविका से जुड़ी हुई हूं. अब हम लोग सुखी से हैं.उन्होंने कहा कि हमें अपने भारत सरकार पर गुमान है.सरकार हम लोगों की समस्याओं को दूर कर रही है.कोरोना से बचने के लिए फ्री में टीका भी लगवा रही है.

 बानु छापर, बेतिया की श्रीमती लालसा देवी ने बताया कि सरकार से हम लोगों को बहुत मदद मिली है. पहले खरपतवार का घर था.गरमी और बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी.बारिश में दूसरे के घरों में जाकर परिवार के साथ रहना पड़ता था तथा बारिश छूटने पर अपने खर-पतवार के घर में आकर रहते थे. आवास योजना से अब पक्का का मकान बन गया है.राशन कार्ड भी बना है, जिससे हर महीने राशन मिलता है.शौचालय का निर्माण भी सरकार द्वारा करा दिया गया है.अब कोई दिक्कत नहीं है.

 मीना देवी के पति श्री शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर है.आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड मिला है, जिससे उनकी पत्नी का इलाज हो रहा है. कंचनिया देवी की बेटी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत उनकी मां का ईलाज एम्स, पटना में चल रहा है.पिउनीबाग की श्रीमती शिल्पा सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र से उनको तथा उनके बच्चों को काफी लाभ मिलता है.इसी तरह श्री मृत्युंजय शर्मा, श्री नंदकिशोर कुशवाहा, श्री ओमप्रकाश पटेल, श्रीमती नूरजहां खातुन आदि लाभार्थियों के द्वारा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा सरकार को धन्यवाद दिया गया.

 प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा माननीय मंत्री को भारत सरकार की जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया. साथ ही पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप जोन चनपटिया तथा आसन्न बरसात के मद्देनजर नगर निगम में समुचित जल निकासी तथा साफ-सफाई के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की जानकारी प्रदान की गयी.उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का ससमय क्रियान्वयन कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है तथा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि पात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके. उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष कैंप का आयोजन भी नियमित रूप से किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जिले के बेतिया में 47, नरकटियागंज में 152, चनपटिया में 234 एवं रामनगर में 84 आवासों का निर्माण पूर्ण हो गया है. साथ ही बेतिया में 380, नरकटियागंज में 547, बगहा में 1291, चनपटिया में 691 तथा रामनगर में 438 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए राशि का भुगतान कर दिया गया है. पीएम किसान योजना के तहत दिनांक-31.05.2022 तक जिले के किसानों के खातों में 4909622000 रुपये अंतरित कर दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में अब तक 472115 बीपीएल धारक महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया जा चुका है.उन्होंने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों में खाद्यान्न, रसोई गैस, अग्निशमन यंत्र, किचन शेड, रसोईया-सह-सहायक आदि कार्य किये जा रहे हैं.वर्ष 2021-22 में औसतन 488689 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत लाभान्वित किया गया है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 3950 लाभार्थियों को भुगतान कर दिया गया है.

 उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत बेतिया में 3948, नरकटियागंज में 794, बगहा में 6067, चनपटिया में 1740 एवं रामनगर में 4025 शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है. प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत 2500 वेंडरों को आईडी कार्ड दे दिया गया है.3071 कॉभ का वितरण करा दिया गया है.बैंक द्वारा 944 वेंडरों को लोन मुहैया करा दिया गया है.

 उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कल्याण अन्न योजनार्न्गत अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक लाभुकों के लिए प्रत्येक माह 5 किलोग्राम (2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त खाद्यान्न का मासिक आवंटन किया गया है। उक्त खाद्यान्न का आवंटन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त किया गया है.लाभ प्राप्त राशन कार्ड की कुल संख्या-738290 है.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के 190337 लाभार्थियों को कार्ड निर्गत किया गया है जिनमें से 157 लाभुकों का इलाज का लाभ भी लिये हैं.इसके साथ ही प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय सांसद, श्री सुनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं से भारत आगे बढ़ रहा है. पश्चिम चम्पारण जिले को आगे बढ़ाने तथा समाज के पात्र लाभुकों तक विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है.उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्टार्टअप जोन का निर्माण कराया गया और अब जिले में मेगा टेक्सटाईल पार्क निर्माण के लिए प्रक्रिया की जा रही है जो काफी सराहनीय है। इससे जिले का विकास तीव्र गति से हो सकेगा.

 श्री पंकज चैधरी, माननीय केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि आज का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम बेहद सार्थक रहा है. भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर पहुंचाने में जिला प्रशासन की भूमिका सराहनीय है.इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद.उन्होंने कहा कि आज भारत आत्म निर्भरता के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा विगत सालों में लगभग 700 जन कल्याणकारी स्कीमों को लॉन्च किया गया है. आमजन के जीविकोपार्जन, उनकी उन्नति, खुशहाली के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है.उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम से अंतिम पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना है ताकि उनका जीविकोपार्जन अच्छे तरीके से हो सके.

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि से लोगों की जिन्दगी में बदलाव आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि बेटियों के कल्याण के लिए भी कई योजनाओं क्रियान्वित की जा रही है.पीएम केयर फोर चाईल्ड योजना के तहत कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों की भलाई के लिए कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है.वैक्सीन का निर्माण भी भारत में हुआ है इससे भारत का गौरव बढ़ा है.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में श्रमिकों/कामगारों को मालिक बनाया गया है.श्रमिक से मालिक बनें उद्यमी लगातर आगे बढ़ते रहें.

उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत माननीय केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार तथा अन्य माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा समाहरणालय अवस्थित विकास भवन के परिसर में विभिन्न पौधों का रोपण किया गया.इसके बाद माननीय मंत्री द्वारा चनपटिया स्टार्टअप जोन का जायजा लिया गया. इस दौरान श्रमिक/कामगार से मालिक बने विभिन्न उद्यमियों से वार्ता की गयी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनों, रॉ-मेटेरियल, मार्केटिंग आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी. चनपटिया स्टार्टअप जोन भ्रमण के बाद माननीय मंत्री काफी संतुष्ट दिखे और जिला प्रशासन को उक्त कार्य के लिए पुनः धन्यवाद दिये.

आलोक कुमार

रविवार, 12 जून 2022

गर्मी के महीने में गर्म हवाएं एवं लूं भी चलती है

 गया. इस जिले में गर्मी के महीने में गर्म हवाएं एवं लूं भी चलती है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है जो कभी-कभी तो जानलेवा भी साबित हो सकता है. ’जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिला वासियों से अपील किया है कि’ आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचें.बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले. धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने.


’गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय-’

’क्या करें -’

   ● ’जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें।’

   ● ’सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।’

   ● ’जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।’

   ● ’हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।’

   ● ’घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।’

   ● ’अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।’

   ● ’स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।’

   ● ’अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।’

’क्या न करें -’

   ● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

   ● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

   ● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

   ● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

   ● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

   ● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

’लू लगने पर क्या करेंः

   ● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

   ● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

   ● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

   ● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

   ● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस.ध्नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके।

   ● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।


आलोक कुमार

संयुक्त श्रम भवन सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

 

 मोतिहारी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के प्रांगण में जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लगातार तीसरे वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई.जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ  फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई.

पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी महोदय के आगमन पर श्रम अधीक्षक द्वारा  विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का स्टिकर लगा कर संयुक्त श्रम भवन  परिसर में उनका स्वागत किया गया.उसके बाद  एक दिवसीय  कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय  , सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण, जिला समादेष्टा, पूर्वी चंपारण,श्रम अधीक्षक,  पूर्वी चंपारण, वरीय उपसमाहर्ता (परीक्षयमान) , मुजफ्फरपुर  एवं विमुक्त बाल श्रमिको  द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए  तथा विगत तीन वर्षों में बाल श्रम।के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता तथा पूरे बिहार में सर्वाधिक कुल 126 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने एवं उनको पुनर्वासित करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा आज संयुक्त श्रम भवन सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.


जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा इस अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के कैंपस में 02 फलदार पेड़ एवं 05 फूल के पौधे भी लगाए गए.जिलाधिकारी महोदय तथा श्रम अधीक्षक के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने के लिए 03 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

आलोक कुमार

मोतिहारी में 10 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न किया


 मोतिहारी. जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा, पूर्वी चंपारण का आम निर्वाचन-2022 के निमित्त मतदान केंद्र, लुअठहां मध्य विद्यालय, मोतिहारी का लिया जायजा.आज दिनांक 12 जून 2022 को प्रातः 8ः00 बजे से 4ः00 अपराहन तक भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का प्रबंध समिति के 15 सदस्यों का चुनाव , लुठहां मध्य विद्यालय, मोतिहारी में 10 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न किया जा रहा है.


मतदान स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए उन्होने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.बैलेट पेपर एवं मतपेटिका के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल में  3639 मतदाता भाग ले रहे हैं.धारा 144 के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी ,सदर मोतिहारी के द्वारा मतदान केंद्र के आसपास संपूर्ण पोषित क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि में संपूर्ण प्रक्रिया के समापन होने के 2 घंटे उपरांत तक निषेधाज्ञा लागू की गई है.उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरे ,वीडियोग्राफी, हेल्प डेस्क , पीने के पानी , विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने , चिकित्सा सहायता केंद्र आदि की समुचित व्यवस्था की गई है.मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.मत अवैध ना हो सके, इसके लिए  सावधानियां बरतने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


इस अवसर पर प्रेक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर,श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोतिहारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों से वार्ता

 

गया. ’विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन (भा०प्र०से०) ने बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों से वार्ता करते हुए उनका परिचय लिया तथा शिक्षा के प्रति उनका हौसला दिया. उन्होंने श्रम विभाग के पदाधिकारियों, एनजीओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की इसी तरह धावा दल के माध्यम से बाल श्रमिकों को विमुक्त कराए.’कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला समन्वयक, आईसीडीएस सहित विभिन्न एनजीओ यथा सेन्टर डायरेक्ट, प्रयास, एक्शन ऐड, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 

गया. ’विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.’सर्वप्रथम श्रम अधीक्षक श्रीमती स्नेहा सृजन द्वारा उप विकास आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.इसके उपरांत उप विकास आयुक्त (भा०प्र०से०)  द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक द्वारा बाल श्रम पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक श्रीमती स्नेहा सृजन ने बताया की पिछले 28 मई 2022 से 09 जून 2022 तक गया जिला के विभिन्न प्रखंडों में धावा दल के माध्यम से 08 (आठ) बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया तथा नियोजिको एवं अन्य व्यक्तियों से बाल श्रमिक नियोजित नहीं करने के संबंध में शपथ पत्र भी प्राप्त किया गया.साथ ही श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए प्रचार वाहनों को भी प्रखंडों में चलाया गया.उन्होंने बताया की विभागीय पदाधिकारियों तथा ख्याति प्राप्त एन०जी०ओ० के माध्यम से प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया. विश्व बालश्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर बच्चों का पेंटिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया.

उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन (भा०प्र०से०) ने सभी को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.उन्होंने श्रम विभाग के पदाधिकारियों एवं विभिन्न एनजीओ को बाल श्रम के विरुद्ध किए जा रहे बेहतर कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा की समय समय पर इसी प्रकार धावा दल के द्वारा छापेमारी कराया जाए ताकि बाल श्रमिकों को जल्द से जल्द इस कृति से बाहर निकालकर एक नया जीवन दिया जा सके.साथ ही उन्होंने कहा की बाल श्रम करवाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर दोषी नियोजकों के विरूद्ध निश्चित कार्रवाई करें.

श्रम अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में जिला के विमुक्त बाल श्रमिकों में से 02 बाल श्रमिकों सुधीर कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार को उप विकास आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से मो०-25 हजार का सावधि जमा प्रमाण-पत्र हस्तगत कराया गया. कैमूर जिला से विमुक्त बाल श्रमिक सुभाष कुमार एवं जयपुर (राजस्थान) से राकेश कुमार ने अपनी आप बीती की घटना से सभी को रूबरू कराया.

इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा बाल श्रम से संबंधित प्रचार वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला समन्वयक, आईसीडीएस सहित सेन्टर डायरेक्ट, प्रयास, एक्शन एड, चाइल्ड लाइन एनजीओ तथा अन्य एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शनिवार, 11 जून 2022

राजधानी पटना में कारगिल चौक पर माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिवाद

 

* विद्यापति नगर व पातेपुर की घटना पर संझान ले सरकार, कर्जों को माफ करे

* नोटबंदी, कोरोना, लाॅकडाउन व बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है

 


पटना. 6 जून को समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मउ गांव में कर्ज के दबाव में एक ही परिवार के 5 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या और वैशाली जिले के पातेपुर में भूख से तंग आकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों द्वारा जहर खाकर मौत  की हृदयविदारक घटना के खिलाफ आज भाकपा-माले, खेग्रामस व ऐपवा से जुड़ी स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति के बैनर से राज्यव्यापी प्रतिवाद दर्ज करते हुए कर्जा मुक्ति दिवस का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम के तहत आज राजधानी पटना में कारगिल चौक पर कर्जा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया. जिसे ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, एआइपीएफ के कमलेश शर्मा, पटना नगर सचिव अभ्युदय, एक्टू के राज्य सचिव रणविजय कुमार, ऐपवा की अनिता सिन्हा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव ने किया. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता केडी यादव, शंभूनाथ मेहता, नसीम अंसारी, जितेन्द्र कुमार, अनुराधा देवी, अनय मेहता, आइसा नेता कुमार दिव्यम, संतोष पासवान सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.


सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा महासचिव ने कहा कि विद्यापतिनगर व वैशाली के पातेपुर की हृदय विदारक घटना पर बिहार सरकार का रवैया बेहद संवेदनहीन बना हुआ है. डबल इंजन की सरकार में परिवार के परिवार कहीं कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को विवश हैं, तो कहीं भूख के कारण मौत को गले लगा रहे हैं. दोनों घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है. इसका जिम्मेदार कौन है? हमारी सरकार बड़े-बड़े दावे करते नहीं अघाती लेकिन भूख से हो रही मौतों का लगातार विस्तार होना बेहद चिंताजनक है. हमने बारंबार कहा कि आम लोगों को कर्जे के फंदे से बाहर निकालने के बारे में सरकार ठोस उपाय करें. कोरोना काल में भी माइक्रोफाइनेंस कंपनियों ने कर्ज वसूली में बेहद अमानवीय रूख अपनाया. लोग कर्ज लेकर अपनी जिंदगी चलाने को विवश हैं. उनके पास रोजगार के कोई दूसरे उपाय नहीं है. कर्ज का फंदा ऐसा है कि वे अंततः  आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं. सरकार इन कर्जों की माफी क्यों नहीं कर रही है?


शशि यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नोटबंदी, कोरोना, लाॅकडाउन और बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. बड़ी आबादी के पास रोजगार के कोई उपाय नहीं है. गरीबों के साथ-साथ छोटे व्यवसायी और किसान आज अपनी जिंदगी गुजर बसर करने के लिए महाजनी, माइक्रोफाइनसेंस कंपनियों आदि से कर्ज ले रहे हैं, जिसका सूद चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ता है. हालत ऐसी हो जाती है कि कर्ज चुकाने के लिए फिर कर्ज लेना पड़ता है. और इस प्रकार वे कर्ज के भंवर में उलझ जाते हैं.


कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि संकट से घड़ी से उबारने के लिए प्रत्येक गैर आयकर दाता परिवार को प्रति माह जीवन चलाने के लिए न्यूनतम 7500 रु. उन्हें नगद दिया जाता. यह लंबे समय से मांग रही है, लेकिन सरकार इसे अनसुना करती रही है. जिस प्रदेश में भूख से हाहाकारी मौतें हों, वहां खाद्य पदार्थों से एथेनॉल बनाया जा रहा है. इसी से बिहार सरकार की असली मंशा समझ में आ जाती है.


अन्य वक्ताओं ने मांग की कि महाजनी सूदखारी पर सरकार अविलंब रोक लगाए, क्योंकि यह आम लोगों की तबाही का सबसे बड़ा कारण है. और 5 लाख तक के सभी कर्जे माफ किए जाएं.साथ ही, मृतक परिवार को 20 लाख रू. का तत्काल मुआवजा देने तथा बच रहे परिजनों की दबंग सूदखोरों से पूरी सुरक्षा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.राजधानी पटना के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, हिलसा, गया, अरवल, आरा, सिवान, पूर्णिया, नवादा आदि स्थानों पर भी कर्जा मुक्ति दिवस मनाया गया.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post