गुरुवार, 16 जून 2022

उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया

 


सीतामढ़ी. ’समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया.’                                

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला परिषद अध्यक्षा अदिति कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्षा सांझा देवी एवं जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया. संबोधन से पहले कार्यक्रम की शुरुआत माननीया जिला परिषद अध्यक्षा, उपाध्यक्षा, जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. वही जिला पदाधिकारी द्वारा माननीया जिला परिषद अध्यक्षा, उपाध्यक्षा को पौधा देकर सम्मानित किया गया.


तत्पश्चात  जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा पंचायती राज का उद्भव एवं विकास, नजरिया,पंचायती राज का क्रमिक विकास, बिहार पंचायती राज अधिनियम, पंचायतों की कार्यावधि, महिलाओं के लिए आरक्षण, एसटी/एससी के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण प्रतिशत, ग्राम कचहरी का प्रावधान पंचायती राज के पदाधिकारियों के लिए मासिक नियत भत्ते का प्रावधान, पंचायत के अंग में ग्राम पंचायत, ग्राम सभाध्वार्ड सभा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, निगरानी समिति, स्थाई समिति, ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति, जिला परिषद, पंचायत का दायरा, पंचायती राज के आर्थिक संसाधन, पंचायती राज में जिला परिषद की व्यवस्था, चुने गए सदस्यों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव, स्थाई समिति, जिला परिषद के कार्य एवं जिला परिषद की सामान्य शक्तियो के बारे में परिचर्चा भवन में उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्य को विशेष रूप से जानकारियां दी गई.


वहीं जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहां की पंचायती राज  संस्था का समाज के सभी तरह के कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण योगदान एवं सहभागिता होता है, हम सभी इस योगदान की प्रशंसा करते हैं. बिहार के धरातल पर राज्य सरकार के क्रियान्वयन में पंचायत राज का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पंचायती राज संस्था को सुदृढ़ करने एवं उसको सशक्तिकरण करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की संख्या सभी कार्यक्रमों में बढ़ाने के लिए पंचायती राज संस्था में सरकार द्वारा 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

वहीं जिला परिषद अध्यक्षा अदिति कुमारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन को लेकर उनका धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर समाज का विकास करेंगे. साथ ही सभी ने  पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण के संदर्भ में पुस्तक का लोकार्पण किया. तत्पश्चात को उप विकास आयुक्त विनय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.उक्त कार्यक्रम में सभी जिला परिषद सदस्य,  अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी रविन्द्र नाथ गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे के साथ जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन, जिले के सभी प्रखंडों,पंचायतों में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया.                                    


आलोक कुमार

पुलिस बलों के सहयोग से विधि-व्यवस्था नियंत्रण किया गया


मोतिहारी. चांदमारी रेलवे गुमटी -मोतिहारी स्टेशन पर आज हुए उपद्रव पर डीएम मोतिहारी सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बलों के सहयोग से विधि-व्यवस्था नियंत्रण किया गया.मौके पर अपील की गयी है कि युवा गुमराह ना बनें, सही रास्ता चुनें, उपद्रव - हिंसा समाधान नहीं है.राष्ट्रपिता गांधी की कर्मभूमि पवित्र चंपारण में इस तरह का कृत्य शोभनीय नहीं है.अभिभावक भी अपने बच्चों पर ध्यान दें. युवा अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें.दोषियों को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी.अब तक 23 गिरफ्तार हो चुके हैं, अन्य की भी शिनाख्त की जा रही है. किसी के बहकावे में न आएँ, पुलिस-प्रशासन आपके सहयोग - सुरक्षा के लिए तत्पर है.


पप्पू कुमार सिंह कुशवाहा कहते हैं कि यह सही बात है. सरकारी संपत्ति कहीं ना कहीं आम जनता के हित के लिए ही होता है.इस को नष्ट करना अपने आप को क्षति पहुंचाने के बराबर है.नौजवानों से अनुरोध है, कृपया करके सरकारी संपत्ति नष्ट ना करें.रवि रंजन ने कहा कि अग्निपथ के पथ पे जो भी बिछा रहे हैं शूल,शायद उन्हें समझ नहीं ये उनकी बड़ी है भूल. संजय कुमार मुखिया ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान करने पर हमारा ही नुकसान होगा. क्योंकि हमारे टैक्स से हिं सरकारी संपत्ति खरा है।अगर संपत्ति नुकसान होगा तो हमसे ही ठीक करने के लिए हमसे हीं वसूला जाएगा. हिंसा न करे.वशिष्ठ कुमार ने कहा कि कानून को हाथ में नहीं लें.सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं बल्कि नुकसान है.जो भी बच्चे बहकावे में आकर इस

तरह का हरकत कर रहे है ध्यान रहे भीड़ में आपके परिवार के लोग भी हो सकते हैं. ऐसी घटना निंदनीय है.विनोद पटेल ने कहा किसी भी समस्या के समाधान के लिए हिंसा और उपद्रव एक रास्ता नहीं है.इसे शांति व्यवस्था पर काफी असर पड़ता है. इसे समस्या भी खत्म नहीं होती.हक के लिए मांग जायज है लेकिन सही रास्ता पर चलकर.


आलोक कुमार


नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम

 

मोतिहारी. माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन जिला स्तर पर जिला परिषद सभागार, मोतिहारी में एवं सभी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया.सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनहित में जारी राज्य में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए समाज सुधार अभियान से संबंधित फोल्डर का विमोचन किया गया.


जिलाधिकारी महोदय ने पंचायती राज संस्थाओं के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए समाज सुधार अभियान को सफल बनाया जाए.‘सुधरे व्यक्ति और परिवार होगा तभी समाज सुधार‘उन्होंने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना को धरातल तक पहुंचाएं.अत्यंत निर्धन एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य समुदायों के लक्षित परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाए.


इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती ममता राय ,उपाध्यक्ष, श्रीमती गीता देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला नजारत शाखा पदाधिकारी के साथ साथ सभी  संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यगण सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बेतिया का गौरव वापस लाने के लिए जनता जनार्दन इस मुहिम से जुड़े

 *आगामी बेतिया नगर निगम के प्रत्याशियों को राजमाता महारानी जानकी कुँवर को सम्मान दिलवाने को मिला मुद्दा

* युवा जागरण मंच के अध्यक्ष और बेतिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या -26 के वार्ड पार्षद दीपेश सिंह के नेतृत्व में बेतिया समाहरणालय पर धरना  

* वार्ड संख्या -7 के भावी प्रत्याशी गोडेन अन्थोनी ठाकुर ने कहा है  कि बेतिया का गौरव वापस लाने के लिए जनता जनार्दन इस मुहिम से जुड़े

बेतिया.पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में स्थित महारानी जानकी कुँवर अस्पताल का नाम बदलने का मामला गरमाता चला जा रहा है.मालूम हो कि बिहार सरकार ने महारानी जानकी कुँवर  अस्पताल का नाम बदल कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कर दिया है.इस समय एक मेडिकल काॅलेज के विकसित करने की तर्ज पर करोड़ों रूपयों की लागत से इसका निर्माण कार्य भी प्रगति पर है.

वार्ड संख्या -7 के भावी प्रत्याशी गोडेन अन्थोनी ठाकुर ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में यह बेतिया ही नहीं आस पास के सभी जिलों के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल वरदान साबित होने की प्रबल संभावना है. पर जिस जगह यह बन रही है वो बेतिया राज की विरासत है और इसमें कई दशकों पूर्व बेतिया राज के महाराज के द्वारा अपनी महारानी जानकी कुँवर के नाम पर इसे शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि जो कि कालांतर पश्चात बिहार सरकार के साजिश का शिकार होकर महारानी जानकी कुँवर की अस्मिता को विलुप्त कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नाम पर कर दिया गया है. जिसको लेकर बेतिया के प्रबुद्ध लोगों से लेकर कई सामाजिक संगठनों ने विरोध करना भी शुरू कर दिया है.

वहीं युवा जागरण मंच के द्वारा 2017 से इस बदले हुए नाम को लेकर अपना मोर्चा खोल रखा है. इन पांच वर्षों में प्रशासन, सरकार और न्यायालय तक अपनी मांगों को लेकर अपना प्रदर्शन कानूनी रूप से करते रहे हैं. जिसका परिणाम है कि इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में मामला अभी लंबित भी है.

हालांकि युवा जागरण मंच के सदस्यों में मांग नहीं पूरी होने को लेकर असंतोष जरूर है परन्तु निराशा नहीं है. जिसको लेकर बुधवार को बेतिया समाहरणालय गेट के समीप एक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया.कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी को एक आवेदन भी सौंपा गया जिसमें यह पुनः मांग किया गया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व की भांति महारानी जानकी कुँवर  के नाम पर ही किया जाए.

धरना प्रदर्शन में संजू गिरी, दीपा सिंह अधिवक्ता,अमित नाथ तिवारी,नीरज सिंह राजपूत,पंकज चौधरी, रामजी कुमार, विकास राही, सुमित राय,पवन गोस्वामी, उत्कर्ष मिश्रा, अखिलेश कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहें.

युवा जागरण मंच के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद दीपेश सिंह ने कहा कि आज हम सब आपके जन अदालत में आये हैं.अब फैसला आपके हाथों में है. इसका फैसला आप को ही करना है. सर्वज्ञात है कि गरिमामयी गौरवशाली बेतिया के गौरव को समाप्त करने की साजिश की जा रही है.प्रथम महारानी जानकी कुँवर अस्पताल को अब जी.एम.सी.एच. के नाम से जाना जाएगा.द्वितीय चंद्रावत नदी विलुप्त होने के कगार पर है.तो क्या हम चुपचाप देखते रहे.बेतिया के इतिहास को हुए.जिस बेतिया का इतिहास महारानी के धरोहर के नाम से जाना चाहिए उस इतिहास को क्या हम बदलने दें! महारानी के नाम के साथ साथ उनकी संपत्ति भी विलुप्त करने की साजिश की जा रही है. जिस चंपारण की धरती से सत्याग्रह आंदोलन शुरू जिसके चलते अंग्रेजों का पांव भारत भूमि से उखड़ गया हम सब उसी चंपारण के लाल है तो क्या हमारा खून पानी हो चुका है जो सरकार की उदासीन रवैया को हम मूक दर्शक बनकर देखते का काम करें अगर मूक दर्शक नहीं सकते तो आइये हम फैसला करें और विलुप्त हो रहे महारानी के नाम को बचाने का कार्य करें.आज हम सब महारानी जानकी कुँवर अस्पताल का नाम बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपना-अपना हस्ताक्षर बनाकर सोयी हुई सरकार को जगाने का काम करें इसके लिए युवा जागरण मंच कार्यशील है.


आलोक कुमार

राहुल गांधी के समर्थन में बिहार कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा मेमोरेंडम

 * राहुल गांधी के समर्थन में बिहार कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा मेमोरेंडम

* कांग्रेस नेताओं ने ईडी के खिलाफ राज्यपाल को दिया मांग पत्र

* धरना, सत्याग्रह, प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को बिहार कांग्रेस ने सौंपा मांग पत्र

पटना. ईडी द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी के खिलाफ  लगातार पूछताछ कर परेशान किये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में केंद्रीय सत्ता के खिलाफ जबरदस्त रोष है.चरणबद्ध तरीके से लगातार बिहार कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसी के तहत आज  राजभवन के सामने बड़ी संख्या में जुटकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ईडी के रवैय्ये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर मांग पत्र भी सौंपा गया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा कर रहे थे.बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार की साजिश बताते हुए हालिया घटनाक्रम को लोकतंत्र का गला घोंटना बताया.

विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को मांग पत्र सौंप बाहर निकले बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि केंद्र की सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट दिया है और केवल राजनीतिक द्वेष में रोज नए प्रपंच रचकर कांग्रेस पार्टी और उसके सर्वोच्च नेताओं को परेशान कर रही है. केंद्र सरकार देश के नियामक एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.भारतीय राजनीति के इस काले अध्याय को भाजपा राष्ट्रभक्ति का चोला ओढ़ाकर कुकर्म को छिपाना चाह रही है.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि यह देश गांधी का देश है. हम कांग्रेसजन अहिंसात्मक तरीके से अपनी बातों को रख रहे हैं और लगातार केंद्रीय सत्ता का हमारे नेताओं को लक्षित करके किए जा रहे दमनकारी कार्रवाइयों से हम डरने वाले नहीं है. आजादी के लड़ाई में अहम योगदान देने वाले अखबार के संचालक कम्पनी को लेकर कांग्रेस को बदनाम करने की लगातार साजिशें चल रही है और देश में कांग्रेस की साख को गिराने में भाजपा और केंद्र की सरकार दिन रात फिजूल मुद्दों को उछालकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रही है. जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगा और केंद्र सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों का बोध कराएगा.

राज्यपाल से मिलकर मेमोरेंडम देने वाले प्रमुख लोगों में बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष  कौकब कादरी ,श्याम सुंदर सिंह धीरज,  महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण और पूर्व मंत्री डॉ ज्योति रहीं.

राजभवन मार्च में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक राजेश कुमार, अफाक आलम, प्रतिमा कुमारी दास, सिद्धार्थ सौरभ विजेंद्र चौधरी ,नीतू सिंह, आनंद शंकर, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रदेश महिला अध्यक्ष, अमिता भूषण, ब्रजेश पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्रीमती ज्योति, रविन्द्र नाथ मिश्रा, पूर्व विधायक गजानंद शाही, मनोज कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, सरबत जहाँ फातमा, नागेन्द्र कुमार विकल, चन्द्र प्रकाश सिंह, गुंजन पटेल, राजेश कुमार सिन्हा, सकिलुर रहमान, डॉ. आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, संजीव कर्मवीर, रामायण प्रसाद यादव, कमल देव नारायण शुक्ला, शशि कान्त तिवारी, अरबिंद लाल रजक, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मृणाल अनामय, वेंकटेश रमण, सुधा मिश्रा, किशोर कुमार झा, अभिषेक सिंह, विनोद पाठक, असफर अहमद, ब्रज किशोर कुशवाहा, अखिलेश्वर सिंह, सिसिल शाह, मनोज सिन्हा, राजेंद्र चौधरी, सूर्यमणि सिंह, उदय शंकर पटेल, अजय सिंह, धनंजय शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, मोहम्मद सोएब, निधि पाण्डेय, अश्विनी कुमार, सौरभ सिन्हा, मंजीत आनंद साहू, रेनू देवी कुशवाहा, प्रद्युमन यादव, अरविन्द कुमार मुकुल, आयुष भगत सहित सैंकड़ों अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

बुधवार, 15 जून 2022

अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

 



नालंदा.राज्य सरकार द्वारा सभी पदाधिकारियों के लिए बुधवार एवं गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है.प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को सभी पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न निर्धारित कार्यालयों/योजनाओं की जांच की जाती है.


इस संबंध में कुछ अवसरों पर राज्य स्तर से विभिन्न विभागों द्वारा जिला स्तर के नामित पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण लिए स्थल एवं कार्यालय/योजना निर्धारित की जाती है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को जिला स्तर से भी विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों के निरीक्षण के लिए स्थल तथा कार्यालय/योजना का निर्धारण किया जाता है.इस निरीक्षण की प्रक्रिया को और भी प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने विभिन्न प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

 सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को सभी पदाधिकारी नियमित रूप से निर्धारित स्थल पर निर्धारित कार्यालय/योजनाओं की जांच अवश्य रूप से करें.कार्यालय/योजनाओं की जांच से संबंधित निरीक्षण प्रतिवेदन जिला स्तर पर समर्पित करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया.साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

 बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, विभिन्न प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे.

आलोक कुमार

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हरदेव भवन सभागार में आयोजित की गई

नालंदा. इस जिले में निरंतर शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हरदेव भवन सभागार में आयोजित की गई.बैठक में समिति के  सदस्यों ने एक-एक कर अपनी भावनाओं के साथ-साथ अपना सुझाव व्यक्त किया.सभी लोगों ने एक मत से लोकतांत्रिक मूल्यों में अपनी आस्था रखने एवं एवं इसके अनुपालन के प्रति अपनी वचनबद्धता का भरोसा दिलाया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सभी सदस्यों को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का अनुरोध किया.अन्य जगहों पर होने वाले किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं का दुष्प्रभाव अपने जिला एवं शहर में नहीं हो, इसे सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया.सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक, अफवाहजनक या हिंसा भड़काने वाले पोस्ट करने वालों के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारी द्वय ने सभी लोगों को किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने का स्पष्ट रुप से निर्देश दिया. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के बारे में त्वरित सूचना पुलिस प्रशासन को देने को कहा गया ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

किसी भी तरह के जुलूस, प्रदर्शन, धरना आदि के आयोजन के लिए सक्षम स्तर से पूर्व अनुमति प्राप्त करना हर हाल में अनिवार्य होगा. ऐसे किसी भी आवेदन के साथ आयोजकों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन की जिम्मेवारी की जवाबदेही लेनी होगी.बगैर अनुमति के किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन करने वाले आयोजकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बिहार थाना से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया.

आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post