शनिवार, 9 जुलाई 2022

बिहार राज्य अंतर्गत सर्वाधिक द्वितीय किस्त भुगतान करने के लिए सम्मानित किया


गयाः माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग  द्वारा उप विकास आयुक्त गया श्री विनोद दुहन को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2021-22  बिहार राज्य अंतर्गत सर्वाधिक द्वितीय किस्त भुगतान करने  के लिए सम्मानित किया गया.

बिहार में वित्तीय वर्ष 2021-22 गया जिला को 128645 लक्ष्य प्राप्त है, जो राज्य में अन्य जिला की अपेक्षा सर्वाधिक हैं, जिसमे 123777 आवासों को स्वीकृति दी जा चुकी है.

सर्वाधिक प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है. नगर प्रखंड एवं टिकारी का प्रदर्शन स्वीकृति एवं प्रथम/द्वितीय किस्त में अच्छा रहा है.


आलोक कुमार

मई-2022 तक पेंशन का भुगतान किया गया


 नालंदाः जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक आहूत की गई.

जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस अधिनियम के तहत 110 मामलों में मुआवजे के रूप में लगभग 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 42 मामलों में मृतकों के निकटतम आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. अद्यतन मई-2022 तक पेंशन का भुगतान किया गया है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुआवजा भुगतान के लिए 35 स्वीकृत मामले में आवंटन की मांग की गई है.आवंटन प्राप्त होते ही डीबीटी के माध्यम से मुआवजे की राशि का भुगतान सीधा लाभुकों के बैंक खाता में किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बैठक में उठाये गए बिंदुओं का अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समिति के सभी सदस्यों को आगामी बैठक से कम से कम 15 दिन पूर्व उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया.

इस अधिनियम के तहत दर्ज वादों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय गठित है। संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक की व्यवस्था के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.

बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार



 


नालंदा: इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज सात निश्चय पार्ट-2 के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की.सात निश्चय पार्ट-2 में (1)युवा शक्ति-बिहार की प्रगति, (2)सशक्त महिला-सक्षम महिला, (3)हर खेत में पानी, (4)स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव, (5)स्वच्छ शहर-विकसित शहर (6)कनेक्टिविटी होगी और आसान तथा (7)सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा अवयवों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को विभागीय दिशा निर्देश एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन का निर्देश दिया.

युवा शक्ति-बिहार की प्रगति के तहत आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जानी है. वैसे युवा जो आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में नहीं पढ़ रहे हैं, उनके लिए जिले में मेगा स्किल सेंटर तैयार किया जाएगा.

 प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा.उच्च स्तर के प्रशिक्षण के साथ ही अपना व्यवसाय चलाने के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 5 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से जिला के 470 लोगों का चयन किया गया है. जिन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया है. प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सशक्त महिला-सक्षम महिला के तहत महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है.हर खेत तक पानी के तहत कृषि विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. अब तक कृषि विभाग के माध्यम से 6 तथा लघु जल संसाधन विभाग के माध्यम से 7 योजनाओं का कार्य किया गया है.

स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के तहत जिला के 50 चयनित पंचायतों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रियान्वयन के लिए कार्रवाई की जा रही है. पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा.फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरनौत के वराह पंचायत का चयन किया गया है.

स्वच्छ शहर-विकसित शहर के तहत नगर निकायों में वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल, शहरी गरीबों के लिए भवन निर्माण, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जाना है.इन सभी योजनाओं के लिए सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. सभी नगर निकाय क्षेत्रों में लैंडफिल साइट, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग इकाई तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. कुछ नगर निकायों द्वारा इसके लिए स्थल चयन किया गया है. जिन नगर निकायों में स्थल चयन नहीं हुआ है उन्हें संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से स्थल चयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

कनेक्टिविटी होगी और आसान के तहत आसपास के गांवों को जोड़ते हुए आवश्यकतानुसार नई सड़कों का निर्माण, बाईपास तथा फ्लाईओवर का निर्माण की योजना का क्रियान्वयन विभिन्न स्तरों से किया जा रहा है.

सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा के तहत विभिन्न स्तरों पर गंभीर रोगों के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के निःशुल्क उपचार के क्रम में जिला से 33 बच्चों को इलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया. इनमें से 24 बच्चों की सफल सर्जरी हो चुकी है.

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर तैयारी एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया.

बैठक में नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार

विभिन्न चौक चौराहो पर फ्लैग मार्च निकाला गया

सीतामढ़ीः शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आगामी तीन दिवसीय पर्व बकरीद एवं एक माह तक चलने वाले श्रवाणी मेला मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व सीतामढ़ी शहर के हुसैना, मदरसा रहमानिया मेहसौल, आजाद चौक मेहसौल पूर्वी, मेहसौल गोट, कारगिल चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक, मुरलिया चौक आदि विभिन्न चौक चौराहो पर  फ्लैग मार्च निकाला गया,जिसमे विभिन्न पुलिस बल ने भाग लिया.

डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.  सभी के सहयोग से संपूर्ण जिले में पूरी शांति,भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में  तीन दिवसीय पर्व बकरीद एवं एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला पर्व मनाया जाएगा. उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि  असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेषकर का सोशल मीडिया में भड़काऊ एवं सद्भावना बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालो पर विशेष नजर रखें एवं ऐसे तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर जरूर दें.

वहीं, एसपी ने कहा कि जिले में लगभग 200 से ज्यादा स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही मोटरसाइकिल गस्ती टीम द्वारा उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. फ्लैग मार्च में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, डीएसपी मुख्यालय रामकृष्णा, थानाध्यक्ष सीतामढ़ी टाउन थाना,राकेश कुमार डूमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष मेहसौल ओपी प्रभारी गौरी शंकर बैठा, पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तियाज खान के साथ काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल उपस्थित थे.


आलोक कुमार


आतंकवाद की पोषक है भाजपा-संजय निरूपम

 राष्ट्रवाद की आड़ में आतंकवाद का व्यापार कर रही है भाजपा-संजय निरूपम

पटनाःराष्ट्रवाद के आड़ में देश को अस्थिर रखने की भाजपाई साजिश अब बेनकाब हो चुकी है और आम लोग यह समझ चुके हैं कि आतंकवाद को बढ़वा देकर लोगों के दिलों में नफरत और भय का माहौल बनाकर भाजपा देश पर शासन करने की रणनीति पर काम कर रही है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता श्री संजय निरुपम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कही.

 कांग्रेस पार्टी आतंकवाद पर राजनीति के पक्ष में कभी नहीं रही है. लेकिन आज जो हालात हैं और जिस तरह से एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकियों तथा अपराधियों के तार भाजपा से जुड़े मिले हैं वैसे में सवाल पूछना जरूरी हो जाता है.आप भी सोचिए और समझिए कि भाजपा राष्ट्रवाद की आड़ में देश के साथ कितना घिनौना खेल खेल रही हैं.

पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल जी की हत्या में शामिल एक आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी बीजेपी का कार्यकर्ता निकला. उसने बाकायदा बीजेपी के नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी. मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि रियाज राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के दामाद एवं पूर्व पार्षद अतुल चंडालिया की फैक्ट्री में काम कर चुका है. इसे भाजपा के कई कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है.

जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला. इसकी बीजेपी के कई वरिष्ट नेताओं के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीर है. और जब ये पकड़ा गया तब पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था.

 मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के कथित मास्टरमाइंड इरफान खान का निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से संबंध हैं.और राणा दम्पति का बीजेपी से क्या रिश्ता है ये किसी से छिपा नहीं है. इरफान खान राणा दम्पति के लिए प्रचार करता था और वोट मांगा था.

वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच तारिक अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया था. तारिक अहमद पर हिजबुल कमांडर नवेद बाबू को हथियार देने का आरोप था जो आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार हुआ था. एनआईए ने साफ तौर पर कहा भी था कि तारिक अहमद मीर दविंदर सिंह का सहयोगी है.यदि दविंदर सिंह के मामले की ढंग से जांच होती तो सच्चाई का पता चलता लेकिन जांच बीच में ही रोक दी गई.

वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश में एटीएस की टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश करते हुए आईएसआई के 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक बीजेपी आईटी सेल का सदस्य ध्रुव सक्सेना भी था जिसकी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक तस्वीर है.

इसके 2 साल बाद 2019 में मध्यप्रदेश में ही टेरर फंडिंग के आरोप में बजरंग दल के एक नेता बलराम सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.

वर्ष 2017 में असम के भाजपा नेता निरंजन होजाई को एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई. इन्हें एक हजार करोड़ के वित्तीय घोटाले एवं टेरर फंडिंग से मिले पैसे से आतंकवादी हथियार आदि खरीदते थे जिसका इस्तेमाल देश की सेवा में लगे सुरक्षा बलों के खिलाफ होता  था.

इतना ही नहीं बीजेपी सत्ता के लिए अपराध सिद्ध आतंकवादी को भी टिकट देने से नहीं चुकी है. इसी भारतीय जनता पार्टी ने मसूद अजहर के शार्गिद ’’मोहम्मद फारुख खान’’ को स्थानीय चुनाव में श्रीनगर के वार्ड नम्बर 33 से टिकट दिया था. जो जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट एवं हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य रह चुका है.

आतंकवादी मसूद अजहर को भी इसी बीजेपी की सरकार ने छोड़ा था जिसके बाद उसने देश में कई आतंकी वारदात को अंजाम दिया. पुलवामा में जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था वहां 300 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा इसका जवाब अभी तक देश को नहीं मिला है. इसकी जांच अभी तक क्यों नहीं हुई ये भी एक सवाल है?

हम आप सभी से अपील करते हैं कि भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानिए. राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रहे हैं.

संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में श्री संजय निरुपम ने अमरनाथ यात्रा में मृत श्रद्धालुओं और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की.इस संवाददाता सममेलन में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन,जया मिश्रा, शरवत जहां फातमा, ज्ञान रंजन, संजीव कुमार कर्मवीर, सौरभ सिन्हा, आशुतोष शर्मा, चुन्नू सिंह, मृणाल अनामय, निधि पाण्डेय, यशवन्त कुमार सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई


नालंदा : ईदुल जोहा (बक़रीद) एवं लंगोट मेला के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर गुरुवार संध्या में हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई.

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना फ़ीडबैक दिया गया. सभी सदस्यों ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन त्योहारों के आयोजन का भरोसा दिलाया. प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही गई.

सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से साफ सफाई, निर्बाध विद्युत/जलापूर्ति, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था का अनुरोध किया गया.जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से संबंधित  छोटी  बात को भी त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी सदस्यों को आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई.                                                    


इस अवसर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

आलोक कुमार

कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया

 


नालंदा : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 12 मामले की सुनवाई की गई.

इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.

रहुई के परिवादी श्याम बिहारी दास द्वारा नल जल योजना के पानी की निकासी के संबंध में दायर परिवाद के संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल निकासी के लिए नाली निर्माण की कार्रवाई की जा रही है जिसके प्रति परिवादी ने भी सहमति व्यक्त की.जिलाधिकारी ने एक सप्ताह बाद कार्य प्रगति के अद्यतन स्थिति के प्रतिवेदन के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.

एकंगरसराय के अलग अलग दो  परिवादी सत्येंद्र सिंह एवं उषा देवी द्वारा उनके नवनिर्मित घर के पास से विद्युत पोल एवं तार को हटाने से संबंधित परिवाद के संदर्भ में विद्युत कार्यपालक अभियंता एकंगरसराय को विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधान के अनुरूप शिफ्टिंग के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

एकंगरसराय के धर्मेंद्र पासवान द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित परिवाद के संदर्भ में अंचल अधिकारी एकंगरसराय द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण वाद की कार्रवाई की जा रही है, संबंधित पक्ष को नोटिस निर्गत किया गया है, अभी समय शेष है.तदोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

गिरियक के कुछ परिवादियों द्वारा नाला को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनकी सफाई से संबंधित परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी गिरियक को अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.अन्य मामलों से संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post