सोमवार, 25 जुलाई 2022

गया जिले के लिए एक व्यापक जिला पर्यावरण योजना बनाने के लिए सहमति बनी

 


गया:  ’जिला में पर्यावरण संबंधित समस्याओं के निदान के लिए  गठित जिला पर्यावरण समिति की पहली बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की गोपनीय शाखा में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।’ बैठक में गया जिला के पर्यावरण से संबंधित सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई.

           बैठक में गया जिले के लिए एक व्यापक जिला पर्यावरण योजना बनाने के लिए सहमति बनी. इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा अपने अपने विभाग के आंकड़े जिसकी जरूरत जिला पर्यावरण योजना के लिए है, को एक सप्ताह के भीतर समर्पित करने का निर्देश दिया गया. पर्यावरण योजना बनाने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रक परिषद के द्वारा एजेंसी RSP Green Development and Laboratories Pvt Ltd.  का चयन किया गया है. उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि ने योजना बनाने की चरणबद्ध प्रक्रिया से समिति के सदस्यों को अवगत कराया. हर एक जिले में जिला पर्यावरण योजना बनाने का निर्देश माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिया गया है.

            जिला पर्यावरण समिति की बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे.


आलोक कुमार

विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 


गया: इस जिले के जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विष्णुपद अवस्थित आवास सदन समिति के सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला 2022 के सफल आयोजन के लिए बनाये गए विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला का आयोजन 09 सितंबर से 25 सितंबर तक निर्धारित है. पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए अलग अलग कार्य समिति का गठन किया गया है. सभी पदाधिकारियों को कहा कि अपने अपने कोषांग अंतर्गत दिए गए कार्य को अपने देखरेख में अनुपालन करावे.

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए बुडको द्वारा जलापूर्ति योजना के लिए विष्णुपद क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर पाइप बिछाने के क्रम में काटे गए सड़कों को जिला पदाधिकारी के पहल से तेजी से सड़को को रिस्टोर करवाया जा रहा है ताकि पितृपक्ष मेला के पहले सभी सड़कें बिल्कुल फंक्शनल रहे. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की मुकम्मल व्यवस्था करवाने के लिए अग्रसारित है.

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको को सख्त हिदायत दिया कि विष्णुपद मेला क्षेत्र में बिना नगर आयुक्त या जिला पदाधिकारी के अनुमति के बगैर किसी प्रकार का सड़को को काटने का कार्य नहीं करेंगे. मेला क्षेत्र के छोड़ कर अन्य जगहों पर आप पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि ’वर्तमान समय में वैसे सड़के जो विष्णुपद मंदिर की ओर जाती है, उस बीच में जो भी काटे गए सड़के हैं उसे 5 अगस्त तक सड़क निर्माण करने का कार्य करें. अन्यथा संबंधित अभियंता एवं संवेदक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि मरम्मति गैंग की संख्या बढ़ाकर तेजी से सड़कों का रिस्टोर करावे.


पेयजल के समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में हर 200 से 500 मीटर के बीच पेयजल व्यवस्था रखें. इसके लिए अभी से ही संबंधित पंडा जी एवं वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा और आकलन तैयार कर ले. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पंडा समाज के प्रतिनिधियों को कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी के अतिरिक्त यदि कहीं भी पेयजल, शौचालय, स्नानागार इत्यादि की आवश्यकता है, तो संबंधित जगहों की सूची उपलब्ध करावे.

नगर आयुक्त, गया नगर निगम ने बताया कि 66 स्थानों पर टॉयलेट, 20 स्थानों पर चेंजिंग रूम तथा 29 स्थानों पर स्नानागार की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके लिए सभी इक्विपमेंट्स की खरीदारी की जा चुकी है. 15 अगस्त के बाद संबंधित कार्यों को संबंधित स्थानों पर लगाने का कार्य करना प्रारंभ किया जाएगा.

          बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त आवासन स्थल की सूची के आलोक में कुल 168 टॉयलेट को मरम्मत करने का कार्य प्रारंभ किया गया है.जिला पदाधिकारी ने यात्री आवासन स्थल, पुलिस आवासन स्थल, वेदी स्थल, पार्किंग स्थल, मेला क्षेत्र इत्यादि स्थानों में नगर निगम तथा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अच्छे से आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध करावे.

बैठक में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्या, जर्जर तारों को बदलने का कार्य, बिजली पोल में करंट आने की शिकायत इत्यादि को ठीक कराते हुए ’20 अगस्त तक सभी कार्य दुरुस्त किए गए हैं, से संबंधित प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें ताकि यह माना जाएगा कि आपके द्वारा मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए गए हैं.’

          बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त स्थानों पर वाच टावर लगवाएं ताकि पुलिस के जवानों को वायरलेस सिस्टम के साथ प्रतिनियुक्त किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इसके लिए हर हाल में भीड़ नियंत्रण के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए. उन्होंने पंडा समाज के प्रतिनिधियों को कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में यातायात व्यवस्था को और स्मूथ रखने के उद्देश्य से पुलिस के जवानों का स्पेशल डिप्लॉयमेंट किया जाएगा. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि किन किन स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, ड्राप गेट की आवश्यकता, वन वे ट्रैफिक प्लान इत्यादि किया जाना है, इस पर अभी से ही प्लान तैयार कर ले.


आलोक कुमार

उर्वरकों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी

मंगलवार की शाम जिले को प्राप्त होगा 1924 मीट्रिक टन यूरिया.यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी. किसानों को ससमय, सही वजन के साथ निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यूरिया सहित अन्य उर्वरक. सभी एसडीएम को उर्वरक दुकानों की औचक जांच कराने का निर्देश....


बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाए. खरीफ मौसम में जिले के किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होनी चाहिए, उन्हें सुगमतापूर्वक यूरिया सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

जिलाधिकारी ने कहा जिले से यूरिया सहित अन्य उर्वरकों को नेपाल ना ले जाया जाय, इस पर तुरंत कारगर कार्रवाई की जाए और इस पर पूर्णतया रोक लगायी जाय. उन्होंने कहा कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एसएसबी को भी पूरी मुस्तैदी बरतनी है. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे. एसएसबी के ऑफिसर्स को इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि क्षेत्रान्तर्गत यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही गड़बड़ी में शामिल कर्मियों एवं दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की बिक्री ससमय, सही वजन के साथ निर्धारित मूल्य पर कराना सुनिश्चित किया जाय. इसके लिए सभी एसडीएम टीम का गठन करें और औचक रूप से छापेमारी करायें. उर्वरक दुकानों की गहन जांच कराएं. पॉस मशीनों से एक-एक डिटेल लें और किसानों से फीडबैक भी प्राप्त करें.

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक विक्रेताओं पर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो उर्वरक की बिक्री पर नजर बनाए रखते हैं. सुबह तथा शाम में पॉस मशीनों की नियमित रूप से जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम में जिले को पर्याप्त मात्रा में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तक दो कंपनियों का 1924 मीट्रिक टन यूरिया जिले को और उपलब्ध हो पायेगा. जैसे ही जिले को यूरिया उपलब्ध होगा, उसे संबंधित दुकानदार को उपलब्ध करा दिया जायेगा.  

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

जिले के महादलित टोलों सहित अमृत सरोवर स्थल पर भी होगा झंडोत्तोलन

 स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम, बेतिया में मनाया जायेगा.मुख्य समारोह स्थल पर माननीय प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन.जिले के महादलित टोलों सहित अमृत सरोवर स्थल पर भी होगा झंडोत्तोलन...


बेतिया: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन माननीय मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चंपारण द्वारा किया जाना है. 15 अगस्त पर झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गयी.

उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल सहित अन्य कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय कर ली जाय. माननीय प्रभारी मंत्री को झंडोत्तोलन के लिए विधिवत आमंत्रित किया जाए. साथ ही जिले के अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर जलजमाव की समस्या नहीं रहें, इसके लिए नगर निगम द्वारा कारगर उपाय किया जाए. परेड पूर्वाभ्यास के दौरान चूना आदि का प्रयोग किया जाय, मैदान में गड्ढ़ा नहीं किया जाय. सार्जेंट मेजर झंडा फहराने की व्यवस्था करेंगे. झंडा सही तरीके से बंधा हो एवं सुगमतापूर्वक फहर जाय, इसे सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहनों, स्टेज आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सिविल सर्जन अपने स्तर से करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया को साफ-सफाई, जल निकासी तथा अन्य सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. वहीं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को रंगाई-पुताई तथा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था ससमय कर लेने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि महाराजा स्टेडियम स्थित मुख्य समारोह के अतिरिक्त महादलित कस्बे में स्थानीय अधिकारी भाग लेंगे तथा स्थानीय बुजुर्ग महादलित सदस्य/सदस्या के द्वारा झंडोत्तोलन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि इस बार जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर भी झंडोत्तोलन कराया जाना है.डीपीएम, जीविका, ग्रामीण विकास अभिकरण से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित कराएंगे.

समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में 09.00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन होगा. इसके साथ ही 09.30 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 09.40 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, 09.50 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण, 10.00 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर, 10.05 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, 10.15 बजे पूर्वाह्न पुलिस केंद्र, बेतिया एवं 11.00 बजे पूर्वाह्न महादलित बस्ती तथा अमृत सरोवर स्थल पर झंडोत्तोलन सम्पन्न होगा.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

एईएस (जिला टास्क फोर्स )की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


मोतिहारी:  पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में एईएस (जिला टास्क फोर्स )की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

जिलाधिकारी महोदय ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि (एस एन सी यू ) को डेवलप करने, फोटो थेरेपी मशीन का क्रय करने एवं आवश्यक दवाओं का भंडारण करना सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शहर की साफ सफाई


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में नगर निगम, मोतिहारी के कार्य प्रगति से संबंधित  पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई, अतिक्रमण हटाने, जलजमाव को रोकने एवं नाला उड़ाही कार्य में प्रगति लाएं.शहर भर में लाइटिंग की व्यवस्था, डंपिंग यार्ड की व्यवस्था, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन आदि विषय पर  संबंधित पदाधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि मोतीझील में स्वच्छ पानी की अनवरत धारा प्रवाह बनाए रखने के लिए धनौती नदी के मुहाने से अतिक्रमण हटाया जाए.इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, नगर आयुक्त मोतिहारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता बुडको ,सिटी मैनेजर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

रविवार, 24 जुलाई 2022

अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह के नेतृत्व में भव्य रैली


पटना: एनडीए प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की शानदार जीत की खुशी में पटना के ईसाई समुदाय के लोगों ने आज प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह के नेतृत्व में दीघा स्थित हार्टमन हाई स्कूल के गेट से बांस कोठी क्रिश्चियन कॉलोनी स्थित माता मरियम के ग्रोटो तक आयोजित भव्य रैली में हिस्सा लिया. इस आयोजन में पटना के ईसाई समुदाय, खासकर जनजातीय ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रमुखता से भाग लिया.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह के कॉल पर विधायक संजीव चौरसिया शोभा यात्रा में पहुंचे.देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद विजयी माला पहनने वाली माननीय द्रौपदी मुर्मू जी को सम्मान व एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए भव्य रैली निकाली गयी.

भारत के राष्ट्रपति के द्रौपदी मुर्मू का जन्म साल 1958 में एक आदिवासी परिवार में भारत देश के उड़ीसा राज्य के मयूरभंज इलाके में 20 जून को हुआ था.इनके पिताजी का नाम बिरांची नारायण टुडू है और द्रौपदी मुरमू संताल आदिवासी फैमिली से संबंध रखती हैं.झारखंड राज्य के बनने के पश्चात 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली द्रौपदी मुर्मू पहली महिला राज्यपाल हैं.


इनके पति का नाम श्याम चरण मुर्मू है.श्यामाचरण मुर्मू के साथ द्रौपदी मुर्मू की शादी हुई थी, जिनसे उन्हें संतान के तौर पर टोटल 3 बच्चे प्राप्त हुए थे, जिनमें दो बेटे थे और एक बेटी थी.हालांकि इनका व्यक्तिगत जीवन ज्यादा सुखमय नहीं था, क्योंकि इनके पति और इनके दोनों बेटे अब इस दुनिया में नहीं है.उनकी बेटी ही अब जिंदा है जिसका नाम इतिश्री है, जिसकी शादी द्रौपदी मुर्मू ने गणेश हेम्ब्रम के साथ की है.

अनुसूचित जनजाति समुदाय की राष्ट्रपति हैं द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने पर पटना के ईसाई समुदाय के द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते हुए भव्य रैली हार्टमन बालिका उच्च विद्यालय, दीघा से शुरू होकर बांस कोठी ग्रोटो तक गयी.

मां मरियम के ग्रोटों तक भव्य रैली पहुंचने के बाद संक्षिप्त सभा की गयी.इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी जीत से देश की महिलाओं एवं जनजातीय समुदाय समुदाय के लिए बहुत ही सम्मान की बात है.आज देश के जनजातीय समुदाय सबसे बड़ी प्रतिष्ठा मिली है.


इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री-सह- दीघा विधान सभा के विधायक श्री संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय महिला को देश के शिखर पर पहुंचाने का काम किया है. जो बहुत ही गौरव की बात है. मौके पर राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से ईसाई समाज के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.यह देश की महिलाओं एवं जनजातीय समुदाय का सर्वोच्च सम्मान है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास‘ के नारे को अक्षर: सत्य साबित करता है.

इस आयोजन में विक्टर फ्रांसिस, अजीत जूलियस, आशा पैट्रिक, फिलिप जैकब,  प्रवीण पीटर शाह, सिरिल मुर्मू, सिरिल मरांडी, प्रदीप तिग्गा, रतन हंसदा, रंजन जोसेफ, संदीप क्लोसन,पटना महानगर के मंत्री संजय पीटर अल्पसंख्यक मोर्चा, अमित इग्नासियुस, रॉबर्ट एंथोनी आदि की सक्रिय भागीदारी रही

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post