शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

जिला स्तरीय पदाधिकारी जनता दरबार

  बेन प्रखंड में आयोजित किया गया जनता दरबार.जिला पदाधिकारी ने लिया घूम-घूम कर लिया लोगों से आवेदन.विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी रहे मौके पर मौजूद.आवेदनों को यहीं किया गया डिजिटाइज्ड....


नालंदा. आज बेन प्रखंड के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी जनता दरबार में रहे उपस्थित.

जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में आये लोगों के पास जा-जाकर लोगों की शिकायतें सुनीं तथा आवेदन पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

प्राप्त आवेदनों को यहीं डिजिटाइज्ड किया गया ताकि संबंधित विभागों को भेजकर इसका फॉलो अप किया जा सके.आज के आयोजित जनता दरबार में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए जो राजस्व,नल-जल,आंगनवाड़ी,पंचायत,लोक शिकायत निवारण,जमावंदी, सड़क निर्माण,आवास निर्माण,जमीन रसीद कटवाने इत्यादि से संबंधित थे.


आलोक कुमार

दहशत फैलाने के उद्देश्य से केंद्र के इशारे पर बिहार में एनआईए का पड़ रहा है छापा: माले

 दहशत फैलाने के उद्देश्य से केंद्र के इशारे पर बिहार में एनआईए का पड़ रहा है छापा: माले

महागठबंधन के दलों से अपील, केवल सीबीआई व आईडी पर ही नहीं एनआईए के छापे पर भी बोलें


पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पीएफआई व एसडीपीआई के संगठन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर राज्य के विभिन्न जिलों में एनआईए द्वारा किए जा रहे छापे की निंदा की है. कहा कि यह केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है. इसके जरिए भाजपा के लोग मुसलमानों के खिलाफ समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवादी-देशद्रोही बताकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एक बार फिर से लोकसभा का चुनाव जीत सकें. यह पूरी कार्रवाई भाजपा के मिशन 2024 के तहत की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हमने फुलवारीशरीफ घटनाक्रम में स्पष्ट तौर पर देखा कि किस प्रकार निर्दोष लोगों को टारगेट किया गया, उन्हें जेल भेज दिया गया और पूरे फुलवारी व मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की गई. एनआईए अब पूरे राज्य में दहशत फैला रहा है और आम लोगों के बीच मुस्लिम समुदाय की नकारात्मक छवि बना रहा है. इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बिहार सरकार और महागठबंधन के दलों से अपील की है कि वे केवल राज्य में सीबीआई अथवा ईडी के पड़ने वाले छापों पर ही नहीं बोलें, बल्कि एनआईए के छापे पर भी बोलें. एनआईए की कार्यशैली पूरी तरह मनमानेपन की शिकार है. उनकी कार्रवाइयों का पता न तो स्थानीय प्रशासन को होता है और न ही वे छापे के पहले किसी प्रकार की सूचना पहले से दी जाती है. अचानक उनके द्वारा होने वाली छापे की कार्रवाइयों से लोगों में तरह-तरह के भ्रम बनते हैं. इसलिए बिहार सरकार को पहल लेते हुए एनआईए की ऐसी कार्रवाइयों पर रोक लगानी चाहिए.

भाकपा-माले ने उन सभी जिलों में अपने पार्टी संगठन को दिशा-निर्देश दिया है कि वे अविलंब एनआईए के छापे की रिपोर्ट राज्य कार्यालय में भेजें ताकि इस सवाल पर एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री से तत्काल मिलेंगे.


आलोक कुमार

बिहार ऐपवा का 8वां राज्य सम्मेलन 11 सितंबर को पंडासराय में

 बिहार ऐपवा का 8वां राज्य सम्मेलन 11 सितंबर को पंडासराय में आयोजित होगा.सम्मेलन के अवसर पर 10 को महंगाई विरोधी मार्च निकाला जाएगा.सम्मेलन में पूरे राज्य से 300 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल...


दरभंगा. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का 8वां बिहार राज्य सम्मेलन 11 सितंबर को कॉमरेड आरती देवी सभागार, उषा शर्मा मंच केशव विवाह भवन पंडासराय में आयोजित है.सम्मेलन की तैयारी को लेकर जगह-जगह बैठक व फंड कलेक्शन अभियान जारी है. उक्त बातें आज पंडासराय स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने कहा.

उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन में पूरे बिहार से 300 से ज्यादा चुने हुए नेता कार्यकर्ता भाग लेंगे. साथ ही साथ पूरे बिहार की बदली हुई राजनीतिक परिदृश्य पर बात होगी। 10 सितंबर को महंगाई विरोधी मार्च का आयोजन भी किया जाएगा.जिसे ऐपवा के राज्य नेत्री सरोज चौबे व शशि यादव व  जिला अध्यक्ष साधना शर्मा,उपाध्यक्ष रानी सिंह ,भी संबोधित करेंगी.

श्रीमती यादव ने बताया कि सम्मेलन की उद्घाटनकर्ता ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, मुख्य वक्ता ऐपवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिमा इंग हिप वक्ता ऐपवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो भारती एस कुमार, पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, होंगे .सम्मेलन की केंद्रीय पर्यवेक्षक कुसुम होंगी.

इस अवसर पर उन्होंने ने बताया कि सम्मेलन का केंद्रीय नारा महंगाई पर रोक लगाओ, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य वस्तुओं के दाम घटाओ, खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी वापस लो, महिला - गरीबो की रोजी-रोटी पर बुलडोजर चलाना बंद करो, आजादी, प्रेम, बहनापा, बराबरी, और सम्मान की दावेदारी को मजबूत करो  होगा.

आगे  उन्होंने  ने कहा कि हमारा देश आजादी के 75 वर्षों के शासनकाल के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. केन्द्र की साम्प्रदायिक फासीवादी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है.सच बोलने वालों या अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने वालों को जेल में डाला जा रहा है और झूठ बोलने, हिंसा करने वालों को सत्ता द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है.

आसमान छूती महंगाई से हर परिवार परेशान है. रसोई गैस , डीजल, पेट्रोल के दाम तो पहले से ही बढ़े हुए थे , खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगने से मंहगाई और भी बढ़ गई है। मंहगाई के इस आलम में रोजगार का हाल बेहाल है. पढ़ें लिखे लड़के- लड़कियां हो या असंगठित क्षेत्र में रोजगार खोजने वाली महिलाएं हों किसी को भी ढंग का रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं.

उन्होंने कहा कि रजवाड़ा में दशकों से बसे दलितों को बर्बरता के साथ उजाड़ना, 6महिला सहित 19 लोगों की गिरफ्तारी और माले नेताओं पर मुकदमा के साथ साथ पप्पू खां की गिरफ्तारी निंदनीय है.

इस अवसर पर ऐपवा  जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, जिला सचिव शनिचरी देवी, जिला उपाध्यक्ष  रानी सिंह , प्रो ज्योत्स्ना , नीतू कुमारी सहित कई लोग शामिल थी.

आलोक कुमार

माले नेता पप्पू खां सहित सभी गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग उठाई, मुकदमा वापस हो

  माले नेता पप्पू खां सहित सभी गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग उठाई, मुकदमा वापस हो


पटना. बिहार के दरभंगा सहित राज्य के कई जिलों में गरीबों को उजाड़ने की जारी प्रक्रिया के सिलसिले में आज भाकपा-माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम व उपनेता सत्यदेव राम ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और अपना एक ज्ञापन सौंपा.

माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बाद में एक बयान जारी करके कहा कि महागठबंधन की सरकार को अपनी कार्यशैली में अब बदलाव लाना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैद्धांतिक तौर पर पहले कहा था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी गरीब का घर नहीं उजाड़ा जाएगा, लेकिन जमीन पर पुरानी नीति ही जारी है. दरभंगा की घटना बहुत बर्बर किस्म की है. उसके बाद बेगूसराय, खगड़िया, पूर्वी चंपारण आदि जिलों में भी जमीन से बेदखली का मामला सामने आया है.

उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को दरभंगा जिले के मनीगाछी अंचल के नेहरा ओपी के रजवाड़ा दलित बस्ती में पुलिस व स्थानीय जमींदारों की बर्बरता से अवगत कराया. वहां तकरीबन 50 परिवारों के आशियाने को अचानक ध्वस्त कर दिया गया. जब लगभग 90 प्रतिशत घर ध्वस्त हो एग तो मुकदमे बाज रंजीत झा द्वारा एक बच्चे के दब कर मर जाने की अफवाह फैलाई गई और लोगों को रोड़ेबाजी के लिये उकसाया गया. उसमें कई लोग घायल हो गए.

अतिक्रमण खाली कराने गए प्रशासन की टीम ने पुलिस की भारी बंदोबस्ती तो की थी, लेकिन मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं की थी. फलतः होमगार्ड के एक जवान की मौत देर से इलाज होने के कारण हो गई. उसके बाद 6 महिलाओं समेत 18 लोगों को जेल भेज दिया गया. एफआईआर में नाम नहीं रहने और बिना किसी वैज्ञानिक साक्ष्य के माले नेता पप्पू खाँ को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके घर दूसरे थाना क्षेत्र में पड़ता है. गरीबों को उजाड़े जाने के खिलाफ बयान देने के चलते माले नेताओं को फंसाया गया और सदर प्रखंड कार्यालय पर छापेमारी की गई है.

माले विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कटिहार के माहेनूर बलात्कार व हत्याकांड का भी मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और कहा कि भाजपा के इशारे पर अब पीड़ितों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है. इन सारी प्रक्रियाओं पर रोक लगनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सुना, और इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.


आलोक कुमार

भारत वर्ष के हर जिला स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना

 पटनाः आज तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस के महत्वाकांक्षी सफर ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ की शुरुआत हो गई है. 3570 किमी लंबी यह यात्रा पांच महीनों में 12 राज्यों से होकर गुजरेगी.राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग ले रहे हैं. यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल मौजूद थे.

इधर बिहार में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को लेकर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा आज दिनांक 7 सितम्बर,2022 को अपराह्न 5 बजे नेशनल हॉल कांग्रेस मैदान,कदमकुंआ पटना में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई.

भारत जोड़ो यात्रा आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हो गई है और 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह एक ऐतिहासिक यात्रा श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरुआत की गई.

आज भारत वर्ष के हर जिला स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना की गयी , इसके तहत बिहार के पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शशि रंजन के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई.इसमें मुस्लिम समाज से मिन्नत रहमानी, ईसाई समाज से सिसिल साह , हिंदू समाज से आशुतोष कुमार एवं सिख समाज से हीरा सिंह बग्गा प्रार्थना में भाग लिया.

बताया गया कि ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दरम्यान 60 कंटेनर तैयार किए गए हैं.150 दिनों की इस यात्रा में राहुल गांधी भी कंटेनर में सोएंगे. विश्राम के समय एक गांव के आकार में इन कंटेनरों को लगा दिया जाएगा. कुछ कंटेनर में एयर कंडीशनर भी लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल लोग स्थानीय भोजन करेंगे. गांव के लोग भोजन भी तैयार करेंगे. वहीं सभी यात्री साथ में खाना खाएंगे. कोई भी नेता होटल में नहीं रुकेगा.


योजना के मुताबिक यह पदयात्रा दो सत्र में चलेगी. पहली शिफ्ट में सुबह  साढ़े 10 बजे यात्रा शुरू होगी और दोपहर में साढ़े तीन बजे से. एक दिन में 22 से 23 किमी की दूरी कवर करने की योजना है. इस यात्रा में अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 117 कांग्रेस नेता शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मार्च करेंगे.

आलोक कुमार


देश के आदर्शों और मूल्यों की रक्षा भी करनी होगी: शशि

 पटनाः इन दिनों कांग्रेस नेताओं के अलावा सिविल सोसायटी से जुड़े लोग पदयात्रा कर रहे हैं.यह सिलसिला 7 सितम्बर से 5 महीने तक जारी रहेगा.इस पदयात्रा का उदेश्य है धर्मनिरपेक्ष भावना के लिए देश के लोगों को जोड़ना. करोड़ों भारतीयों की आवाज को बुलंद करना.  देश मौजूदा वक्त में जिन समस्याओं से जूझ रहा है, इसके बारे में जनता से बात करना.यह सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए.उसी सूरत को बदलने का प्रयास  राज्य स्तर पर भी हो रहा है.

इस समय देश-विदेश-प्रदेश में जोरदार चर्चा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा को लेकर है. इसकी शुरुआत 7 सितम्बर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने किया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अधिकतर लोग कन्याकुमारी से ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गए हैं.यह यात्रा एक दिन में 22-23 किलोमीटर तक चल रही है.कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम कोची, निलांबुर मैसुरू,बेल्लारी, रायपुर, विकाराबाद, नांदेड,जलगांव जमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट,जम्मू और श्रीनगर तक जाते हुए हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गांव में हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए को हर रोज सुबह 7 बजे शुरू कर और सुबह 10 बजे तक चलती है.इसके बाद कुछ घंटे के आराम के बाद यात्रा दूसरे चरण 3ः 30 बजे शुरू होकर और शाम को 7 बजे तक चलती है. राहुल की यात्रा में 300 लोग शामिल हैं.


इधर राजधानी पटना में 8 सितम्बर को पूरे भारत में कांग्रेसजन जुड़ गए है. इसी क्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के आह्वान पर आज राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों एवं सामाजिक संस्थाओं में भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में स्थानीय कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा निकाली गयी.

आज पटना महानगर कांग्रेस के द्वारा देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की समाधि से पदयात्रा आरंभ कर गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति के पास जाकर सम्पन्न हुआ. इस पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा द्वारा देश को बांटने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे. भाजपा ने पूरे देश में डर और नफरत का माहौल बनाया, नफरत की राजनीति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने अपने पिता को खोया. हम भारत जोड़ो अभियान के माध्यम से देश को जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि तिरंगे को सिर्फ सलामी देने से काम नहीं चलेगा बल्कि हमें केसरिया रंग में छिपे देश के आदर्शों और मूल्यों की रक्षा भी करनी होगी.

पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि पटना महानगर अंतर्गत सभी 75 वार्डाे में आगामी 5 महीनों तक हर घर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा का एकता, अखंडता, सदभाव, भाईचारा का संदेश हर जाति एवं हर धर्म के बीच संदेश पहुंचाने का अभियान चलाया जायेगा. पटना जिले में भाजपा पिछले तीस सालों में जिस प्रकार से धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने का काम किया है उसी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जोड़ने का काम कांग्रेसजन करेंगे. इस पूरी यात्रा के दौरान पटना के लोगों को एकजुट करेंगे ताकि देश को मजबूत बनाया जा सके.

पटना महानगर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मेहता ने कहा कि देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैल गयी है इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो देश गृह युद्ध के तरफ जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए लाखों नये लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करेंगे.भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ एक अभियान है जिसमें हर धर्म और समुदाय के लोगों को जुड़ना चाहिये.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, पूर्व विधायक मुन्ना शाही, लाल बाबू लाल, ज्ञान रंजन, संजीव कुमार कर्मवीर, चुन्नू सिंह, मृणाल अनामय, सिद्धार्थ क्षत्रिय, महिला नेत्री श्रीमती उर्मिला सिंह नीलू , राजीव कुमार मेहता, सिसिल साह, विमलेश तिवारी, राजेन्द्र चौधरी, उदय शंकर पटेल, मंटू कुमार, अशोक यादव, राजेश यादव, जयकिशन, गौरव राय, जगजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, सुदय शर्मा, मनीष गौतम, प्रदुम्न यादव, रंधीर यादव, कमलेश, निशांत करपटेय सहित पटना महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

आलोक कुमार

बुधवार, 7 सितंबर 2022

क्लबों को फिर से सक्रिय बनाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा दस सदस्यीय टीम गठित

  

समेली :  कटिहार जिले में है समेली प्रखंड.इस प्रखंड में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान संचालित है.इस प्रखंड के सभी पंचायतों के राजस्व ग्राम में नेहरू युवा केंद्र कटिहार के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांवों में क्लब निर्माण कार्य किया जा रहा है.जो क्लब किसी कारणों से निष्क्रिय हो गया है,उन क्लबों को फिर से सक्रिय बनाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र कटिहार द्वारा दस सदस्यीय टीम गठित की गयी है.

दस सदस्यीय टीम को समेली प्रखंड में व्यापक पैमाने पर पचास नये क्लबों के निर्माण एवं सक्रिय बनाने का दायित्व सौंपा गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मलहरिया पंचायत के ग्राम बखरी से प्रारंभ किया गया.पंचायत के युवा मुखिया राज कुमार भारती व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका वीके प्रभा दीदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. अपने पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में युवा मंडल/महिला मंडल के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को लेकर सक्रिय भागीदारी निभाया.


जागरूकता टीम का नेतृत्व कर रहे यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के अध्यक्ष सह नेहरू युवा केन्द्र कटिहार के जिला सलाहकार समिति सदस्य हरि प्रसाद मंडल ने बताया कि क्लब निर्माण कार्य एवं पुराने निष्क्रिय क्लबों को सक्रिय बनाने को लेकर नेहरू युवा केन्द्र को सहयोग किया जाएगा.

 श्री मंडल ने क्लब निर्माण के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्लब के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभावों को आगे बढ़ाने में यूथ क्लब की अहम भूमिका होती है.नेहरू युवा केन्द्र संगठन खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों के द्वारा प्रखंड स्तर से जिला स्तर, जिला स्तर से राज्य स्तर, राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम व युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के‌ लिए बीस लाख करोड़ आर्थिक पैकेज की योजना के साथ अर्थव्यवस्था व्यवस्था को सुदृढ़ करने का फैसला लिया गया है ताकि इस पैकेज के तहत युवाओं/महिलाओं और कृषि, ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े अनेक कार्ययोजनाओं जैसे एम एस एम ई ऋण, मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, क्रेडिट लिवड सब्सिडी योजना, स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता में संशोधन, स्ट्रीट वेंडर लोन, कृषि क्षेत्र के लिए अतिरिक्त घोषणा, मनरेगा में अतिरिक्त घोषणा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए युवा विकास कार्यक्रम के जरिए क्लब निर्माण की महत्ता को समझाया गया.

 इस तरह प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सभी राजस्व गांवों में कुल पचास क्लब निर्माण कार्य पांच दिनों में पूरा करने का कार्य सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है.इस लक्ष्य को पूरा करने में समेली प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आसिफ आलम, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रीति कुमारी, महिला मंडल के अध्यक्ष राधा रानी, अमित कुमार,, दिवाकर कुमार राय, नवजागरण युवा क्लब बखरी के सचिव गणेश कुमार, यूथ पावर के देवव्रत कुमार , वीके अमन, सद्भावना युवा क्लब छोहार के अध्यक्ष कमोद कुमार कुक्कू,फलका प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम कुमार,आतिश कुमार दीपांकर  आदि वक्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.कार्यक्रम में नये क्लब के अध्यक्ष नीतू कुमारी, एवं सचिव मधु कुमारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आते हुए पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post