शनिवार, 17 सितंबर 2022

संत ज़ेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता

 



पटना.संत ज़ेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता  आयोजित की गयी. जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हुनर और कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को तीन श्रेणियों में बांटा गया जिसमें मोनोएक्ट, नृत्य तथा संगीत (गायन) आदि कार्यक्रम थे. इन प्रतिभाओं का मूल्यांकन करने के लिए बतौर निर्णायक फादर रेक्टर सेबेस्टियन एस जे, सिस्टर जया, फादर  केनेकटल एस जे  मौजूद थे.

मोनो एक्ट मे दीक्षा को प्रथम और अभिजीत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं नृत्य कला में आईशा अहमद को पहले तथा आयुषी को दूसरा स्थान हासिल हुआ, संगीत में छात्रा आकांक्षा प्रथम और खुशी दूसरे स्थान पर आई.

कार्यक्रम का संचालन वर्षा एवं अभिराज द्वारा किया गया. विजेताओं को फादर रेक्टर द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति निवेदिता शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई.

आलोक कुमार

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

पिंडदानियों से बात कर उनका फीडबैक लिया

 

गया. ऐतिहासिक स्थल गया में पितृपक्ष मेला 2022 जारी है.तीर्थ यात्रियों का विष्णुपद, देवघाट तथा सीता कुंड क्षेत्र में एकाएक बढ़ते सैलाब तथा मेला के व्यवस्था का जायजा जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं लिया गया.पितृपक्ष मेला में हजारों हजार की संख्या में तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं. हर प्रकार की व्यवस्था की गई है. व्यवस्था में कहीं कोई चूक न जाए इसको लेकर डीएम ने खुद कमान संभाली हुई है. घाटों पर गए और पिंडदानियों से बात कर उनका फीडबैक लिया.

 

डीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां किए गए इंतजाम से बेहद खुश हैं.इसके बाद जहां-जहां वेदियों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां हैं वहां विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं.नदी के किनारे भीड़ को देखकर जिला पदाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्वयं एसडीआरएफ की बोट/ नाव पर बैठकर फल्गु नदी के सभी घाटों तथा सीता कुंड के क्षेत्र का घूम घूम कर जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने सरोवर में स्नान कर रहे तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करे, बैरिकेडिंग के बाहर कोई भी तीर्थयात्री ना जाए. बैरिकेडिंग के बाहर गहरा पानी का संकेत फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से दर्शाया गया है.


उन्होंने सीताकुंड पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने एक एक कर अनेक दवाओं का एक्सपायरी डेट तथा दवा की विवरणी के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि वैसी इंजेक्शन जिसे न्यूनतम तापमान की आवश्यकता है वैसे संबंधित इंजेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए आइस बॉक्स का इस्तेमाल करने का निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित चिकित्सक तथा नर्स को निर्देश दिया कि यदि किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर त्वरित गति से एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचावे. एंबुलेंस की सेवा देने में कोई कोताही न बरतें. उन्होंने कहा कि हर स्वास्थ्य शिविर में कम से कम 2 बेड तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षित रखा गया है इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर में स्टैंड फैन की व्यवस्था रखें.

निरीक्षण के पश्चात तीर्थयात्री श्री ललित कुमार जो करवा पूर्णिया के रहने वाले हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी को देखकर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इस वर्ष फल्गु नदी में पानी के साथ-साथ कई आवश्यक सुविधाएं हम सभी तीर्थ यात्रियों के लिए कराया गया है, जिससे काफी सहूलियत हो रही है. निरंतर साफ सफाई की व्यवस्था रखी गई है. पेयजल के लिए जगह जगह पर आरो पॉइंट भी लगाए गए हैं. पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों का व्यवहार भी काफी कुशल है हर व्यक्ति कुशल भावना से हम सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा दे रहे हैं.

 इसके उपरांत देव घाट,  गजाधर घाट, श्मशान घाट इत्यादि सभी घाटों का घूम घूम कर निरीक्षण किया एवं अनेक तीर्थयात्रियों से फ़ीडबैक लिया.यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए विभिन्न पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.विभिन्न रास्तों से देवघाट से बाहर निकालने के लिए देवघाट पर बने नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करवाने का भी निर्देश दिए.


आलोक कुमार


बुधवार, 14 सितंबर 2022

सत्ता से बेदखली के बाद बौखलाई भाजपा की भी हो सकती है साजिश, इसकी भी जांच हो

 * बेगूसराय घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार, घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराए

* सत्ता से बेदखली के बाद बौखलाई भाजपा की भी हो सकती है साजिश, इसकी भी जांच हो



पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बेगूसराय जिले में अपराधियों द्वारा 10 लोगों को सरेआम गोली मारने, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने घटना के चरित्र को देखते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

यह भी कहा कि जांच में भाजपाई साजिश के भी बिंदुओं की जांच होनी चाहिए क्योंकि बिहार की सत्ता से बेदखली के बाद भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है और इस बात से कत्तई इंकार नहीं किया जा सकता कि ऐसी कार्रवाइयां उसकी साजिश का भी नतीजा हो सकती हैं. अभी हाल में बिहार में गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ने की जितनी कार्रवाइयां हुई हैं, उसमें भाजपा किसी न किसी रूप में शामिल पाई गई है. सिवान के बड़हरिया में भी सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में वह शामिल थी.

उधर, गोलीबारी की घटना में घायलों से मिलने माले के बेगूसराय जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, आरवाइए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, पार्टी नेता नवल किशोर, किसान नेता बैजू सिंह, पार्टी नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव आदि बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे. नेताओं ने इलाज करा रहे जीतो पासवान व गौतम कुमार पाठक से मुलाकात की. दस में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. दो लोग बेगूसराय सदर अस्पताल में, चार प्राइवेट नर्सिंग होम में और बाकी तीन को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

भाकपा-माले सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, घायलों का सरकारी इलाज पर समुचित इलाज व 5-5 लाख रुपया तथा मृतक परिजन के लिए 20 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग करती है.

आलोक कुमार


 

ब अपने दूसरे कार्यकाल में योगी जी उस स्क्वाड का नाम भी नहीं लेते:राष्ट्रीय महासचिव

 


पटना.बिहार भाजपा के  राज्य अध्यक्ष द्वारा बिहार में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने की मांग का ऐपवा ने विरोध किया है.भाजपा द्वारा बिहार में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने की मांग का विरोध करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि जायसवाल जी को पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अपने पहले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया था लेकिन यह महिलाओं के उत्पीड़न का ही स्क्वायड बन गया था जिसकी भारी आलोचना हुई और अब अपने दूसरे कार्यकाल में योगी जी उस स्क्वाड का नाम भी नहीं लेते.

 मीना तिवारी ने कहा कि बिहार में महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि वर्तमान पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए. साथ ही ऐसे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलना बंद हो और समाज में  महिला विरोधी मानसिकता को बदलने के लिए माहौल बनाया जाए. लेकिन यह काम भाजपा से नहीं होने वाला है. भाजपा द्वारा ऐसे अपराधियों को संरक्षण मिलता रहा है. बिहार की महिलाएं भूली नहीं हैं कि अपने विधायक बलात्कारी राजकिशोर केसरी का भाजपा ने महिमामंडन किया था. बलात्कारी आसाराम बापू और रामरहीम का इनके राष्ट्रीय नेता न केवल पैर छूते रहे हैं बल्कि उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास करते रहे हैं.

 बिहार में 2020 से भाजपा सरकार में थी लेकिन दो वर्षो में यहां महिला आयोग का पुनर्गठन करने की कोशिश नहीं की गई और आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त रहा. महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए जरूरी है कि महिलाओं के संविधान प्रदत्त अधिकारों का सम्मान किया जाए इसलिए मनुस्मृति के अनुसार देश चलाने की मंशा रखने वाले भाजपा  आरएसएस के लोगों द्वारा महिलाओं के सम्मान और अधिकार की बात हास्यास्पद है.

 बता दें, उत्तर प्रदेश में इस समय सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस जगह-जगह एंटी रोमियो अभियान चला कर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर शिकंजा कस रही है. इस अभियान के तहत एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाही सादे कपड़ों में घूमकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों की पहचान करके उन पर एक्शन लेती हैं.

 आलोक कुमार


छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए वाक प्रतियोगिता

  


पटना.संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना में हिंदी दिवस के अवसर पर वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाक प्रतियोगिता का विषय था. “समृद्ध भारत, सफल भारत”. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों बीबीए, बीसीए, बीबीए (इंटरनेशनल बिजनेस), बीएजेएमसी और बीसीपी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. 

प्रतियोगिता में अनिशा भारती (बीसीपी 2) और स्वाति मिश्रा (बीएजेएमसी 2) ने प्रथम मनन चंद्रा (बीएजेएमसी 2) ने दूसरा और प्रीति कुमारी (बीसीए 3) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.


निर्णायक कमिटी में फादर पुलीकल एसजे और डॉ. माला कुमारी उपाध्याय, डीन एकेडमिक थे. कार्यक्रम का संचालन बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा उपासना ने किया. बीएजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र विकास ने राष्ट्रकवि दिनकर जी की रचना रश्मिरथी से उद्धत काव्य-पाठ किया. बीबीई की प्रांजल प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ. मार्टिन पोरस एसजे ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. वाक प्रतियोगिता का

आयोजन कॉलेज की एकेडमिक एक्टिविटी कमिटी के सदस्यों द्वारा डॉ. कल्पना कुमारी की अध्यक्षता और फादर डॉ. शेरी जॉर्ज एसजे के निर्देशन में किया गया. प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष के छात्र, शिक्षकगण और कॉलेज के प्राचार्य और उप-प्राचार्य उपस्थित थे.

आलोक कुमार

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कॉपी,कलम और पेंसिल का वितरण

  



सोनो. मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनकयारी में अवधेश कुमार निराला के सहयोग से सैकड़ों गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कॉपी,कलम और पेंसिल का वितरण किया गया जिसमें प्रबोध जन सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य सुमन सौरभ, जिला सचिव सह कार्यक्रम समन्वयक रक्तवीर विनोद कुमार, संस्थान सहयोगी रक्तवीर हरेराम सिंह, रक्तवीर विकास कुमार, रक्तवीर ललन रावत, रक्तवीर संजीत कुमार, उमेश मण्डल आदि उपस्थित रहे।


 आलोक कुमार

वार्ड 22 ए में मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के लिए मतदान करने के लिए स्थानीय जनता से संवाद

 पटना.राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर डॉ दीपक प्रसाद है.उन्होंने 27 जुलाई 2021 को योगदान दिये.नये निर्वाचन आयुक्त के आने के बाद 18 मार्च को पंचायत उप चुनाव संपन्न करा लिए हैं और अब नगर निकायों के चुनाव करा रहे हैं.राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने नगर निकाय के शंखनाद कर दिये हैं.इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है.बिहार में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में मतदान होंगे. 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को होगी. 

प्रदेश के सभी 38 जिलों के सभी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नए वार्ड और आरक्षण रोस्टर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के तारीखों का ऐलान करने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया 10 सितंबर से जारी है, जो 19 सितंबर तक चलेगा . बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है. दो चरणों में मतदान होंगे. 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को होगी. पहले चरण में 37 जिलों में चुनाव होगा. कुल 156 नगर पालिका के मतदाता पहले चरण में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया 37 जिलों के अनुमंडल कार्यालय में चल रहा है. पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा .बिहार निर्वाचन आयोग ने नॉमिनेशन फीस इसमें नॉमिनेशन के लिए नगर पंचायत में अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पार्षद को 400 रुपए, उप मुख्य पार्षद को 800 रुपए और मुख्य पार्षद को 800 रुपए देने होंगे. तो वहीं नगर परिषद में पार्षद का 1000, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का 2 हजार रुपए फीस तय किया गया है. जबकि नगर निगम में पार्षद का दो हजार, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का 4 हजार रुपए देने होंगे.           

दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा. जबकि मतगणना 22 अक्टूबर को की जाएगी. 23 जिलों में दूसरे चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 23 जिले के 17 नगर निगम के लिए मतदान होगा. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड का चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 10 सितंबर से प्रत्याशी नामांकन करेंगे. वहीं, नाम वापसी के अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए नामांकन 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा. जबकि, 27 से 29 सितंबर तक उम्मीदवार के नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है.

नगर पालिका चुनाव में पहली बार तीन पदों पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के चुनाव के लिए ईवीएम से वोटिंग होगी. चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने पटना सहित 19 नगर निगमों के साथ सभी 38 जिलों में क्षेत्र विस्तारित, उत्क्रमित और नवगठित शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों सहित पुराने शहरी निकायों में मुख्य और उप मुख्य पार्षद का आरक्षण जारी कर दिया है.

प्रथम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरे दिन सोमवार को दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नहीं हुआ. सुगौली नगर पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.नामांकन 19 सितंबर तक चलेगा. सदर एसडीएम कार्यालय में नामांकन प्राप्त किया जा रहा गई. इसके आर ओ सदर एसडीएम सौरभ सुमन यादव बनाए गए हैं.

चकिया नगर परिषद के सभापति, उप सभापति व वार्ड पार्षद के चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को नामांकन शून्य रहा. प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी की है.एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शंभू शरण पाण्डेय ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय रोड, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट व निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किया गया है. नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने को लेकर सभापति पद के नामांकन के लिए 1, उपसभापति पद के नामांकन के लिए 1 व वार्ड पार्षद पद के नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाया गया है.सभी काउंटर पर पदाधिकारी व कर्मी तैनात किया गया है. एसडीएम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 25 वार्ड के वार्ड पार्षद, सभापति व उपसभापति के चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

 एसडीओ ने बताया कि नामांकन पत्र 10 से 19 सितंबर तक दाखिल किया जाएगा. 20 व 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 22 से 24 सितंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 25 सितंबर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्य हो रहा है.

पटना नगर परिषद फुलवारी शरीफ का नामांकन अनुमंडल कार्यालय सदर में किया जा रहा है. यहां सुबह से ही लोगों का आवागमन जारी है. आज मंगलवार को 13 वार्ड पार्षद उम्मीदवार ने नामांकन किया है.वहीं दूसरी तरफ, नगर परिषद मसौढ़ी के नामांकन के तीसरे दिन एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं नगर पंचायत पुनपुन में भी एक उम्मीदवार ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करवाया है. नामांकन के तीसरे दिन अभी तक महज दो ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. अब तक कुल 59 उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा के लिए रसीद कटवा चुके हैं.

दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए नामांकन 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा. जबकि, 27 से 29 सितंबर तक उम्मीदवार के नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है.इसके आलोक में मेयर प्रत्याशी,डिप्टी मेयर प्रत्याशी,वार्ड पार्षद प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि प्रजातंत्र के राजाओं यानी मतदाताओं के पास जाकर मनभावन बातों से रिझाने लगे हैं.इस बार निवर्तमान डिप्टी मेयर सह वार्ड पार्षद (22 सी) श्रीमती रजनी देवी मेयर प्रत्याशी हैं.उनके समर्थन में पटना नगर निगम के प्रतिनिधि समाजसेवी पप्पू राय जी वार्ड 22 ए में मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के लिए मतदान करने के लिए स्थानीय जनता  से  संवाद  करते रहे.

समाजसेवी पप्पू राय लोकल प्रतिनिधि को समर्थन करने पर बल दिए.उनका कहना है कि दीघा में लोकल प्रतिनिधि के तौर पर सांसद,विधायक और मेयर नहीं हैं.सभी दूर से दूर रहते हैं.किसी तरह का कार्य करवाने में समय और धन बर्बाद होता है.इस बार मौका है कि लोकल मेयर को प्रतिनिधि बनाने का.उन्होंने कहा कि वार्ड सी के सुधि मतदाता दूसरी बार रजनी देवी जी को विजयी माला पहनाने को बेताब है.आपलोगों यानी वार्ड ए के मतदाताओं का भी कर्तव्य है कि मेयर प्रत्याशी रजनी देवी जी को समर्थन करके विजयी बना दें.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post