मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग के अफसरों ने 8 घंटे बैठक की


पटना.
 बिहार में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 और 20 अक्टूबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. दूसरी डेट बाद में जारी की जाएगी.हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग के अफसरों ने 8 घंटे बैठक की। इसके बाद यह निर्णय लिया.

पटना हाईकोर्ट ने दशहरा पर्व के छुट्टी के दौरान नवमी के दिन नगर निकाय चुनाव में ओबीसी-ईबीसी को आरक्षण देने के मामले पर 86 पन्ने का अपना फैसला दे दिया. कोर्ट ने कहा कि नगर पालिका के चुनाव में ओबीसी को दिया गया आरक्षण कानून के तहत गलत है. आरक्षण देने के पूर्व सुप्रीम कोर्ट के 2010 में दिये गये फैसले को नजरअंदाज कर दिया गया. जबकि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने की बात कही थी. हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित सीट घोषित कर चुनाव की अधिसूचना जारी करें.

मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और एस. कुमार की बेंच ने अपना फैसला दिया. हाईकोर्ट की बेंच ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही जो आदेश दिया था, उसका बिहार में पालन नहीं किया गया. चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर कोर्ट ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सही रूप से पालन नहीं हुआ है.

कोर्ट के इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग को पूरी करनी होगी. जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था में अति पिछड़ा सीट सामान्य माने जाएंगे. हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नियमों का पालन नहीं किया है.

आलोक कुमार

केविवि के स्थापना दिवस समारोह


मोतिहारी.केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के षष्ठ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया. केविवि के स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. यह समारोह बृहस्पति सभागार, बुद्ध परिसर में किया गया.इसकी अध्यक्षता  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश द्वारा की गयी.

मुख्य अतिथि प्रो.बैद्यनाथ लाभ, कुलपति, नव नालंदा महाविहार, नालंदा , विशिष्ट अतिथि प्रो.विजय कुमार कर्ण , अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, नव नालंदा
महाविहार,नालंदा एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी सह-समाहर्ता, पूर्वी चम्पारण थे.उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्वलित कर किया गया.

विशिष्ट अतिथि श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 5 महीने के अदंर केविवि को मिलने वाली निर्धारित 300 एकड़ ज़मीन ज़िला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दिशा में कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.

अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ  अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से कुलपति महोदय के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में डीडीयू परिसर के निदेशक प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. प्रणवीर सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. आंत्रण त्राण पाल, प्रो. रंजीत चौधरी, गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. बृजेश पाण्डेय, ओएसडी डॉ. सचिदानंद सिंह और आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. श्वेता, डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव और सदस्य सचिव डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र , डॉ. मधु पटेल, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. विश्वेश वाग्मी, डॉ. ओमकार , डॉ. बबलू पाल, डॉ. विश्वजीत वर्मन की समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ.

आलोक कुमार

मानचित्र पर 158 मोमबत्तियां जलने के उपरांत और भी आकर्षक दिखा

 

गया.इस जिले का 158वां ज़िला स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका के दीदियों द्वारा समाहरणालय परिषर में गया ज़िला का मानचित्र बनाया गया.जिसमे सभी 24 प्रखंडों को अलग अलग रंग से सजाते हुए प्रदर्शित किया है. इसके साथ ही ज़िले के रंगोली के माध्यम से बनाये गए मानचित्र पर 158 मोमबत्तियां जलने के उपरांत और भी आकर्षक दिखा.

  ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने भी जीविका दीदियों द्वारा रंग बिरंगे रंगोली के माध्यम से बनाये गए गया ज़िले के मानचित्र को काफी तारीफ किया है.

   


इस रंगोली बनाने में जीविका के कर्मी कुमारी प्रियंका और मुस्कान कुमारी तथा सहारा जीविका संकुल स्तरीय संघ से जीविका दीदी पार्वती, रेखा, संजु तथा नीलम दीदीया शामिल थी.


आलोक कुमार

उत्साहित होकर नीरज नारंग ने कहा कि जय हो विजय हो सिलेंडर छाप जिंदाबाद रजनी देवी जिंदाबाद












पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव प्रचार जोरों पर है. पटना नगर निगम में महापौर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.इस समय पटना नगर निगम का चुनाव का प्रचार हो रहा है.नगर निकाय का प्रथम चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को है और द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को है.प्रत्याशी और उनके समर्थक दोहरी लाभ उठाने में लगे है.प्रथम लोकतंत्र के राजा वोटर के पास जाकर उफनती नैया को पार लगाने में सहयोग के रूप में भारी संख्या में वोट देने का आग्रह कर रहे है.वहीं नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न पंडालों में जाकर मां देवी का दर्शन और उफनती नैया को पार लगाने का दुआ कर रहे हैं.मां दुर्गा के अंतिम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं.

उन सभी कन्याओं को मेरा प्रणाम कर रहे हैं जो आज नौ कन्या में शामिल होगी, और माता के इस अंतिम रूप से यही प्रार्थना करता हूं कि वार्ड की जनता को हमेशा स्वस्थ और सुखी प्रदान करें.बता दें कि पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.इन वार्ड में मां दुर्गा स्थापित की गयी है. निवर्तमान डिप्टीमेयर सह मेयर प्रत्याशी रजनी का कहना है कि मां दुर्गे का दर्शन कर रही हूं.उनसे गिड़गिड़ा रही हूं कि मां दुर्गे पटना नगर निगम के सभी लोगों को स्वस्थ और मंगलमय रखे.उनका कहना है कि उनके समर्थक सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय,राजकुमार उर्फ थप्पू राय,संजय राय,भाई धर्मेंद्र आदि के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता 75 वार्ड में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.काठ के पुल (महावीर स्थान), पटना सिटी में लोगों से जनसंपर्क के दौरान की तस्वीरे। इस दौरान लोगों का स्नेह, महिलाओं का साथ और माताओ का आशीर्वाद मिला.

 बता दें कि इस समय मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के समर्थन में महिला,पुरूष और नौजवान लगे हुए हैं.उसी तरह सभी धर्म के लोगों और जातियों का समर्थन मिल रहा है.सभी लोगों ने मन बना लिया है कि मेयर प्रत्याशी रजनी देवी का चुनाव चिन्ह गैस सिंलेडर पर ही बटन दबा है.जो क्रम संख्या-2 में है. वार्ड संख्या 22 बी और 22 सी में जनसम्पर्क के दौरान लोगों का आपार समर्थन एवं सहयोग मिला.उत्साहित होकर नीरज नारंग ने कहा कि जय हो विजय हो सिलेंडर छाप जिंदाबाद रजनी देवी जिंदाबाद.

टहल टोला, रूपसपुर, महुआ बाग, धनौत और जलालपुर में आज पद यात्रा के दौरान लोगों का भारी जनसमर्थन मिला. इस दौरान लोगों ने जो भव्य फूल और माला से स्वागत किया उसका बहुत-बहुत आभार.

आलोक कुमार

सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

परंतु अभी तक यह सड़क नहीं बनाई जा सकी

  


अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के द्वारा नगर निगम पटना में सूचीबद्ध फेयर फील्ड कॉलोनी की जर्जर सड़क  को जल्द बनवाने के सन्दर्भ में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री जी को आवेदन...


अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेंस का खुला पत्र



सेवा में,

उप मुख्यमंत्री ,

बिहार सरकार,

पटना।

विषय- बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री  का पद ग्रहण करने तथा पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी लेने के  सम्बन्ध में आपको बधाई एवं शुभकामनाएं.साथ ही फेयर फील्ड कॉलोनी,दीघा,वार्ड 22 ए की सड़क को बनाने के लिये सरकार द्वारा आदेश पारित सड़क को जल्द बनाने के  सम्बन्ध में.

महोदय,

पुनः बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री  पद ग्रहण करने के सम्बन्ध में आपको मेरे तथा ईसाई समुदाय की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं.हमारे ईसाई समुदाय के लोग महसूस कर रहे हैं कि वर्तमान में बिहार में जो नए महागठबंधन की सरकार बनी है,वह एक धर्मनिरपेक्ष सरकार है.अतः समुदाय के लोगों को उम्मीद है जिस तरह कुछ वर्षों में धर्म के नाम पर बिहार में कई जगह ईसाई समुदाय के लोग झूठे इल्जाम के तहत प्रताड़ित किये जा रहे हैं,उस पर इस नई सरकार द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगाया जाएगा.

ईसाई समुदाय का काफी समय से लम्बित कुछ मुद्धों के जल्द समाधान के तहत एक मुख्य मुद्धा फेयर फील्ड कॉलोनी,दीघा,पटना,वार्ड 22 ए के वर्षों से उपेक्षित जर्जर सड़क को नए सिरे से बनाने का है।इस सन्दर्भ में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,पटना तथा फेयर फील्ड कॉलोनी के कुछ गणमान्य लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया था.जिसे बनाने के लिये इस क्षेत्र के वार्ड पार्षद के द्वारा अनुशंसा पत्र नगर निगम पटना को प्रस्तुत किया गया था तथा क्षेत्र के विधायक महोदय द्वारा मेरे तथा कॉलोनी के कुछ गण मान्य लोगों के आवेदन को याचिका के जरिये सदन में प्रस्तुत कर पारित कराया गया था.जिसे 2021में इस सड़क को बनाने के लिये नगर निगम पटना में सूचीबद्ध (दर्ज) कर इसे बनाने की घोषणा की गई थी.इसके तहत सम्बन्धित प्रतिनिधियों से जल्द बनवाने का अनुरोध भी किया गया था.परंतु अभी तक यह सड़क नहीं बनाई जा सकी है.

जैसा की यह जानकारी मिली थी कि इस सड़क को अब पथ निर्माण विभाग, पटना के द्वारा बनाये जाने की योजना है.चूंकि यह विभाग आपके अधीन है.अत: आपसे आग्रह है कि प्राथमिकता के तौर पर इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की कृपा करें.इसके लिये इस कॉलोनी के लोग तथा ईसाई समुदाय आपका आभारी रहेंगे.


आलोक कुमार

एडलिन ए. जोसेफात का निधन

 * संत जेवियर शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्व.अमानसीउस  जोसेफात  की पत्नी हैं

*फादर राजेश जैकब की चाची है एडलिन ए. जोसेफात


बेतिया.आज राजधानी पटना में  संत जेवियर शिक्षण संस्थान, बेतिया के संस्थापक स्व.अमानसीउस जोसेफात की पत्नी व एडलिन ए. जोसेफात का निधन हो गया है.वे सेवानिवृत्त सरकारी टीचर थीं. उन्होंने सोमवार को पटना में 11 बजे दिन में अंतिम सांस ली.वे 80 साल की थीं.

बताया गया कि एडलिन ए.जोसेफात का पार्थिव शरीर को राजधानी पटना से बेतिया लाया गया.वहां पर प्रज्ञा निवास में पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.निधन की खबर प्रसार होने के बाद जमालपुर,  कुर्जी, चुहड़ी,बेतिया में मातम व्याप्त हो गया है.अंतिम संस्कार के सिलसिले में 5 अक्टूबर को बेतिया गिरजाघर में 3 बजे से मिस्सा होगा.उसके पश्चात कब्रिस्तान में दफन होगा.

आलोक कुमार

शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में कुल 515 स्थानों को चिन्हित की गई

 दुर्गा पूजा-022 के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी  एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई.’विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में कुल 515 स्थानों को चिन्हित करते हुए वरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है...

गया.दुर्गा पूजा-2022 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन के
मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस लाइन गया के परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में की गई.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट  मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी को निर्देश दिया कि समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें.उन्होंने कहा कि  पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करे.


रात्रि में श्रद्धालुओं तथा आम जनों का भीड़ मूर्ति प्रतिमा को देखने के लिए एक साथ निकलते हैं इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट होते रहे इस पर विशेष नजर रखें।

 पूजा,विसर्जन जुलूस ,डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए. निर्गत लाइसेंस में निहित शर्ताे के उलंघन पर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। ब्रीफिंग में ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही/लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए.

किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा. निर्देश के उल्लंघन पर कारवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि ’उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के सर्वाेच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

  ज़िला पदाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया.उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से भी लगातार नजर रखी जाएगी. भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख जगहों पर ड्राप गेट भी लगाए जाएंगे.भीड़ नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन हेतु कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए हैं.

अफवाह फैलाने वाले के मंसूबे पूरे नहीं होंगे, की जाएगी सख्त करवाई. ’वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पूरी पैनी नजर रखी जाएगी किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा’यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों /तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153- ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी. जिले का साइबर सेल, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विंग के द्वारा फेसबुक, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज़ यूट्यूब चौनल पर विशेष नजर रखी जा रही है.

दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला के नियंत्रण कक्ष को अलर्ट मोड में रखा गया है, कहीं से भी कोई सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है.24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में चलेगा.

 नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है. इसके साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर के साथ ड्यूटी करें इसके अलावा सभी पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन को वाइब्रेशन के साथ-साथ रिंगिंग मोड में रखें तथा आने वाले कॉल को तुरंत रिस्पांड करें.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post