शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

धार्मिक जीवन की स्वर्ण जयंती

 


कोलकाता.आज हर्षाेल्लास माहौल में सिस्टर एग्नेस की स्वर्ण जयंती मनाई गयी.कोलकाता धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर दोमनिक गोम्स के नेतृत्व में समारोही मिस्सा किया गया.वह क्लुनी की बहने समाज की सिस्टर हैं.सिस्टर एग्नेस (क्लुनी की बहनें) के धार्मिक जीवन की स्वर्ण जयंती आज 11.30 बजे लाविनिया हाउस में मनाया गया. उसके बाद एक छोटा सम्मान कार्यक्रम और शानदार दोपहर का भोजन दिया गया.

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

समाहरणालय के परिचर्चा भवन में की गई


सीतामढ़ी. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम करने का समय तय किया गया.राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन  समाहरणालय के परिचर्चा भवन में की गई. बैठक में एन0डी0डी0, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग एवं एक्सरे से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

 एनडीडी कार्यक्रम की समीक्षा में जिला पदाधिकारी  द्वारा दिनांक 07.11.2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम और दिनांक 11.11.2022 को मॉप राउंड केे लिए समीक्षा किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की कृमि की दवा सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुँच जाए और सभी शिक्षक को प्रशिक्षण करा दिया जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सुनिश्चित करेंगे की दवा सभी स्कूलों में पहुँच जाए निर्धारित तिथि को सभी बच्चे इसका सेवन करें.

   

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम  में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में एनेमिक गर्भवती महिला को पहचान कर उनका समुचित इलाज करने करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया. उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया की प्रत्येक महिना के 9 एवं 21 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जांच के क्रम में पाए गये एनेमिक महिलाओं का लाइन लिस्ट बनाना सुनिश्चित करेंगे. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की ऑगनवाड़ी सेविका द्वारा अति कुपोषित बच्चा को पहचान करते हुए उसे पोषण पुनर्वास केन्द्र, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में भेजना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र वार अति कुपोषित बच्चा एवं एनेमिक गर्भवति महिलाओं का लाईन लिस्ट बनाना सुनिश्चित करेंगे. जिसकी एक प्रति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

   स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया की प्रत्येक गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन का चार जांच कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी गर्भवती महिला को 180 आयरन की गोली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की प्रत्येक माह एचएमआईएस पर आयरन वितरण से संबंधित सभी प्रकार का डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. उनके द्वारा इस कार्य में व्यक्तिगत रूप से अभिरुचि लेने के लिए जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. एक्स-रे से संबंधित जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया की जिस संस्थान में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है. वैसे संस्थान को विभागीय निर्देश के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत जनहित एवं कार्यहित में अविलम्ब एक्स रे सेवा प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिया गया.

’बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भी०बी०डी० नियंत्रण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी और केयर इंडिया एवं डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण किया

  


सीतामढ़ी. इस जिले के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया.शहर स्थित विभिन्न घाटों एवं सुप्पी तथा बैरगनिया इत्यादि प्रखंडों में स्थित महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण किया.जिलाधिकारी ने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया.

   उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ सुरक्षा के माकुल प्रबंध सुनिश्चित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर गंभीरतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शहर स्थित कई छठ घाटों एवं तालाबो का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया. उन्होंने शहर स्थित खरका पोखर घाट,पुंडरीक क्षेत्र पोखर वार्ड नंबर 05,माई जी के पोखर वार्ड 08,कौआही पोखर यादव नगर वार्ड नंबर 02, अख्ता घाट सुप्पी,ढेंगा घाट सुप्पी,लाल बकिया ऑफिस घाट बैरगनिया वार्ड नम्बर 3,4,5 सहित कई महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण किया.

      जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी तत्पर होकर कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने सभी घाटों पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध करने का निर्देश दिया.सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर गोताखोरों के प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जाएगा.उन्होंने घाटो में बैरिकेडिंग,लाइट की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, छठ घाटों की रंगाई पुताई, चिकित्सक दल की उपस्थिति,साफ-सफाई, गोताखोरों की व्यवस्था आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित नगर आयुक्त एवं नगर निकायों के अधिकारी तथा  वरीय अधिकारियों को दिया. उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा वरीय अधिकारियों को दिए गए. घाटों पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था, माइकिंग की व्यवस्था, मॉडल घाटों पर वॉच टावर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

  उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ,वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार,संबंधित अंचलों के अधिकारी एवं नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

उत्तरप्रदेश के एन0एच0 730 के सेवराही में मिलेगी 727 एए फोर लेन सड़क.

 


बेतिया.03 हजार करोड़ की लागत से बनेगी एन0एच0 727 एए फोर लेन सड़क.29.22 किमी लंबी सड़क में 11.2 किमी ब्रिज का भी होगा निर्माण.बेतिया के पटजिरवा, पखनाहा होते हुए पिपरा घाट और उत्तरप्रदेश  के एन0एच0 730 के सेवराही में मिलेगी 727 एए फोर लेन सड़क.

जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में माननीय जनप्रतिनिधियों की सम्पन्न हुयी बैठक में सड़क निर्माण के लिए अनुमोदित मार्गरेखन हुआ स्वीकृत.

पश्चिम चम्पारण जिला में पटजिरवा, पखनाहा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-727 पर बेतिया से पिपराघाट और उतरप्रदेश में एन0एच0 730 के साथ सेवराही को जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 727 एए (फोर लेन सड़क) का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. उक्त सड़क की कुल लंबाई 29.22 किलोमीटर है तथा इसकी लागत 03 हजार करोड़ रूपये है। इस पथ में 11.2 किलोमीटर लंबा ब्रिज भी बनना है.

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-727 एए के विस्तृत परियोजना परामर्शी के अनुशंसित  मार्गरेखन    पर लोक सहमति प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुयी. इस बैठक में माननीय विधायक, नौतन, श्री नारायण प्रसाद, माननीय विधायक, चनपटिया, श्री उमाकांत सिंह, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म साहनी सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता, श्री राजमोहन सिंह, परियोजना अभियंता, श्री नवनीत कुमार एवं साकेत राज आदि उपस्थित रहे.

बैठक में वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा प्रस्तावित फोरलेन सड़क एन0एच0 727 एए के मार्गरेखन की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला प्रशासन एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विचार-विमर्श के उपरांत एन0एच0 727 ए ए के अनुशंसित  मार्गरेखन पर सहमति प्रदान की गयी.

   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से पटजिरवा, पखनाहा आदि क्षेत्रों के लोगों के लिए आवागमन काफी सुगम हो जायेगा. बिहार एवं उतरप्रदेश को जोड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण फोर लेन सड़क होगी. इससे संबंधित क्षेत्रों में विकास की गति तेजी के साथ आगे बढ़ेगी. उन्होंने परियोजना अभियंता से कहा कि सड़क निर्माण के लिए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की जाय.

 बैठक में माननीय विधायक द्वारा धनहा-रतवल सड़क पुल की मरम्मति कराने का अनुरोध किया गया. जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि उक्त सड़क पुल का स्थलीय निरीक्षण किया जाय तथा विभाग से वार्ता कर अविलंब क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मति कराना सुनिश्चित किया जाय.


आलोक कुमार 

क्रांतिकारी कम्युनिस्ट की नई मिसाल कायम की रामनरेश राम ने

  * जनांदोलनों से संसदीय मोर्चे तक एक क्रांतिकारी कम्युनिस्ट की नई मिसाल कायम की रामनरेश राम ने



पटना.भोजपुर आंदोलन और बिहार में सामाजिक बदलाव के संघर्ष के किंवदती बन चुके भाकपा-माले के दिवंगत नेता काॅ. रामनरेश राम के 12 वें स्मृति दिवस पर आज पार्टी राज्य कार्यालय सहित पूरे बिहार में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

    राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, केडी यादव, , अभ्युदय, कमलेश शर्मा, उमेश सिंह, राजाराम, गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, संजय यादव, प्रकाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए. श्रद्धांजलि सभा का संचालन पोलित ब्यूरा के सदस्य काॅ. अमर ने की. 

       
इस मौके पर राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि काॅ. रामनरेश राम भोजपुर में गरीब-भूमिहीन किसानों व समाज के कमजोर वर्गों के क्रांतिकारी उभार के मुख्य शिल्पीकार थे. भोजपुर में रणवीर सेना के नेतृत्व में सांप्रदायिक-सामंती ताकतों के गठजोड़ के खिलाफ जनता के सफल प्रतिरोध आंदोलन से लेकर ग्रामीण व खेत मजदूरों को राष्ट्रीय स्तर पर एक क्रांतिकारी ताकत के रूप में संगठित करने तक, उन्होंने एक के बाद एक चुनौतीपूर्ण दौर में क्रांतिकारी आंदोलन का नेतृत्व किया.

       

अपनी जिंदगी के अंतिम 15 वर्षों में उन्होंने लगातार सहार विधानसभा से जनता को प्रतिनिधित्व किया और भाकपा-माले विधायक दल के नेता बने. एक पार्टी नेता व विधायक के बतौर उन्होंने व्यापक ख्याति अर्जित की. यहां तक कि विरोधी पक्ष भी उनकी ईमानदारी व सादगी का सम्मान करता था. उनकी ऐतिहासिक विरासत न्याय, लोकतंत्र और समाज के क्रांतिकारी बदलाव के लिए चल रहे संघर्ष में हमारी राह रौशन करता रहेगा.

आलोक कुमार 

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

बिहार में डेंगू लगातार अपने पांव पसार रहा है

  


जमुई. बिहार में डेंगू लगातार अपने पांव पसार रहा है.बचाव के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.मरीजों की संख्या बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.इस बार का डेंगू पिछले कई सालों के डेंगू से अधिक पैनिक है. उसने लोगों के बीच कोरोना वायरस की तरह डर का माहौल बना दिया है. बहुत से मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट सामान्य से काफी कम है. 

         डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है.पहले कोरोना से निपटना मुश्किल हो रहा था. अब डेंगू पैर पसारने लगा है.वहीं इन दिनों रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘ की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार के कई सेवा भावी रक्तवीर लगातार गंभीर डेंगू मरीजों की जिंदगी बचाने को लेकर एसडीपी डोनेशन उपलब्ध करवाने को सार्थक प्रयास कर रहे है. जिसमें जमुई इकाई से महादेव सिमरिया निवासी पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह के छोटे पुत्र सूरज सिंह रेयर रक्त समूह ओ-निगेटिव के पहले एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) रक्तदाता बनें.जिन्होंने गत रविवार को स्लम एरिया अदालतगंज,पटना निवासी आईजीआईएमएस में इलाजरत सुनीता देवी के लिए रेयर रक्त समूह ओ-नेगेटिव का एसडीपी डोनेट किया.

           

संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने सर्वप्रथम एसडीपी डोनेशन को लेकर रक्तदाता को बधाई दी व कहाँ मरीज को दो तरह से प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं.एक एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) होता है. इसमें एक मशीन के माध्यम से व्यक्ति का रक्त लिया जाता है और उसमें से प्लेटलेट्स निकाल ली जाती है.दूसरा आरडीपी होता है इसे प्लेटलेट्स का छोटा पाउच कहा जाता है जो ब्लड बैंक में मिल जाता है. वैसे एसडीपी डोनेशन कई मायनों में रक्तदान जितना आसान नहीं होता.

   इस डोनेशन में परीक्षण के दौरान ही लगभग 90 प्रतिशत रक्त दाताओं को किसी ना किसी कारण अस्वीकृत कर दिया जाता है. आलम यह है कि एक यूनिट एसडीपी के लिए पांच से छह रक्तदाता ब्लड बैंक पहुंचते हैं लेकिन उनमें एक या कभी-कभी एक भी रक्तवीर इस काबिल नहीं माने जा रहे है. हालांकि जो डोनर परीक्षण में सफल हो जा रहे हैं वह एसडीपी डोनेट कर पा रहे है.सुमन ने आगे बताया एसडीपी डोनेशन उन्हीं डेंगू मरीजों को चढ़ाया जाता है जिनका प्लेटलेट्स स्तर काफी नीचे चला गया हो.वैसे एसडीपी डोनेशन की व्यवस्था बिहार के गिने-चुने अस्पताल व ब्लड बैंक में ही है. 


इन वजहों से अस्वीकृत हो रहे रक्तदाता-


1) नसों का पतला या तिरछा होना.


2) पिछले 15 दिनों में किसी तरह के संक्रमण का शिकार होना.


3) हीमोग्लोबिन का स्तर कम होना.


4) किसी तरह की संक्रामक या असाध्य बीमारी से ग्रसित होना.


5) मधुमेह या अन्य रक्त से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित होना.


6) पिछले दो-तीन दिनों में शराब का सेवन करना.


सुमन ने बताया जिस तरह से सीरियस केस इन दिनों सामने आ रहे हैं उसको देखकर लगता है कि इस बार डेंगू के लक्षण अधिक घातक हैं.जिस कारण लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.


डेंगू के लक्षण

डेंगू की शुरुआत तेज बुखार,सिर दर्द,आंखों में दर्द,जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द,थकान, मितली,उल्टी,त्वचा पर लाल चकत्ते और भूख ना लगने जैसे लक्षणों से होती है.


ऐसे करें बचाव-

1) घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें.


2) फुल शर्ट और फुल पैंट यानी शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े ही पहनें.


3) मच्छरदानी में सोने का विकल्प अपनाएं.


4) उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.


5) गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखें.


आलोक कुमार

 

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

जिला मुख्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट एवं वालीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाना है

 मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिला मुख्यालय में शीघ्र होगा बास्केटबॉल एवं वालीबॉल कोर्ट का निर्माण.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न..


बेतिया.कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा निदेशालय द्वारा खेल संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट एवं वालीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाना है. इसके लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. बास्केटबॉल कोर्ट एवं वालीबॉल कोर्ट निर्माण करने के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गयी.

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि बास्केबॉल एवं वालीबॉल कोर्ट निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के पश्चात प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध करायें.अंचलाधिकारी, बेतिया को निर्देश दिया गया कि बास्केटबॉल कोर्ट के लिए 37मी0×25मी0 तथा वालीबॉल कोर्ट के लिए 35मी0×25मी0 भूमि अविलंब चिन्हित करें ताकि कोर्ट निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ सके.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार करने एवं खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम लगातार उठाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन का उदेश्य है कि खेल के विभिन्न विधाओं में जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सके.उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल एवं वालीबॉल कोर्ट का निर्माण हो जाने से जिले के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, उन्हें बास्केटबॉल एवं वालीबॉल खेलने के लिए बेहतर कोर्ट उपलब्ध हो सकेगा. बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण की प्रक्रिया तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाए.

बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post