मंगलवार, 1 नवंबर 2022

मोकामा में शुरू से बाहुबलियों की धमक

 

पटना. इस बार मोकामा उपचुनाव में दो बाहुबलियों की पत्नी टकरा रही हैं.मोकामा में चार बार विधायक बनने वाले बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.वहीं यहां पर बीजेपी से सोनम देवी उम्मीदवार हैं.वह बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं.चार बार विधायक बनने वाले अनंत सिंह की विधायकी खत्म होने के बाद नवंबर में मोकामा सीट पर फिर से चुनाव हो रहा.तीन नवंबर को वोटिंग होनी है. छह नवंबर को नतीजे आएंगे.

   इस साल जून में अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई.अभी बेउर जेल में हैं.इस सजा के बाद अपने आप उनकी विधायकी खत्म हो गई है और नवंबर में मोकामा सीट पर फिर से चुनाव हो रहा है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी इस सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.बीजेपी से सोनम देवी उम्मीदवार हैं.सर्वज्ञात है कि मोकामा में शुरू से बाहुबलियों की धमक रही है.यहां जीतता वही है जिसके पास धन बल और बाहुबल है. देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

   मालुम हो कि बिहार में 2020 में चुनाव हुआ था.इस चुनाव में भी मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह का जीत का सिलसिला कायम रहा. इससे पहले 2005 में अनंत सिंह,जदयू से, 2010 में भी अनंत सिंह,जदयू से, 2015 में अनंत सिंह, निर्दलीय से चुनाव जीते.इस बार 2000 में अनंत  सिंह आरजेडी से चुनाव लड़े और लगातार चौथी बार मोकामा में अपनी जीत दर्ज की, लेकिन अब अनंत सिंह की विधायकी खत्म हो चुकी है.

     दरअसल 2019 में अनंत सिंह के पुश्तैनी घर में छापेमारी हुई थी. उनके घर से एके 47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड और जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस मामले में इसी साल जून में अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई.इस सजा के बाद अपने आप उनकी विधायकी खत्म हो गई है और अब नवंबर में मोकामा सीट पर फिर से चुनाव होना है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी इस सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

  राजनीति में सिद्धांत से भी समझौता करना पड़ता है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मोकामा में जाकर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास करने लगे हैं.इसी को सियासत कहा जाता है.अभी बिहार की सियासत पल-पल बदलती चली जा रही है.यहां जातिगत समीकरण और सियासी समीकरण किस पल बदल जाए, कहा नहीं जा सकता.

   कभी अनंत सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फूटी आंखों से देखना पसंद नहीं करते थे.कुछ यही हाल बाहुबली अनंत सिंह का था. अनंत सिंह ललन सिंह को देखना पसंद नहीं करते थे. दोनों में 36 का आंकड़ा रहता था. दोनों एक दूसरे के कट्टर सियासी दुश्मन. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की टिकट पर मोकामा उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. महागठबंधन और बीजेपी में 36 का आंकड़ा चल रहा है. इसलिए ललन सिंह अब नीलम देवी यानि बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मैदान में उतर गये हैं.

  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से राजद उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा व गोपालगंज विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वीडियो के माध्यम से अपील की है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मोकामा विधानसभा क्षेत्र की जनता से कहा कि वे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ मोकामा आने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे ऐसा नहीं कर पाए जिससे उन्हें अफसोस है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो में उन्होंने मोकामा क्षेत्र की जनता के साथ अपने पुराने जुड़ाव को भी याद किया. मोकामा और गोपालगंज के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होने हैं.राजद विधायक के रूप में अनंत सिंह की अयोग्यता के कारण मोकामा में उपचुनाव जरूरी हो गया. गोपालगंज सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.

    अपने वीडियो संदेश में सीएम नीतीश कुमार ने मोकामा में उनकी सरकार द्वारा विशेष रूप से 'ताल' क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर भी बात की. गौरतलब है कि मोकामा के आर्द्रभूमि वाले इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 1,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. जल्द ही ये योजनाएं पूरी हो जाएंगी जो वहां के लोगों के लिए खुशी लेकर आएंगी.  

    गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव को ले अलग अपील के वीडियो में मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्र में जनिहत में हुए कार्यों की चर्चा की। यह कहा कि गोपालगंज में सरकार ने मेडिकल कालेज व ट्रामा सेंटर बनवाएं हैं.इसके अतिरिक्त विकास के कई अन्य कार्य भी हुए हैं. समाज में भाईचारा रहे इसके लिए उनकी सरकार ने काफी काम किया है.

आलोक कुमार








सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

भारत को एकीकृत करने और देश पर आसन्न संकटों को दूर करने में योगदान रहा

  

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 38 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर और पूर्व गृह व रक्षा मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने किया.

       इस अवसर पर  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी को सरदार पटेल और इंदिरा गांधी ने सुदृढ़ किया। भारत को एकीकृत करने और देश पर आसन्न संकटों को दूर करने के लिए इन महान  विभूतियों ने हमेशा देश के प्रत्येक नागरिकों के दिलों में स्थान बनाएं रखेंगे. 

        कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधायक प्रेमचन्द्र मिश्रा, प्रतिमा कुमारी दास, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, विनय वर्मा, गजानन्द शाही, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अम्बुज किशोर झा, लव सिन्हा, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, अजय कुमार चौधरी, संजय कुमार पाण्डेय, प्रदुम्न यादव, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, सुनील कुमार सिंह, शशिकांत तिवारी, गुरूदयाल सिंह, रीता सिंह, निरंजन कुमार, वसी अखतर, अरफराज साहिल, सुदय शर्मा, डा0 जय प्रकाश दास, पवन कुमार केसरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.


आलोक कुमार


रविवार, 30 अक्टूबर 2022

सैकड़ों युवा रक्तदान जागरूकता को लेकर सार्थक प्रयास कर रहे है

  खून देकर निभा रहे इंसानियत का रिश्ता : प्रबोध जन सेवा संस्थान


जमुई. रक्त के अभाव में यदि किसी व्यक्ति की सांसें थम जाये तो फिर हमारे इस संसार में रहने का क्या  मतलब. हम यदि पीड़ित मानवता के काम न आ सके तो जीना सार्थक नहीं. इसी भाव के साथ शुक्रवार को ढाब कश्मीर,जमुई निवासी युवा रक्तवीर सौरभ कुमार मिश्रा ने सदर अस्पताल,जमुई में इलाजरत राम नंदन सिंह के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल कायम की है.

    सौरभ कुमार ने बताया की प्रबोध जन सेवा संस्थान की जमुई इकाई से जुड़कर जिले में हम जैसे सैकड़ों युवा रक्तदान जागरूकता को लेकर सार्थक प्रयास कर रहे है. इस से पूर्व भी मैंने कई बार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया है. वहीं संस्थान से जुड़े सचिन कुमार ने बताया की सौरभ कुमार हमारे जमुई टीम में काफी जागरूक रक्तवीर है जो रक्तदान ही नहीं करते बल्कि रक्तदान को लेकर आम लोगों को प्रेरित भी करते है,जो काबिले तारीफ है. वैसे हम लोग हमेशा कोशिश करते है रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए. रक्तदान जागरूकता के महत्व को वही समझ सकता है जिसने रक्त के अभाव में परेशानी को झेला है या किसी अपने को खोया है.

      रक्तवीर सौरभ कुमार मिश्रा को रक्तदान करने के लिए जिले के सुदर्शन सिंह, सुमन सौरभ, विनोद कुमार, हरे राम सिंह, सचिराज पद्माकर, पिंटू कुमार, सूरज चंद्रवंशी, गौरव कुमार, मोहम्मद इम्तयाज, राजेश यादव, धीरज सिन्हा, विश्वरंजन सिंह, बबलू कुशवाहा, पिंटू सिंह, डुगडुग सिंह, बरुण कुमार व अन्य रक्तवीरों ने बधाई दी है.


आलोक कुमार

देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग ढोरी माता के दर्शन के लिए आते

  बेरमो.हजारीबाग धर्मप्रांत में है ऐतिहासिक जिला बोकारो. बोकारो का महत्व ढोरी माता को लेकर है.यहां पर प्रत्येक साल वार्षिक महोत्सव धोरी माता को सम्मान में नतमस्तक होकर राज्य ही नहीं देश-विदेश के श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं.कोरोन काल के बाद आयोजित वार्षिक महोत्सव में भक्तगण उत्साह से शामिल होकर धार्मिक आयोजन में चार चाँद लगा दिये.हां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

   

खूंटी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनय कन्डुलना डीडी ने समारोही मिस्सा किया.इस अवसर पर खूंटी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनय कन्डुलना डीडी ने मुख्य पंडाल में कहा कि ढोरी माता चमत्कारी और करुणामयी हैं. इनके प्रति लोगों की आस्था देखते ही बनती है. देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग ढोरी माता के दर्शन के लिए आते हैं. ढोरी माता हर मन्नत मांगने वाले की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

उन्होंने कहा कि ढोरी माता की कृपा हम सबों पर है. मनुष्य कमजोर है. मेरी माता से मनुष्यों को शक्ति मिलती है. बुरी प्रवृत्ति और अपनी कमजोरी के लिए परमेश्वर से क्षमा मांगनी चाहिए. ढोरी माता ने हम सबों का ईश्वर से संबंध स्थापित किया है. रविवार को प्रातः 10 बजे से शुरू समारोही मिस्सा पूजा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. समारोह में प्रवेश गान, दया याचना, चढ़ावा निवेदन, स्तुति गान से पूरा समारोह भक्तिमय हो गया. गीतों के साथ कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया.                          

 


मालूम हो कि 21 अक्टूबर से नोविना शुरू किया गया.इस अवसर पर चार बजे झंडोत्तोलन किया गया.इसके बाद नोविना प्रार्थना की गयी.पुरोहित ने मिस्सा किये.बताया कि रोजाना चार बजे से मिस्सा पूजा आयोजित की गयी.ढोरी माता का दर्शन करने के बाद नोविना प्रार्थना की जाती थी.

   बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह स्थित ढोरी माता के वार्षिक महोत्सव के दौरान 29 अक्टूबर शनिवार को तीन बजे से धूमधाम से ढोरी माता की शोभायात्रा ढोरी माता तीर्थालय से निकाली गई.शोभायात्रा का नेतृत्व खूंटी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनय कन्डुलना डीडी कर रहे थे. इसके अलावा सेवा दल के साथी भी मौजूद थे.

 यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर शोभायात्रा में शामिल हुए.शोभायात्रा ढोरी माता तीर्थालय से निकल कर जारंगडीह परियोजना के उत्खनन विभाग के मुख्य द्वार तक गई. फिर वहां से पुनरू यात्रा तीर्थालय पहुँची. जहां लोगों ने ढोरी माता का दर्शन कर मन्नत मांगी.यहां श्रद्धालुओं ने तीर्थालय में आकर पूजा-अर्चना की. साथ ही पल्ली पुरोहित ने मिस्सा पूजा व प्रार्थना करवाई.

    30 अक्टूबर रविवार को मुख्य मंडप में प्रातः 5 बजे हिंदी में और 7 बजे संथाली में मिस्सा पूजा संपन्न करायी गयी. 7 बजे ही तीर्थालय में भी हिंदी मिस्सा पूजा की गयी. इस दौरान ढोरी माता की प्रतिमा के दर्शन के लिए कार्यक्रम में हजारों अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी.

  ढोरी माता वार्षिक महोत्सव में प्रत्येक वर्ष राज्य ही नहीं देश-विदेश के श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं. यह समारोह अक्टूबर माह के अंतिम शनिवार व रविवार को मनाया जाता है. यहां दो दिनों तक मेला लगता है. मेले में तरह-तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं. लोग मेले का जमकर लुत्फ उठाते हैं.

   समारोह में पूरे देश से 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटे. ढोरी माता तीर्थालय और चर्च मैदान श्रद्धालुओं से पट गया. हजारों लोगों ने कतारबद्ध होकर ढोरी माता के दर्शन किये. पूरी व्यवस्था में ढोरी माता तीर्थालय कमेटी का अहम योगदान रहा.

आलोक कुमार



शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

छठ व्रतियों के घर घर जाकर जाकर प्रसाद वितरण करते

 

पटना.पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी की देखरेख में छठ व्रतियों के घर घर जाकर जाकर प्रसाद वितरण करते नजर आ रहे हैं. वही आज नहाए खाए के साथ छठ की  आगाज हो चुकी है और पटना के सभी जिलों में लोग बढ़-चढ़कर इस महापर्व छठ का हिस्सा ले रहे हैं.
 वहीं इसी कड़ी डिप्टी मेयर रजनी देवी के द्वारा और उनके समर्थकों के द्वारा लगातार छठ व्रतियों के घर घर जाकर  जाकर प्रसाद वितरण करते नजर आ रहे हैं. वही वार्ड नबर 43 में समाज सेवक पप्पू राय दीघा सहित वार्ड नंबर 40 के प्रत्याशी पति मनोज सिन्हा सहित युवा सूरज मिश्रा , नीलेश कुमार उर्फ पप्पू सहित कई गण्यमान मौजूद होकर इस बेहतरीन कार्य मे हिसा लिया.
आज डॉक्टर अरविंद यादव , न्यायाधीश राकेश कुमार यादव , पूर्व जीप अध्यक्ष संजय सिंह के साथ छठ पूजा का प्रसाद वितरण किया. छठ पूजा की हार्दिक बधाई.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में पानी का छिड़काव किया


पटना.लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जुटा है. नगर विकास एवं आवास विभाग तथा नगर निगम स्थानीय पूजा समितियों के सहयोग से घाटों की ओर जाने वाले रास्तों एवं सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. धूल-मिट्टी और प्रदूषण कम करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. शहर की मुख्य सड़कें और पुल सजावटी रोशनी से सजे हैं, जो गंगा घाटों की ओर जाते हैं जहां श्रद्धालु छठी मैया की पूजा-अर्चना करेंगे.


81 सुरक्षित घाटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जैसे चेंजिंग रूम, पानी की टंकियां, पीने का पानी, पुरुषों और और महिलाओं के लिए अलग- अलग यूरिनल और शौचालय, वॉचटावर, कंट्रोल रूम तथा सुरक्षा कारणों से घाटों पर एनडीआरएफ की एम्बुलेंस नावें और पुलिस टेंट लगाए गए हैं.

इसके अलावा इन सभी घाटों पर सार्वजनिक संबोधन प्रणाली और हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम और नर्सों सहित 91 मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति होगी तथा घाटों पर एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी.

छठ की तैयारी जोर शोर से चल रही है लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  बिहार सरकार बिहार के डिप्टी  सीएम सहित कई आला अधिकारी घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं वही बिहार सरकार के आदेश पर पटना जिला अधिकारी पटना एसएसपी एसडीएम सहित कई आला अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.

धार्मिक जीवन की स्वर्ण जयंती

 


कोलकाता.आज हर्षाेल्लास माहौल में सिस्टर एग्नेस की स्वर्ण जयंती मनाई गयी.कोलकाता धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर दोमनिक गोम्स के नेतृत्व में समारोही मिस्सा किया गया.वह क्लुनी की बहने समाज की सिस्टर हैं.सिस्टर एग्नेस (क्लुनी की बहनें) के धार्मिक जीवन की स्वर्ण जयंती आज 11.30 बजे लाविनिया हाउस में मनाया गया. उसके बाद एक छोटा सम्मान कार्यक्रम और शानदार दोपहर का भोजन दिया गया.

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post