सोमवार, 28 नवंबर 2022

प्रतिभागियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े:जिलाधिकारी ने कहा

  

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 वार्षिक खेल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स 2022 की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.

     जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निमित ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रतिभागियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.

       समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विद्यालय स्तर पर 28 नवंबर 2022 तक, प्रखंड स्तर पर 1 से 10 दिसंबर 2022 तक, जिला स्तर पर दिनांक 20 दिसंबर 2022, प्रमंडल स्तर दिनांक 7 से 12 जनवरी 2023 मुजफ्फरपुर में तथा राज्य स्तर पर दिनांक 28 से 30 जनवरी 2023 तक पटना में तरंग स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कराया जाना है.

        उन्होंने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 20 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में एथलेटिक्स आयु वर्ग 12, 14, 17 व खेल विधा कबड्डी, खो-खो अंडर 17 बालक-बालिका तथा के आर उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया में फुटबॉल केवल अंडर-17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता संपन्न की जाएगी. मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम बेतिया होगा.

         उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित सभी समिति का गठन कर दिया गया है जो इस प्रकार है, उद्घाटन-समापन समिति के नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त बेतिया, जिला खेल पदाधिकारी बेतिया, अन्य शिक्षक गण,  स्वागत-सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया, चिकित्सा व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सक, सुरक्षा व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया, मार्च पास्ट समिति के नोडल जिला खेल पदाधिकारी, सभी खेल संघों के सचिव, एथलेटिक्स विधा के सभी तकनीकी पदाधिकारी, प्रेस मीडिया समिति के नोडल पदाधिकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बेतिया, संदीप कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक, साफ -सफाई एवं पेयजल व्यवस्था समिति के नोडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, उप नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सिटी मैनेजर नगर निगम बेतिया, जूरी ऑफ अपील के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया, जिला खेल पदाधिकारी,  संबंधित विधा यथा खो-खो, कबड्डी फुटबॉल, एथलेटिक्स के जिला सचिव होंगे, के द्वारा परिवाद की सुनवाई करना, आयु सह चिकित्सकीय समिति के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन, एसीएमओ, सीडीओ पश्चिमी चंपारण होंगे, जो खिलाड़ियों के आयु संबंधित जांच करेगी.

      उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी श्याम कुमार शारीरिक शिक्षक उच्च विद्यालय सिकटा, चयन समिति  सदस्य चेतना कुमारी, अभिनव पराशर शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रामबालक यादव, रवि कुमार, प्रतिभा कुमारी, अरविंद पासवान आदि, कबड्डी कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन यादव शारीरिक शिक्षक के आर उच्च विद्यालय बेतिया, चयन समिति के सदस्य के रूप में सुमन सिंह शारीरिक शिक्षक, भरत सिंह शारीरिक शिक्षा होंगे व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आलोक कुमार सचिव जिला कबड्डी संघ, रंजीत कुमार पटेल आदि, फुटबॉल मैदान निर्माण तकनीकी समिति के नोडल पदाधिकारी नवीन उत्पल शारीरिक शिक्षक संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल बेतिया, चयन समिति के रूप में सुनील कुमार शारीरिक शिक्षक, फखरुद्दीन शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में समीम आरा, श्याम चौधरी ,अजय मिश्रा तथा खेल विधा खो-खो कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति के नोडल  पदाधिकारी आनंद पराशर शारीरिक शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय बरहा गोनाहा , चयन समिति के सदस्य के रूप में प्रवीण कुमार सामान्य शिक्षक, अजीता सरस्वती शारीरिक शिक्षक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में प्रमोद कुमार सचिव जिला खो-खो संघ, शत्रुघ्न प्रसाद की प्रतिनियुक्ति  की गई है.

              जिलाधिकारी द्वारा सभी खेल के तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया कि अपने खेल के संचालन तथा परिणाम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर करवाई के भागी होंगे.

               जिला खेल पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण ने बताया कि प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मीट 2022 उपरांत जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स के लिए योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के फारर्डिंग लेटर के साथ  जिला खेल कार्यालय में 3 दिनों के अंदर जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रतियोगिता से प्रतिभागी वंचित होंगे.  अहर्ता नहीं रखने वाले खिलाड़ी स्पर्धा के दौरान चिन्हित होने की स्थिति में निष्कासित कर दिए जाएंगे तथा पदक प्राप्त होने की स्थिति में भी पदक जप्त कर लिए जाएंगे.इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

              उन्होंने बताया कि सभी स्तर पर मैच नॉकआउट सिस्टम से खेली जाएगी.उन्होंने आगे बताया एथलेटिक्स विधा आयु वर्ग 12, 14, 17 बालक-बालिका तथा खेल विधा कबड्डी ,खो-खो फुटबॉल केवल अंडर 17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता हर स्तर पर आयोजित की जाएगी.दलीय खेल विधा कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल में आयु वर्ग 12, 14 बालक-बालिका प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं अर्थात जूनियर आयु वर्ग 12, 14 के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं. इसमें उच्च माध्यमिक, उच्च विद्यालय, राजकीय अंबेडकर विद्यालय, निजी विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका  आदि विद्यालयों के बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

           बैठक में उप विकास आयुक्त, बेतिया, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया, सचिव जिला खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक कबड्डी संघ पश्चिमी चंपारण, राज्य संपोषित कन्या विद्यालय बेतिया, एनसीसी के वरीय पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक संत जेवियर हाई स्कूल बेतिया, संत तेरेसा  विद्यालय बेतिया, वरीय खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे.

           

आलोक कुमार

जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का पदस्थापन किया जाएगा

  

गया. मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को हो रही समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  सह अपर मुख्य सचिव श्री एस सिद्धार्थ तथा जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह में मगध विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के साथ बैठक की गई.

     बैठक में छात्र संगठन ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव तथा अन्य पदाधिकारी का स्थाई पदस्थापन किया जाए. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने छात्र संगठनों को आश्वस्त कराया की राजभवन के संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क करते हुए समस्या का निदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए कुलपति के पदस्थापन के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का पदस्थापन किया जाएगा.

     मगध यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि मगध यूनिवर्सिटी में नियमित सत्र की मांग, लंबित परीक्षाओं का ससमय लिया जाए तथा लंबित परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाय. इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राजभवन के संबंधित पदाधिकारियों तथा मगध यूनिवर्सिटी के संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की जाएगी. संबंधित सभी सत्र जिसका परीक्षा लिया जाना बाकी है, कौन-कौन से सत्र का परीक्षा फल लंबित है.इन सभी चीजों का विस्तृत विवरण लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर करके समस्याओं को त्वरित निष्पादन करवाया जाएगा.

     छात्र संगठन द्वारा मगध यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए 800 बेड की छात्रावास की मांग किया है. छात्र संघ ने कहा कि आईआईएम बोध गया द्वारा लगभग 6 छात्रावास को लिया गया है.जिसके पश्चात मगध यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए कोई नए छात्रावास का निर्माण नहीं कराया गया है.इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 800 बेड के क्षमता वाले छात्रावास का निर्माण  के लिए पदाधिकारियों से बात कर के निर्माण  के लिए   आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

     छात्र संगठन ने मगध यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्रों की सुविधा  के लिए रिंग रोड निर्माण करने की मांग पर अपर मुख्य सचिव ने रिंग रोड निर्माण पर सहमति जताई तथा उन्होंने कहा कि राज भवन तथा मगध यूनिवर्सिटी के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही रिंग रोड निर्माण करने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

     बैठक के बाद छात्र संगठन के सभी सदस्यों ने काफी खुशी जाहिर की तथा संतोष व्यक्त किया. छात्र संगठन ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के सभी संबंधित समस्याओं को समाधान तेजी से किया जा रहा है। पहली बार बड़े स्तर पर गंभीरता के साथ समस्याओं को अपर मुख्य सचिव द्वारा सुना गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में निश्चित ही समस्याओं का समाधान होगा.


आलोक कुमार


रविवार, 27 नवंबर 2022

पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार

 

डॉ सुनील कुमार ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता


पटना. पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण किया.

सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि जनता को यह समझ में आने लगा है कि सामाजिक सद्भाव और एकता के साथ केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को विकास के मार्ग पर रख सकती है.

सर्जन डॉ सुनील कुमार ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आशा की किरण दिखती है.दल के नीतियों और नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट कॉडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.


आलोक कुमार




भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बस से निकले बिहार के कांग्रेसजन

 पटना. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के कांग्रेसजन आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से इंदौर के लिए बस से रवाना हुए.

         भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्रियों के बस को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी गौतम और भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

            बस के रवानगी के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास ने कहा कि देश में नफरत और वैमनस्यता को फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी सोच के सभी लोग इस यात्रा में शामिल होंगे.इस महान यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के सभी जिलों से आएं कांग्रेसजन पटना से इंदौर के लिए रवाना हुए जो इंदौर से अपने नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होंगे.

       इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि देश को कांग्रेस ने एकजुट किया है और अब जब देश की वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा इसे जाति-सम्प्रदाय और अनेकों कारणों से तोड़ने का काम किया जा रहा है ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने देश को एकजुट रखने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा पर निकल चुके हैं. देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा पदयात्रा है.

          प्रदेश कांग्रेस के कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नफरत के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में देश खड़ा हो रहा है. इस देश की राजनीति इस यात्रा से बदल रही है.नफरत फैलाने वाली ताकतें इस यात्रा से घबड़ा गयी है.

            इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों से आये 120 पदयात्रियों को लेकर बस रवाना हुई है जो 29 नवम्बर को इंदौर में यात्रा में शामिल होंगे. इनके अलावे  प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के कॉर्डिनेटर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह समेत मंत्री,   विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण भी इस यात्रा में जुड़ेंगे.

         इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट काॅडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.

         कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 81 दिनों में हमने कोच्चि, मैसूर, बल्लारी, हैदराबाद, नांदेड़ और शेगाव जैसी जगहों पर भारी भीड़ देखी.लेकिन आज इंदौर में इतना अलग अनुभव हुआ कि मुझे 20 किमी से ज्यादा पैदल चलना पड़ा.जय हो इंदौर! बीजेपी हो जाइए सावधान!    

      भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, बीजेपी यात्रा से बौखला गई है.उसके डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट को ओवर टाइम काम करना पड़ रहा है.यह साबित हो चुका है कि यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया.इस मामले में एक बीजेपी नेता पर केस भी दर्ज हो चुका है.


आलोक कुमार


संविधान दिवस पर देश की एकता बनाएं रखने की शपथ लिए कांग्रेसजन

 संविधान दिवस पर देश की एकता बनाये रखने की शपथ लिए कांग्रेसजन

विविधता में एकता का प्रतीक है हमारा संविधान: प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा


पटना. संविधान दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता एवं अक्षुण्णता की शपथ ली.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने शपथ के उपरांत कहा कि भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधता के बावजूद संविधान ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. संविधान गरिमा के साथ मर्यादित व्यवहार करना सिखाता है. देश के संविधान के निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का काम किया था. आज संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर फासीवादी ताकतें लगातार हमले कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार देश को संविधान के अनुसार चलाने के लिए सभी को प्रेरित करते आ रही है.


 पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन यादव के द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय ,नेशनल हॉल,कांग्रेस मैदान,कदमकुआं  में  आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के  द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की रक्षा का शपथ लिया  गया.


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज सूबे के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा संविधान दिवस के मौके पर शपथ सह जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें संविधान निर्माण में आई कठिनाइयों और कांग्रेस के योगदान को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम किया गया है-


इस मौके पर  प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार,  विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, आनंद माधव, सौरभ सिन्हा , शशि रंजन आशुतोष शर्मा ,गुंजन पटेल ,अशोक गगन ,अरविंद लाल रजक , मृणाल अनामय ,सुधा मिश्रा ,सुनील कुमार सिंह ,प्रदुमन यादव, राजेश मिश्रा ,उदय शंकर पटेल , गुरुदयाल सिंह, अनिता कुमारी , कुमार रोहित, पटना महानगर कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, कमलेश पाण्डेय, श्री नंद सागर जी, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय, मुख्य वक्ता पटना महानगर जिला कांग्रेस प्रवक्ता निशांत करपटनेय,  शरीफ अहमद रंगरेज, सुदय शर्मा, शमीम अख्तर, गोपाल कृष्ण, प्रकाश गुप्ता, सिद्धेश्वर यादव, दशरथ केसरी उपस्थित रहें.










संयुक्त बिहार के गोड्डा के पूर्व विधायक

पटना .संयुक्त बिहार के गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनन्द का आज निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ नेकदिल इंसान थे.रजनीश आनन्द अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में हमेशा उठाते रहते थे तथा उनके समाधान के लिए तत्पर रहते थे.

 इनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें तथा उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़ ने रजनीश आनन्द के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है. 


आलोक कुमार

इस समय हजमा टोला में स्थित ग्रोटो की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है

 


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में है बेतिया.यहां पर है क्रिश्चियन क्वाटर्स.इस क्वाटर्स में ईसाइयों की संख्या अधिक है.इसी क्वाटर्स में रहते हैं प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक एडविन शर्मा के द्वारा चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन और सेंट माइकल एकेडमी, संचालित होता है.राजनीतिक क्षेत्र में बीजेपी से जुड़े हैं. इस समय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्रदेश प्रभारी (मणिपुर, मिज़ोरम एवं नागालैंड) हैं. इसके अलावे बेतिया में रोटरी क्लब बेतिया टाउन से जुड़े हैं. हाजमा टोला, बानूछापर, बेतिया में स्थित माता मेरी के ग्रोटो को पेंट और पुनर्निर्मित कराकर सुर्खियों में आए.

      बताया गया कि यहां पर 30 साल पहले माता मेरी के ग्रोटो निर्माण कराया गया है. जब ग्रोटो की चारदीवारी जर्जर होकर गिरने लगा तो आठ साल पहले चारदीवारी बना था.इसके बाद किसी तरह की मरम्मत कार्य नहीं हुआ.कुछ दिन पहले सेंट माइकल एकेडमी के संचालक प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक ने ग्रोटो की सफाई कार्य किया था. इस समय दीवारों की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है.


 यह बताया गया कि हजमा टोला में पांच परिवार ईसाई परिवार रहते हैं. मदर मेरी की प्रतिमा में केवल त्योहार के समय आकर कैंडल जलाते हैं. वह त्योहार बड़ा दिन (क्रिसमस) और पास्का पर्व ( ईस्टर )के ही दिन आकर खुशी व्यक्त करते हुए कैंडल जलाते हैं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post