मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

मर्द नहीं बचे हैं क्या ?

 मर्द नहीं बचे हैं क्या, महिलाओं को चुनाव में टिकट दिए जाने को लेकर अहमदाबाद की जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद के ऐसे विवादित बयान पर बखेड़ा हो गया है. उन्होंने मुस्लिमों के लिए इस्लाम में इसे नाजायज बताया है.......

पटना.ऐपवा ने अहमदाबाद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्धकी के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव में महिलाओं को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए, यह धर्म के विरुद्ध है.

      ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी और उपाध्यक्ष डा.फरहत बानो ने कहा कि ऐपवा की स्पष्ट मान्यता है कि सामाजिक जीवन हो या राजनीतिक क्षेत्र, हर धर्म-समुदाय की महिलाओं की हिस्सेदारी हर क्षेत्र में बढ़नी चाहिए,बराबर होनी चाहिए. आज मुस्लिम महिलाओं ने संघर्ष कर कई जगहों पर नमाज पढ़ने का अधिकार भी हासिल कर लिया है और कई देशों में वे उच्च राजनीतिक पदों पर काबिज हैं.

       भारत  में तो शिक्षा, राजनीति, प्रशासन, समाज सेवा हर क्षेत्र में आजादी के पहले से ही मुस्लिम महिलाएं सक्रिय रही हैं, उन्होंने समाज का नेतृत्व किया है और उनका सम्मान  रहा है.

19वीं शताब्दी में अगर फातिमा शेख और  हजरत महल जैसी महिलाएं रहीं तो 20 वीं शताब्दी में गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई में कई मुस्लिम महिलाएं शामिल थीं. आजाद भारत में असम और जम्मू कश्मीर में महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि के रूप में कई राज्यों में मुस्लिम महिलाएं रही हैं और आज भी हैं. इसे किसी ने आज तक धर्म विरुद्ध नहीं माना है.

      शाही इमाम शायद यह भी भूल रहे हैं कि सीएए विरोधी आंदोलन भी इन महिलाओं के बल पर ही चला और कई युवा महिलाएं जेल गईं. समय के साथ मुस्लिम महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. आज हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी  धर्म की महिलाएं मिलकर अपने अधिकारों के लिए और महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं. इमाम साहब चाहकर भी इतिहास के चक्के को पीछे नहीं ले जा सकते. इसलिए शाही इमाम को अपना यह वक्तव्य वापस लेना चाहिए.


आलोक कुमार

डॉक्टरों ने लालू तथा उन्हें किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या को पूरी तरह स्वस्थ बताया

 आलोक कुमार


सिंगापुर.आम से खास लोगों की निगाहे सिंगापुर में टिकी थी.सोमवार 5 दिसंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ट्रांसप्लांट किया गया.उनका ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अंतिम समाचार मिलने तक डॉक्टरों ने लालू तथा उन्हें किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. फिलहाल दोनों को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. इसी अस्पताल में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, अमर सिंह और अभिनेता रजनीकांत की किडनी बदली गई थीं.

       

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. अब लालू यादव का एक वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने हाथ हिलाकर आल इज वेल के संकेत दिये हैं.

      बता दें कि 1 जून 1973 को लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी से अपने माता-पिता द्वारा व्यवस्थित एक पारंपरिक शादी के रूप में हुई थी. लालू यादव नौ बच्चों, दो बेटे और सात बेटियों का पिता हैं. बड़े बेटे बिहार राज्य सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री


तेजप्रताप यादव  , छोटे बेटे, पूर्व क्रिकेटर, बिहार के उपमुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद मीसा भारती सबसे बड़ी बेटी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से शादी कर ली, रोहिणी आचार्य, दूसरी बेटी, राव समरेश सिंह, एसआरसी दिल्ली से एक अमेरिका स्थित वाणिज्य स्नातक, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी राव रणविजय सिंह के बेटे से मई 2002 में शादी कर लीचंदा सिंह, तीसरी बेटी, विक्रम सिंह से शादी कर ली, और 2006 में इंडियन एयरलाइंस के साथ पायलटरागिनी यादव, चौथी बेटी, राहुल यादव से शादी, जितेंद्र यादव के बेटे, गाजियाबाद से सांसद विधायक, जो अब कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं,हेमा यादव, पांचवीं बेटी, विनीत यादव से शादी की, एक राजनीतिक परिवार के अनुष्का राव, छठे बेटी, चिरंजीव राव, कांग्रेस के राव अजय सिंह यादव, हरियाणा सरकार में कुछ समय ऊर्जा मंत्री के बेटे से शादी की, राजलक्ष्मी सिंह, सबसे छोटी बेटी, मैनपुरी और मुलायम सिंह यादव के भव्य भतीजे से तेज प्रताप सिंह यादव, सांसद से शादी की हैं.

राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि आईसीयू में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली. परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे, इसलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक करनेवाला पल था.पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा. फिर धीरे धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे.

    वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ्य कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.

    उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया.डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.

     

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट  किया जा रहा है. बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना की है. कहा कि लालू जी के साथ करोड़ो लोग हैं. वे सकुशल लौटेंगे.राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के मनाने के बाद बता दें कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे.एक नहीं पूरे  करीब दो महीने के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष सिंह को अपनी गाड़ी से लेकर दोपहर के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. सिंह ने प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद लोगों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया.इस दौरान हालांकि प्रदेश अध्यक्ष किसी भी पत्रकारों से बात नहीं की. उल्लेखनीय है कि सिंह सिंगापुर जाने के पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए राजी कर लिया.गौरतलब है कि सिंह पिछले दो महीने से पार्टी से नाराज बताए गए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कार्यालय आना भी छोड़ दिया था.पार्टी ने हालांकि उनके स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई थी. यही नहीं, पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. इस दौरान मीडिया में तरह-तरह के कयास भी लगाए जाते रहे.इस बीच, लालू प्रसाद से मिलने के बाद सिंह की सभी नाराजगी दूर हो गई.

     

रोहिणी आचार्या आप पर पुत्री होने के नाते ही गर्व करने की बात नहीं है ,आपने पितृसत्तात्मक सोच को संवेदनशील चुनौती दी है.जहां आज भी बेटे होने पर किन्नर नृत्य तथा अन्य उत्सव का वातावरण जाने अनजाने में होता है .बेटी होने पर किन्नर या पवरिया आपके दरवाजे पर नहीं आते है.अभी अभी कुछ दिन पहले मेरी बहन को बेटा हुआ उसके पूर्व दो बेटियां हो चुकी थी .किन्नरों का आना शुरू हुआ मैंने यह सवाल पूछा यह जो दो बेटियां हुई थी उस दौरान तो आप लोग नहीं आए क्यों?उनके पास कोई खास तर्कसंगत जवाब नहीं था शिवाय पुत्र के महिमामंडन के.

        21वीं शताब्दी में भी परिजन अपने प्रियजन को बचाने के लिए अंगदान देने वाले मिल जाएंगे.हमारे निजी विचार से रोहिणी आपका अंग दान देना देश दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत दो कारणों से है.एक तो  समृद्ध विरासत से आने के बावजूद आपका पिता के प्रति अद्वितीय प्रेम.

 वहीं दूसरी तरफ आप हर उस पुरुषवादी मानसिकता को चुनौती दी है जो बेटा और बेटी में भेदभाव करते है,उनके लिए आपका यह योगदान प्रेरणा का स्रोत बनेगा.आने वाले समय में आपके इस अतुलनीय योगदान को ऋषि दधीचि की तरह याद किया.पुनः दोनों के कुशल स्वास्थ्य कामनाओं के साथ मनोहर मानव.

नव-निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद 10 दिसंबर को पटना में ललन सिंह के चुने जाने की पुष्टि करने के लिए बैठक

  

नई दिल्ली.जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में तीन साल के नए कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि लोकसभा सदस्य और पार्टी के प्रमुख नेता सिंह मुकाबले में एकमात्र व्यक्ति थे और सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद निर्विरोध चुने गए.

  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जुलाई, 2021 में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था, जब तत्कालीन अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उस समय जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन था. बाद में नीतीश कुमार के साथ आर सी पी सिंह के रिश्ते खराब हो गए क्योंकि उन्हें भाजपा नेतृत्व के करीब माना जाता था.

       बाद में कुमार के साथ आर सी पी सिंह के रिश्ते खराब हो गए क्योंकि उन्हें भाजपा नेतृत्व के करीब माना जाता था. जद (यू) ने बाद में भाजपा से नाता तोड़ लिया और राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस-वाम गठबंधन से हाथ मिला लिया. जद (यू) नेताओं ने कहा कि पार्टी की नव-निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद 10 दिसंबर को पटना में ललन सिंह के चुने जाने की पुष्टि करने के लिए बैठक करेगी, और फिर पार्टी राज्य की राजधानी में अगले दिन अपना पूर्ण सत्र आयोजित करेगी.

      कौन बनेगा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष? नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं! ऐसा समझा जा रहा था कि क्या सीएम नीतीश के लिए ‘मजबूरी और जरूरी‘ बन गए हैं ललन सिंह? यह सवाल इसलिए क्योंकि जेडीयू का नया बॉस कौन होगा, इसका फैसला लेने में मुश्किल हो रहा था.हालांकि राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने संकेत दे दिए थे कि फिलहाल टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.

जनता दल (यूनाइटेड) के संगठन को नई धार और ऊर्जा प्रदान करने वाले हम सबके आदरणीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एब्रोस पैट्कि,अभिषेक पैट्रिक,पूजा आन शर्मा आदि ने ढेरों बधाई दी है.


आलोक कुमार

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

भारतीय राजनेता अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष

 

पटना.आज 05 दिसंबर है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने भारतीय राजनेता अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नए अध्यक्ष बनाए हैं.इस तरह कांग्रेस आलाकमान ने श्री सिंह को अध्यक्ष बनाकर अग्रिम बर्थ डे गिफ्ट दिया है.उनका 05 जनवरी को बर्थडे है.उनका जन्म 5 जनवरी 1962 (आयु 60) को जहानाबाद, बिहार में हुआ है.

     अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार विधान सभा के पूर्व सदस्य एवं बिहार राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री है. श्री सिंह 2004 में भारत के चौदहवीं लोकसभा के सदस्य थे एवं भारत के कृषि, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के मंत्री भी थे.अखिलेश प्रसाद सिंह एक भारतीय राजनेता हैं जो भारतीय संसद में राज्यसभा के सदस्य हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य भी हैं. 15 मार्च 2018 को, वह बिहार राज्य से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.जीवन संगी वीना सिंह है.दोनों के बच्चे 1 पुत्र और 1 पुत्री हैं. निवास स्थान अरवल, बिहार है. 

        कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य  डा.अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं.कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.डा. मदन मोहन झा के स्थान पर डा. अखिलेश को यह जिम्मा दिया गया है.

            डा. मदन मोहन झा को तकरीबन चार वर्ष पहले 18 सितंबर 2018 को बिहार कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी. डा. झा को उस समय अध्यक्ष बनाया गया जब बिहार कांग्रेस की कमान कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कौकब कादरी के पास थी.        डा. झा के कार्यकाल में 2019 का लोकसभा चुनाव, 2020 का विधानसभा चुनाव और आधा दर्जन से अधिक उप चुनाव हुए, लेकिन कांग्रेस बिहार में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी. 2020 के चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़कर कांग्रेस महज 19 सीटों पर ही विजय प्राप्त कर सकी थी.

इसके बाद डा. झा ने पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.पार्टी ने उनका इस्तीफा लेकर उन्हें पद पर रहने का निर्देश दिया था. अब उन्हें कार्य मुक्त करते हुए पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है.


आलोक कुमार


जिलाधिकारी द्वारा खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए समीक्षा

 बेतिया. खेलो इंडिया योजना के तहत जिले में सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक होेगा, सिन्थेटिक हॉकी मैदान, सिन्थेटिक फुटबॉल मैदान, तरणताल तथा मल्टीपरपस हॉल का निर्माण होगा.खेल तथा खिलाड़ियों के विकास को बल मिलेगा.राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम जिले के खिलाड़ी लहरा सकेंगे.

            जिलाधिकारी द्वारा खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए समीक्षा की गई.अंचलाधिकारियों को अविलंब भूमि चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश.युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की खेलो इंडिया के तहत जिले में खेल अवसंरचना का निर्माण तथा उन्नयन किया जाता है. इसके तहत सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, सिंथेटिक हॉकी मैदान, सिन्थेटिक फुटबॉल मैदान, तरणताल तथा मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जाना है.

इसी परिप्रेक्ष्य में पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी.जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत विभिन्न खेल अवसंरचना का निर्माण तथा उन्नयन कार्य का क्रियान्वयन तीव्र गति से किया जाना आवश्यक है ताकि जिले के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके तथा वे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा सके.

            समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण के लिए 250 मी0×175 मी0 भूमि, सिंथेटिक हॉकी मैदान के लिए 150 मी0×100 मी0 भूमि, सिंथेटिक फुटबॉल मैदान के लिए 160 मी0×140 मी0, तरणताल के लिए 80 मी0×50 मी0 तथा मल्टीपरपज हॉल के लिए 80 मी0×60 मी0 भूमि की आवश्यकता है.

       जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में खेल तथा खिलाड़ियों के विकास के मद्देनजर उपरोक्त मानक के अनुरूप भूमि को चिन्हित किया जाय तथा प्रतिवेदन अविलंब कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.

            जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए खेल अवसंरचनाओं के लिए उपर्युक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय.साथ ही भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाए ताकि सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, सिंथेटिक हॉकी मैदान, सिन्थेटिक फुटबॉल मैदान, तरणताल तथा मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जा सके.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार


आज ट्रेड मार्क ऑफिस, कोलकाता में मरचा धान/चूड़ा से संबंधित प्रजेंटेशन दिया

 


बेतिया. मरचा धान/चूड़ा को जीआई टैग के लिए कोलकाता के ट्रेड मार्क ऑफिस में बेतिया टीम द्वारा फाइनल प्रजेंटेशन दिया गया.जीआई, रजिस्ट्री, चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्मता से सभी बिन्दुओं का मूल्यांकन किया गया .जीआई टैग मिलने के और करीब जिला पहुँचा.

       पश्चिमी चम्पारण जिले के मरचा धान/चूड़ा को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए जीआई टैग के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.जीआई टैग मिलना एक जटिल प्रक्रिया है.बावजूद इसके जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में अधिकारियों की एक पूरी टीम मरचा चूड़ा को जीआई टैग दिलाने के लिए करीब डेढ़ साल से कार्य कर रही है. यह प्रयास अब अंतिम चरण में है, शीघ्र ही जिले के मरचा चूड़ा को जीआई टैग मिलने की प्रबल संभावना है.

जिला प्रशासन की टीम द्वारा जीआई, रजिस्ट्री, चेन्नई के विशेषज्ञो के समक्ष आज ट्रेड मार्क ऑफिस, कोलकाता में मरचा धान/चूड़ा से संबंधित प्रजेंटेशन दिया गया. इस दौरान जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा अत्यंत सूक्ष्मता से सभी बिन्दुओं का मूल्यांकन किया गया। प्रजेंटेशन एवं मूल्यांकन के फलस्वरूप पश्चिम चम्पारण जिले के विश्व विख्यात मरचा धान/चूड़ा को जीआई टैग मिलने की प्रबल संभावना है. इसके लिए जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया है.

         प्रेजेंटेशन संबंधी बैठक में वरीय उप समाहर्ता डॉ0 राज कुमार सिन्हा, निदेशक अनुसंधान, डॉक्टर पी0 एस0 ब्रह्मानंद, वरीय प्लांट ब्रीडर, डॉ एन0 के0 सिंह, सहायक निदेशक उद्यान श्री विवेक भारती एवं कृषक लक्ष्मी कुशवाहा, आनंद सिंह ने भाग लिया.

          इस कार्य में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय, पूसा के निदेशक अनुसंधान डॉ0 पी0एस0 ब्रह्मानंद, वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह एवं  वरीय उप समाहर्ता डॉ राज कुमार सिन्हा,  सहायक निदेशक, उद्यान, श्री विवेक भारती सहित कृषक प्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गयी.

        जिलाधिकारी द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी और लगभग डेढ़ साल से लगातार अथक परिश्रम कर रही पूरी टीम की सराहना की गयी है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की पूरी टीम, कृषक गण, एसडीसी, श्री राज कुमार सिन्हा, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय, पूसा के डॉ0 ब्रह्मानंद सहित उनकी पूरी टीम ने अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया है, जो अब फलीभूत होने वाला है। उन्होंने कहा कि मरचा धान का डीएनए फिंगर प्रिंटिंग, बायोकेमिकल एनालिसिस आदि कार्यों के सफल निष्पादन में उनके सराहनीय भूमिका रही है.

            उन्होंने कहा कि मरचा धान/चूड़ा का निबंधन (जीआई टैग) हो जाने के बाद मरचा धान के चूड़ा की मांग देश-विदेशों में पूरी की जा सकेगी. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी तथा रोजगार भी वृद्धि होगी.पश्चिमी चम्पारण जिले के विकास में मरचा चूड़ा को जीआई टैग मिलना अत्यंत ही कारगर साबित होगा.

          उन्होंने कहा कि मरचा चूड़ा को जीआई टैग मिलना पश्चिम चम्पारण जिले के लिए एक बेहतरीन उपलब्धि होगी. पूरी दुनिया यह जान सकेगी कि मरचा चूड़ा/धान का उत्पादन सिर्फ और सिर्फ पश्चिम चम्पारण जिले में ही होता है.


आलोक कुमार


इस बैठक के माध्यम से समन्वय स्थापित कराया जाएगा

 नालंदा.इस जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मामलों के निष्पादन एवं अंतर विभागीय समन्वय को लेकर गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई.

विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण निर्देशों के अनुपालन, विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन तथा अंतर विभागीय समन्वय को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने सभी गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अब से यह बैठक प्रत्येक सोमवार को आहूत की जाएगी. संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में इस बैठक में जानकारी देते हुए इसके अनुपालन के लिए कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे. आवश्यकतानुसार अन्य संबंधित विभागों के साथ इस बैठक के माध्यम से समन्वय स्थापित कराया जाएगा.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के भ्रमण एवं डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त परिवाद, जिलाधिकारी के जनता दरबार में प्राप्त परिवाद का प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही न्यायालय वाद से संबंधित मामलों में समय अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया.

 महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि की उपलब्धता से संबंधित मामलों की भी इस बैठक में नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी.इसके साथ ही सूचना का अधिकार, मानवाधिकार, लोकायुक्त एवं अन्य वैधानिक संस्थाओं में संचालित मामले के ससमय निष्पादन को भी नियमित समीक्षा इस बैठक में की जाएगी.

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि उच्च प्राथमिकता वाले मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह का अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों का ससमय निष्पादन संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की व्यक्तिगत जवाबदेही होगी.

बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post