सोमवार, 10 अप्रैल 2023

राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया

  

पटना।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) का 53 वाँ स्थापना दिवस आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम,पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आये एन.एस.यू.आई. के छात्रों ने भाग लिया।

  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में साम्प्रदायिक शक्तियाँ फन फैला रही है जो देश की शांति और विकास के लिए घातक है। आज एन.एस.यू.आई. को और मजबूती के साथ इन साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो कार्यक्रम में एन.एस.यू.आई. के छात्रों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इसके लिए ये बधाई के पात्र है।

   इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह,कंट्रोल रूम के चेयरमैन ब्रजेश पाण्डे,मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, आई.पी. गुप्ता, एन.एस.यू.आई के उपाध्यक्ष नितेश कृष्णन,आदित्य सिंह, विवेक पटेल, रंजन ओझा, अभिनव अंशु, प्रहलाद कुमार, शिल्टू, रमीज रजा, मानसी झा,मनीष सिंह, राजन वर्मा, अमन तिवारी, सुधाकर सहित सैकड़ों एन.एस.यू.आई. के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

आज पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया


पटना.आज पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है.गुड फ्राइडे ईसाइयों का एक बड़ा त्योहार है. इस त्योहार में ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च में जाते हैं और प्रार्थना करते हैं.लेकिन इस दिन चर्च में उत्सव का माहौल नहीं होता है. दरअसल गुड फ्राइडे को प्रभु ईसा मसीह को क्रूस पर लटकाया गया था. जहां बेहद कष्टों का सामना करते हुए प्रभु ईसा मसीह को देह त्याग करना पड़ा था.इस कष्ट से मर्माहत होकर ईसाई समुदाय 40 दिन दुख भोग के रूप में मनाया.उपवास और परहेज रखा. अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा दिए.आज दुख भोग का अंतिम शुक्रवार है.

  यह कहा जाता है कि ईसाई धर्म के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक गुड फ्राइडे भी है जो आज मनाया जा रहा है. यह वह दिन है जब ईसाई धर्म के लोग येसु मसीह के क्रूस को याद करते हैं. ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है.दुनियाभर के ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे को तपस्या, दुःख और उपवास के दिन के रूप में मनाते हैं. इस धर्म का यह पवित्र सप्ताह है 02 अप्रैल से पाम संडे के साथ शुरू हुआ था. यह 09 अप्रैल को ईस्टर के साथ खत्म होगा. बता दें कि 09 अप्रैल को ईस्टर संडे मनाया जाएगा. कलवारी में शुक्रवार को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद यह दिन येसु के पुनरुत्थान का प्रतीक माना जाता है.

   
कहा जाता है कि 2000 वर्ष पहले यरुसलेम के गैलिली प्रांत में ईसा मसीह, लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश दे रहे थे. उनके उपदेश सुनकर कई लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे थे.लेकिन कुछ धार्मिक अंधविश्वास फैलाने वाले धर्मगुरु उनसे चिढ़ने शुरू कर दिया था. जहां एक तरफ लोगों के बीच ईसा मसीह की लोकप्रियता बढ़ रही थी वहीं, दूसरी तरफ यह बात धर्मगुरुओं का अखरने लगी थी. धर्मगुरुओं ने ईसा मसीह की शिकायत रोम के शासक पिलातुस से की.उन्होंने पिलातुस से कहा कि यह व्यक्ति खुद को ईश्वर पुत्र बता रहा है. यह पापी है और ईश्वर राज की बातें करता है. जब उनकी शिकायत की गई तो ईसा मसीह पर धर्म अवमानना करने का आरोप लगाया गया. साथ ही राजद्रोह का आरोप भी लगाया गया.इसके बाद ईसा को क्रूस पर मत्यु दंड देने का फरमान दिया गया.उन्हें कोड़ें-चाबुक से मारा गया और कांटों का ताज पहनाया गया. फिर कीलों से ठोकते हुए उन्हें सूली पर लटका दिया गया.बाइबल के अनुसार, उन्हें जिस जगह पर सूली पर चढ़ाया गया था, उसका नाम गोलगोथा है.

  ईसा मसीह के दुख को समेटकर झांकी के रूप में विभिन्न चर्च में प्रस्तुत किया गया. इस तरह की प्रस्तुति में कुर्जी पल्ली बाजी में दिया है. विक्टर फ्रांसिस के द्वारा गुड फ्राइडे के पुण्य बेला में 7 अप्रैल को सुबह 7 बजे से प्रभु येसु के दुख भोग पर आधारित जीवंत झाँकी स्थानीय फेयर फिल्ड स्थित,आशादीप कान्वेंट ,पटना से निकलकर, दीघा के मुख्य सड़क से होती हुई  कुर्जी चर्च के प्रांगण में आयोजित विशेष प्रार्थना के साथ सम्पन्न हो गयी.

   

इसी तरह चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन  07 अप्रैल पुण्य शुक्रवार के दिन दोपहर दो बजे कुर्जी  चर्च परिसर में होगा .अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों तथा परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.

हिदायतुल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया

  


पटना। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ की 15वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी।

इस अवसर पर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक प्रमोद  कुमार सिंह ने कहा कि हिदायतुल्ला साहब एक उच्च शिक्षा प्राप्त कांग्रेस के प्रतिबद्ध नेता थे। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री एवं विधान सभा के स्पीकर के रूप में उन्होंने राज्य की बड़ी सेवा की। स्व0 हिदायतुल्ला खान हिन्दू, मुस्लिम, एकता एवं सामन्यजस्य के बड़े समर्थक थे। आज प्रदेश के कांग्रेसजन हिदायतुल्ला साहेब के योगदान को स्मरण कर उन्हें शत शत नमन करते हैं।इसके पूर्व स्व0 हिदायतुल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

         इस अवसर पर कन्ट्रोल रूम के चेयरमैन ब्रजेश पाण्डेय, कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन, चुन्नू सिंह, अरविन्द लाल रजक, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, प्रमोद राय, रूमा सिंह, अमित कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार सिंह, रामा शंकर पाण्डेय, प्रियंका सिंह, नीरज शर्मा, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, उमेश पण्डित  ई0 सोनू कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।



आलोक कुमार

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 116 वीं जयंती

  


पटना. भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री मंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 116 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व  विधायक प्रमोद कुमार सिंह  ने की ।


इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि जगजीवन बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। बाबू जगजीवन राम ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अथक प्रयास किये। आज मैं बाबू जगजीवन राम के देश के नवनिर्माण में योगदान को स्मरण करता हूँ और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूँ।


इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़,  विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार, आनन्द शंकर,संतोष कुमार मिश्र, नीतू कुमारी, विधान पाषर्द डा0 समीर कुमार सिंह, कंट्रोल रूम के इंचार्ज ब्रजेश पाण्डेय,पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव,प्रवीण सिंह कुशवाहा,सौरभ सिन्हा,ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, कमलदेव नारायण शुक्ला,सेवादल के कार्यकारी मुख्य संगठक प्रो संजय कुमार, उदय शंकर पटेल, सुधा मिश्रा, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी,उमेश कुमार राम, राहुल पासवान, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, प्रदुम्न कुमार, निधि पाण्डेय, रवि गोल्डन, मंजीत आनन्द साहू, उर्मिला सिंह नीलू, शाहजाद नवी, रूमा सिंह, निरंजन कुमार, सत्य नारायण चैपाल, अखिलेश कुमार, मिट्ठू सिंह निषाद, अशोक कुमार, शम्स तवरेज मल्लिक ने बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजलि   अर्पित की।



आलोक कुमार


शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं मीडिया के लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली

  सद्भावना और भाईचारा का पैगाम देने वालों पर पुष्प वर्षा


नालंदा.आज सद्भावना मार्च में मंत्री, सांसद,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिगण, शहर के प्रबुद्धजन एवं मीडिया बंधुओं  ने हिस्सा लिया. सभी लोगों ने शहर में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील की है. रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एवं बाद की घटना के उपरांत धीरे-धीरे बिहारशरीफ शहर सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है.

    शहर के लोगों में शांति एवं सद्भाव के माहौल को  कायम रखने के उद्देश्य से आज बिहारशरीफ शहर में जिला प्रशासन के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं मीडिया के लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई.

 

सद्भावना मार्च आलमगंज बड़ी पोस्ट आफिस से निकलकर शहर के धनेश्वर घाट-पुलपर- बिचली खंदक रोड-खंदक चौक-बारादरी-नई सराय चौक होते हुए अम्बेदकर चौक  में आकर संपन्न हुआ .

      सद्भावना मार्च में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण,  जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की.

               जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय व्यावसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर अपराह्न 3 बजे तक दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है.  इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी . उन्होंने सभी लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से बचने को कहा तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

     आज सद्भावना मार्च में शहर वासियों ने भी शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के पैगाम के साथ जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर अपना आभार प्रकट किया.


आलोक कुमार

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

लगातार 2023 में 13 वें वर्ष में एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से

  पटना. इस साल ईसाई समुदाय का दुख भोग 22 फरवरी,2023 से शुरू हुआ.ईसाई समुदाय चर्च में जाकर एश वेडनसडे के दिन पुरोहित के द्वारा ललाट पर राख लगाएं.इसके साथ ही शुरू हुआ 40 दिवसीय उपवास और पहरेज. 22 फरवरी से आज 06 अप्रैल को तक कुल 44 दिन हुआ. इस 44 दिन में 6 रविवार है.रविवार को विश्राम दिवस है. इसके आलोक में 6 रविवार को छोड़कर दुख भोग के पुण्य गुरूवार 06 अप्रैल को 38 दिन हो गया है. पुण्य शुक्रवार 07 अप्रैल को 39 दिन और पुण्य शनिवार 08 अप्रैल को 40 दिन पूरा होगा. रविवार 09 अप्रैल को ईस्टर पर्व है.

पूर्व की तरह ही लगातार 2023 में 13 वें वर्ष में एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालिसा काल (लेंट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम एश वेडनसडे से शुरू कर दिए.इस 13 वें वर्ष के अभियान में मुख्य गायक एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ क्लारेंस हेनरी, इग्नासिउस पीटर,संजय, रोजी इग्नासियुस,प्रदीप केरोबिन, प्रवीण पीटर साह, रीता अगस्टीन, सुजीत ओस्ता, मीना सैमसन,,दीपक रॉड्रिक, विन्सेंट जेरम,उनकी पत्नी,पुत्र,रोबर्ट जेम्स,माग्रेट, रोजलिन, सिमरन शाह, प्रशांत बेंजामिन के नाम उल्लेखनीय प्रस्तुति करते रहे.यहां उल्लेखनीय है कि मुसीबत के अलावे प्रार्थना के दौरान विश्व शान्ति,महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं व सम्मान, परीक्षा दे रहे छात्रों की सफलता, वृद्ध तथा अस्वस्थ लोगों की चँगाई,इत्यादि की कामना की जाती रही.
  चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन  07 अप्रैल 2023 (पुण्य शुक्रवार) के दिन दोपहर दो बजे कुर्जी  चर्च परिसर में होगा. अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में अवश्य शामिल हो तथा परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.इस साल की अंतिम ‘मुसीबत‘ नामक गीत है.
SIGNIS प्रेस, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, वीडियो, मीडिया शिक्षा, इंटरनेट और नई तकनीक सहित संचार माध्यमों के पेशेवरों के लिए एक रोमन कैथोलिक लोक कलीसियाई आंदोलन से विक्टर फ्रांसिस जुड़े हैं.उनका प्रयास रहता है कि पुण्य शुक्रवार को झांकी प्रस्तुत करें.इस साल भी 12 मार्च से प्रयास शुरू कर दिये.उनका कहना है कि पुण्य शुक्रवार ( गुड फ्राइडे) के शुभ बेला पर आयोजित होने वाले झाँकी की तैयारी में भाग लेना भी एक व्यस्त कार्यक्रम है.गुड फ्राइडे के पुण्य बेला में कल दिनाँक ( 7 अप्रैल 2023) को सुबह 7 बजे से प्रभु येसु के दुख भोग पर आधारित झाँकी हैं. स्थानीय फेयर फिल्ड स्थित,आशादीप कान्वेंट ,पटना से निकलकर, दीघा के मुख्य सड़क से होती हुई कुर्जी पल्ली के प्रांगण में आयोजित विशेष प्रार्थना की साथ सम्पन्न होगी. यदि आप पटना में हैं तो इस झाँकी में जरूर शामिल हों. और यदि आप पटना से बाहर हैं तो आप इस लिंक को 7 अप्रैल को सुबह 7 बजे खोलकर इसे सपअम देख सकते हैं.

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन बुधवार को

  


पटना.जाने-माने और पहचाने जाने वाले एकता परिषद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी सर्वोदय नेता श्री राजगोपाल पी.व्ही. बुधवार को बिहार आ रहे हैं. वे राजधानी पटना में पांच दिन रहेंगे. यहां पर उनका व्यस्त कार्यक्रम है.

  एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया है कि शांति दूत प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चयनित श्री  राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन बुधवार 5 अप्रैल 2023 को बिहार में होगा इस अवसर पर कई संगठनों के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा.न्याय और शांति की सेवा में उनके असाधारण कार्य के लिए दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था निवानो पीस फाउंडेशन, जापान ने 40वां निवानो शांति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है.

श्री राजगोपाल पी.व्ही. को उनके द्वारा भारत और दुनिया में गरीबों के पक्ष में उनके अधिकार के लिए जल जंगल जमीन पर अधिकार के लिए अहिंसक तरीके से आवाज उठाने के लिए जाना जाता है. पिछले 50 वर्षों में उन्होंने ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. एक ऐतिहासिक प्रेरणा के रूप में सबको मालूम है. उनके इस कार्य को देखते हुए निवानो पीस फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार 11 मई को जापान के टोक्यो में  दिया जाएगा

 एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया है कि 5 अप्रैल को सुबह बेली रोड स्थित प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चयनित श्री  राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन होगा. उसके बाद पटना के गांधी संग्रहालय में पूर्वाहन 11ः00 बजे से मित्र मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले जाएंगे..इस कार्यक्रम में एकता परिषद के सभी पुराने कार्यकर्ता एवं सहयोगी मित्रों के साथ संवाद करेंगे.यहां पर सम्मानित भी किए जायेंगे.

  उन्होंने कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को राज्य स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सभागार में एकता परिषद के अंतरराष्ट्रीय महिला नेत्री जिलकार हैरिस भी शामिल होंगी.प्रशिक्षण 10 बजे से आरंभ होगा.

   उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को स्वर्गीय रामचंद्र खान जी के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.किदवईपुरी में होने वाले कार्यक्रम में यहां पर दिनभर रहेंगे.

   आगे कहा कि 9 अप्रैल को ब्रजकिशोर स्मारक प्रतिष्ठान कुर्जी पटना में राज्य स्तरीय गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. 9 अप्रैल हो ही शाम में रांची  प्रस्थान कर जाएंगे. पांच दिन बेली रोड,पटना में रहेंगे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post