रविवार, 7 मई 2023

भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड

  

नामकुम. फ़िलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है. इसका आधिकारिक नाम ‘ फ़िलीपींस गणतंत्र‘  है और राजधानी मनीला है. पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित 7107 द्वीपों से मिलकर यह देश बना है. फ़िलीपींस द्वीप-समूह पूर्व में फ़िलीपींस  महासागर से, पश्चिम में दक्षिण चीन सागर से और दक्षिण में सेलेबस सागर से घिरा हुआ है.इस द्वीप-समूह से दक्षिण पश्चिम में देश बोर्नियो द्वीप के करीबन सौ क़िलोमीटर की दूरी पर बोर्नियो द्वीप और सीधे उत्तर की ओर ताइवान है. फ़िलीपींस  महासागर के पूर्वी हिस्से पर पलाऊ है.
        फ़िलीपींस के मनीला में चोटी के 22 देशों की मॉडल्स का जमावाड़ा. इसमें यूएसए, मेक्सिको,  मलेसिया,साउथ अफ्रीका, कोरिया,बुल्गारिया आदि देश शामिल हुआ.दस दिनों तक चले क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म प्रतिभागिता में भारत की ओर से झारखंड की बेटी एंजेल   मेरीना तिर्की ने पहली बार भाग ली और पहली बार ही भारत को पहला स्थान दिलाने में कामयाब हो गई.मॉडल में इंडिया को बेस्ट घोषित की गई.विनर इज इंडिया को ताज मिला और रनरअप मलेशिया हुआ.सेकंड इज बुल्गारिया और थर्ड इज साउथ अफ्रीका. अभी तक इस आदिवासी बेटी एंजेल  मेरीना  तिर्की ने दो-दो ख़िताब जीतकर झारखंड का नाम शिखर तक पहुंचाने में कामयाब हो गई है.उसका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. मां-बाप और बहन के साथ पूरा गांव के लोग एंजेल  मेरीना तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किए.मौके पर फिलीपींस के मनीला में 22 देशों के प्रतिभागियों को मात देकर लौटी एंजेल   मेरीना  तिर्की ने कहा कि गर्व है कि भारत को क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म अवार्ड दिलवाने में सफल हो गई. अब आदिवासी किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है.
     अनुसूचित जातियाँ भारतीय समाज की वे जातियाँ है, जिन्हें परंपरागत रुप में अस्पृश्य समझा जाता रहा है और अस्पृश्यता के आधार पर ये जातियाँ अनेक सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनैतिक अयोग्यताओं की शिकार या पीड़ित रहीं है और इसलिए अनेक समस्याओं से घिरी रहती है और आज भी स्थिति काफी गंभीर है.इन परिस्थितियों के बीच आल्फ्रेड तिर्की और मगदली तिर्की की सुपुत्री एंजेल   मेरीना  तिर्की साबित कर रही हैं कि आदिवासी अब किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है.          
     झारखंड राज्य के नामकुम के विकासनगर में आल्फ्रेड तिर्की और मगदली तिर्की रहते हैं.दोनों की सुपुत्री एंजेल मेरीना तिर्की अपने परिवार के साथ झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं.अब तो वह झारखंड की बेटी बन गई हैं.एंजेल मेरीना तिर्की ने राज्य का मान बढ़ाया है.मेरीना तिर्की को मिस इंडिया नार्थ ईस्ट आइकॉन चुना गया.      
        बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट आइकॉन सीजन-6 के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया.इस प्रतियोगिता में जयपुर की मॉडल रनरअप रही.मेरीना तिर्की ने देशभर की 60 मॉडल को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने इसके लिए अपने परिवार सहित मॉडल अलीशा रावत को श्रेय दिया है. कहा कि उनके इस जुनून को उनके परिवार वालों ने पूरी तरह से सपोर्ट किया है. यही वजह से कि उन्होंने इस मुकाम को पाया है.        
     मेरीना तिर्की नामकुम के विकासनगर में अपने परिवार के साथ रहती हैं.इनके पिता का नाम आल्फ्रेड तिर्की और माता का नाम मगदली तिर्की हैं. मुंबई की टॉप मॉडल अलीशा रावत को अपना रोल मॉडल मानने वाली मेरीना तिर्की 8वीं कक्षा से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.इसके बाद मुंबई जाकर उन्होंने अलीशा रावत से मॉडलिंग की विधिवत ट्रेनिंग भी लिया है.                      उन्होंने कहा कि मॉडलिंग क्षेत्र ही वो अपना करियर बनाना चाहती हैं और विश्व में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की ख्वाहिश रखती हैं. इधर, मिस इंडिया चुने जाने के बाद से उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है.

आलोक कुमार

कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया

  

पटना.आज सी.पी.आई. सी.पी.एम. एवं सी.पी.आई माले का राज्य इकाई के शीर्ष नेता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. मुलाकात कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में की गई. इसमें साम्प्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मुलाकात करने वाली वाम नेताओं की टीम में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता के0डी0 यादव,

सी.पी.एम. के राज्य सचिव मंडल के अरुण कुमार मिश्रा व सी.पी.आई. के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय तथा जानकी पासवान शामिल थे.

बातचीत में साम्प्रदायिक सोच को कुंठित करने की रणनीति के अलावा कई अन्य मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

आलोक कुमार

सरदार पटेल 1948 में आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं

  

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल पर करारा हमला बोला.उन्होंने कहा कि भाजपा बेहद शातिराना तरीके से बजरंग दल को बजरंगबली से जोड़ रही है और महाबली हनुमान का घोर अपमान कर रही है. बजरंग दल गलत हरकत के लिए जाना जाता है इसलिए उस पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है, और केवल कांग्रेस ही बजरंग दल को रोक सकती है और रोकेगी भी. सरदार पटेल 1948 में आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.    

डा0 सिंह आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व0 एन.एस.हार्डिकर की 134 वीं जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज का दिन कांग्रेस सेवादल के लिए ऐतिहासिक गौरव का दिन है क्योंकि आज कांग्रेस सेवादल के संस्थापक एन0 एस0 हार्डिकर साहब की जयंती है.

             आज ही के दिन सन 1923 में उन्होंने कांग्रेस सेवादल की स्थापना की थी. सेवादल का क्या महत्व है इसका एहसास इस बात से होती है कि महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री जवाहर लाल नेहरू को इसका अध्यक्ष बनाया गया.सेवादल निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है जिसके सदस्य खामोशी से तप,त्याग और बलिदान की गाथा लिखते रहे हैं.उनकी तपस्या हमारी पूंजी है.

      जयंती कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक विशिष्ट अतिथि थे.इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल बिहार के प्रभारी अफरोज खान, मुख्य संगठक संजय यादव, सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष आदित्य कुमार पासवान, नारायण कुमार,देवराज सुमन एवं विपिन झा उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 6 मई 2023

लोकतांत्रिक प्रतिवादों का हनन

 पटना.पटना में स्मार्ट सिटी के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगे.यह मांग भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने 03 मई को किया.उनके नेतृत्व में पटना स्टेशन के पास सैकड़ों फुटपाथ दुकानदारों ने पाया नंबर -6 के पास धरना - प्रदर्शन किया.इसके बाद 04 मई को न्यू मार्केट के पास सभा किया गया.आज 06 मई को अहिंसात्मक आंदोलन करने वाले महागठबंधन के घटक भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को ऐसे मामलों में मुकदमा थोप दिया गया.जो लोकतांत्रिक प्रतिवादों का हनन है.

पटना स्टेशन के न्यू मार्केट के फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर के खिलाफ भाकपा- माले का प्रदर्शन

   


स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर राजधानी पटना में फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने की प्रक्रिया के खिलाफ कल यानी 03 मई को भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम के नेतृत्व में स्टेशन के पास सैकड़ों फुटपाथ दुकानदारों ने पाया नंबर - 6 के पास धरना - प्रदर्शन किया. उसके बाद 04 मई को न्यू मार्केट के पास सभा किया गया.

       मौके पर महबूब आलम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है, उसे हमारी पार्टी का समर्थन है, ऐसी स्थिति में एक भी फुटपाथ दुकानदार की दुकान नहीं उजड़ना चाहिए. लेकिन हम देख रहे हैं कि बिहार में भी स्ट्रीट वेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ वेडिंग 2014) केंद्रीय कानून का लगातार हनन हो रहा है और फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर चल रहे हैं.

        इस कानून के तहत सड़क किनारे बैठकर या चलायमान स्थिति में फुटपाथ दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने का अधिकार है. यह बड़ा अफसोस जनक है कि महागठबंधन सरकार में भी यह कानून लागू नहीं हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि स्टेशन रोड स्थित फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ हम नगर विकास मंत्री और बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे.  दुकानदारों के मान - सम्मान और रोजगार के सवाल पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. यदि सरकार अपने बुलडोजर पर लगाम नहीं लगाती है और फुटपाथ दुकानदारों को उनका कानूनी हक नहीं देती है तो हम बड़े आंदोलन में जाएंगे.

      भाकपा- माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने आंदोलन का नेतृत्व किया, नगर विकास मंत्री तेजस्वी से करेंगे मुलाकात

       भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि जनहित मुद्दों को लेकर विगत दिनों पटना के स्टेशन गोलबंर से जीपीओ गोलंबर तक नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर चलाये जाने खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे माले विधायक दल के नेता महबूब आलम पर पर मुकदमा कर दिया गया है.इसकी कड़ी निंदा की है. नगर निगम ने उनके ऊपर सरकरी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

  उन्होंने नगर विकास मंत्री व बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और फुटपाथ दुकानदारों के लिए पहले वेंडिंग जोन बनाने की मांग की है. सरकार से यह भी अपील की है कि माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और अन्य आंदोलनकारियों पर से ऐसे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए चाहिए. एक जनप्रतिनिधि जनता की मांग और उनके आंदोलन का नेतृत्व नहीं करेगा तो कौन करेगा? ऐसे मामलों में मुकदमा थोप देना लोकतांत्रिक प्रतिवादों का हनन है.

       आंदोलन के क्रम में माले विधायक दल के नेता महबूब आलम पर मुकदमा 

     महबूब आलम किसी राजनीति लाव-लश्कर के शिकार नहीं हैं.साधारण तरीके से रहते हैं. इलाके के लोगों के दुख-सुख में शामिल होते हैं. महबूब अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित गांव शिवानंदपुर में महज आठ सौ वर्ग फीट के मकान में रहते हैं. महबूब आलम 2020 के विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में तब आये जब उन्होंने सबसे अधिक मार्जिन से सीट जीत ली. चार बार विधायक रहे महबूब आलम आज तक अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते हैं.उनके पास पक्का घर नहीं है.बौद्धिकता में परिपूर्ण महबूब आलम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हमेशा बेबाक टिप्पणी करते हैं.विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय और राज्यहित के मुद्दों को लेकर हमेशा विरोध प्रदर्शन करते हैं.

 

आलोक कुमार

छात्राओं ने अनंत मंडी के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक तैयार किया

 


भोपाल. अनंत मंडी के साथ युवाओं की टोली ने भोपाल में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन और जैविक खेती पर संदेश दिया. बताया जैविक किसान बाजार अनंत मंडी प्रत्येक रविवार शाम 5 से 8 बजे तक गांधी भवन, भोपाल में लगाया जाता है.

संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने अनंत मंडी के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक तैयार किया, जो भोपाल के न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट और 6 नंबर मार्केट में प्रस्तुत किया गया.नाटक का निर्देशन नीरू दिवाकर ने किया.

नाटक में बताया कि कैसे जलवायु परिवर्तन को देखा जा रहा है, कभी गर्मी तो कभी बारिश होती है और इसके कारण क्या है. समाज में दिखावा करने के लिए लोग कैसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सार्वजनिक परिवहन या कम वाहनों का उपयोग करके हम प्रदूषण को कैसे कम कर सकते हैं.


हमारे भोजन में डाले जाने वाले केमिकल का हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है और यह पर्यावरण को कैसे नुकसान पहुंचाता है, यह भी नाटक में दिखाया गया.खेत का एक दृश्य दिखाया और बताया कि कैसे किसान अधिक से अधिक रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे खेत, पर्यावरण, खुद किसानों और उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है.

नाटक में बताया गया कि लोगों को लगता है कि जैविक उत्पाद महंगे हैं, जो एक प्रमुख कारण है कि बहुत कम लोग जैविक उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, यदि अधिक से अधिक लोग जैविक उत्पादों का उपयोग करेंगे, तो जैविक उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी. इसके साथ ही सरकार को किसानों को जैविक को बढ़ावा देने में भी मदद करनी चाहिए.

नाटक देख रहे लोगों को बताया गया कि भोपाल शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित गांधी भवन में प्रत्येक रविवार शाम 5 बजे से 8 बजे तक जैविक किसानों का अनंत मंडी लगती है, जहां आप जैविक खेती करने वाले किसानों से सीधे उत्पाद खरीद सकते हैं.अनंत मंडी जैसे प्रयासों से हम जैविक खेती को बढ़ावा दे सकते हैं.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 5 मई 2023

कटाव रोधी कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश

 


* जिलाधिकारी ने ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंड का किया भ्रमण

* हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटाव रोधी कार्यों का किया निरीक्षण

* कटाव रोधी कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश

* विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

* माननीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से लिया फीडबैक



बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंडों का भ्रमण कर संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई.   इस दौरान प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों, पीएचसी का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया.

   

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय, जगिराहा, पंचायत सरकार भवन, ठकराहा तथा मधुबनी का जायजा लिया गया तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित आमजनों से फीडबैक लिया गया.

          जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों, चापाकल मरम्मति, अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री तथा मुआवजा का वितरण की समीक्षा की गई. इस क्रम में हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कटाव रोधी  कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण तथा निरीक्षण करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.


इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित संबंधित बीडीओ, सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा हरनौत में रेलवे ओवर ब्रिज

 जिलाधिकारी ने हरनौत में रेलवे ओवर ब्रिज (आर ओ बी) के निर्माण को लेकर किया स्थल निरीक्षण

निर्धारित मानक के अनुरूप आरओबी के नीचे नाला निर्माण का निर्देश


हरनौत.यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा हरनौत में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की स्वीकृति दी गई है.उक्त आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है.1300 मीटर लंबे इस आरओबी का निर्माण लगभग 66 करोड़ रुपए की लागत से राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है.

       कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूरी की गई है, शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरनौत में आरओबी के निर्धारित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.        

        निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता को आरओबी के नीचे सड़क के दोनों तरफ निर्धारित प्राक्कलन एवं मानक  के अनुरूप नाला निर्माण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने योजना के मानचित्र का भी अवलोकन किया. कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने हेतु कारगर वर्क प्लान के अनुरूप कार्य करने को कहा.

      इस अवसर पर पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता, अन्य अभियंता, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.


आलोक कुमार

            

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post