सोमवार, 29 मई 2023

दिल्ली में महिला आंदोलनकारियों पर आज हुए पुलिस दमन का विरोध किया

 * महिला पहलवानों के समर्थन में पटना में ऐपवा ने लगाई महिला पंचायत

* दिल्ली में महिला आंदोलनकारियों पर आज हुए पुलिस दमन का विरोध किया

पटना.अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा ने पटना में महिला सम्मान पंचायत का आयोजन किया महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर आंदोलनरत महिला खिलाड़ियों के समर्थन में यह कार्यक्रम  आयोजित किया गया था. 

ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने दिल्ली में आज महिला पहलवानों के आंदोलन पर पुलिस द्वारा किए गए दमनात्मक कार्रवाई की निंदा की.पटना में आयोजित कार्यक्रम को ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, राष्ट्रीय सचिव शशि यादव, राज्य सचिव अनीता सिन्हा, आइसा की प्रीति कुमारी, कुमार दिव्यम, एआइसीएफ के कमलेश शर्मा,अभय कुमार पांडेय, आरवाइए के पुनीत कुमार, जसम के अनिल अंशुमन, अनुराधा देवी, रीता देवी,पूनम कुमारी समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

 आलोक कुमार

रविवार, 28 मई 2023

महिला व आदिवासी उत्थान और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध

  * डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के मुख्य सभागार में केक काटकर मनाया गया. इस बीच पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी और रीता सिंह के द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथों से जन्मदिन में आएं सैंकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण प्रदेश अध्यक्ष के हाथों किया गया.साथ ही बच्चों को केक और मिठाई खिलाकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने जन्मदिन के पूर्व संध्या पर महिला और आदिवासी समाज के सम्मान की प्रतिज्ञा लेकर कहा कि देश के वर्तमान माहौल में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता महिला व आदिवासी उत्थान और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.

      जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान परिषद् में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, कौकब कादरी,  विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक अजय कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, बंटी चौधरी,  निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनंद माधव, आलोक हर्ष, राज कुमार राजन, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, कपिल देव प्रसाद यादव, डॉ अजय कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, सेवादल के  डॉ. संजय यादव, शशि कान्त तिवारी, कमल देव नारायण शुक्ला, चन्द्र प्रकाश सिंह  अजय कुमार चौधरी, सौरभ सिन्हा, अनुराग चन्दन, केसर कुमार सिंह, अरविन्द लाल रजक, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, गुंजन पटेल, राजकिशोर सिंह, संजय पाण्डेय, सुधा मिश्रा, असफर अहमद, गरीब दास, उदय शंकर पटेल, मिथिलेश शर्मा मधुकर, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, पुरुषोत्तम मिश्र, शशि रंजन, आशुतोष शर्मा मोह. रीता सिंह, रेणु सिंह, शाहनवाज, सत्येन्द्र कुमार सिंह, धनंजय शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, अश्विनी कुमार, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, परवेज़ अहमद, विमलेश तिवारी, रूपम यादव, बैद्यनाथ शर्मा, निधि पाण्डेय, इंदु सिन्हा, मिर्नाल अनामय, ललन यादव, सुनील कुमार सिंह, अविनाश शर्मा,  राजनन्दन कुमार, नवनीत जयपुरयार, नीतू सिंह निषाद, राजेंद्र चौधरी, प्रदुमन यादव, उमेश कुमार राम, मुकुल यादव, ज्ञान रंजन, गुरुदयाल सिंह, कुंदन गुप्ता, आई.पी. गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, राजीव मेहता, दुर्गा प्रसाद, सिद्धार्थ क्षत्रिय, अजात शत्रु, यश्लोक कुमार विद्यार्थी, धर्मवीर शुक्ला, राजन यादव, शारीफ रंगरेज, अजित शुक्ला, मनोज शुक्ला, सतीश कुमार मंटन, रुमा सिंह, पंकज यादव, आदिम अख्तर अंसारी, इशा यादव, पूनम यादव, मुकुल यादव, प्रियंका सिंह, राहुल पासवान, रमाशंकर पाण्डेय  समेत सैंकड़ों की संख्या में बच्चें और कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

शनिवार, 27 मई 2023

पटना में महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शशि रंजन जी के सम्मान में एक स्वागत समारोह


पटना.आज पटना महानगर जिला कांग्रेस कार्यालय नेशनल हॉल कदमकुंआ पटना में महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शशि रंजन जी के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर महानगर के वरिष्ठ कांग्रेस जन जिला कांग्रेश के अधिकारीगण एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

  स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महानगर के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज अहमद ने कहा कि शशि जी का पुनः अध्यक्ष बना जाना इस बात का संकेत है कि जो लोग भी पार्टी के कार्यक्रमों को और  जनता की  समस्याओं को समाधान के लिए आवाज बुलंद करता है , निश्चित रूप से पार्टी उन्हें सम्मान देती है.

मनोज मेहता पार्षद में समस्त कार्यकर्ताओं को यह आह्वान किया कि हम सब एकजुट होकर शशि जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को महानगर में मजबूत करेंगे.

    महानगर अध्यक्ष श्री शशि रंजन ने समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने मेरे साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर  चले और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ चढ़कर अपनी भागीदारी हमेशा निभाई हमें आशा ही नहीं कुल विश्वास है आगे भी आप सब इसी तरह सक्रिय रहे। सभा को प्रखंड अध्यक्ष गोपाल जी, अभय जायसवाल, समीम अख्तर आदि ने संबोधित किया  धन्यवाद ज्ञापन महानगर प्रवक्ता ने दिया.


आलोक कुमार

नफरत और बर्बादी का दूसरा नाम मोदी सरकार : राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा



पटना.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ वर्षों के शासन काल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने देशभर में संवाददाता सम्मेलन करके उनकी सरकार से नौ सवालों को रखा. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया.

   संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि  देश के लिए महत्वपूर्ण तीन नीतियों समाज नीति, अर्थ नीति और विदेश नीति को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल भाषण और मन की बात के अलावे उनकी सरकार ने नौ वर्षों में कुछ नहीं दिया.

   पेट्रोल, डीजल, आटा, दाल महंगे हो गए, दो करोड़ रोजगार देने के बजाए हर साल उतने ही बेरोजगारी को बढ़ावा दिया. डिफेंस में अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को परेशान किया और विरोध करने पर उनपर मुकदमे लाद दिए उनसे कब छुटकारा देंगे उन प्रतियोगी छात्रों को, यूपीएससी में जाने का रास्ता कठिन कर दिया.

   नोटबन्दी पर जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2016 में बताया कि यह संगठित लूट है तो इसे झुठलाया गया लेकिन  सवा साल लगे आंकड़े आने में जब गुजरात और उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद आंकड़ों के हेरफेर से सफेद और काला धन में अंतर नहीं बता पाएं। वहीं तत्कालीन आंकड़े से दुगुने नोट चलन में आ गए. 

    हजारों करोड़ के जेट में बैठकर घूमने वाले प्रधानमंत्री खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर एक संवाददाता सम्मेलन नहीं करते हैं. देश भुखमरी, गरीबी, मीडिया या स्वास्थ्य सूचकांक में नीचे गिरता जा रहा है इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता को जवाब देना होगा.

 जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट हो रही है और इधर सरकार ने जीएसटी पर जरूरी चीजों पर भी थोप दिया. केवल और केवल पूंजीपति मित्रों के जेब भरने का काम इस सरकार ने किया है.

   कृषि के संदर्भ में बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि तीन काले कानून जब लागू हुए तो वें मास्टरस्ट्रोक था या जब उसे वापस लिए वो मास्टरस्ट्रोक था ये आम जनता को बताना होगा. किसान सम्मान निधि के नाम पर इवेंट करने वाली यह सरकार 6000 हजार रुपये देकर 20000 का टैक्स थोप देती है. किसानों की आय दुगुनी करने की बात तो छोड़िए उनके अनुदान की राशि को खत्म किया और आत्महत्या को बढ़ावा दिया.

   भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का पैसा 2014 के बाद से जा कहां जा रहा है ये जांच का विषय है. पेगासस जैसे खुफिया सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके सुप्रीम कोर्ट के जजों और नेताओं पर नजर रखने वाली यह सरकार अपने पूंजीपति मित्र को बचाने के लिए संसद को गिरवी रख दिया और संयुक्त जांच समिति तक का गठन नहीं किया. टूजी से लेकर कोलगेट तक के भ्रष्टाचार पर 2014 से पहले लंबी बातें बोलने वाले सरकार ने उस मामले में सभी कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट दे दिया और तो और रॉबर्ट वाड्रा को भाजपा की ही हरियाणा सरकार ने जमीन के मामले में क्लीन चिट दे दिया. भाजपा में भ्रष्टाचारियों के लिए वाशिंग मशीन सुविधा रखी है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मकथा लिखने वालों को जेड प्लस सुरक्षा देकर कश्मीर घुमाते हैं.

   केंद्र सरकार ने हेट स्पीच को बढ़ावा दिया और आम लोगों में घृणा को बढ़ावा देने वाले सारे कुकृत्य किये। कांग्रेस ने देश को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा लाया ताकि लोगों में आपके फैलाये विष को कम किया जाये.

  पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि वें पुलवामा मामले में झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें जेल में डाले या सच बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री पर जांच होनी चाहिए.

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वें पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलते हैं, चुनावों से पहले वें आंखें लाल करके बात करने की कला कहाँ गयी! उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भी चीन के भाषा में कहते हैं कि देश में घुसपैठ नहीं हुआ है और यही बात चीन भी कहता है.प्रधानमंत्री बनते ही लुक ईस्ट की नीति लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तह योजना पूरी तरह फेल है क्योंकि मणिपुर में लाखों लोग रोजाना पलायन कर रहे हैं और पूरी तरीके से अशांति उस क्षेत्र में फैली हुई है.

   महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि देश की महिला पहलवान आपके एक सांसद के खिलाफ दिल्ली में लड़ रही हैं लेकिन उनकी एक एफआईआर तक नहीं दर्ज की जाती है, देश की राष्ट्रपति को केवल आदिवासी वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जब उनसे नई संसद भवन का उद्घाटन का बात आता है तो आप इससे नकार देते हैं. सामाजिक सुरक्षा में दलितों और महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं लेकिन केंद्र सरकार के सर्वाेच्च नेता नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

  सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा के अलावे मंच पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष द्वय कौकब कादरी, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, आनन्द माधव,  पूर्व विधायक बंटी चौधरी, असित नाथ तिवारी, लाल बाबू लाल, अजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

 पटना.देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59 वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई.

  इस अवसर पर पंडित नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे जब भारत एक स्वतंत्र देश के रूप में 1947 में आया, उस समय देश में एक सूई का भी निर्माण नहीं होता था, लेकिन नेहरू जी ने देश के नवनिर्माण की जिम्मेवारी उठाया एवं देश के कोने-कोने में बड़े-बड़े कल कारखाने, विद्युत उत्पादन, पावर स्टेशन, सड़क, स्कूल, कॉलेज,विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया.

         डा0 सिंह ने कहा कि देश के जनमानस में पंडित नेहरू की छवि एक उत्कृष्ट राजनेता, सफलतम प्रशासक एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित राजनेता की रही है. आज कृतज्ञ राष्ट्र पंडित नेहरू के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करती है.इसके पूर्व सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

          इस अवसर पर डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे डा0 समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, प्रेम चन्द्र मिश्र, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन, बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना लाल बाबू लाल, मुन्ना शाही, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, राजेश कुमार सिन्हा, डॉ. अजय कुमार सिंह,ललन कुमार, अजय कुमार चौधरी, सरबत जहाँ फातमा, आइ० पी० गुप्ता, शशि कान्त तिवारी, अजय कुमार, प्रदुमन यादव, मधुरेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष कुमार शर्मा, शशि रंजन, मिथिलेश शर्मा मधुकर, अनुराग चन्दन पुरषोत्तम मिश्र,  अरविन्द लाल रजक, उम्र सैफुल्ला खान, अखिलेश्वर सिंह, रीता सिंह,  शारीफ रंगरेज, प्रियंका सिंह, सुधा मिश्र,  राजनन्दन कुमार, पंकज मिश्र, राजेंद्र चौधरी, राजन यादव, राकेश कुमार सिन्हा, नवनीत जयपुरयार, अश्विनी कुमार, मनोज मेहता, मोह. शाहनवाज, अफसर अहमद, अनीता सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, उदय शंकर पटेल, उमेश कुमार राम, मृणाल अनामय, कुंदन गुप्ता, निधि पांडेय, विमिलेश तिवारी, नलिनी रंजन झा, सुनील कुमार सिंह, वशी अख्तर, नीतू सिंह निषाद, सिद्धार्थ क्षत्रिय, गुरुजित सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रुमा सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, हसीब खान, धर्मवीर शुक्ला, सत्येंद्र पासवान,पंकज यादव एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


आलोक कुमार

गुरुवार, 25 मई 2023

जिला में नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नेताओं ने दी बधाई

  *कांग्रेस के सशक्त नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई

 *जिला में नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नेताओं ने दी बधाई


पटना.कल देर रात बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति सम्बन्धी सूची जारी हुई जिसके बाद आज बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष द्वय सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को शुभकामनाएं प्रेषित किया है.

        बताते चले कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति के बाद से ही नई कमिटी को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी और ऐसे में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष के फैसले पर केंद्रीय आलाकमान की मुहर से 2024 में कांग्रेस को मजबूती मिलने के आसार हैं.

              प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और बिहार के प्रभारी भक्तचरण दास को शुभकामनाएं देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता  ब्रजेश पाण्डेय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा,  ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, सुबोध कुमार, आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, आलोक हर्ष, अजय चौधरी, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, शशि रंजन, ज्ञान रंजन, शारिफ रंगरेज, अनुराग चन्दन, मिर्णाल अनामय, सुधा मिश्रा, उमेश कुमार राम, राजीव मेहता, समीम अख्तर, अभय जयसवाल, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, फिरोज हसन सहित कई नेतागण प्रमुख हैं.

शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी. हाल ही में श्री तिवारी की पत्नी विमला तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ

 पटना.प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सांसद ने पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी के पटना स्थित आवास पर जाकर उनके शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी. हाल ही में श्री तिवारी की पत्नी विमला तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत विमला तिवारी सिर्फ एक सामान्य घरेलु महिला नहीं थीं बल्कि समाजवादी विचारधारा का पोषक भी थीं. स्वर्गीय विमला तिवारी अपने घर गये राजनेताओं से राजनीतिक विचारधाराओं पर विमर्श भी करती थी. उनके निधन से शिवानन्द तिवारी जी समेत उनके तमाम परिचितों को गहरा धक्का लगा है.

इस अवसर पर डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी के साथ कांग्रेस के विधायक विजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, आलोक हर्ष, रीता सिंह, मृणाल अनामय उपस्थित थे.



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post