गुरुवार, 6 जुलाई 2023

विधि के विधान के सामने नस्तमस्तष्क





 चुहड़ी.बेतिया धर्मप्रांत के ऐतिहासिक पल्ली है चुहड़ी.यहां से अनेक लोग फादर और सिस्टर धर्मसमाज में गए हैं.उसमें फादर राजेश जैकब भाजू हैं.जिनका दादा  का घर चुहड़ी ही है.यहां पर पटना से फादर राजेश जैकब खुशी में पटना जेसुइट समाज के आंतरिक लेखा अंकेक्षक प्रशांत प्रकाश के विवाह के अवसर पर 27 दिसंबर 2021 चुहड़ी पल्ली आए थे. आज गमगीन माहौल में फादर राजेश जैकब 555 दिनों के बाद प्रशांत प्रकाश के अंतिम संस्कार में शामिल होने चुहड़ी पल्ली आए.फादर राजेश भी विधि के विधान के सामने नस्तमस्तष्क हो गए.  

       मात्र 30 साल की अवस्था में माता रानी प्रकाश और पिता प्रकाश जेम्स ने पुत्र प्रशांत प्रकाश को खो दिया.चुहड़ी पल्ली के लोग आश्चर्य में पड़ गए.न जाने किस जहां में गांव के भाई प्रशांत प्रकाश खो गए.यह तो विधि के विधान ही है कि एक दिन प्रभु के घर चले जाना ही है.मगर युवावस्था में जाने से दिल मानता नहीं है.

       मालूम हो कि प्रशांत प्रकाश को बीमार पड़ने पर गोरखपुर स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.04 जुलाई 2023 को सिटी हॉस्पिटल में दोपहर 01.55 बजे अंतिम सांस ली.वे मेनिनजाइटिस रोग से ग्रसित थे. आज उनका ईसाई धर्म रीति से अंतिम संस्कार में शामिल होकर पवित्र मिस्सा करने पटना से फादर एंथोनी सामी, फादर पॉल मरियादास,फादर राजेश जैकब भाजू,फादर राजकुमार,फादर डोमिनिक,फादर ज्ञान प्रकाश,फादर आनंद आदि पुरोहित पहुंचे.

आलोक कुमार


बुधवार, 5 जुलाई 2023

छात्रों के लिए गर्मी के छुट्टी के दौरान समर कैंप

 
मोतिहारी. परियोजना” पूर्वी चंपारण के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कक्षा 5 और 6 के छात्रों के अलावा अन्य प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए गर्मी के छुट्टी के दौरान समर कैंप का आयोजन दिनांक 1 जून से 30 जून तक किया गया.

 इस समर कैंप में सभी बच्चों को ज्ञानवर्धक प्रारंभिक शिक्षा मनोरंजक तरीके से प्रदान किया गया.पूर्वी चम्पारण जिले के सभी 27 प्रखंडों के 908 गांवों में अब तक 2296 समर कैंप का संचालन किया गया.

       इन सभी कैम्पों के संचालन के लिए कुल 2296 स्वयंसेवी शिक्षित व्यक्तियों का चयन किया गया , जो अपनी इच्छा से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे.समर कैंप से पूर्व सभी चयनित स्वयंसेवियों को समर कैंप का संचालन एवं क्रियाकलापों का सही  से क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया.30 दिनों के इस समर कैंप में बच्चों के लिए प्रतिदिन अलग अलग पाठ्य सामग्री, कहानी एवं मनोरंजक गतिविधियों को किया गया.

          इन सभी कैम्पों के संचालन के लिए कुल 2296 स्वयंसेवी शिक्षित व्यक्तियों का चयन किया गया , जो अपनी इच्छा से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे.समर कैंप से पूर्व सभी चयनित स्वयंसेवियों को समर कैंप का संचालन एवं क्रियाकलापों का सही  से क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया.30 दिनों के इस समर कैंप में बच्चों के लिए प्रतिदिन अलग अलग पाठ्य सामग्री, कहानी एवं मनोरंजक गतिविधियों को किया गया.

         इस प्रकार के आयोजन से बच्चे प्रतिदिन एक नियत समय पर कैंप में आकर स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा मनोरंजक तरीके से शिक्षा ग्रहण किए. जिनसे उन्हें काफी ज्ञान और काफी ख़ुशी भी मिलती थी.बच्चों के पढने की ललक देख कर उनके अभिभावक भी काफी खुश हुए और सरकार के इस पहल के लिए धन्यवाद भी किया गया .इस समर कैंप में  जिले के सभी प्रखंडों के कुल 31588 छात्र  लाभान्वित हुए .

    जिले में हुए इस समर कैंप का निरीक्षण समय समय पर जिले के जीविका जिला परियोजना प्रबंधक, श्री गणेश पासवान सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया और बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर इस कैंप को और भी बेहतर रूप से संचालन के लिए सम्बंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश  दिया गया.

आलोक कुमार

कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश


जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 24 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

नालंदा. दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 24 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

        नूरसराय के सीताराम प्रसाद द्वारा जेपी सेनानी का पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की गई. जिलाधिकारी ने सामान्य शाखा प्रभारी को  इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया.बिहारशरीफ प्रखंड के केवल बीघा निवासी जामो देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई. जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को जांच कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया.

     बिहार शरीफ निवासी मो० नसीरुद्दीन द्वारा बताया गया कि मखदूम तालाब के जीर्णोद्धार एवं पास में नाला के निर्माण के क्रम में निकाली गई मिट्टी रास्ते पर फैल गई है जिसके कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई कार्य प्रमंडल से दूरभाष पर बात की तथा स्थल निरीक्षण कर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा.

       कुछ मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनवाई के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार 

सेंट जोसेफ युवाओं को ऐसे पुरुषों और महिलाओं के रूप में विकसित करने में दृढ़ता

बेंगलुरु. सेंट जोसेफ युवाओं को ऐसे पुरुषों और महिलाओं के रूप में विकसित करने में दृढ़ता से विश्वास करता है जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करते हैं.दिवंगत फादर स्टेन स्वामी एसजे के सम्मान में 5 जुलाई को ‘पिंजरे में बंद पक्षी का सपना‘ विषय पर एक विशेष सभा आयोजित किया गया था.

सामाजिक कार्यकर्ता जेसुइट पुरोहित और मानवाधिकार अधिवक्ता फादर स्टेन स्वामी ने अपना जीवन भारत के सुदूरवर्ती हिस्से में रहने वाले आदिवासियों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए समर्पित कर दिया.

   उस दिन के मुख्य अतिथि श्री जॉन देवराज थे, जो एक प्रसिद्ध मूर्तिकार, चित्रकार, वास्तुकार, फिल्म निर्माता, कला निर्देशक, गायक, फोटोग्राफर और महान इंसान थे, जिन्हें सामाजिक कारणों के लिए फादर स्टेन के साथ मिलकर काम करने का सौभाग्य मिला था. शांति और समानता को बढ़ावा देना.अपने संबोधन में, जॉन देवराज ने शांति और सुलह के लिए काम करने के लिए फादर स्टेन के साथ बिताए समय को याद किया; उन्होंने छात्रों को बंदूक के बजाय कलम उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपनी एक मौलिक रचना गाई फादर स्टेन को श्रद्धांजलि के रूप में ‘स्टेन की यह छोटी सी रोशनी‘.

  प्रिंसिपल, फादर रोहन डी‘अल्मेडिया ने छात्रों को फादर स्टेन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए ईमानदारी, साहस और ईमानदारी के मूल्यों को अपनाकर न्याय और शांति के लिए खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया. स्कूल गायक दल ने ‘दिस लिटिल गाइडिंग लाइट ऑफ स्टेन‘ गीत की मधुर प्रस्तुति दी. आदिवासियों के लिए खड़े रहने वाले एक अनुकरणीय व्यक्ति फादर स्टेन द्वारा अपनाए गए मूल्यों को आत्मसात करने के लिए कक्षाओं में निबंध लेखन, वाद-विवाद, रोल प्ले और एक्सटेम्पोर जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं. कक्षा 12 बी के छात्र रुशिल ने कहा, ‘हमारी मूल्य प्रणाली महत्वपूर्ण है और हमें पूंजीवादी समाज में व्यक्तियों के बजाय एक समुदाय के रूप में काम करने की जरूरत है.

      12वीं कक्षा का छात्र निर्विकार प्रकृति की प्रचुरता को प्रकृति के साथ साझा करने की आदिवासी संस्कृति के बारे में फादर स्टेन की जीवन यात्रा से प्रेरित था.

       कक्षा 11बी की छात्रा वीक्षा कहती हैं, ‘भारत की संस्कृति भारत की जनजातियों में गहराई से निहित है, जैसा कि हम उनकी परस्पर निर्भरता और प्रकृति के साथ उनके संबंध में देख सकते हैं, यही एक कारण था कि फादर स्टेन आदिवासियों के साथ खड़े थे.

   सभा का समापन छात्रों को अपने अधिकारों के साथ-साथ वंचितों के लिए लड़ने के लिए शिक्षित करने के साथ हुआ.जैसा कि फादर स्टेन का दृढ़ विश्वास था कि कहीं भी अन्याय हर जगह न्याय के लिए खतरा है.

   मालूम हो कि 84 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी की 3 जुलाई, 2021 को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े केस में एक्टिविस्ट फादर स्टेन स्वामी को अरेस्ट किया गया था और जिस दिन उनकी मौत हुई उसी दिन बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. फादर स्‍टेन स्‍वामी की मौत के बाद उनके परिवार और दोस्तों ने इसे संस्‍थागत हत्या का आरोप लगाया है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जेल में बंद अन्य लोगों के स्वास्थ्य और जीवन का डर है.

आलोक कुमार

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी

  राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर साधु-संतों के  आवासन स्थलों पर भी की जाएगी आवश्यक व्यवस्था

जिलाधिकारी ने साधु-संत समाज के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

पदाधिकारियों ने साधु-संतों के साथ उनके आवासन स्थलों का किया स्थल भ्रमण, आवश्यकताओं का किया गया आकलन


राजगीर  . राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा/पंथ के  साधु-संतों के विभिन्न आवासन स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

    रविवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने साधु-संतों के साथ बैठक कर उनकी बात को सुना था. आज पुनः उनके साथ जिलाधिकारी ने बैठक किया तथा उनकी आवश्यकताओं की स्पष्ट जानकारी ली.

     

बैठक के उपरांत नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने साधु-संतों के साथ उनके निर्धारित आवासन स्थलों का निरीक्षण किया. उनकी आवश्यकताओं को सूचीबद्ध किया गया.स्थल संरचना एवं आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. साफ-सफाई के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.

आलोक कुमार

ओ जाने वाले हो सके तो लौट आना..

 

ओ जाने वाले हो सके तो लौट आना..

  और कोमा से निकले बिना प्रभु के प्यारे हो गए सीए प्रशांत प्रकाश  

चुहड़ी.बेतिया धर्मप्रांत में है चुहड़ी पल्ली.इस पल्ली में रहते हैं प्रशांत प्रकाश (30 साल).पटना जेसुइट के चार्टर्ड अकाउंटेंट  (सीए) हैं.गोरखपुर स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे.आज सिटी हॉस्पिटल में दोपहर 01.55 में अंतिम सांस ली.वे मेनिनजाइटिस रोग से ग्रसित थे.

      मालूम हो कि पटना जेसुइट सोसाइटी (पीजेएस) एक धर्मार्थ संगठन है.जिसका पूरे बिहार और यूपी में शैक्षिक और सामाजिक सेवा संस्थानों का एक बड़ा नेटवर्क है. ज्यादातर दलितों, आदिवासियों और हाशिए पर रहने वाले समुदायों से जुड़ा हुआ है.

       इसी धर्मार्थ संगठन में प्रशांत प्रकाश आंतरिक लेखा परीक्षक के पद पर 16.05. 2018 से कार्यरत थे.चुहड़ी पल्ली के रहने वाले थे प्रशांत प्रकाश.दो साल पहले प्रिंसी रॉबर्ट से विवाह हुई थी.बहुत ही गर्व से प्रिया कुमारी कहती हैं कि प्रशांत मेरा भाई है. उसका बर्थ डे 30 सितम्बर को है.हमलोग शानदार से प्रशांत भाई का जन्मदिन मनाते थे.इतना कहकर सिसकने लगी .बाबू हमलोगों को छोड़कर चले गए.बाबू 13 दिनों से हॉस्पिटल में कोमा में थे.बेहाल पत्नी ,मां रानी प्रकाश और पिता प्रकाश जेम्स थे.

बाबू के द्वारा चिट्ठी न कोई सन्देश

जाने वो कौन सा देश

जहाँ तुम चले गए

   बताया जाता है कि मेनिनजाइटिस रोग हो जाने से मस्तिष्क में सूजन  हो जाता है.जिसके कारण उनको आईसीयू में भर्ती किया गया था.दवा और दुआ करने के बाद भी पटना जेसुइट के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) प्रशांत प्रकाश को बचाया नहीं जा सका.बताया जाता है कि दो साल पहले प्रशांत प्रकाश का विवाह प्रिंसी के साथ हुआ था.

  गोरखपुर से निधन की खबर आग की तरह बेतिया और चुहड़ी गांव में पसर गयी.चुहड़ी गांव में मातम छा गया है.पड़ोसी आकाश सेंसिल ने कहा कि दाऊद के वंशज येसु मसीह को बराबर याद रखिए. जो मेरे सुसमाचार के अनुसार मृतकों में से जी उठे हैं. इसी विश्वास के साथ हे प्रभु ! आप प्रशांत भैया की आत्मा को शांति प्रदान करें. आमीन.

  बड़ी उम्मीद से सीए प्रशांत प्रकाश को गोरखपुर इलाज करवाने ले गए थे.13 दिनों के बाद नाउम्मीद होकर चुहड़ी लौटे.शाम साढ़े सात बजे प्रशांत प्रकाश का पार्थिव शरीर पहुंचा.चुहड़ी गांव में मातम पूर्ण माहौल.पार्थिव शरीर को देखने के लिए पूरा घर लोगों से भर गया. सभी के आंखो आंसू से भर गए.परिजनों के साथ साथ गांव के लोग भी रोने लगे. करीब 200 की संख्या में लोग पहुंचे थे.


आलोक कुमार

जल संसाधन मंत्री ने जिला से संबंधित कटाव निरोधी कार्यों को लेकर विभागीय एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

  जल संसाधन मंत्री ने जिला से संबंधित कटाव निरोधी कार्यों को लेकर विभागीय एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सभी संवेदनशील स्थानों पर दो दिनों के अंतर्गत कटाव निरोधी सामग्रियों के भंडारण का स्पष्ट निर्देश


नालंदा. माननीय जल संसाधन मंत्री, बिहार श्री संजय कुमार झा ने आज नालंदा जिला में बाढ़ प्रबंधन को लेकर किये गए कटाव निरोधी कार्यों को लेकर समाहरणालय में विभागीय अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, प्रभारी सचिव नालंदा श्री अनुपम कुमार ,जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर एवं अन्य विभागीय राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक किया.

    जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में कराए गए कटाव निरोधी कार्यों के बारे में जानकारी दिया। बताया गया कि जिला में 8 स्थलों पर विभिन्न प्रकार के कटाव निरोधी/बाढ़ प्रबंधन से संबंधित कार्य विभागीय स्तर से कराया गया है.

   उन्होंने बताया कि विभिन्न तटबंध/जमींदारी बांधों के निर्माण/सुदृढ़ीकरण से संबंधित 7 प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. माननीय मंत्री ने इन सभी प्रस्तावित योजनाओं को लेकर आवश्यक विभागीय कार्रवाई अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया ताकि बरसात के बाद कार्य प्रारंभ किया जा सके.

   

समीक्षा के क्रम में सभी बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को सभी चिन्हित क्लस्टर पॉइंट एवं बाढ़/कटाव के दृष्टिकोण से चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर विभागीय मानक के अनुरूप आवश्यक कटाव निरोधी सामग्रियों का दो दिनों के अंदर भंडारण सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. सभी संवेदनशील स्थलों की सतत निगरानी के लिए अविलंब प्रभाव से कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.

      बैठक में विभागीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं विभिन्न कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post