मंगलवार, 25 जुलाई 2023

जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा सीता कुंड, तुलसी बाग इत्यादि का निरीक्षण

  

गया. पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व में किए जा रहे तैयारियों का जायजा आज जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा सीता कुंड, सीता पथ, गयाजी डैम, देवघाट, गजाधर घाट, सूर्य कुंड का रास्ता, विष्णुपद मंदिर प्रांगण, तुलसी बाग इत्यादि का निरीक्षण करें यात्रियों की सुविधा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं.

        सीता कुंड निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी में नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि टूटे हुए टाइल्स को अभी से ही ठीक करवाना शुरू करवाएं. इसके उपरांत उन्होंने कार्यपालक अभियंता गया जी डैम से जानकारी लिया कि कितने स्थानों से सीता पथ में बने अंडरग्राउंड नाला  में वार्ड संख्या 53 के कितने नाले मिल रहे हैं, इसपर बताया गया कि कुल रास्ता का नाला को मेन नाला में जोड़ा गया है. स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि नाला काफी ढलकाव होने के कारण पानी जमा हो जा रहा है, नाली का ऊपरी सरफेस को बड़ा करवाने की आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले 7 दिनों के अंदर उपर्युक्त काम करवाना सुनिश्चित करावे.

    गया जी डैम में वर्तमान में औसतन 09 फ़ीट पानी भरा हुआ है. सीता पथ में पैदल भ्रमण के दौरान डीएम ने पर्याप्त लाइट लगाने का निर्देश नगर निगम को दिया. साथ ही पीएचडी विभाग को सीता पत्र में पर्याप्त टॉयलेट, चेंजिंग रूम एवं पेयजल व्यवस्था करवाने का निर्देश दिए, ताकि पितृपक्ष मेला में यहां पर तर्पण करने आने वाले यात्रियों को सुविधा दिया जा सके.

        जिला पदाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक नगर तथा थाना अध्यक्ष मानपुर एवं थाना अध्यक्ष विष्णुपद को निर्देश दिया कि गयाजी डैम के समीप आए दिन असामाजिक तत्व द्वारा छिटपुट घटनाएं करने की सूचना प्राप्त हो रही है इस पर पूरी कड़ाई से अनुपालन करावे.जिला पदाधिकारी ने आसपास के क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से 4 होमगार्ड का जवान भी उपलब्ध कराया है.

        उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गया जी डैम को पितृपक्ष मेला के समय निरंतर साफ कैसे रखा जाए इस पर अभी से ही विचार तथा कार्य योजना तैयार करे.

        गया जी डैम के पास बने पुल के उत्तर दिशा में जमे गंदा पानी को साफ करने का निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन के माध्यम से केयारी बनाकर पानी के फ्लो के साथ निकासी करें.

        जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता एलएईओ को निर्देश दिया कि श्मशान घाट, देवघाट, गजाधर घाट होते हुए गयाजी डैम तक जितने भी टूटे हुए टाइल्स हैं उसे अविलंब ठीक करवाएं.

        गजाधर घाट के आगे गयाजी डैम के सीढ़ी के समीप जमे हुए पानी को अभिलंब हटवाने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि देवघाट एवं सटे हुए अन्य घाटो में तर्पण करने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में 240 लीटर क्षमता वाले डस्टबिन लगवाना सुनिश्चित करें. भ्रमण के दौरान देवघाट में गड़े हुए पॉल में लटका हुआ तार को अभिलंब ऊंचा करवाने का निर्देश दिए. साथ ही नदी के पानी में एक बिजली का खंभा शेष बचा है उसे हटाने का निर्देश दिए.

  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि देवघाट में किसी भी हाल में आवारा पशु घूमता हुआ ना रहे, इसे सुनिश्चित कराएं साथ ही कोई भी दो पहिया वाहन घाट पर ना पहुंचे , इसके लिए जो भी आवश्यक कार्य है उसे पूर्ण करावे। पिछले 1 सप्ताह में 10 से 15 आवारा पशु को पकड़कर गौशाला में रखा गया है. अभी से लगातार अभियान चलाकर मेला क्षेत्र से आवारा पशुओं को हटाकर गौशाला में रखने का कार्य किया जाएगा ताकि देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को कोई नुकसान ना पहुंचे.

        निरीक्षण के दौरान विष्णुपद मंदिर जाने के रास्ते में दोनों तरफ कई दुकानें गली में ही निकाला हुआ है इस पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर निगम को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर रास्ता को अतिक्रमण मुक्त रखना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि संवाद सदन के जमीन में हो रहे अवैध कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध अभिलंब जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराएं.

        निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त गया नगर निगम,  उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता पर्यटन, वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला, संबंधित विभागों के पदाधिकारियों, विष्णुपद के पुरोहित सहित अन्य सहायक पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


सोमवार, 24 जुलाई 2023

आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

  

* आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

* बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिलाएं

* केन्द्रों पर बच्चों की ड्रेस कोड में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय. बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धातृ महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिलाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए.

    उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को मेन्यू के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए. केन्द्र पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी बच्चे पोशाक पहनकर आएं, इसे सुनिश्चित किया जाए. आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से जांच सीडीपीओ एवं एलएस करेंगी. डीपीओ, आइसीडीएस आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगी तथा रेंडमली जांच करेंगी. जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

    जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण ससमय हो तथा लाभुकों को मुहैया कराने वाली अन्य सुविधाएं ससमय मिले, हर हाल में सुनिश्चित किया जाय. केन्द्रों पर टीएचआर वितरण के दिन एक फ्लेक्स/बैनर का अधिष्ठापन कराया जाए, जिसमें टीएचआर में कौन-कौन सी सामग्री कितनी मात्रा में दी जा रही है, का उल्लेख हो.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ, एलएस क्षेत्रान्तर्गत सेविका- सहायिकाओं के साथ नियमित बैठक करेंगी तथा समीक्षा के क्रम में आई कमियों को दुरुस्त करेंगी. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लक्ष्य को अविलंब प्राप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सेविका-सहायिका को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सहयोग किया जाना है. मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में रूचि नहीं लेने वाली सेविका-सहायिकाओं को चिन्हित किया जाए और नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित शिकायत के आलोक में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से जांच करें और रिर्पाेट तुरंत प्रतिवेदित करें. आंगनबाड़ी एप के माध्यम से किया जाने वाला निरीक्षण शत-प्रतिशत होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रोग्राम कार्यालय सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी कार्य ससमय निष्पादित हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. समय पर सभी रिपोर्ट बिना त्रुटि के संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं. कैशबुक अद्यतन रखें, सभी संचिकाएं अपडेट रखें. कर्मियों को वेतन आदि ससमय मिले, सेवानिवृत्त कर्मियों को देय सभी सुविधाएं तत्परतापूर्वक दिलाना सुनिश्चित किया जाए.

     उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होने पर तुरंत जांच करायी जायेगी. जांच में दोष सत्य पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय, जिला प्रोग्राम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा.

     इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री प्रतीक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, श्रीमती बेबी कुमारी, डीपीओ, आईसीडीएस सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश

 * जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित                                                                         योजनाओं की समीक्षा

* जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश


*बरसात के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश



बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी है श्री दिनेश कुमार राय. आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी.

     इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, श्री प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे.

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए. क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाए.

      जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को समय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाए. पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें.

     समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है. रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है. गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है.

             उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है. इसके लिए कारगर कार्रवाई करें. पानी के लेयर की समस्या को दूर करें. इसकी जानकारी मुख्यालय सहित स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को भी दें. जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या का समाधान कराना अति आवश्यक है.

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकाय अपनी-अपनी तैयारी सुदृढ़ रखेंगे. सभी बड़े एवं छोटे नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जलनिकासी में बाधा नहीं उत्पन्न होने पाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि लो लैंड एरिया में विशेष सतर्कता बरतनी है, ज्यादा एमएम में बारिश होने तथा जलजमाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर लेंगे. जलजमाव होने की स्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई करेंगे और मैन पावर, आधुनिक मशीनों की मदद से जलजमाव को दूर करेंगे.

      उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जलनिकासी में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय. नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए. नालियों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए. शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए सभी प्रकार की कारगर कार्रवाई करें. हर घर से कचरा का उठाव तथा उसका समुचित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए.

    उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्रों को लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सार्थक पहल करें. उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्रों में सघन पौधारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जाय. इसके साथ ही जल-जीवन- हरियाली अंतर्गत अन्य कार्यों को भी ससमय कराना सुनिश्चित किया जाए.


आलोक कुमार

रविवार, 23 जुलाई 2023

एसएसपी ने दीघा थानेदार को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया

 दीघा थाने के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई

पटना.  पटना  के दीघा थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय को एसएसपी राजीव मिश्रा ने लाइन हाजिर कर दिया है. मामला रिटायर डीएसपी के मोबाइल चाेरी से जुड़ा है. थानाध्यक्ष पर मोबाइल चोरी होने के बाद केस दर्ज नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है.

पूरा मामला पिछले साल चैती छठ का है.चैती छठ के मौके पर रिटायर डीएसपी का मोबाइल चोरी हुआ था. इसके बाद रिटायर डीएसपी दीघा थाना मामला दर्ज करने पहुंचे. लिखित शिकायत देने के बाद उनका मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद रिटायर डीएसपी ने आईजी राकेश राठी से इसकी शिकायत कर दी.

आईजी ने थानेदार को शो काॅज किया. मामले की जांच की गई। जांच में राजकुमार पांडेय दोषी पाए गए. उसके बाद आईजी के आदेश पर एसएसपी ने दीघा थानेदार को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दीघा थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह पर उसी थाना के अपर थानेदार शंभू कुमार को थाना का प्रभारी थानेदार बनाया गया.


आलोक कुमार 

शनिवार, 22 जुलाई 2023

एक दिवसीय बैठक में कहा कि मछुआरों का वगैर फीस वाला वकील-डा0 अखिलेश

 


मछुआरों का वगैर फीस वाला वकील-डा0 अखिलेश

पटना.मैं खुद को मछुआरों का बिना फीस वाला वकील मानता हूँ. पता नहीं क्यों राजनीति में आने के साथ ही मेरे दिल में मछुआरा समाज के लिए कुछ करने की एक अजीब सी ललक पैदा हो गयी. वह ललक आज भी जारी है.  जब मैं अरवल से विधायक बना तब भी, और जब पूर्वी चम्पारण से लोकसभा का सांसद बना तब भी, मैं उनके राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें पार्टी नेतृत्व से लड़कर जिला अध्यक्ष बनवाने से लेकर दो विधान सभा क्षेत्रों से टिकट दिलवाये.  यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. वे आज पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार प्रदेश मछुआरा कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में हुई एक दिवसीय बैठक में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मछुआरा समाज से एक अलग लगाव रहा है, जिसके कारण पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में मछुआरा प्रकोष्ठ की स्थापना की.

इस अवसर पर बोलते हुए बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आज मछुआरा समाज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. पानी में औद्योगिक रसायन के निष्पादन से मछली के उत्पादन में लगातार कमी आ रही है जिससे मछुआरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. कांग्रेस उनके लिए लगातार लड़ती रही है इसलिए उन्हें पूरी ताकत से कांग्रेस के साथ खड़ा रहना चाहिये.

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग फर्नाडो ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा मछुआरा समाज के लोगों से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस के लिए वोट करें और भाजपा को सत्ता से बेदखल करें.

          इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से भारी तादाद में मछुआरा समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस मछुआरा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जन्मोत्री ममता निषाद ने किया तथा मंच का संचालन बृजेश प्रसाद मुनन ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मंच पर आसीन रहा जिसमें शामिल थे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व राज्यपाल निखिल कुंमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम, मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, विजेन्द्र चौधरी, प्रतिमा कुमारी दास, विश्वनाथ राम,मुन्ना तिवारी, नीतू सिंह,संतोष मिश्रा,आनन्द शंकर, अवधेश कुमार सिंह तथा  संजीव प्रसाद टोनी। इनके अलावा जो नेता शामिल हुए वे हैं मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, राज कुमार राजन, असितनाथ तिवारी,आलोक हर्ष, मुन्द्रिका सिंह यादव रीता सिंह, अजय चौधरी, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, केशर कुमार सिंह, सौरभ सिन्हा, राज किशोर प्रसाद सिंह, सुधा मिश्रा, राजनन्दन कुमार, अनुराग चंदन, अश्विनी कुमार,मृणाल अनामय, सुनैना झा, असफर अहमद, प्रदुम्न यादव,रामशंकर कुमार, एवं मंजीत आनन्द साहू इत्यादि.



आलोक  कुमार 

छात्रों एवं युवाओं को कोर्ट में बेल से लेकर अन्य कई मदद की

 लीगल एड कैंप अति आवश्यक 

पटना .बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन विकास कुमार झा की अध्यक्षता में एक दिवसीय मीटिंग की गई जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल देते हुए कहा की आगामी दो माह में प्रदेश के विभिन्न जिला में संगठन का विस्तार किया जायेगा.

    लीगल सेल के मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रभारी ब्रिंदर सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवा कांग्रेस लीगल सेल प्रदेश के प्रत्येक जिला में विस्तार करना एवं लीगल एड कैंप अति आवश्यक है.

     मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने भी लीगल सेल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दिनों आंदोलन कर रहे छात्रों एवं युवाओं को कोर्ट में बेल से लेकर अन्य कई मदद की गई.

    बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, विशाल सिंह, नंद सागर पासवान, राकेश कुमार, राजीव सक्सेना, गौहर अली, नीलेश कुमार, शाहरुख खान, सुशांत कुमार सहित दर्जनों लीगल सेल के सदस्य उपस्थित रहें.




 आलोक  कुमार 

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं

 

* मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण करने के लिए राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण करने के लिए राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन के सामने बने मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

       बिहार की जनता के लिए आपातकालीन सेवा के रूप में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के कार्य लगातार किये जा रहे है. प्रभावी अग्निशमन कार्य को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज 34 अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया.ये अग्निशमन वाहन 5 हजार लीटर वाटर टैंक क्षमता के है. इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं जिनका आवश्यकतानुसार अग्निशमन कर्मी अग्निकांड की स्थिति में उपयोग करेंगे.

   इन अग्निशमन वाहनों को बिहार अग्निशमन सेवा में सम्मिलित किये जाने से कार्य क्षमता में और वृद्धि होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें श्रीमती शोभा अहोतकर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के बहुआयामी विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन किया.

    कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव, गृह श्री के० सेंथिल कुमार, पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें श्रीमती शोभा अहोतकर, पुलिस महानिदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, विशेष सचिव, गृह श्रीमती के०एस० अनुपम, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post