बुधवार, 26 जुलाई 2023

मंत्रिमंडल विस्तार में कोई समस्या नहीं


पटना. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज गांधी मैदान के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद-ए- कारगिल स्मृति स्थल पर कारगिल के अमर शहीदों को पुष्प चक्र (रिथ) अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

    इस अवसर पर बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर के सशस्त्र जवानों द्वारा कारगिल के अमर शहीदों को सलामी दी गयी तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर विधायक श्री अनिरूद्ध प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना जिला के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, मेजर जनरल श्री विशाल अग्रवाल, डिप्टी ब्रिगेडियर श्री अमित कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की.

मणिपुर की घटना पर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा है उसपर केन्द्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया.विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है. प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. विपक्षी एकजुटता से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसको लेकर लगे हुए थे. पहले पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई. कई दलों के लोग उसमें शामिल हुए.

    उस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत हुई थी जिसमें 100 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे. उसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई.विपक्षी गठबंधन का नामकरण किया गया. बैठक में कई चीजें तय हुयी हैं और आगे भी चीजें तय होंगी. विपक्षी दलों की बैठक आगे और भी होती रहेगी.कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, आगे और कैसे कार्यक्रम होंगे, इसके लिए जल्द पॉलिसी बनेगी.

   हमलोग मिलकर देश हित में काम करेंगे. विपक्ष की मीटिंग के बाद एन०डी०ए० की मीटिंग हुई. वे लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं. देश के इतिहास को बदलने नहीं दिया जाएगा. हमलोगों ने नई पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने के लिए अपने राज्य में कई कार्य किए हैं. देश के इतिहास को पहले बदलने की कोई कोशिश नहीं की गई. ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसलिए हम उनसे अलग हो गए.

   

हमलोगों ने बिहार में विकास के कई कार्य किये हैं.उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि केंद्र के सहयोग से विकास कार्य हुआ है. विकास कार्य हमलोगों ने अपने संसाधन से किया है और कर रहे हैं. यहां के कई कार्यों को केंद्र ने अपनाया है. हमलोगों का उद्देश्य है लोगों के हित में काम करना. हमलोग सबके हित में काम करते हैं.आपस में विवाद न हो, समाज में अच्छा माहौल रहे, इसके लिए काम कर रहे हैं.

    राज्य में अल्प वर्षापात की स्थिति उत्पन्न हई है, इसको लेकर सरकार गंभीर है. किसानों की मदद के लिए सरकार कार्य कर रही है. इसके लिए कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गई है. विपक्षी एकजुटता से भाजपा घबरा गई है. एन०डी०ए० नाम तो पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय का है. वे लोग एन०डी०ए० का नाम अब क्यों ले रहे हैं.एन०डी०ए० की बैठक इनके कार्यकाल में पहले कभी नहीं हुई.अब जो एन०डी०ए० की बैठक हुई है वो विपक्षी दलों के दबाव में हुयी है. एन०डी०ए० की बैठक में जो दल शामिल हुए हैं, उसमें कई दलों का लोग नाम भी नहीं जानते हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए तबादले पर रोक लगाने के फैसले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली कि राजस्व एवं भूमि विभाग में अनावश्यक बहुत लोगों का ट्रांसफर हो गया है इसलिए सबसे बात कर फिलहाल ट्रांसफर पर रोक लगा दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार समय पर होगा.मंत्रिमंडल विस्तार में कोई समस्या नहीं है.



आलोक कुमार

सभी अंचल अधिकारियों से सुखाड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का भी सर्वे

 नालंदा. बाढ़ व सुखाड़ की तैयारी को लेकर आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर  प्रविष्टि, उनका आधार और खाता संख्या सत्यापन के बिंदु पर अपर समाहर्ता द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई. सभी अंचल अधिकारी और हलका कर्मचारी , सीआई और आईटी असिस्टेंट उपस्थित थे.

      अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अगले बुधवार तक जितनी भी प्रविष्ठियां शेष हैं, सभी अंचल अधिकारी हल्का कर्मचारियों के माध्यम से आवश्यकतानुसार ऑपरेटर लेकर करवाएंगे.

    इस संबंध में कल जिला पदाधिकारी द्वारा गए दिए गए निर्देश से भी अपर समाहर्ता द्वारा अवगत कराया गया . जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया था कि सभी अंचल अधिकारियों से सुखाड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का भी सर्वे करवा लिया जाए और उनमें आने वाले लाभुकों की भी प्रविष्टि आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर करवा ली जाए.

     इस संबंध में डीजल अनुदान के लिए आने वाले आवेदनों के बारे में भी जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया था. अपर समाहर्ता ने सभी अधिकारियों को अपने स्तर से भी डीजल से पटवन करने वाले किसानों को चिन्हित करने और उन्हें डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।

आलोक कुमार

किसानों को मक्का की खेती के लिए जागरूक करें

मक्का की खेती के लिए किसानों को करें जागरूक,डीजल अनुदान के ₹ आवेदनों का शीघ्र करें निष्पादनः कृषि सचिव

नालंदा. कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को हरदेव भवन में विभागीय अधिकारियों, कर्मियों व किसानों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान वैकल्पिक फसल के रूप में मक्का को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. कृषि सचिव ने कहा कि बदलते मौसम के अनुसार कृषि प्रणाली में भी बदलाव लाना जरूरी है. बारिश तो हो रही है लेकिन धान की खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए किसानों को मक्का की खेती के लिए जागरूक करें.

      सभी बीएओ संबंधित कृषि कर्मियों के माध्यम से प्रखंड वार रकबा को चिन्हित करें. ताकि विभाग बीज उपलब्ध करा सके. उन्होंने बताया कि धान के अनुपात में देखा जाय तो मक्का की खेती से ही भरपाई हो सकती है. इसलिए कलस्टर बनाकर किसानों को मक्का की खेती से जोड़े. एक बार किसान मक्का की खेती कर लेंगे तो अगली बार से खुद जागरूक हो जाएंगे.

   उन्होंने डीजल अनुदान पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार बिजली पर्याप्त रूप में नहीं मिल रही है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा डीजल अनुदान के लिए आवेदन कराएं. अभी तक मात्र 46 आवेदन आए हैं. जिसमें अधिकांश लंबित हैं. इसलिए एटीएम, बीटीएम 2 दिन के अंदर सभी आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट करें. जरूरी नहीं है कि नहर से ही किसान सिंचाई करें. किसी भी जल स्रोत से डीजल पंप के माध्यम से सिंचाई करते हैं तो उन्हें अनुदान दिया जाएगा.

   उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी न हो इसके लिए अभी से ही तैयारी कर लें. किसी भी हालत में किसानों को समस्या नहीं होनी चाहिए, नहीं तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या हो जाएगी.

    बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव एवं कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

आम जनता का किए गए टेलीफोन का उत्तर हर हाल में दें

  सभी पदाधिकारी पूरी तत्पर होकर अपने क्षेत्र में रोपनी पर नजर रखेंगे


गया. ज़िला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों, बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई. 

      जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वर्ष वर्षा काफी कम हुई है , किसानों को धान का बिछड़ा रोपनी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण रोपनी भी काफी कम हुई है. सभी पदाधिकारी पूरी तत्पर होकर अपने क्षेत्र में रोपनी पर नजर रखेंगे.

   उन्होंने बिजली विभाग के सभी असिस्टेंट इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में कृषि फीडर से सुबह प्रातः काल से संख्या 3ः00 बजे तक लगातार बिजली सप्लाई रखें. हर हाल में कृषि फीडर में 12 घंटे बिजली सप्लाई करना सुनिश्चित करें.उन्होंने बिजली विभाग के सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में 15 दिनों से ऊपर ट्रांसफार्मर खराब रहने की सूचना यदि प्राप्त होगी तो संबंधित कनीय अभियंता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

   सभी कनीय अभियंता का जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर पूरी निगरानी रखेंगे. यदि कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे 24 घंटे के अंदर बदलवाना सुनिश्चित करें साथ ही किसानों तथा आम जनता का किए गए टेलीफोन का उत्तर हर हाल में दें.उन्होंने पुनः कहा कि वर्तमान समय में किसानों का धान का रोपनी पंप सेट एवं बिजली पर ही निर्भर है इसे हर हाल में ध्यान दें.

      उन्होंने कहा कि रोपनी के समय किसानों के हित में कार्य करें.गांव गांव जाकर बिना विशेष कारण के बिजली काटी जा रही है, इससे तुरंत रोके. अभी रोपनी का सीजन है बिजली कनेक्शन बेवजह ना काटे.

      जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा काफी अहम कदम डीजल अनुदान का उठाया गया है। अपने क्षेत्र में किसानों से ऑनलाइन आवेदन जनरेट करने में तेजी लावे. सभी ब्लॉक आत्मा पदाधिकारी, अनुमंडल आत्मा के पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी कि अपने क्षेत्र में आवेदन जनरेट करावे तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी कि अपने क्षेत्र में कृषि विभाग के तमाम कार्यों पर पूरी निगरानी रखेंगे.

      जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 2 दिनों के अंदर प्रत्येक पंचायत वार किसानों से 5-5 आवेदन जनरेट करवाना सुनिश्चित करें. तथा आवेदन जनरेट होते ही अगले 15 दिनों के अंदर संबंधित किसानों को पूरी मदद करना सुनिश्चित करें.

      जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगस्त माह से यूरिया एवं डीएपी के कालाबाजारी होने की पूरी संभावना है. इसके लिए अभी से ही धावा दल तथा स्टॉक जांच आवश्यक है. अभी से ही दुकानों की आवश्यक जांच एवं छापेमारी करवाना सुनिश्चित करे.

      उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न कैनाल सिस्टम के नजदीक थाना की जिम्मेदारी होगी कि लगातार पेट्रोलिंग रखे. हर हाल में अंतिम छोर तक पानी पहुचे इसके लिये निगरानी आवश्यक है. बेवजह कैनाल में कही भी पानी न रोका जाए, इसके लगातार देखे अधिकारी. अनुमंडल स्तर पर हर 2 दिन में कृषि टास्क फोर्स की बैठक करें. सभी एसडीएम बैठक में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, ज़िला कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के तमाम पदाधिकारी, बिजली के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

संत इग्नासियुस लोयोला के पर्व के अवसर पर विशेष सभा

 बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत में विख्यात के आर हायर सेकेंडरी स्कूल है.इस स्कूल को विश्वविख्यात ‘येसु समाजी‘ के द्वारा संचालित है.‘येसु समाज‘ के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला है.संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व 31 जुलाई को है.येसु समाज के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला के सम्मान में स्कूल में विशेष सभा आयोजित की जा रही है.इसके लिए जोरदार ढंग से तैयारी करके शनिवार 22 जुलाई से विशेष सभा आयोजित की जा रही है.रविवार को छुट्टी रहने के कारण विशेष सभा नहीं की गयी.

  बताया गया कि सोमवार 24 जुलाई, मंगलवार 25 जुलाई,बुधवार 26 जुलाई और गुरुवार 27 जुलाई 2023 को विशेष सभा की थीम विवेक, करुणा, प्रतिबद्धता में सभी चीजों में ईश्वर को खोजना है.

   संत  इग्नासियुस लोयोला के पर्व के अवसर पर विशेष सभा की जिम्मेवारी प्रभारी शिक्षकों को दी गयी है.कक्षा 11 एवं 12 श्री जेम्स माइकल, श्री राजीव, श्री अजय डीक्रूज़ प्रभारी शिक्षक हैं.उसी तरह कक्षा 10वीं ए, बी, सी मिस्टर प्रिंस, मिस्टर जितेश, मिस्टर रोनाल्ड पीटर हैं. कक्षा 9वीं ए, बी, सी, सुश्री रंजू, श्री मयंक, श्री शम्मी अब्राहम हैं.कक्षा 8वीं ए, बी, सी,श्रीमती नीलम, श्री दीपक, सुश्री प्रियंका 7वीं ए, बी, सी, हैं.सुश्री अनिता श्री सत्य प्रकाश श्री अविनाश सम्मानित प्रभारी शिक्षक हैं.

  बताया गया कि उप-प्रधानाचार्य श्री डेनिस रोड्रिक सर से परामर्श लें और अधिक परामर्श की जरूरत हो तो फादर एस.पेरियार्यगम,एस.जे.से ले सकते हैं. 


आलोक कुमार



 

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री ने दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके

 * आज निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान पुराना परसा बाजार मोड़-सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और उसे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ से जोड़ने का निर्देश दिया। इससे संपतचक पथ के माध्यम से आने वाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे.....

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को निर्माणाधीन मीठापुर- महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुराना परसा बाजार मोड़-सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और इसे मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ से जोड़ने का निर्देश दिया.

    उन्होंने कहा कि इससे सम्पतचक पथ के माध्यम से आने वाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे. निर्माणाधीन मीठापुर- महुली पथ परियोजना के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत ने मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ परियोजना के कार्य में तेजी लायें और जल्द कार्य पूर्ण करें. मीठापुर - महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी मुख्यमंत्री ने दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके.

   इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी, पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक

 


गया. ’जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए सम्मानित सदस्यों से उनके क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के संबंध में अवगत हुए.’

       जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह रामनवमी  एवं बकरीद के त्योहार में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था संधारण किया गया था उसी प्रकार मुहर्रम पर्व में भी संधारित कराया जाएगा. किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा. डीजे पर पूर्ण पाबंदी रखी गई है इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपने एरिया के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर ली गयी है. मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी थाना रूट वेरीफाई कर ली गयी है और उसी रास्ते से ही जुलूस निकाला जाएगा.

       उन्होंने शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को कहा कि अपने क्षेत्र के ताजिया के ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके. उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए संवेदनशील अतिसंवेदनशील रास्तों को चिन्हित किया गया है वहां पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रखी जाएगी.

    आप सभी सम्मानित व्यक्तियों से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थिति रखते हुए मोहर्रम के जुलूस को शांत माहौल में पार करवाएं. अपने पर्याप्त वॉलिंटियर्स को जुलूस में हर हाल में रखे साथ ही सभी जुलूस के आयोजक को कहा कि आपके जुलूस में कौन कौन लोग हैं, उसकी पहचान के लिये एक टीम रखे, जिससे असामाजिक तत्व चिन्हित हो सके ताकि विधि व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहे।उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था से संबंधित किसी भी समस्या होने पर त्वरित गति से जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 पर संपर्क करते हुए जानकारी उपलब्ध करवाए इसके साथ ही वरीय अधिकारियों को भी सूचित करें ताकि विधि व्यवस्था को कायम रखा जा सके.

       जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि कर्बला जाने के रास्ते तथा कर्बला में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था आवश्यकतानुसार सीसीटीवी अधिष्ठापन पेयजल की व्यवस्था साफ सफाई का मुकम्मल व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट भी लगवाए.

       उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता नजारत को निर्देश दिया कि पर्याप्त सीसीटीवी, ड्रोन, वीडियोग्राफी, लाइट आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें.

       उन्होंने कहा कि जुलूस रुट के मेजर रास्ता जो खराब थे, उसका पूरा सर्वे हो चुका है, रोड बनाने का भी काम अंतिम चरण में है.

       उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली को निर्देश दिया कि अपने स्तर से कनीय अभियंता को जुलूस के मेन पॉइंट्स पर प्रतिनियुक्ति रखेंगे. साथ ही जुलूस रूट का बिजली तार आदि का अच्छा से जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे.

       उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पंचायती अखाड़ा के साथ साथ मेन जगहों पर एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम उपस्थित रहे, साथ ही ज़िले के सभी सरकारी अस्पताल को अलर्ट रखते हुए रोस्टर बना कर ड्यूटी करवाये।.उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस सेक्टर, मेडिकल सेक्टर, सिविल सेक्टर सभी का छुट्टी 30 जुलाई तक रद्द किया गया है। आवश्यक परिस्थिति में ही केवल छुट्टी पर विचार किया जाएगा.

         वरीय पुलिस अधीक्षक कहा कि हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ाई से निपटा जाएगा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. शांति व्यवस्था भंग करने वाले को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई किया जाएगा. पूर्व वर्षों के लाइसेंस धारी को ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है.उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस ना निकले इसे सभी थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करावे. उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों तथा अनुमंडल पदाधिकारी के प्रस्ताव पर प्राप्त संस्थानों की सूची के आलोक में वीडियो ग्राफर,  ड्रोन, वॉच टावर  इत्यादि  लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है, कुछ भी अफवाह या गलत भावना वाला पोस्ट या शेयर करने वालो पर पूरी नजर रहेगी.

           सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार पेट्रोलिंग करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक घटना की संभावना के आलोक में अपने क्षेत्र में धारा 107 के अधीन निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.

         इसके उपरांत जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अच्छे माहौल तथा आपसी भाईचारा के रूप में यह पर्व को मनाए. जिला प्रशासन द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं.

         इसके उपरांत बारी-बारी से शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में मोहर्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा प्राप्त सुझाव के आलोक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं.

         बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post