शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया

 गया. जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देखते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना. आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 150 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

       आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है.

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया.

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए. उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए.           

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें. इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रेषित करें.

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें.

             जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये.

             जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे. जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले.

             जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पाइन,  पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है. ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे. इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


आलोक कुमार

मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया

 * जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

* मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप लगाकर भू-धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश

* बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के 89 पथों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू, तीन अलग-अलग पैकेज के तहत निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में

नालंदा.जिला में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज समीक्षा बैठक की.विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं- हिलसा बाईपास (पूर्वी), इस्लामपुर बाईपास, नूरसराय बाईपास, नूरसराय-सिलाव पथ, तेलमर नरसंडा सालेपुर पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर- रजौली खंड) के फोरलेन निर्माण, भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119 डी (आमस-रामनगर) पथ,दरियापुर वीयर आदि परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्य की एक-एक कर समीक्षा की गई.

          हिलसा पूर्वी बाईपास के लिए 6 मौजे के 548 अवार्डी से लगभग 47 एकड़ भूमि अर्जित की गई है.इनमें से 447 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है. शेष लोगों से भी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

     इसलामपुर बाईपास के लिए 5 मौजे के 501 अवार्डी से लगभग 55 एकड़ भूमि अर्जित की गई है.इनमें से 326 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त  की गई है. शेष अवार्डी को भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर लगाकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने को कहा गया.

         नूरसराय बाईपास के लिए 3 मौजे के 152 अवार्डी से लगभग 23 एकड़ भूमि अर्जित की गई है, अबतक 140 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है. नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 16 मौजे के 1204 अवॉर्डी से लगभग 124 एकड़ भूमि अर्जित की गई है.इनमें से अबतक 826 अवार्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है.शेष को भी त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

 तेलमर-नरसंडा- सालेपुर- पथ के लिए 11 मौजे के 945 अवार्डी में से 520 द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है. शेष को भी तेजी से भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया.अन्य सभी परियोजनाओं के लिए भी भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए नियमित रूप से विशेष शिविर लगाकर भू धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा जरूरतमंद को एलपीसी निर्गत करने को कहा गया.

     माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बिहार शरीफ शहर की सड़कों का जीर्णाेद्धार का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत  शहर की 89 सड़कों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए तीन अलग-अलग पैकेज में निविदा की प्रक्रिया अंतिम  चरण में है.

      बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

‘राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारों से घंटों गूंजता रहा

 *  गांधी  बनाम गोडसे की लड़ाई में  गांधी  की जीत-डा0 अखिलेश प्र0 सिंह

पटना. यह मामला भले ही मोदी सरनेम का दिखायी देता है, लेकिन वास्तव में यह गांधी बनाम गोडसे की विचारधारा की लड़ाई थी जिसमें  गांधी की जीत हुई. यह नफरत पर मोहब्बत की जीत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना इस बात का सबूत है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कही. वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए सैंक़ड़ों कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को अपने वरचुअल सम्बोधन में बोल रहे थे.

डा0 सिंह ने आगे कहा कि यह न्याय की जीत है और कांग्रेसियों के लिए बहुत बड़ी राहत है कि राहुल जी की आवाज संसद में फिर से गूंजेगी और वह 2024 का चुनाव लड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि साजिश से सच्चाई नहीं छुपती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राजनीतिक  दुष्चक्र के तहत राहुल जी को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की थी. मगर सत्य की हमेशा जीत होती है और हम जीत गये.  

        आज जैसे ही राहुल  गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया प्रदेश के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सबके सब कांग्रेस मुख्यालय की तरफ निकल पड़े. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम वहां एकत्रित कांग्रेसियों के ‘राहुल गांधी जिन्दावाद’ और ‘राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारों से घंटों गूंजता रहा और मिठाइयों का दौर चलता रहा.

          इस जश्न में शामिल लोगों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, विधायक विजेंद्र चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राजन, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, आलोक हर्ष, लाल बाबू लाल, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, चन्द्र प्रकाश सिंह, शशि रंजन, डॉ. संजय यादव, शशि कान्त तिवारी, मंजीत आनंद साहू,सिसिल साह, प्रदुमन यादव, अखिलेश्वर सिंह, दुर्गा गुप्ता, आदित्य कुमार पासवान, मिर्नाल अनामय, वसी अख्तर, नीतू सिंह निषाद, धनञ्जय शर्मा, गुरुदयाल सिंह, निधि पांडेय, रंजीत यादव, संतोष श्रीवास्तव, यशवंत कुमार चवन, विमलेश तिवारी, सत्येंद्र पासवान, राजीव कुमार मेहता, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अजय प्रकाश सिंह, सुदीय शर्मा प्रमुख हैं.


आलोक कुमार

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से पोस्टकार्ड डालने का सिलसिला

  वाराणसी.मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान में महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ों से तुरंत  भारत को छोड़ने को 9 अगस्त 1942 को  कहा था.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे शक्तिशाली आंदोलन की शुरूआत की.भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त 2023 को सरकार द्वारा सर्व सेवा संघ के वाराणसी परिसर पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ जन प्रतिवाद सम्मेलन और प्रदर्शन होगा.

  यह समझा गया कि आप लोग इस शर्मनाक तथ्य से अवगत ही हैं कि सुनियोजित साजिश के तहत केंद्र सरकार के इशारे पर वाराणसी प्रशासन ने 22 जुलाई 2023 को आचार्य विनोबा जी की प्रेरणा से स्थापित सर्व सेवा संघ के राजघाट, वाराणसी परिसर पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया. इस षड्यंत्र की सघन योजना पिछले कई महीनों से रची जा रही थी. 22 जुलाई 2023 की सुबह 6ः30 बजे एसडीएम जयदेव सीएस तथा रेल अधिकारी आकाशदीप सिंह के नेतृत्व में लगभग 1000 पुलिसकर्मी परिसर गेट का ताला तोड़कर जबरन परिसर में घुस गए और सबसे पहले कार्यकर्ता आवास में घुसकर सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया.

  यह बताया गया कि इसका प्रतिवाद करने पर 8 लोगों को सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल, उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष रामधीराज एवं महामंत्री राजेंद्र मिश्रा, राजघाट परिसर व प्रकाशन के संयोजक अरविंद अंजुम, किसान नेता अनोखेलाल, सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल मास्टर, ईश्वर चंद, जितेंद्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

    इसी परिसर में स्थित प्रकाशन के गोदाम, बिक्री विभाग और पुस्तकालय की गांधी, विनोबा, जेपी सहित देश के मनीषियों की महत्वपूर्ण किताबों तथा अनगिनत बहुमूल्य पांडुलिपियों को तहस-नहस कर दिया गया. सरकार और प्रशासन के इस मनमाने और दमनकारी रवैये से देश के गांधीजन, विनोबा और जेपी के अनुयायी, समाजवादी, प्रगतिशील एवं लोकतांत्रिक जमात, जन संगठनों सहित संवेदनशील नागरिक आहत हैं.

    सर्व सेवा संघ पर कब्जे की यह घटना को सत्ता के मनमानेपन और जुर्म का प्रतीक है, जिसका सामना सामूहिक प्रयास और सामर्थ्य से ही संभव है. इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में हम अपने प्रतिवाद की निरंतरता बनाए हुए हैं, जिसकी अगली कड़ी है 9 एंव 10 अगस्त 2023 को बनारस में आयोजित प्रतिवाद सम्मेलन और प्रदर्शन. आप सबों से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रकट करें.सम्मेलन स्थल है पराड़कर भवन मैदागिन वाराणसी. 9 अगस्त 2023 को सुबह 10ः00 बजे से. प्रतिवाद प्रदर्शन 10 अगस्त 2023. सुबह 11ः00 बजे से शास्त्री घाट कचहरी वाराणसी.


बिहार में सामूहिक पोस्टकार्ड डालने का सिलसिला जारी

एकता परिषद, बिहार से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं ने केंद्र और यूपी सरकार के द्वारा जो वाराणसी में खेला किया जा रहा है.उस पर ग्रामीण महिलाओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘गांधी बाबा का निशानी मेटाना ठीक बात ना है‘.एकता परिषद, बिहार की ओर से चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान के संदर्भ में मुजफ्फरपुर जिला के सकरी-सरैया कार्यालय पर आई थीं.


  कुढ़नी प्रखंड के कैडर और ग्रामीण महिलाएं इकट्ठा हुए.यह पर राजघाट,

वाराणसी स्थित सर्वसेवा संघ के भवनों पर सरकार की टेढ़ी नजर के बारे में काफी देर तक चर्चा की गयी. इसके बाद में सभी कैडर और ग्रामीण महिलाएं सामूहिक रूप में तुर्की पोस्ट ऑफिस पहुंचे और प्रधान मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री यूपी सरकार के नाम अपना-अपना पोस्टकार्ड पोस्ट किए. पोस्टकार्डों के माध्यम से बनारस सर्वसेवा संघ कैंपस से रेलवे का अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है. प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से पोस्टकार्ड डालने का सिलसिला मुजफ्फरपुर में आगे भी जारी रहेगा.इस बात की जानकारी विजय गोरैया ने दी है.


आलोक कुमार




गणना के कार्यों का स्वयं स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए

 गया. बिहार के सभी जिलों में जाति आधारित गणना का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है. उक्त परिपेक्ष में आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बाराचट्टी, डोभी एवं बोधगया में जाति आधारित गणना के कार्यों का स्वयं स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए.

       बाराचट्टी में बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी ने बताया कि ऑफलाइन लगभग 85% से ऊपर डाटा को समेकित कर लिया गया है. साथ आज से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में डाटा समेकित करने का कार्य किया जा रहा है. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोई वैसा प्रगणक जिनका दिया हुआ टारगेट में कोई अपेक्षित सुधार नहीं है उनके टारगेट को किसी दूसरे प्रगणक को स्थानांतरण कराकर, बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करावे.

       प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे सभी प्रगणक एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर ली गई थी, जिसमें 202 प्रगणक उपस्थित थे तथा 119 प्रगणक अनुपस्थित थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी लेने पर बताया गया कि डाइट तथा अन्य ट्रेनिंग संस्थान में वह शिक्षक ट्रेनिंग में गए हुए हैं इस पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों का ट्रेनिंग फिलहाल विभाग के स्तर से स्थगित किया गया है. वैसे शिक्षक जो प्रगणक के रूप में है उन्हें आज ही पुनः योगदान करते हुए जाति आधारित गणना में कार्य करने का निर्देश दिए हैं.

       जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जाति आधारित गणना की किए जा रहे एंट्री के क्वालिटी को अच्छे से मॉनिटरिंग करावे.उन्होंने सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि बिना कोई चूक के अच्छे से काम संपन्न कराया. सभी प्रगणक की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.जाति आधारित गणना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

       इसके उपरांत डोभी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जाति आधारित गणना की वास्तविक जानकारी ली.बताया गया कि आज की बैठक में 318 प्रगणक उपस्थित थे तथा 14 प्रगणक अनुपस्थित है.जिला पदाधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे फॉर्म को भरवा रहे हैं वैसे वैसे ऑनलाइन एंट्री भी साथ-साथ करवा ले. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को नामित किया गया है कि वह अपने स्तर से डाटा ऑपरेटर द्वारा जाति आधारित गणना के कार्यों की हो रहे इंट्री का पूरी निगरानी रखेंगे ताकि कोई भी डाटा गलत एंट्री ना हो.

       इसके उपरांत बोधगया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली जिसमें बताया गया कि 360 प्रगणक में से 3 प्रगणक अनुपस्थित पाए गए. इसी प्रकार नगर परिषद बोधगया में 154 प्रगणक में से 124 प्रगणक उपस्थित थे.

       जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑफलाइन मोड में डोर टू डोर सर्वे के दौरान भरे हुए फॉर्म को अच्छे से सुरक्षित रखने का निर्देश दिए हैं.उन्होंने निर्देश दिया कि हर प्रखंड में एक टेक्निकल सेल बनाएं तथा कोई भी त्रुटि आने पर उसे तुरंत समाधान के लिए पूरी एक्टिव रखें.सभी प्रगणक वार बारीकी से निगरानी आवश्यक है.

आलोक कुमार

बुधवार, 2 अगस्त 2023

जल्द से जल्द शांति बहाल हो इसका वातावरण बनाने की जरूरत

 नई दिल्ली.देश-विदेश-प्रदेश के युवाओं को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाने में नामचीन है एकता परिषद के संस्थापक, गांधीवादी व सर्वोदयी चिंतक पी.व्ही. राजगोपाल.उन्होंने सत्य अहिंसा और शांति लाने का काम करते हैं.इसलिए उनको शांति का मसीहा कहा जाता है.

    गांधीवादी व सर्वोदयी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल ने युवाओं को सत्य अंहिसा और शांति पर प्रशिक्षित कर शांति कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज खड़ी की है, जो गांव-गांव में वंचित समुदाय और महिलाओं के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य कर रहे हैं.इसके आलोक में शांति का मसीहा को न्याय और शांति की सेवा में उनके असाधारण कार्य के लिए दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था निवानों पीस फाउंडेशन ने जापान का 40 वां निवानो शांति पुरस्कार से जापान की राजधानी टोक्यो में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया है.

  बता दें कि देश के विख्यात गांधीवादी एवं चंबल में गांधीवादी प्रयासों से शांति का प्रयोग करने वाले पी.व्ही. राजगोपाल ने तीन सदस्यीय शांति प्रतिनिधि मंडल को मणिपुर भेजा है.जिसमें एकता परिषद  मणिपुर के ऋषि कांत शर्मा, विद्याराणी,तान्या, देवेन, भी शामिल थे .इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव रन सिंह परमार,एकता  परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा एवं  जय जगत अभियान  के प्रतिनिधि अनीश कुमार भी शामिल हैं.

      शांति के प्रयासों के लिए इस प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की.राज्यपाल ने कहा राजनीति तथा समूहों से ऊपर उठकर शांति के प्रयास करना जरूरी है वे हर प्रकार के शांति के प्रयासों को सहयोग करने के लिए तैयार है.राज्यपाल ने सभी रिलीफ शिविरों में रहने वाले परिवारों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं.

    गांधीवादी राजगोपाल के लिए भी संदेश दिया है कि वे यहां आएं और शांति के प्रयास में मदद करें.ज्ञातव्य है कि राज्यपाल  मणिपुर में शांति लाने के लिए निरंतर सक्रिय हैं तथा महिलाओं के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने का प्रयास करतीं हैं उससे उनके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

      यह प्रतिनिधि मंडल अलग अलग समूहों से संवाद कर शांति बहाल करने की संभावनाओं को तलाश करेगा साथ ही पिछले तीन महीने में मणिपुर में हुए सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान का अनुमान भी लगाया.गांधी के देश में जब तक कहीं भी आपसी मनमुटाव या टकराव या हिंसा की स्थिति पैदा होती है तब सरकार और समाज की प्राथमिकता जल्द से जल्द शांति बहाल हो इसका वातावरण बनाने की जरूरत है.


आलोक कुमार

महापुरुषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करें

 

* स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

* जिलाधिकारी द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा

बेतिया.स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज समाहरणालय सभाकक्ष में पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी.

     समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इस के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. बताया गया कि मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जाना है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम चम्पारण जिला के प्रभारी मंत्री, श्री ललित कुमार यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया जाना है.

       झंडोत्तोलन कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 09.00 बजे पूर्वाह्न महाराजा स्टेडियम, 09.40 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 09.50 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, 10.00 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण, 10.10 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर के प्रांगण, 10.05 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय, 10.25 बजे पूर्वाह्न पुलिस केन्द्र, बेतिया में तथा 11.15 बजे पूर्वाह्न महादलित टोला में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

      जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे.दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि कल्याण पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी से संबंधित बैठक 08 अगस्त के पूर्व आयोजित कर वरिष्ठ व्यक्ति का चुनाव झंडोत्तोलन के लिए करेंगे. इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाय। साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला सामान्य शाखा, बेतिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.

     उन्होंने निर्देश दिया कि मैदान एवं सड़क की समुचित सफाई नगर आयुक्त, बेतिया द्वारा कराया जायेगा. कार्यक्रम स्थल के आसपास गंदगी न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे. मैदान में पेयजल की व्यवस्था भी नगर आयुक्त द्वारा की जाएगी. यदि स्थल/रास्ता में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे जल निकासी की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करेंगे.स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री डी अमरकेश, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार, , एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, श्री राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post