शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा

 * दाखिल-खारिज में गड़बड़ी को लेकर राजस्व कर्मचारी निलंबित

* आरोप पत्र गठित कर की जा रही है अनुशासनिक कार्रवाई

* राजस्व कार्यों के निष्पादन में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा, की जायेगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी


बगहा.दाखिल-खारिज मामले के निष्पादन में गड़बड़ी को लेकर पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा श्री छठू उरांव, राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय, बगहा-01 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने अंचल अधिकारी, बगहा-01 को श्री उरांव के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया है.

      ज्ञातव्य हो कि अंचल कार्यालय, बगहा-01 के राजस्व कर्मचारी, श्री छठू उरांव द्वारा दाखिल-खारिज वाद संख्या-4278 में जमाबंदीदार को मृत अंकित करते हुए जानबूझकर लापरवाही बरती गयी एवं तथ्यों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत नहीं कर तथ्यों को छुपाते हुए गलत मंशा से दाखिल-खारिज स्वीकृत करने की अनुशंसा की गयी.

     जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा इसे अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया तथा अंचलाधिकारी, डीसीएलआर तथा एसडीएम, बगहा से जांच कर अविलंब प्रतिवेदन की मांग की गयी. संयुक्त जांच रिपोर्ट में प्रतिवेदित किया गया कि छठू उरांव, राजस्व कर्मचारी द्वारा गलत मंशा से दाखिल-खारिज करने की अनुशंसा की गयी. श्री उरांव के इस गलत एवं भ्रष्ट आचरण तथा कार्य में बरती गयी लापरवाही को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिसमें जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई. उनका यह कार्य सरकारी सेवक आचार नियमावली-1976 के प्रतिकूल है.

      जांच रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि राजस्व कर्मचारी, श्री छठू उरांव से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गयी, लेकिन उनके द्वारा लिखित में कोई भी उत्तर नहीं दिया गया. श्री उरांव से दूरभाष पर बात की गयी, लेकिन उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया.

उक्त के आलोक में गलत मंशा से तथ्यों को छुपाकर जमाबंदीदार को मृत अंकित करते हुए दाखिल-खारिज के लिए,अनुशंसा करने, अपने दायित्वों का सही ढंग से निवर्हन नहीं करने एवं जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप के कारण जिलाधिकारी द्वारा श्री छठू उरांव, राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय, बगहा-01 को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अंचल कार्यालय, गौनाहा निर्धारित किया गया है.

   जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, बगहा-01 को निर्देश दिया गया है कि अविलंब श्री छठु उरांव, राजस्व कर्मचारी, बगहा-01 के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा के माध्यम से कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि अग्रतर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके.

     जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि लोगों की समस्याओं का विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियमानुकूल तरीके से निष्पादन करें. किसी के प्रभाव में आकर अथवा गलत मंशा से नियम के विरूद्ध जाकर कार्यों को संपादित करना बिल्कुल ही गलत है. ऐसे किसी भी कृत्य को अत्यंत ही गंभीरता से लिया जायेगा. राजस्व कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता, कोताही एवं गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


आलोक कुमार

सभी पार्किंग स्थल का घूम घूम कर जायजा लिया

गया. पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ उनकी छोटी बड़ी गाड़ियों के पड़ाव में कोई समस्या न हो इसे लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र के सभी पार्किंग स्थल का घूम घूम कर जायजा लिया गया, ताकि जो भी कमियां रहे समय रहते  उसे दुरुस्त करवाया जा सके.

      विदित हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा, इस 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने यहां आते हैं, प्रशासन द्वारा हर स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये बेहतर से बेहतर काम करवायी जा रही है, ताकि यात्रियों को कोई छोटी से छोटी भी असुविधा न हो सके. साथ ही छोटे बड़े वाहन को पूरे सुसज्जित रूप से पड़ाव काफी अहम रहेगा, ताकि यात्रियों के वाहन पड़ाव में दिक्कत न हो इसके अलावा सभी पार्किंग स्थल पर ड्राइवर एवं ड्राइवर के सहयोगी को बैठने, नहाने, पेजल, टॉयलेट इत्यादि का भी व्यवस्था पूरी रखें ताकि उन्हें भी कोई समस्या ना हो.

सर्वप्रथम गया कॉलेज खेल परिसर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया बताया गया कि यहां लगभग 100 बड़े वाहन पड़ाव की क्षमता है. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल में आने वाले रास्ते को अच्छे तरीके से समतल करवाई इसके साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल के अंदरूनी भाग जहां जहां पड़ाव होगी उस स्थान को समतल करावे.

        कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि खेल परिसर में 40 टॉयलेट रहेंगे, पांच चापाकल है उसे पूरी तरह से चालू करवा दिया जाएगा इसके अलावा अतिरिक्त पालीवार वाटर टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी.

        जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल तथा रास्ता में रोशनी की पूरी व्यवस्था रखें इसके साथ ही बरसात को देखते हुए जहां भी पानी जमता है उसे स्टोन डस्ट देकर समतल कारण कहीं भी पानी न जमे यह सुनिश्चित कारण.

        अधिक संख्या में वाहनों का पड़ाव होता है इसलिए कोई आगजनी की घटना ना हो इस उद्देश्य से एक फायर सेफ्टी की यूनिट हर हाल में लगवाए.

        वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मे आई हेल्प यू काउंटर तथा पुलिस शिविर पूरे अच्छी तरीके से प्रभावशाली रूप से कार्य करें इसे थाना प्रभारी सुनिश्चित कराएं.खेल परिसर से विष्णुपद मेला क्षेत्र में यात्रियों को जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था विशेष रूप से करें.

        इसके उपरांत कोरल हॉस्पिटल संक्रामक रोग अस्पताल में बनाए जाने वाले छोटी वाहनों का पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. फील्ड में जमे पानी देख कर डीएम ने पानी निकासी की व्यवस्था तुरंत करवाने को कहा, बताया गया कि पानी निकासी नाली के सहारे होता था, जो अतिक्रमित हो गया है.डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि तुरंत नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण वाद चलाये। जेसीबी लगाकर फील्ड को पूरा समतल करावे जरूरत पड़ने पर खनन पदाधिकारी से समन्वय कर स्टोन डस्ट डालकर समतल करा दें. हर हाल में पानी निकासी की पूरी व्यवस्था रखें.

        नगर आयुक्त ने बताया कि चुकी यह क्षेत्र रात्रि के दौरान काफी डार्क रहता था, इस वर्ष नया हाई मास्ट लाइट पितृपक्ष मेला के पहले लगाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा 16 बड़े आकार का लाइट भी लगाया जा रहा है. पुलिस शिविर की भी यहां व्यवस्था रहती है.

        कार्यपालक अभियंता पीएचडी ने बताया कि यहां अस्थाई 10 टॉयलेट का निर्माण करवाया जाता है इसके अनुसार नियमित रूप से लगातार दो पानी के टैंकर भी उपलब्ध रखा जाता है ड्राइवर एवं उनके सहयोगी को नहाने के लिए स्टैंड पोस्ट के माध्यम से भी पानी दिया जाता है.

        इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल भ्रमण कर तैयारियों का पूरे गहराई से जायजा लिया. चांद चौरा में वन-वे रखने का निर्देश दिए। यात्रियों की भीड़ का दबाव अत्यधिक चांद चौरा मोड पर देखा जाता है इस उद्देश्य से तगड़ा पी० ए० सिस्टम की व्यवस्था रखने को कहा है. इसके अलावा उसने कहा कि जहां पर ज्यादा भीड़ रहती है वह स्थान पर पर्याप्त संख्या में हाई रेगुलेशन वाला कैमरा हर हाल में लगे इसके अलावा छोटी-छोटी गलियों, घाट तथा अन्य जगहों पर ड्रोन के माध्यम से भी इस बार निगरानी रखें.

        उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि चंद चौरा से विष्णु पद जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण वाद चलकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त बनाएं. रास्ते में कुछ नाले के ढक्कन नहीं रहने पर जिला पदाधिकारी ने तेजी से ढक्कन मरम्मत कराने को कहा.

        विष्णुपद क्षेत्र में सड़क पर फेंके गए सॉलि़ड वेस्ट कचरा को हटवाने का निर्देश दिए साथ ही जो व्यक्ति कचड़ा फेक रहा है उसे चिन्हित कर फाइन अधिरोपित करने निर्देश दिए.

        विष्णुपद मंदिर तथा देवघाट गया जी दम निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय कर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया तथा इसे पूरी कड़ाई से अनुपालन कराए। जिस रास्ते से पशु घाट पर आ रहे हैं उसे रास्ते में पोल लगाए ताकि पशु घाट तक ना आ सके. उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि आसपास के क्षेत्र में पैदल घूम-घूम कर मेकिंग करावे इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर अपने पशु को घाट पर छोड़ देता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें.

        सीताकुंड बाईपास सड़क का निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि बाईपास चौराहा पर वाटर लीकेज को अविलंब ठीक करवाये, ताकि बाईपास सड़क निर्माण तेजी से हो सके.उन्होंने सड़क निर्माण कर करवा रहे अभियंता को निर्देश दिया की बाईपास के समीप जो भी टर्निंग पॉइंट बनाया जाएगा वहां पर गाड़ी को टर्निंग के लिए पर्याप्त जगह दे ताकि वाहनों को मोड़ने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना रहे.

        उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा अंचल अधिकारी मानपुर को निर्देश दिया कि सीता कुंड के समीप बड़े प्लॉट को निजी होटल द्वारा बाउंड्री वॉल किया है उसे अभिलंब अतिक्रमण मुक्त करावे ताकि सीता कुंड के दोनों ओर पार्किंग व्यवस्था बनाए जा सके.

        अंत मे ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि हर पार्किग स्थल पर पर्याप्त रूप से सभी आधारभूत व्यवस्थाएं यथा पानी, टॉयलेट, रोशनी इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखें.

        निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता राजस्व, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर संबंधित विभागों के पदाधिकारी/ अभियंता उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

* शहीद दिवस पर अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई



पटना. आज शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद यथा उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया गया और उन्हें शत् शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजकीय समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर में किया गया. राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

     इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधायक शकील अहमद खां, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गॉधीजी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिव शंकर निषाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.                              मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष  अवध बिहारी चौधरी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित किया एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया. 

                   कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. केंद्र सरकार को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री कहा कि केंद्र सरकार का मीडिया पर कब्जा है.सब जगह घटनाएं घट रही हैं लेकिन उनका कोई बयान नहीं आता है. वे लोग अपने ढंग से जो अच्छा लगता है उसको बोलते हैं. उनको काम करना चाहिए लेकिन काम नहीं हो रहा है.हाऊस चलता है फिर भी वे लोग चुप रहते हैं.पहले ऐसा नहीं होता था जब हम लोग हाऊस में रहते थे, जब श्रद्धेय अटल जी की सरकार थी तो हर बात का जवाब दिया जाता था. अब केवल एकतरफा बातें छपती हैं. इधर के लोग जो बोलते हैं उनकी बातों को नहीं छापा जाता है, वे जो बोलते हैं केवल उसको ही छापा जाता है. अब उसे देखने की क्या जरूरत है, ऐसे भी हम टी०वी० देखना बहुत कम कर दिए हैं. अपनी बात रखने का विपक्ष को अधिकार है. अब हम लोग की तरफ बहुत पार्टियां आ गए हैं और एकजुट हो गई हैं. 

           पटना से ही विपक्षी एकता की शुरुआत हुई है.हम लोग सभी पार्टियां मिलजुलकर तय करेंगे कि किस तरह से आगे देश का विकास करना है. जब हम लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन लोगों को परेशानी हो रही है. वर्ष 2024 में भाजपा बिहार से खत्म हो जाएगी पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हां, बिल्कुल इसलिए वे लोग घबराहट में हैं. हमलोगों की एकजुटता का नतीजा अच्छा निकलेगा.वे लोग केवल प्रचार प्रसार करते हैं, अब विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. बिहार में जो भी काम हुआ सब हमलोगों ने किया है.हम लोगों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग की लेकिन क्या हुआ ? अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो हम लोग कितना आगे पहुंच जाते. वे लोग बिहार को भूल जाते हैं.यह सबसे पौराणिक स्थल है.इसके इतिहास को उठाकर देख लीजिए.

      जदयू के बारे में कुछ लोग बयान देते हैं कि वो तीसरे नंबर पर है लेकिन वर्ष 2005 में जब हम लोग चुनाव जीते तो हम लोग कितने नंबर पर थे, कितना वोट आया था हम लोगों को और भाजपा वालों को कितना वोट आया, देख लीजिए. वर्ष 2010 में क्या हुआ हम लोगों को 118 सीटें आईं और उन लोगों को कितनी सीटें आईं, हमसे कम सीटें आईं.इस बार के चुनाव में हम लोगों को हराने का काम किया गया है. एजेंट के तौर पर अन्य लोगों को खड़ा कर हमलोगों को हराया गया. जनता सब जानती है. 

              वर्ष 2020 के चुनाव के बाद हम मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे और हमने इसके लिए मना कर दिया था लेकिन वे लोग बोलने लगे तो हम उनलोगों की बात मान लिए.वर्ष 2009 में हमलोग लोकसभा का चुनाव साथ लड़े थे. हमलोग 25 सीट पर लड़े तो उसमें 20 पर जीते और भाजपावाले 15 पर लड़े 12 जीते, ये सब बातें वो लोग भूल रहे हैं. हर चीज वे लोग भूल रहे हैं. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी हमको मानते थे. हम हमेशा उनका सम्मान करते रहेंगे, इन लोगों को जो मन में आए बोलते रहें. हमलोग काम करना जानते हैं और इनलोगों को सिर्फ बोलना है. वे लोग जो घोषणा किए थे उसमें एक भी पूरा नहीं किए. हम देश के हित में काम करते हैं और राज्य के हित में यहां काम करते हैं. सब लोगों को एकजुट होना चाहिए, यह देश के हित में है। कोई इतिहास न बदले. आजादी की लड़ाई को न भुला दें इसीलिए हमलोग सबको एकजुट करने का काम कर रहे हैं.जब चुनाव की सरगर्मी शुरू होगी तो और पार्टियां भी हम लोगों के साथ आ जाएगी.


आलोक कुमार

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

कुर्जी पल्ली में धर्म प्रचार करने वाले पास्कल मास्टर के उल्लेखनीय कार्य बदौलत कुर्जी पल्ली का व्यापक प्रसार

  कुर्जी पल्ली का प्रचार- प्रसार करने  वाले शख्स पास्काल मास्टर को याद किया


पटना.कुर्जी पल्ली का प्रचार -प्रसार करने में अहम किरदार निभाने वाले शख्स पास्काल मास्टर है. आज उनकी साठवीं पुण्यतिथि है.उनका निधन 10 अगस्त,1963 को कुर्जी में ही हुआ था.अभी उनके परिवार के लोग बेतिया, आसनसोल, पटना आदि में रहते हैं.

      जानकारी के अनुसार बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी से पास्काल मास्टर पटना आए थे.वहां से आने के बाद कुर्जी पल्ली के परिसर में आवास में रहने लगे.यह आवास संत माइकल हाई स्कूल के द्वारा बनाया गया था.यहां पर आने के बाद धर्म प्रचार करने के कार्य में लग गए.यहां पर संजीवन प्रेस था.जहां से संजीवन साप्ताहिक अखबार प्रकाशित किया जाता था.उसके पाठकों के समक्ष पहुंचाने का कार्य किया जाता था.उनका एक पुत्र फ्रांसिस पास्काल संत माइकल हाई स्कूल में पढ़ते थे.कतिपय कारणों से उक्त विघालय से पढ़ाई पूर्ण नहीं किए. जो आज भी जारी है.उनका एक नाती फादर लॉरेंस रफायल पुरोहित बने.आज उक्त पुरोहित का नाम का पर्व है.

यह भी बताया जाता है कि पास्काल मास्टर की तीन लड़कियां जेनरल नर्सिंग की है. उनका एक पुत्र अल्फ्रेड पास्काल सेवा केंद्र में कार्यरत थे.उनका निधन हो गया.कुल मिलाकर कुर्जी पल्ली में धर्म प्रचार करने वाले पास्कल मास्टर के उल्लेखनीय कार्य बदौलत कुर्जी पल्ली का व्यापक प्रसार हो गया है. पटना महाधर्मप्रांत के सबसे बड़ी पल्ली कुर्जी पल्ली ही है.यहां के गिरजाघर भी बहुत बड़ा है.लगभग तीन हजार लोग एक साथ बैठकर गिरजा में भाग ले सकते हैं.जनसंख्या में बढ़ने के कारण कब्रिस्तान छोटा पड़ गया है.


आलोक कुमार



मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

 * मतदान केन्द्रों की सूची का हुआ प्रारूप प्रकाशन

* 10-19 अगस्त तक स्वीकार किये जायेंगे दावा/आपत्ति

* मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

बेतिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं माननीय सांसद/विधायक के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई.

       इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का आज दिनांक 10.08.2023 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है.

      उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया. वर्तमान में कुल 17 मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता है. इसमें से युक्तिकरण के क्रम में कुल 09 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को बगल के मतदान केन्द्रों में स्थानान्तरित कर दिया गया.कुल 07 मतदान केन्द्रों पर अलग स्थल पर मतदान केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है.

      वर्तमान में कुल 08 चलन्त मतदान केन्द्र है, जिसमें से दो पर भवन बन जाने के कारण उस भवन में स्थानांतरित किया गया है. शेष 06 चलन्त मतदान केन्द्रों के लिए यदि किसी मतदान केन्द्र पर भवन निर्माण हो गया हो तो आप लोग इसकी जानकारी दिनांक 19.08.2023 तक दे सकते हैं ताकि मतदान केन्द्र के गठन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

     उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री लाल बहादुर राय द्वारा उपस्थित सभी माननीय को मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर किये गये प्रारूप प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया है. प्रारूप प्रकाशन को लेकर अगर किन्ही माननीय को अपना सुझाव या दावा/आपत्ति देना हो तो वे दिनांक 10.08.2023 से 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करा सकते हैं। दिये गये सुझाव या दावा/आपत्ति के आलोक में पुनः जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुनः 28.08.2023 को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी.

     इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री उमाकान्त सिंह तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता -सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय आदि उपस्थित रहे.



आलोक कुमार




जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं संवेदकों के साथ किया बैठक

  राजकीय राजगीर मलमास मेला में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी सहित सभी  वरीय पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण.निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं संवेदकों के साथ किया बैठक.सभी कमियों को 24 घंटे में दूर कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश...


पटना. राजकीय राजगीर मलमास मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा आवासन, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई आदि विभिन्न तरह की व्यवस्था की गई हैं.

    अब मेला समाप्ति में एक सप्ताह ही शेष रह गया है. सभी व्यवस्थाओं को शेष मेला अवधि तक सुदृढ़ बनाये रखना है. इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के अलग-अलग जोन का स्थल निरीक्षण कर जारी व्यवस्थाओं की जांच की गई तथा मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं से फीड बैक लिया गया.

स्वयं जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुण्ड परिसर का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त द्वारा वैतरणी घाट तथा उप विकास आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन, गढ़ महादेव, मेला थाना आदि का निरीक्षण किया गया.अपर समहार्त्ता ने सूर्यकुंड एवं पीएचईडी कैंपस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सहायक समाहर्त्ता सुश्री दिव्या शक्ति ने टेंट सिटी की व्यवस्थाओं को स्थल पर देखा.

    स्थल निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारियों , मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों एवं विभिन्न कार्यों से संबंधित संवेदकों के साथ मेला थाना मैदान के नियंत्रण कक्ष में बैठक किया.निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों के बारे में एक-एक कर जानकारी दी गई.

   कुछ जगहों पर वर्षा के कारण जलजमाव एवं कीचड़ की समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिए आवश्यकतानुसार ब्रिक सोलिंग या मोरम बिछाकर रास्तों को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित संवेदक एवं पदाधिकारियों को दिया गया.टेंट सिटी में सस्ती रोटी के पास जल जमाव को पंप के माध्यम से हटाया जा रहा है। इसे जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

    कुछ जगहों पर साफ-सफाई को लेकर संबंधित संवेदक एजेंसी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया. बताया गया कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले संवेदक से भुगतान में समानुपातिक कटौती भी की जाएगी.साफ सफाई वाले एक एजेंसी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया.

   सूर्य कुण्ड परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई में कमी पाई गई.यहाँ पर प्रतिनियुक्त परसा के सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन निकासी को अवरूद्ध करने के लिए सक्षम प्राधिकार को संसूचित करने को कहा गया.जहां भी आवासन स्थल, पेयजल, शौचालय आदि के रास्ते में कीचड़ की समस्या है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.

    विभिन्न स्थलों पर लगाए गए संकेत चिन्ह को भी व्यवस्थित एवं दुरुस्त करने को कहा गया. संपूर्ण मेला थाना क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया.कहीं कहीं पर बेडशीट निर्धारित समय पर नहीं बदले जाने की बात भी संज्ञान में आई. इस संबंध में संबंधित संवेदक को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

   जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुंड क्षेत्र के निरीक्षण के क्रम में अत्यधिक वर्षा के कारण पंडाल में कहीं-कहीं पानी टपकने को लेकर इसकी तत्काल मरम्मती सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही नीचे के कपड़े को भी बदलने का निर्देश दिया.कहीं-कहीं पर काई जम गई है, इसकी तत्काल सफाई सुनिश्चित करने को कहा.

ब्रह्नकुण्ड में किये गए बैरिकेडिंग को भी सुदृढ़ करने को कहा गया. उन्होंने ब्रह्मकुंड यात्री निवास में जाकर श्रद्धालुओं से भी बातचीत की तथा फीडबैक लिया. जिग-जैग क्षेत्र में कहीं-कहीं कीचड़ जम गया है, इसे तत्काल साफ कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को दिया गया.

   इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी तथा संवेदक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन

 * अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त

 * मुख्यमंत्री जी को लिखे गए पत्र को अल्पसंख्यक आयोग विभाग को  भेजा गया 


पटना.बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सात सदस्यों के नामों की घोषणा की है.गोपालगंज के पूर्व विधायक रेयाजुल हक़ उर्फ़ राजू को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नौशाद आलम को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

     लम्बे समय के बाद बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन 25 जुलाई, 2023 को किया गया.इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव महागलती कर दिए.इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सात सदस्यों में आठ मुस्लिम और एक जैन समुदाय को मनोनयन किया गया.शेष धार्मिक व भाषाई अल्पसंख्यकों को हाशिए पर रख दिया गया है.इससे अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त है. 

     इस बीच जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता एस.के.लॉरेन्स ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 25 जुलाई को पत्र भेजा कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का मनोनयन किया गया है.इस तरह के मनोनयन से दुख हुआ.यह जानकर हद प्रद हो गए कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में बिहार के ईसाई समुदाय में से किसी का भी मनोनयन नहीं किया गया है.इस तरह के मनोनयन से ईसाई समुदाय काफी निराश हो गए हैं.जबकि अल्पसंख्यकों में आबादी के दृष्टिकोण से ईसाई समुदाय दूसरे स्थान पर है.

   अल्पसंख्यक आयोग के नाम पर सिर्फ एक ही विभाग है,जहाँ ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि मनोनीत होकर अपने समुदाय के लिये कार्य करने की गुंजाईश रखते है.अतः आपसे आग्रह है कि पुनः विचार कर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में ईसाई समुदाय से एक प्रतिनिधि को जल्द मनोनीत करने की कृपा करें.     

    इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता एस.के.लॉरेन्स को अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से आश्वासन मिला है कि किसी ईसाई को मनोनयन कर दिया जाएगा.इस बात की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता ने दी गई है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post