मंगलवार, 29 अगस्त 2023

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने लगे

* पटना में कांग्रेस से विनोद कुमार शर्मा बीजेपी में गए और अब बीजेपी से कांग्रेस में वापस आ गए


पटना। कांग्रेस के पूर्व महासचिव व प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस अपने सबसे बुरे दिनों से गुजर रही है। इसे न अपने लोगों की चिंता है न देश की। स्वार्थ में डूबी पार्टी सिर्फ सत्ता पाने के लिए हर रास्ता अपना रही है। एयर स्ट्राइक पर पूरा देश सेना के साथ खड़ा था और कांग्रेस अलग राग अलाप रही थी। इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी को विरोध पत्र लिखा था। वही कांग्रेस से विनोद कुमार शर्मा बीजेपी में जाने के बाद अब बीजेपी से आकर कांग्रेस में हो गए।

कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि देश में राजनीति का माहौल बदल रहा है। विपक्षी गठबंधन और इंडिया के गठन के बाद भाजपा और उनके सहयोगियों में जो छटपटाहट पैदा हुई है, वह अब बाहर निकलकर आ रही है। लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने लगे हैं, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं और कांग्रेस में आने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। मगर हम अपने शीर्ष नेतृत्व की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। डॉ. सिंह मंगलवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे। डॉ. सिंह की मौजूदगी में भाजपा नेता विनोद शर्मा और लोजपा नेता सुमन कुमार मल्लिक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। विनोद शर्मा पूर्व में कांग्रेस में ही थे, इस तरह से उनकी घर वापसी हुई है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य नेताओं में कौसर खां, राहुल सिंह, रोहित राज, नंद किशोर शर्मा, डॉ. रंजीत बाबुल, संतोष उपाध्याय, राकेश वर्मा रमेश प्रसाद सिंह आदि शामिल हैं। मिलन समारोह का मंच संचालन ब्रजेश प्रसाद मुनन ने किया।

   इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान समेत डॉ. मदन मोहन झा, प्रेमचन्द्र मिश्रा, वीणा शाही, डॉ. शकीलउज्जमा अंसारी, संजीव प्रसाद टौनी, कपिलदेव प्रसाद यादव, शरवत जहां फातिमा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, असितनाथ तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 

आलोक कुमार

 

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

  * मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर प्राप्त दावा-आपत्तियों पर हुआ विचार-विमर्श

* निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दावा-आपत्तियों का कराया जायेगा निराकरण

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।

      जिले के 09 विधानसभा क्षेत्रों में से 04 विधानसभा क्षेत्र से दावा-आपत्ति निर्धारित तिथि (10 अगस्त से 19 अगस्त 2023) तक प्राप्त हुए हैं। समीक्षात्मक बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार-विमर्श किया गया।

     दावा-आपत्तियों पर विचार-विमर्श उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय।  

ज्ञातव्य हो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का दिनांक 10.08.2023 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया। युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया। प्रारूप प्रकाशन को लेकर माननीय से सुझाव या दावा/आपत्ति दिनांक 10.08.2023 से 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

    इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय आदि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

 * जिला स्तरीय टीम द्वारा करायी जायेगी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जाँच: जिलाधिकारी

* पात्र लाभुकों को ससमय, सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में कराएं सुनिश्चित

* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

बेतिया। खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण ससमय कराने, जविप्र दुकानों की औचक जाँच,नए राश

न कार्ड के लिए लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सहित रिक्ति के विरूद्ध नयी अनुज्ञप्ति के लिए प्रक्रिया अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

         पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जन वितरण प्रणाली प्रणाली दुकानों की नयी अनुज्ञप्ति, मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाना/रद्द करना, ऑनलाईन प्राप्त नये राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, खाद्यान्न प्राप्ति, खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण, रान कार्ड के अनुसार खाद्यान्न का वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

   इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति शाखा, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, श्री संजय कुमार सहित जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक, सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक आदि उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। लाभुकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न मिलना चाहिए। लाभुकों को किसी भी स्तर पर परेशान नहीं किया जाय। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई निश्चित है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

   नये राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड निर्गत करने के पूर्व भौतिक सत्यापन करना अति आवश्यक है। अच्छे तरीके से जांचोपरांत कार्ड निर्गत किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे पात्र परिवारों जो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए हैं, उनके आवेदनों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी परिस्थिति में अपात्र लोगों को राशन कार्ड निर्गत नहीं होना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का नियमित रूप से रोस्टर वाइज जांच करने के साथ ही औचक जांच भी करें आपूर्ति निरीक्षक। जांच के क्रम में स्टॉक पंजी, वेट मशीन, ई-पॉश मशीन, साफ-सफाई आदि की विस्तृत जांच करें। साथ ही लाभुकों से भी वार्ता करें कि उन्हें निर्धारित मात्रा में ससमय खाद्यान्न मिलता है अथवा नहीं।

      जिलाधिकारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करने के लिए जिलास्तरीय टीम का भी गठन किया जा रहा है, जो जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जांच करेगी और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।

     उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कुछेक जविप्र दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं। गड़बड़ी करने में नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। सभी आपूर्ति निरीक्षक क्षेत्रान्तर्गत ऐसे डीलरों को चिन्हित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।

      जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाने/रद्द करने की कार्रवाई अविलंब पूर्ण करा ली जाय। इसके साथ ही आधार सीडिंग का कार्य भी अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। डोर स्टेप डिलीवरी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय।


आलोक कुमार

सोमवार, 28 अगस्त 2023

4.38 एकड़ भूमि में यह धर्मशाला निर्माण होना है

 गया।  देश विदेश से हर वर्ष लाखों लाख की संख्या में गया जिला आने वाले तीर्थ यात्रियों को ठहरने रुकने एवं आवासन के क्षेत्र में और बेहतर व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से गया कोरला हॉस्पिटल ( आई डी एच हॉस्पिटल) में 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला गया जी धाम धर्मशाला भवन बनना प्रस्तावित है। यह धर्मशाला निर्माण कार्य पुल निर्माण निगम विभाग द्वारा करवाया जाएगा। जल्द ही धर्मशाला निर्माण के लिए शिलान्यास करवाया जाएगा।

              उक्त परिपेक्ष में आज जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। बताया गया कि 4.38 एकड़ भूमि में यह धर्मशाला निर्माण होना है।  उन्होंने नगर आयुक्त तथा कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम को निर्देश दिया कि विभिन्न जगहों से नाले का पानी का निकास इस रास्ते से होता है, उसका विस्तृत नाला निकासी का डायग्राम तैयार करे, ताकि जलजमाव भी न रहे। उन्होंने नगर निगम के सफाई प्रभारी को निर्देश दिया अस्पताल में यत्र तत्र कूड़ा कचरा को साफ करवाये तथा समतल करवाये। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि अस्पताल के इन-डोर एवं बाहरी परिसर में खटाल को हटवाए। अंचल अधिकारी अच्छे तरीके से जमीन का सर्वे करें यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे तुरंत नापी कराकर अतिक्रमण हटाए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता आईसीडी को निर्देश दिया कि अस्पताल के आने वाले रास्तों को मोटरेबल बना दें। डीएम ने पूरे परिसर का घूम कर जायजा लिया, सभी एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट्स को घूम कर देखा।

              उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पूर्व के बने क्वार्टर को तेजी से नोटिस निर्गत करते हुए खाली करवाए ताकि उसे डिमोलिश कराया जा सके। अस्पताल परिसर में बने सभी पुराने स्ट्रक्चर को डिमोलिश कर पूरा समतल बनाया जाएगा।

              निरीक्षण में बताया गया कि चार मंजिला 1100 बेड वाला धर्मशाला निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें 212 DORMITORIES में 984 बेड रहेंगे। इसके अलावा 48 कमरे में 96 बेड रहेंगे।

              बताया गया कि ग्राउंड फ्लोर पर 128 बेड रहेंगे। इसके अलावा फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर एवं थर्ड फ्लोर पर 238 की संख्या में बेड रहेंगे। सभी फ्लोर में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग पर्याप्त संख्या में टॉयलेट, स्नानागार रहेगा। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर से फोर्थ फ्लोर तक जाने हेतु 10 पैसेंजर के क्षमता वाला लिफ्ट भी रहेगा तथा सीढ़ी का भी निर्माण करवाया जाएगा। इन सबों के अलावा 250 से ऊपर की संख्या में छोटे-बड़े वाहन का पार्किंग भी बनाया जाएगा। सभी फ्लोर में किचन एवं डाइनिंग हॉल भी रहेगा।

               इन सबों के अलावा गया जी धाम धर्मशाला पहुंचने एवं धर्मशाला से मंदिर जाने इत्यादि के लिए इंटरनल रोड का भी निर्माण करवाया जाएगा। पूर्व के जो भी रास्ते हैं उसे समतल एवं जहां चौड़ीकरण की आवश्यकता पड़ेगी वहां पर करवाया जाएगा।

               इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने विष्णुपद देवघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनः पंडा समाज के पुरोहितो से अपील किया है कि यह गया जी डैम आप सभी गया वासियो का है। डैम के पानी को निर्मल बनाये रखे। पिंड सामग्रियों को डैम में प्रवाहित न करे, जिससे डैम का पानी दुसित हो। पिंड सामग्री को डालने के लिये घाट पर अलग से बड़े आकार का पीट का निर्माण करवाया गया है, जहां यात्री पिंड सामग्री को वहां प्रवाहित कर सकते हैं। पिंड सामग्री को सुरक्षित गौ माता को खिलाया जाएगा।

               घाट पर साफ सफाई, चेंजिंग रूम, टॉयलेट, पियाऊ इत्यादि को तेजी से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

               इस अवसर पर नगर आयुक्त गया नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम /पथ निर्माण विभाग, अंचल अधिकारी नगर, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



आलोक कुमार

संत माग्देलीन संघ

 शाहपुर.विश्व भर में संत मोनिका दिवस मनाया जा रहा है.एक परिवार से दो ‘संत‘ यह अजूबा है.एक परिवार से दो ‘बिशप‘,एक परिवार से दो ‘पुरोहित‘, एक परिवार से दो ‘सिस्टर‘ बने हैं.मालूम हो कि संत अगस्टीन की माँ संत मोनिका है. उसने जीवन की कठिन परिस्थिति में, ईश्वर की इच्छा को स्वीकार करना, सीखने के द्वारा, विश्वास को बनाये रखा. उसकी ताकत प्रार्थना थी.  संत मोनिका के पर्व दिवस पर एक ट्वीट प्रेषित किया गया है.सभी माताओं को संत मोनिका का अनुकरण करने के  लिए प्रोत्साहन दिया.मां मोनिका का 27 अगस्त को और पुत्र संत अगस्टीन का 28 अगस्त को पर्व है.

   संत मोनिका का पर्व मनाने में बक्सर धर्मप्रांत की शाहपुर पल्ली पीछे नहीं रहा.इन दिनों शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा है.उनके नेतृत्व आज संत मोनिका दिवस मनाया.                                                                     

   वास्तव में संत मोनिका निश्चय ही एक दृढ़ महिला थी, वह अपने आचरण से मजबूत थी. वह एक ऐसी महिला थी जो एक पत्नी एवं माता के रूप में समाज में अपनी भूमिका से पूरी तरह वाकिफ थी. वह दृढ़ निश्चयी थी, जीवन दे सकती थी, अपने आस-पास के लोगों को अधिक मानवीय बना सकती थी. उसने इस कार्य को अपने पति एवं बच्चों के द्वारा दिखलाया जो उनके व्यवहार एवं ख्रीस्तीय जीवन में परिलक्षित हुआ.न केवल उसके बेटे अगस्टीन का मन-परिवर्तन हुआ किन्तु उसके दो अन्य बेटों के जीवन में भी परिवर्तन हुआ.

          मोनिका निश्चय ही एक सफल महिला की आदर्श हैं किन्तु उसने भी कई बार गलती की. उसने ईश्वर की इच्छा और योजना पर अधिक ध्यान न देकर अपनी इच्छा अनुसार अपने बेटे अगस्टीन का मन-परिवर्तन चाहा था, पर ईश्वर ने धीरे-धीरे उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें एक आदर्श माँ बनने एवं ईश्वर के समय का सम्मान करना सिखलाया.

शाहपुर पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य उत्सवकर्ता थे. अपने भाषण में उन्होंने संत मोनिका के बारे में बात की.वह जीवन भर ईश्वर के प्रति वफादार रही.जश्न में करीब 300 लोग मौजूद थे.

संत माग्देलीन संघ

इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि शाहपुर चर्च में संत मोनिका का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया, इसमें महिलाओं की उपस्थिति तथा भागीदारी सराहनीय थी. मिस्सा के तुरन्त बाद महिलाओं की बैठक हुई, जिसमें सभी महिलाओं की सहमति से संत माग्देलीन संघ की पूनम हेनरी गंज को अध्यक्ष तथा उर्मिला रूद्रनगर को सचिव नियुक्त किया गया.मौके पर चुनाव के समय पल्ली पुरोहित उपस्थित रहे.

उन्होंने कहा कि संत माग्देलीन संघ की अध्यक्ष और सचिव पल्ली में समूह का नेतृत्व करेंगे. वे पल्ली में महिलाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे.इनका कार्यकाल पांच साल का होगा. 


आलोक कुमार


 

रविवार, 27 अगस्त 2023

स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर हर्षवर्धन मार्चिनो का निधन

  

* नोएडा में स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर हर्षवर्धन मार्चिनो का निधन

* इंस्पेक्टर फरवरी 2023 से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे.उन्होंने इलाज के दरम्यान जेपी अस्पताल नोएडा में दम तोड़ा

* सोमवार को पहाड़गंज कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार 3ः30 बजे से होगा

नई दिल्ली. ईसाई समुदाय से किसी उच्च पद पर कार्यरत शख्स का निधन होने से दुख होता है. इसमें स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर हर्षवर्धन मार्चिनो भी शामिल हो गए है.
   इंस्पेक्टर हर्षवर्धन मार्चिनो फरवरी 2023 से ल्यूकेमिया (कैंसर) से पीड़ित थे.उनका इलाज चल ही रहा था.परंतु दवा और दुआ का खास असर नहीं पड़ा.बीमार पड़ने के 6 माह के बाद परलोक चले गए.उन्होंने आज 27 अगस्त को जेपी अस्पताल नोएडा में इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया.वे 55 वर्ष के थे.उनके दो पुत्री हैं.सोमवार 28 अगस्त को पहाड़गंज कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार 3ः30 बजे से होगा.
उनका पिता का नाम लेफ्टिनेंट अरमान मार्चिनो और माता का नाम ग्रेसी मार्चिनो है.उनके 6 संतान है.उनमें एक भी बच्ची नहीं है.इंस्पेक्टर का भाई का नाम विजेता मार्चिनो आरबीआई दिल्ली में एए डीजीएम के पद पर तैनात हैं. रिश्तेदारों में आनंद इग्नासियुस के अलावे अन्य बेतिया और पटना (गर्दनीबाग) में संबंधित रहते हैं.विनीता डि‘क्रुस इंस्पेक्टर का मौसेरा भाई है.

आलोक कुमार


शनिवार, 26 अगस्त 2023

चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देते हैं बी.बी. पाण्डे : कुणाल

विपरीत परिस्थितियों में भी असीम धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देते हैं बी.बी. पाण्डे  : कुणाल 



पटना आज भाकपा-माले राज्य कार्यालय, पटना में पार्टी के केंद्रीय कन्ट्रोल कमीशन के चेयरमैन रहे और 'समकालीन लोकयुद्ध' के पूर्व संपादक का. बृज बिहारी पांडे की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव का. कुणाल ने कहा कि आज जब भाजपा देश की जनता पर नए तरीके से राजनीतिक- सामाजिक-आर्थिक- साँस्कृतिक गुलामी थोप रही है, लोकतांत्रिक मूल्यों व संस्थाओं को ख़त्म कर फासीवादी शासन स्थापित करने की लगातार कोशिशें कर रही हैं;  इस गम्भीर चुनौती से निपटने में का. बी बी. पांडेय हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. 

उन्होंने विषम से विषम परिस्थितयों का भी असीम धैर्य के साथ सामना किया और राजनीतिक-सामाजिक बदलाव के संघर्ष को जारी रखा. उनका यह विशिष्ट पहलू हमें अथाह ऊर्जा से भर देता है और फासीवाद को हराने का विश्वास पैदा करता है. फासीवाद को मुकम्मल तौर पर पराजित करने के लिए हमें बी.बी. पांडेय की ही तरह धैर्य के साथ लगातार आगे बढ़ते रहने का गुण सीखना चाहिए. 

का. बी. बी. पांडे कानपुर में स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद 1966 में दुर्गापुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे, तब वियतनाम के मुक्ति संग्राम और नक्सलबाड़ी के किसान विद्रोह का दौर था, जब अधिकांश संवेदनशील छात्रों ने पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में क्रांतिकारी आंदोलन में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसमें का. विनोद मिश्रा, डी.पी. बख्शी और बी.बी. पांडे की मशहूर तिकड़ी ने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बी.बी. पांडे ने लंबे समय तक 'समकालीन जनमत' और पार्टी के मुखपत्र 'लोकयुद्ध' के संपादक रहने के साथ केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चैयरमैन की बखूबी जिम्मेदारी आखिरी सांस तक निभाई. 

सभा का संचालन समकालीन लोकयुद्ध के उपसंपादक और बी. बी. पांडे के सहकर्मी रहे का. प्रदीप झा ने किया. समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, पटना महानगर के सचिव अभ्युदय, कमलेश शर्मा, समता राय आदि वक्ताओं ने भी बी. बी. पांडे के संस्मरणों को साझा किया. 

मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजाराम, विभा गुप्ता, संतलाल, मुर्तजा अली, मनमोहन, कुमार दिव्यम, विनय कुमार, प्रमोद यादव, विश्वमोहन, आशीष कुमार, रिया, रूनझुन सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

आलोक कुमार



The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post