रविवार, 17 सितंबर 2023

पवित्र मिस्सा का संचालन महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने किया

 पटना.राजधानी पटना में राजा बाजार है.यहां के फ्रेंड कॉलोनी,एजी कॉलोनी रोड में  रोमन कैथोलिक समुदाय का चर्च है.इस का चर्च का नाम संत मेरी चर्च है.इसको 2005 में स्थापित किया गया.कैथोलिकों की संख्या 31 है. पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ राज है.यहां पर संत मेरी एकेडमी संचालित है.

  आज यहां पल्ली दिवस धूमधाम से मनाया गया.पल्ली दिवस के अवसर पर पवित्र मिस्सा का संचालन महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने किया.उनके साथ बाढ़ पल्ली के फादर तंबी, पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ राज और महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के सेक्रेटरी फादर एलेक्स वी साथ में थे.

  सर्वप्रथम पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने 13 बच्चों को दृढ़करण संस्कार दिया.उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.बच्चों ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. बच्चे,महिला,एवं पुरुषों के द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. अंत में पल्ली वासियों ने प्रीतिभोज किया.उसके बाद धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त किया गया.


आलोक कुमार

राहुल सिंह को प्रवक्ता बनाया

 पटना. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0भी0 ने प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर युवा कांग्रेस में प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है. इसी क्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के विशाल कुमार यादव को मुख्य प्रवक्ता तथा संस्कार यादव, मो0 कमालुद्दीन राजा, अजमेर करीम, जयवर्द्धन सिंह, अमित पाण्डेय, शशांक रंजन, सुन्दरम पाठक एवं राहुल सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है.

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने इन लोगों के मनोनयन के लिए भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन प्रवक्ताओं के मनोनयन से युवा कांग्रेस का पक्ष को मजबूती के साथ प्रेस मीडिया के सामने आयेगा.


आलोक कुमार

शनिवार, 16 सितंबर 2023

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

  मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा


पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. सीढ़ी घाट पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीढ़ी घाट तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य कराएं. गंगा नदी की मुख्यधारा तक लोग आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए पथ का निर्माण कराएं.

      हर रविवार को हम यहां नहाने आते.उस समय सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्य धारा तक पहुंचने के लिए रास्ता हुआ करता था.बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर छठ पूजा करते थे. पहले यहां पुल से होकर गंगा नदी की मुख्यधारा तक लोग आसानी से चले जाते थे. बचपन मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की.

      पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व0 बालकेश्वरी जी के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

    इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक श्री अनिरुद्ध प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, ए०डी०जी० श्री संजय कुमार सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, आई० जी० पटना प्रक्षेत्र श्री राकेश राठी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री कार्तिकेय धनजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिनका दखल कब्जा लेना है

  

गया। अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार श्री संदीप पॉन्द्रिक द्वारा आज गया ज़िले के डोभी प्रखंड अंर्तगत (akic) अमृतसर कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। 1670 एकड़ में फैले यह कॉरिडोर के तहत वैसे रैयती जमीन जिनका लिया गया है उन्हें तेजी से मुआवजा उपलब्ध करवाए। अपर मुख्य सचिव ने काफी संतोष प्रकट करते हुए उक्त प्रस्तावित कॉरिडोर को नक्शे के माध्यम से जानकारी लिया कि किसी ओर से रास्ता निकल रहा है, किसी ओर से योजना का काम प्रारंभ होना है, किस ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलपमेंट किया जाएगा, नया फोरलेन सड़क किस तरफ से निकलेगा। उसे भी मैप के माध्यम से देखा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिनका दखल कब्जा लेना है वह ले लिया गया है। जिन्हें मुआवजा देना था वह भी युद्ध स्तर पर कैंप लगाकर वितरित किया गया है। शेष बचे लोगों को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के माध्यम से मुआवजा वितरित किया जाएगा।

     निरीक्षण के क्रम में कुछ स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी को अवगत कराया की मुआवजा वितरित एवं कागजों का सत्यापन करने में जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक एवं सहायक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को विस्तार से जांच करते हुए संबंधित को निलंबित करने का आदेश दिया है। इस अवसर पर बियाडा के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


आलोक कुमार



गुरुवार, 14 सितंबर 2023

बाल संसद के बच्चों का एक मंच है

कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी,पटना के द्वारा ग्लोबल प्रोग्राम चलाया जाता है.उनके आगमन पर बाल संसद के सदस्यों के साथ अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.

   बाल संसद के बारे में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के जौन डि क्रुस ने बच्चों के बीच विस्तार से बाल संसद के कार्यों एवं गठन की प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से जानकारी दी.बाल संसद के बच्चों का एक मंच है जहां वे अपने विद्यालय समाज, परिवार, स्वास्थ्य शिक्षा आदि पर खुलकर बात करते हैं.इस बाल - संसद का उद्देश्य है - बच्चे एवं बच्चियों में जीवन कौशल का विकास करना, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित करना तथा विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ-सुथरा रखना.

       उन्होंने कहा कि उन्मुखीकरण में बाल संसद के सभी सदस्य प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, उप शिक्षा मंत्री स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. कुल 14 प्रतिभागी बाल संसद में शामिल किया जाएगा.इसके बाद छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाने और विद्यालय प्रबंधन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए बाल संसद का गठन प्रत्यक्ष मतदान से कराया गया. स्कूल की साफ-सफाई, समय प्रार्थना सभा का आयोजन, सुचारू व नियमित ढंग से मध्याह्न भोजन का संचालन, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए छात्राओं को छह समूह में बांटा गया है.प्रत्येक समूह से दो-दो प्रतिनिधि चुने गए. योग्यता को देखते हुए मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया.

       बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी,पटना के द्वारा ग्लोबल प्रोग्राम अंतर्गत प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में शैक्षणिक अवसरों और पोषण संबंधी जरूरतों के बारे में बाल संसद के सदस्यों के साथ अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.बच्चो के द्वारा विधालय एव गांव सम्बन्धित समस्याओं का आकलन किया गया।इस कार्यक्रम में  77 बच्चे एवं शिक्षकों ने भाग लिया.

आलोक कुमार

 

समन्वय स्थापित कर जनहित का कार्य करने व करवाने का सार्थक प्रयास

 नवादा.बिहार में काफी दिनों के बाद विभिन्न आयोगों को पुनर्गठित किया गया है.इसमें अनुसूचित जाति आयोग भी है.अनुसूचित जाति आयोग में पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार को अध्यक्ष, पूर्व विधायक ललन भूइयां को उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, वैशाली के अशोक पासवान के साथ पटना के जगदीश चौधरी को सदस्य बनाया गया है.अनुसूचित जाति आयोग के साथ समन्वय स्थापित कर जनहित का कार्य करने व करवाने का सार्थक प्रयास बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी ने किया है.

     बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी से जुड़े जौन डि'कुस ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा ग्लोबल प्रोग्राम संचालित है. इस ग्लोबल प्रोग्राम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति आयोग के साथ समन्वयक बैठक की गई.आयोजित समन्वयक बैठक नवादा जिले के ग्राम निर्माण मंडल सोखोदेवरा आश्रम में किया गया. इस बैठक में गैर सरकारी संस्था के एवं अनुसूचित जाति के छह गांवों के महिला व पुरुष शामिल हुए.

     उन्होंने कहा कि इस समन्वयक बैठक में कई महत्वपूर्ण  बिंदुओं पर चर्चा की गई.* सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के लिए योजनाएं संचालित है उक्त योजनाओं से अनुसूचित जाति के लोगों को समुचित लाभ दिलवाना है.अव्वल योजनाओं से लाभ लेने के योजनाओं की जानकारी एवं समुदाय की सहभागिता की जानकारी वृहद रूप से दी गई.* संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने एवं शिक्षा से वंचित अनुसूचित जाति समुदाय को शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया गया.* जीविकोपार्जन के लिए  स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. *स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से अवगत कराया गया.

आलोक कुमार


मंच का सफल संचालन सुश्री मेरी एडलिन, शिक्षिका द्वारा किया गया

 












 सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करते हुए आगे बढ़े बच्चें : जिलाधिकारी

अपने माता-पिता, परिवार, जिला, राज्य एवं देश का नाम करें रोशन

 शिक्षा, खेलकूद के साथ-साथ कला संस्कृति का भी है महत्व

स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न

उत्कृष्ट एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लहराएंगे परचम

बेतिया ।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, पश्चिमी चंपारण, बेतिया के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

        युवा महोत्सव में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला अंतर्गत समूह लोक नृत्य, समूह गायन, लोक गीत, सुगम संगीत, लोक गाथा, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला, हारमोनियम, ढ़ोलक वॉयलिन, इलेक्ट्रोनिक ड्रम, सारंगी, सरोद, शहनाई वादन, वक्तृता आदि प्रतियोगिता में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

       युवा महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शरीक होकर जिले का नाम रौशन करेंगे।

               इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिला में युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन बच्चों के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करा रहा है ताकि सफल बच्चे राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण जिला का नाम रौशन करेंगे। यहां उपस्थित प्रतिभागी प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर से चयनित होकर आए हैं, सभी को मेरी शुभकामनाएं है। बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुरूप विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करें। सफल नहीं होने बच्चो को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वे बेहतर प्रयास करेंगे और अगली बार जरूर सफल होंगे।

                  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा, खेलकूद का महत्व है, उसी प्रकार कला संस्कृति का भी महत्व है। युवा देश की तकदीर एवं तस्वीर को बदलते हैं। ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें। सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करते हुए आगे बढ़े और अपने माता-पिता, परिवार, जिला, राज्य एवं देश का नाम रौशन करें। आपके सही दिशा में सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने से आपके परिवार, समाज, प्रखंड, अनुमंडल, जिला एवं राज्य का विकास होगा। इसमें आपकी अहम भूमिका रहेगी।

            जिलाधिकारी ने बच्चों के परिजनों एवं शिक्षकों से कहा कि आप प्रेरणास्रोत है, मार्गदर्शक है। आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ये बच्चे बहुत ऊंचाई तक जाएंगे। बच्चों की प्रतिभा के अनुकूल उन्हें प्रेरित करें। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे तरीके से संस्कार भी जरूर दें।

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि बच्चे अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने और उसे सही समय पर निकाल कर लाएं। पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दें, इससे आपका पर्सनल डेवलपमेंट, आपके परिवार का डेवलपमेंट होगा, तो स्वतः हमारे जिले, राज्य एवं देश का डेवलपमेंट हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभा है। सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप सभी अपना बेस्ट परफोरमेन्स दें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, अधीक्षक, उत्पाद, श्री मनोज कुमार सिंह, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

    जिलास्तरीय युवा महोत्सव-2023 के अवसर पर मंच का सफल संचालन सुश्री मेरी एडलिन, शिक्षिका द्वारा किया गया।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post