सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

सम्पूर्ण पश्चिम चम्पारण में 11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया

 

बेतिया . पश्चिम चंपारण वासियों को जिला प्रशासन की तरफ से दीपोत्सव की शुभकामनाओं के साथ शत प्रतिशत मतदान का सन्देश.मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम “दीपदान से मतदान तक” दिनांक - 19/10/2025, सायं 5:30, सागर पोखरा में श्री धर्मेंद्र कुमार-(जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण) के मार्गदर्शन में लगभग 4000 दीपक को बेतिया वासियों  तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रज्वलित किया गया .दीपदान के इस महोत्सव ने सम्पूर्ण पश्चिम चम्पारण में 11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया.दीपदान के इस महोत्सव में जिला प्रशासन, जीविका दीदी, स्वयं सेवी संस्थाएं, और बड़ी संख्या में बेतिया वासियों ने हिस्सा लिया और दीप जलाकर यह संकल्प लिया कि इस दीपदान के साथ 11 नवंबर को बढ़ चढ़कर मतदान करेंगे

    उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार ने कहा की जिला प्रशासन इस तरह के आयोजन लगातार कर रहा है ताकि हर मतदाता तक पहुंच बनाई जा सके और पोलिंग बूथ पर हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा हैं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हम इन कार्यक्रमों के माध्यम से संपूर्ण चंपारण में एक अलख जगाना चाहते हैं ताकि वह पोलिंग बूथ पर जाकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं.अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी मतदाताओं से अपील है कि पूर्ण रूप से स्वतंत्र भयमुक्त और सुविधाजनक वातावरण में मतदान करके अपने 11 नवंबर को पोलिंग बूथ पर पहुंचे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

     नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम द्वारा स्वच्छ, शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया गया.कार्यक्रम में जिला प्रशासन से नजारत उप समाहर्ता, श्री सुजीत कुमार, DPM जीविका, श्री आर के निखिल, ज़िला कला संस्कृति पदाधिकारी, श्री राकेश कुमार और रश्मि कुमारी-केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर भी उपस्थित रहे। वहीं स्वीप कोषांग के सदस्य  राम इकबाल, नूतन कुमारी, राजीव कुमार के साथ अन्य  सभी ने दीपदान किया.कार्यक्रम आयोजन संपूर्ण स्वीप टीम द्वारा मिलकर किया गया.


आलोक कुमार

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

चुने हुए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर पिलाई जाएगी दवा

 

छठ पर्व पर विशेष पोलियो अभियान 18 से 28 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है

नेपाल व बाहरी राज्यों से बिहार लौटने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों पर रहेगी नजर

चुने हुए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर पिलाई जाएगी दवा

मोतिहारी. छठ पर्व पर विशेष पोलियो अभियान के तहत 18 से 28 अक्टूबर तक बच्चों को पल्स पोलियो से बचाव को दवा पिलाई जा रही है. वहीं इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव व डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की नेपाल व बाहरी राज्यों से बिहार लौटने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों पर रहेगी टीम की नजर.

    वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की रक्सौल के सटे हुए नेपाल की सीमा है जहाँ से बाहरी लोग आते है इसलिए यहाँ के चुने हुए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. 5 साल तक के बच्चों को  पोलियो की खुराक रेलवे स्टेश नए बस स्टैंड ए के साथ छठ घाटों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी. विशेष अभियान में खासकर वैसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना है, जो त्योहार के समय अपने घर आए हों। बता दें कि जिला को पोलियो के खतरों से मुक्त कराने के उद्देश्य से यह विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.जो आगामी 28 अक्टूबर तक चलेगा. पूर्वी चम्पारण के सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पर्व त्योहार में बाहर से आने.जाने वाले बच्चे पोलियो की खुराक पीकर पोलियो के संभावित खतरों के प्रति सुरक्षित हो सके.इसलिए ट्रांजिट टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के साथ छठ घाटों पर बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलायें.

        डॉ एस सी शर्मा ने बताया कि चिह्नित स्थान जहां से बाहर के बच्चे जिले में प्रवेश करेंगे तथा जिले से प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे। उन जगहों पर कर्मी को नियुक्त किया गया है.पर्यवेक्षण के लिए सुपरवाइजर भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.बापूधाम मोतिहारी, समेत  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सौल के अंतर्गत  दीपावली, छठ पूजा स्पेशल पोलियो उन्मूलन अभियान में पोलियो ट्रांजिट टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर दल कर्मी द्वारा बच्चों को दवा पिलाया गया.वहीं दल का अनुश्रवण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,नोडल चिकित्सा पदाधिकारी,बीएमसी यूनिसेफ द्वारा किया गया.


आलोक कुमार

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

मरीज की मौत हो जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया

 नरकटियागंज स्थित निजी अस्पताल में मरीज की मृत्यु पर जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

नरकटियागंज.नरकटियागंज में  बिनु सर्जिकल केयर में पूनम देवी का भर्ती कराया गया.यहां के चिकित्सकों ने पूनम देवी का ऑपरेशन किया.वह दो दिनों तक ठीक थी. तीसरे दिन पूनम देवी की हालत खराब होने लगी.इस हालात को सुधारने के बदले चिकित्सक और कर्मचारी भाग खड़े हुए.इस तरह के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हो जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

   इस  बिनु  सर्जिकल केयर में पूनम देवी नामक मरीज की मृत्यु पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल (पूर्व में नीतू सर्जिकल केयर) को प्रशासन ने सील कर दिया है. हॉस्पिटल के कर्ताधर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.प्रशासन का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है और अफवाहों पर ध्यान न देने पर जोर दिया.

           घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर निवेशित पूंजी का गुणांक  (MOIC)नरकटियागंज एवं थाना प्रभारी, नरकटियागंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. उक्त निजी अस्पताल को प्रशासनिक नियंत्रण में लेते हुए सील कर दिया गया है.

        जिलाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा है कि किसी भी स्तर पर यदि चिकित्सकीय लापरवाही या वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित अस्पताल संचालक एवं चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.जिला प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

            प्रकाश कुमार गुप्ता का कहना है कि सील किया हुआ अस्पताल अगर दोबारा चल रहा है तो इसमें प्रशासन की भूमिका का क्या कहा जा सकता है. District Administration, West Champaran , Bettiah,नरकटियागंज में पहले जीतने सील किए अस्पताल की समय से जांच कराए गए रहते तो आप को
खबर हो कि सभी अस्पताल वर्तमान में अवैध रूप से चल रहे हैं.

यह घटना नरकटियागंज में कोई पहली बार नहीं घटी है आए दिन शहर के विभिन्न गली मोहल्ले में मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल के नाम से खुलता रहता है और उसका उद्घाटन सफेद पोश वाले भी करते हैं और दलालों के चंगुल में फंसकर मजबूर और गरीब लोग इलाज करने जाते हैं जहां मौत बांटा जाता है और स्थानीय शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मौन  रह कर केवल तमाशा देखते हैं और घटना घटने के बाद कागजी प्रक्रिया में जुट जाते है.


आलोक कुमार


शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

 कर्मियों के लिए प्रथम स्तरीय अंतिम प्रशिक्षण 

मोतिहारी. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 के प्रथम स्तरीय मतदान दल के कर्मियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए मतदान दल के कर्मी जो पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए थे,  उनके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी के आदेशानुसार उक्त कर्मियों के लिए प्रथम स्तरीय अंतिम प्रशिक्षण का आयोजन सी एस डी ए भी  पब्लिक स्कूल, मोतिहारी के प्रांगण में आयोजित किया गया.

    इसमें सभी स्तर के मतदान डालकर्मी जैसे- पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम ,मतदान पदाधिकारी द्वितीय ,मतदान पदाधिकारी तृतीय, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर इत्यादि के साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. जिसमें मतदान दल के कर्मियों के लिए मौक पोल ड्रिल के  साथ-साथ चुनाव में होने और आने वाली कठिनाइयों का निवारण भी जिला मास्टर ट्रेनरों के द्वारा किया गया.  उन्हें आश्वस्त किया गया कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा जिसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी .

     इसके लिए जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी दृढ़ संकल्पित है।. इस प्रशिक्षण का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच जिला प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्री शैलेंद्र भारती,जिला पंचायती पदाधिकारी श्री रामजन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजन कुमार गिरि  के द्वारा किया गया । मौके पर वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अभिजीत कुमार ,रामेश्वर राम ,अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

वीवीपैट स्क्रीनिंग कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया


नालंदा . आज दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 को श्री कुंदन कुमार , जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, नालंदा  एवं श्री भारत सोनी ,पुलिस अधीक्षक, नालंदा  द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहारशरीफ  मघड़ा अवस्थित ई०वी० एम० वेयर हाउस में ई०वी० एम० /वीवीपैट स्क्रीनिंग कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान ई०वी० एम० की सुरक्षा, रखरखाव एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया की बारीकी से देखने के उपरांत उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

   नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग ने बताया कि विधानसभा वार CU,BU सेग्रीगेशन कार्य पूर्ण हो चुका है ,वीवीपैट सेग्रीगेशन का कार्य प्रगति पर है , इसे जल्द ही ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा .

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने उपस्थित अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों को निर्देशित किया कि ई०वी० एम० की स्क्रीनिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उच्च स्तर की सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा वार स्क्रीनिंग ईवीएम /वीवीपैट मशीनों को जीपीएस ट्रैकिंग कंटेनर युक्त वाहनों के माध्यम से ही पुलिस अभिरक्षा के साथ डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.

       इस अवसर पर नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग,तकनीकी टीम, पुलिस पदाधिकारीगण तथा अन्य संबंधित कर्मी भी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

उम्मीदवारों को अनुमतियाँ अब एक ही स्थान पर

 चुनावी व्यवस्थाओं को पारदर्शी व सरल बनाने की दिशा में एक और कदम

जिलास्तर पर समाहरणालय परिसर में एकल खिड़की प्रणाली प्रारंभ

उम्मीदवारों को अनुमतियाँ अब एक ही स्थान पर



बेतिया . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत सभी उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार-प्रसार में विभिन्न अनुमतियों की प्राप्ति में सुविधा हेतु विभिन्न स्तरों पर एकल खिड़की कोषांग की व्यवस्था की गयी है.इसी क्रम में आज दिनांक-15.10.2025 को जिलास्तरीय एकल खिड़की की व्यवस्था जो लाहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यालय में संचालित है, का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया.

एकल खिड़की व्यवस्था (कोषांग) में सभी राजनैतिक उम्मीदवारों को उनके चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वाहन/रैली/चुनाव कार्यालय/हेलीकॉप्टर आदि की अनुमति उक्त कोषांग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर दी जायेगी.

इस मौके पर श्री सुमित कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, श्री अरुण प्रकाश, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, श्री सौरभ आलोक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्रीमती नगमा तबस्सुम, वरीय उप समाहर्ता, श्री राकेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

दीपावली का पर्व 5 दिनों का पर्व है


गयाजी.दीपावली का पर्व 5 दिनों का पर्व है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर समाप्त होता है. 18 अक्टूबर धनतेरस, 19 अक्टूबर 2025 छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी), 20 अक्टूबर दिवाली और लक्ष्मी पूजा, 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर भाई दूज दिन है.अबकी बार धनतेरस और दिवाली से लेकर भाई दूज तक का पूरा कैलेंडर. यह तिथि और मुहूर्त होगा धनतेरस, छोटी दिवाली और दिवाली मनाने के लिए सबसे उत्तम रहेगा.

              गोवर्धन अन्नकूट पूजा प्रतिपदा तिथि के दिन मनाने की परंपरा है. प्रतिपदा तिथि 21 तारीख को शाम में 5 बजकर 55 मिनट पर लगेगी और 22 तारीख को शाम में 8 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदय तिथि के अनुसार, 22 तारीख को ही गोवर्धन पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत होगा.भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है. 22 तारीख को रात में 8 बजकर 17 मिनट पर कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि का आरंभ होगा और 23 तारीख को रात में 10 बजकर 47 मिनट पर द्वितीया तिथि का समापन होगा। ऐसे में पंचांग की गणना के अनुसार भाई दूज पर्व 22 तारीख को ही मनाया जाना उचित होगा.

   इस बीच गयाजी जिले के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश के आलोक में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए दिनांक 13.10.2025 को टेकारी एवं गया सदर में स्थित कुल 08 प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर छापामारी किया गया एवं कुल 17 संदिग्ध खाद्य पदार्थ का नमूना संग्रह किया गया जिसका विवरण निम्न है-

1. में0 विजय लड्डू भंडार, पंचानपुर टेकारी, गया जी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान लगभग 3.5 किलोग्राम  दूषित मुरब्बा एवं लगभग 2 किलो  दूषित ड्राई फ्रूट लड्डू को जब्त करते हुए नष्ट करने की कार्रवाई किया गया था  मुखदल लड्डू, बेसन लड्डू, खोवा बर्फी एवं मुरब्बा का नमूना संग्रह किया गया.

2. में0 संतोष किराना स्टोर, पंचानपुर टेकारी, गया जी के प्रतिष्ठान से लाल मिर्च पाउडर, सरसों तेल एवं जीरा का नमूना संग्रह किया गया.

3. में0 पंडित जी स्वीट्स साॅप, पंचानपुर टेकारी, गया जी के प्रतिष्ठान से कलाकंद, छेना मिठाई एवं नारियल लड्डू का नमूना संग्रह किया गया.

4. में0 मिथुन होटल, बड़की डेल्हा नियर बस स्टैड, गया जी के प्रतिष्ठान से बेसन लड्डू का नमूना संग्रह किया गया.

5. में0 जैन स्वीट्स शहीद रोड, गया जी के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रह किया गया.

6. में0 श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार चौक शहीद रोड, गया जी के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई एवं खोवा बर्फी का नमूना संग्रह किया गया.

7. में0 प्रमोड लड्डू भंडार भेज प्लाजा पपरीका, नियर किरण सिनेमा चैक टाॅवर, गया जी के प्रतिष्ठान से सोनपापड़ी एवं पेड़ा का नमूना संग्रह किया गया.

8. में0 श्री राम तिलकुट भंडार, टेकारी रोड, गया जी के प्रतिष्ठान से लाई का नमूना संग्रह किया गया। खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ को ढ़कवाया गया एवं हमेशा ढ़क कर ही बेचने का निर्देश दिया गया.

2011 के शेड्यूल 4 के अनुसार साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया. बिना अनुज्ञप्ति/ पंजीयन प्राप्त प्रतिष्ठानों को अविलंब अनुज्ञप्ति/ पंजीयन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. सभी नमूने की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

आलोक कुमार

Publisher ID: pub-4394035046473735
Site: chingariprimenews.blogspot.com

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post