शुक्रवार, 27 मई 2022

पंडित जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि

 पटना.देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी.इस अवसर पर पण्डित नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे जब भारत एक स्वतंत्र देश के रूप में 1947 में आया, उस समय देश में ए
क सूई का भी निर्माण नहीं होता था, लेकिन नेहरू जी ने देश के नवनिर्माण की जिम्मेवारी उठाया एवं देश के कोने-कोने में बड़े-बड़े कल कारखाने, विद्युत उत्पादन, पावर स्टेशन, सड़क, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित किया.

डा0 झा ने कहा कि देश के जनमानस में पंडित नेहरू की छवि एक उत्कृष्ट राजनेता, सफलतम प्रशासक एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित राजनेता की रही है. आज कृतज्ञ राष्ट्र पंडित नेहरू के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करती है.इसके पूर्व सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर डा0 मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, सदस्यता अभियान प्रभारी बृजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, लाल बाबूलाल,ज्ञान रंजन,संजीव कुमार कर्मवीर,  डॉ.कमल देव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, अरविन्द लाल रजक, डॉ आशुतोष शर्मा, धनंजय शर्मा, सुधा मिश्रा, अमरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार, सुनील कुमार सिंह, रीता सिंह, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, अनूप कुमार, कमलेश कुमार, निरंजन कुमार, निधि पांडेय,आयुष भगत, विमलेश तिवारी, सुभाष झा एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


आलोक कुमार

गुरुवार, 26 मई 2022

इस बार सीट बचाना मुश्किल

 

पटना.पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद हैं दिनेश कुमार.पांच वर्षीय कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार भी चुनाव लड़ेंगे.इस बार उनको सीट बचाना मुश्किल है.जो 2017 में चुनाव हार गये हैं जमकर चुनौती पेश कर रहे हैं.अभी तक प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं किये हैं.उनका कहना है कि पांच साल में विकास कार्य किये हैं, उसी के बल पर वोट मांगेंगे.

दरअसल 22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार के पिता शारदा चौधरी पटना जिलान्तर्गत मसौढ़ी के निवासी हैं  .मसौढ़ी से दीघा क्षेत्र में आए थे 1935 में. शारदा चौधरी ने दीघा में स्थित बाजीतपुर मोहल्ला में एक कट्ठा जमीन खरीदी. इसके बाद कहने लायक घर धीरे-धीरे बनाने लगें. इस बीच शारदा चौधरी एक से दो हो गए.उनका विवाह सुदामा देवी के संग हुआ.

दोनों दम्पति के 6 बच्चे हुए. 4 लड़के और 2 लड़की. दिनेश चौधरी, विनोद चौधरी, पप्पू चौधरी और राज कलम चौधरी . दो लड़की रीता देवी और गीता देवी. रीता देवी सराय में और गीता देवी पटना सिटी में रहती हैं. चारों भाई 4 घर में रहते हैं. 1 रूम में जिंदगी काट रहे हैं.

आपका नव निर्वाचित पार्षद दिनेश चौधरी का जन्म 03 फरवरी, 1966 है. मैट्रिक उर्त्तीण हैं. जीवन संगिनी संगीता देवी हैं. 2 बच्चे हैं. लड़की दिव्या ज्योति और लड़का समुन्द्र  गुप्त कुमार हैं. इन्द्र प्रसाद सिंह गंग-स्थली उच्च माध्यमिक बालिका में 10 प्लस 2 में दिव्या पढ़ती हैं. ए.एन.एस. कॉलेज में बीएससी में पढ़ते हैं समुन्द्र गुप्त कुमार.एक कमरा में रहने का दर्द है पार्षद साहब की पत्नी को.इस दर्द को बढ़ाने में किचन भी सहायक है. सीढ़ी के नीचे है किचन.

खैर, सड़क पर रफ्तार से टेम्पों चलाने वाले दिनेश कुमार की जिदंगी में गरीबी का ब्रेक लग गया है.बावजूद , इसके सामाजिक कार्य करने से मुंह नहीं मोड़ा है.  2000 से 2017 तक वार्ड सदस्य बने रहें. पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर -14 के माननीय सदस्य रहे. इस पंचायत के मुखिया जवाहर प्रसाद, मुखिया शाहिदा परवीन और मुखिया ममता देवी के नेतृत्व में बढ़कर सीखने का काम किया.रूपया पर ध्यान नहीं दिया. कर्म को ही महत्व देते रहे. इसके आलोक में जन समुदाय ने पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने को कहा और जीत की माला पहनाकर दम लिये.

उनके पुत्र समुद्रगुप्त कुमार कहते हैं कि पांच पंचायतों को अधिग्रहण कर पटना नगर निगम में शामिल किया गया. पटना नगर निगम ने 3 वार्ड सृजन किये. वार्ड नं.-22 ए, 22 बी और 22 सी. वार्ड नम्बर - 22 ए से दिनेश कुमार के साथ 26 प्रत्याशी मैदान में थे. किसी ने बल्ब छाप को महत्व नहीं दिये. प्रेशर कुकर छाप मनोज पासवान, चिमनी छाप सुशीला देवी, कैरम बोर्ड छाप रौशन देवी आदि का बोलबाला था. लगभग निराशा के समुद्र में गोता खा रहे थे.

04 जून,2017 को मतदान खत्म  हुआ.09 जून को धमाकेदार रिजल्ट सामने आयी. मुरझाए चेहरे खिल गये. पूरे 1010 मत दिनेश कुमार को पड़े. 146 वोट से जीते. द्वितीय स्थान पर मनोज पासवान ,प्रेशर कुकर को हासिल हुई.इस बीच पटना नगर निगम के पांच वर्षीय कार्यकाल 10 जून,2022 को खत्म हो रहा है.अभी तक शोरगुल नहीं है.

आलोक कुमार

सभी प्रखंडो में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं की जांच की जा रही है

 

सीतामढ़ी.’जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों को जिले के सभी प्रखंडों/पंचायतों में जांच एवं निरीक्षण के लिए भ्रमण करने का आदेश दिया गया. साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.

जिसके तहत सरकार की  विभिन्न योजनाओं में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, पंचायत में प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च विद्यालय का निरीक्षण (छात्रों/शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, छात्र/छात्राओं के शौचालय, पेयजल, बिजली मध्यान भोजन की गुणवत्ता), अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्रावास का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओ में लाभुकों के खातों में वितरण की जाने राशि की स्थिति, आपूर्ति के क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण खादान की गुणवत्ता की स्थिति, मनरेगा योजनाओं के अद्दतन स्थिति की समीक्षा, आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अघतन स्थिति की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का निरीक्षण, भू-राजस्व मामले से संबंधित किसी भी मुद्दे पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन एवं निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया. उक्त निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडो में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं की जांच की जा रही है.                                        


आलोक कुमार

जिला स्तरीय तैयारी से संबंधित बैठक


सीतामढ़ी.जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय तैयारी से संबंधित बैठक की गई.

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 31 मई 2022 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शिमला से 13 योजनाओं के’ ’संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजन को संबोधित किया जाएगा. यह कार्यक्रम जिला स्तर एवं जिले के सभी प्रखंडों में’ ’वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा’.

 


कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री योजनाओं से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं से संबंधित लगभग 10 लाभार्थियों से वार्तालाप किया जाएगा.जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दस लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, ओएसडी प्रशांत कुमार, नजारत उप समाहर्ता सौरभ कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस रोचना माद्री के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.                                

आलोक कुमार

समाहरणालय के विमर्श कक्ष में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता

 ■ ’जिले में विकास की रफ्तार को तेज करने की दिशा में विस्तार से चर्चा की गई’

■ ’सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता : डीएम                                               


सीतामढ़ी. इस जिले के ’जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा समाहरणालय के विमर्श कक्ष में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.  जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं और उसके निदान के साथ-साथ विकास की रफ्तार को तेज करने की दिशा में विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझाव एवं समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर जल्द ही अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विकास की गति में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य मकसद सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है. जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है.फिलहाल व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के माध्यम से जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे. विकास कार्यों व महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ वहां की समस्याओं की जांच एवं समीक्षा कर रहे हैं, जिसमें बहुत सारे फीडबैक आ रहे हैं.इस पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है. वही बाढ़ की समस्या एवं शहरी क्षेत्रों में जलजमाव, अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निदान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे. जनता की समस्या का निदान एवं जिला का विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी.साथ ही सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उक्त प्रेसवार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे के साथ  मीडिया बंधु उपस्थित थे.                                    

आलोक कुमार


निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश

मुजफ्फरपुर.इस जिले के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों/ पंचायतों में जांच एवं निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का  निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा आज विभिन्न प्रखंडो से सम्बंधित पंचायतो में सरकार की  विभिन्न योजनाओं में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, पंचायत में प्राथमिक/ माध्यमिक/ उच्च विद्यालय का निरीक्षण (छात्रों/शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, छात्र/छात्राओं के शौचालय, पेयजल, बिजली मध्यान भोजन की गुणवत्ता), अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्रावास का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओ में लाभुकों के खातों में वितरण की जाने राशि की स्थिति, आपूर्ति के क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण, खादान की गुणवत्ता की स्थिति, मनरेगा योजनाओं के अघतन स्थिति की समीक्षा, आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अघतन स्थिति की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का निरीक्षण, भू-राजस्व मामले से संबंधित किसी भी मुद्दे पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया.निरीक्षण प्रतिवेदन सभी पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत खेतलपुर ,औराई  के अंतर्गत जनवितरण प्रणाली, पंचायत भवन, नल जल योजना आंगनवाड़ी केंद्र के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही निरीक्षण भी किया गया.

आलोक कुमार


बुधवार, 25 मई 2022

धर्मान्तरण के नाम पर उड़ीसा चर्च में ताला जकड़ दिया

                        


उड़ीसा.मंगलवार को ओडिशा के भद्रक में जिला प्रशासन ने निर्दोष आदिवासियों के ईसाई धर्म में धर्मांतरण की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की.प्रशासन ने गेलुटा में चर्च को सील कर दिया, क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी, और आदेश जारी किए कि चर्च के आसपास तीन से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाए.

स्थानीय निर्दोष आदिवासियों को जबरन ईसाई बनाने के बारे में प्रशासन को कई शिकायतें मिलने के बाद ऐसा हुआ है.रिपोर्टों के अनुसार , ग्रामीण पीएस के कार्यकारी मजिस्ट्रेट और आईआईसी द्वारा की गई एक संयुक्त जांच से पता चला कि ओडिशा के भद्रक ब्लॉक के अंतर्गत गेल्टुआ गांव में स्थित चर्च के आसपास के समुदायों के बीच शांति भंग हुई थी.

“आदिवासियों के ईसाई धर्म में परिवर्तित होने की शिकायतें थीं. हमने पाया कि समुदायों के बीच शांति भंग हुई है. जिला प्रशासन ने गेल्टुआ में धारा 144 लागू कर दी है, तीन लोगों को चर्च के आसपास इकट्ठा होने की अनुमति है, ”भद्रक के उप कलेक्टर मनोज पात्रा ने कहा.

यह पहली बार नहीं है जब ओडिशा राज्य में धर्मांतरण की घटना सामने आई है. इससे पहले, सितंबर 2021 में, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के तंगरडीही गांव में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में ग्रामीणों के एक समूह ने एक ईसाई पादरी को हिरासत में लिया था. महेंद्र साहू के रूप में पहचाने जाने वाले पादरी तंगरडीही गांव के नियमित आगंतुक थे.ग्रामीणों के अनुसार, वह हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए गांव में आया करता था.

विहिप की सुंदरगढ़ इकाई ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए ओडिशा धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1967 को सख्ती से लागू करने की मांग की.

“ओडिशा में पहले से ही एक अधिनियम है। उड़ीसा फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट, 1967 में यह प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति बल प्रयोग या प्रलोभन या किसी कपटपूर्ण तरीके से किसी भी व्यक्ति को एक धार्मिक आस्था से दूसरे धर्म में परिवर्तित या परिवर्तित करने का प्रयास नहीं करेगा.लेकिन दुर्भाग्य से, राज्य सरकार द्वारा अधिनियम को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है. इसलिए हम ओएफआरए अधिनियम के सख्त कार्यान्वयन की मांग करते हैं, ”राम चंद्र नाइक, आयोजन सचिव, विहिप, सुंदरगढ़ ने कहा.

यह ध्यान दिया जा सकता है कि आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिला हमेशा धर्मांतरण गतिविधियों के लिए ईसाई मिशनरी का लक्ष्य रहा है.

साथ ही, वर्ष 2018 में, ओडिशा के गजपति जिले में एक व्यक्ति को उसकी ईसाई पत्नी और सास द्वारा बेरहमी से पीटा गया, जब उसने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार कर दिया.पीड़ित थबीर पांडा और उनकी पत्नी सुरभि ने 2014 में भवानी पटना कोर्ट में कानूनी रूप से एक-दूसरे से शादी की थी. शादी के बाद थाबीर के हिंदू धर्म को छोड़ने से इनकार करने के कारण दंपति के बीच लगातार मतभेद पैदा हुए थे. कथित तौर पर, पांडा पर सुरभि और उसकी मां ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार करने पर हमला किया था.

वर्तमान मामले में, भद्रक प्रशासन ने गेल्टुआ गांव स्थित चर्च के गेट को सील कर दिया है, इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और चर्च के आसपास तीन लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति देने के आदेश जारी किए हैं.



आलोक कुमार 

 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post