शनिवार, 28 मई 2022

गार्जियंस ऑफ चंपारण पुराने वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया

 

मोतिहारी. इस जिले के जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.समीक्षा के क्रम में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवाचार तकनीक अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए  सुखेत मॉडल के अनुरूप डंपिंग यार्ड  का निर्माण सुनिश्चित किया जाए एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोख्ता, लीज फीट का निर्माण सुनिश्चित किया जाए.

गार्जियंस ऑफ चंपारण पुराने वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर पुराने वृक्षों की सुरक्षा के लिए मिट्टीकरण, गोद भराई, रक्षाबंधन, पानी की व्यवस्था जैसे कार्य सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत कार्य को गंभीरता से लें तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक एलएसबीए ,जिला कृषि पदाधिकारी ,डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी  प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मनरेगा पीओ उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 27 मई 2022

तीन आरोपियों के यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी में


बेगूसराय.बिहार के बेगूसराय में पुलिस पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड में तीन आरोपियों के यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. 24 घंटे का वक्त दिया है कि वे तीनों सरेंडर नहीं करते हैं तो घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. बीते गुरुवार की शाम पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजाकर एवं उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर कुर्की से पूर्व मुनादी की कार्यवाही पूरी की है. अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.      .                          

बेगूसराय जिले में वेब पोर्टल पत्रकार सुभाष कुमार (26 वर्ष) की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना परिहारा ओपी क्षेत्र के सांखू गांव की है. बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है.गोली लगने के बाद इलाज के लिए सुभाष कुमार को पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहुआरा पंचायत के वार्ड संख्या एक के सांखू गांव निवासी सुभाष कुमार शुक्रवार की देर शाम अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक शादी समारोह में पिता और चाचा के साथ भोज खाकर वापस लौट रहा था.इस बीच सांखू चौक के समीप सुभाष के पिता और चाचा के साथ अन्य लोग आगे बढ़ गए. इस बीच पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं घायल सुभाष को अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना को लेकर तरह तरह की बात कही जा रही है.हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है.                                    

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकार हत्याकांड में चार लोगों को हत्या में शामिल होने की पहचान की गई है. 3-4 कारण मुख्य रूप से सामने आए हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी. वैसे इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनका गांव दूर नहीं है, आसपास के ही लोग हैं. सभी की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.तीन पर दबिश बढ़ा दिया गया.यूपी के तर्ज पर बदमाशों के घरों के सामने बुलडोजर तैनात कर दिया है.24 घंटे के अल्टीमेटम दिया गया है.    

बताते चलें कि पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड के बाद बेगूसराय में आक्रोश उबल रहा है. पुलिस के नन बेलेबल वारंट लेने के साथ ही इस घटना के एक आरोपी बाबुल राठौर उर्फ बबलू कुमार ने बुधवार को बेगूसराय कोर्ट के न्यायाधीश मीना कुमारी की कोर्ट में बेगूसराय एसपी ऑफिस के सामने से गुजरते हुए सरेंडर किया था.जिसके बाद बेगूसराय पुलिस ने बाकी बचे तीन अभियुक्तों की गुप्त सूचना देने वाले लोगों को नगद इनाम देने की घोषणा की थी.साथ ही साथ बेगूसराय पुलिस फोन नंबर भी जारी किया था.

परिहरा के साखू गांव निवासी वेब रिपोर्टर सुभाष कुमार की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों में से एक बबलू राठौड़ उर्फ बाबुल ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. शेष तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.हत्या की प्राथमिकी मृतक के पिता अर्जुन महतो के बयान पर अपने ग्रामीण बाबुल, नीतेश समेत छोटी रानी, खगड़िया के रौशन और प्रियांशु के विरुद्ध दर्ज की गई है. न्यायालय ने आत्मसमर्पण के बाद एसीजेएम मीना कुमारी ने आरोपित बबलू राठौड़ उर्फ बाबुल को चौदह दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

 इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. उनका कहना है कि अगर पत्रकार पर इस तरह से हमले होंगे फिर कैसे काम चलेगा. बता दें कि इससे पहले भी राज्य में कई जगहों पर पत्रकारों की हत्या हो चुकी है. हाल की बात करें तो कुछ महीने पहले मधुबनी में हुए अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा हत्याकांड ने काफी तूल पकड़ा था.

 आलोक कुमार



धनरूआ थाने क्षेत्र में घात-प्रतिघात शुरू

 

पटना.अरवल के पूर्व भाजपा विधायक चितरंजन कुमार के चाचा व शहर के चर्चित होटल व्यवसायी अभिराम शर्मा और चचेरे भाई दिनेश शर्मा की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. दोनों हत्या मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर सिर्फ 22 मिनट के अंतराल हुईं. 26 अप्रैल की सुबह कड़ौनी ओपी क्षेत्र में एनएच 31 किनारे श्रीराम आश्रम में बाइक सवार दो हमलावरों ने जहानाबाद में घर में घुसकर अभिराम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके 22 मिनट के अंतराल में अभिराम शर्मा के भतीजे नीमा निवासी दिनेश शर्मा की मसौढ़ी थाना के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.दोनों हत्याकांड में एक ही गिरोह की संलिप्तता है. पटना और जहानाबाद पुलिस ने संजय सिंह के घर पर दबिश भी दी थी. एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

अभिराम-दिनेश दोहरी हत्याकांड में दिनेश शर्मा के बेटे अभिषेक उर्फ सोनू ने कुख्यात संजय सिंह, उसके भाई धनंजय कुमार उर्फ रंजय कुमार, संजय के बहनोई तारेगना निवासी शिवरमन उर्फ छोटू, नीमा के राकेश कुमार उर्फ सुग्गा, सुधीर कुमार और बिहटा थाना के सिकंदरपुर निवासी छोटू कुमार उर्फ छोटे सरकार को नामजद किया था.नामजद सुधीर कुमार का शव हत्याकांड के 32 वें दिन बरामद हुआ.गया रेलखंड के नीमा हॉल्ट के पास जीआरपी थानाध्यक्ष रामाधार शर्मा ने बताया कि एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया में मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत प्रतीत हो रहा था.यह भी आशंका जताई जा रही था कि हत्या कर शव को हाल्ट के पास लाकर फेंक दिया गया है.

इस बीच मृतक की पहचान धनरूआ के नीमा निवासी लालधर सिंह के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गयी. सुधीर के परिजनों ने पीट-पीट कर कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक देने की आशंका जतायी है. इस संबंध में मृतक के सहोदर रिंकू कुमार ने हत्या की आशंका जता अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

बताया जाता है कि बीते 26 अप्रैल को नीमा गांव के दिनेश शर्मा की हत्या मसौढ़ी गांधी मैदान के पास गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में सुधीर नामजद आरोपी था. बताया गया कि मसौढ़ी पुलिस बीते एक पखवारा पूर्व सुधीर के ऊपर दबाव बनाने की नीयत से उसके भाई रिंकु कुमार को हिरासत में लेकर एक सप्ताह तक अपने पास ही रखा. इस दौरान पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ की लेकिन रिंकु से जब कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी तो बीते सप्ताह पुलिस उसे छोड़ दिया. इसकी जानकारी रिंकू शुक्रवार को जीआरपी में बातचीत के दौरान दी. उसने यह भी बताया कि सुधीर जब से घर से फरार था उस समय से वह गौरीचक थाना के बाजितपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहा था. बीते गुरुवार को वहां से किसी ने विश्वास में बुलाया और शुक्रवार की सुबह उसकी शव नीमा में मिला.

आलोक कुमार


आज 9 मामलों की सुनवाई की

 नालंदा.बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 9 मामलों की सुनवाई की गई.कई मामलों में शिकायतों का निवारण हुआ.


लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 9 मामले की सुनवाई की गई.इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.हरनौत के परिवादी मशीर अहसन नाज द्वारा जमीन का खाता संख्या सुधार करने के संबंध में दिए गए परिवाद के आलोक में अपर समाहर्ता को 1 सप्ताह के अंदर निवारण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया.

हरनौत के मुकेश कुमार द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्मित चबूतरा के संदर्भ में अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की व्यवस्था कराने से संबंधित परिवाद दायर किया गया. इस मामले में अंचल अधिकारी हरनौत को अधिक्रमित भूमि से चबूतरा हटाकर फोटो सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया.

हरनौत के ही एक अन्य परिवादी द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत के खाते से निकासी गई राशि की वसूली के संदर्भ में दायर किये गए परिवाद के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत को दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध रूप से निकासी की गई राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश दिया गया.

हिलसा की परिवादी सुविधा देवी द्वारा तत्कालीन अंचल अधिकारी हिलसा द्वारा गलत आदेश से रसीद काटने के संबंध में परिवार दायर किया गया.बताया गया कि यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है.इस संबंध में न्यायालय का निर्णय आने तक पूर्व की यथास्थिति को बरकरार रखने का आदेश दिया गया.

एकंगर सराय के परिवादी धर्मेंद्र पासवान द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध में दायर किए गए परिवाद के आलोक में अंचल अधिकारी एकंगर सराय द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए 10 जून की तारीख मुकर्रर की गई है. जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि को अतिक्रमण हटाकर साक्ष्य सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश अंचल अधिकारी एकंगर सराय को दिया.अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

आलोक कुमार

नगर निगम बिहारशरीफ द्वारा 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया

 *अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक


नालंदा. अपर समाहर्त्ता श्री नौशाद अहमद की अध्यक्षता में आज आंतरिक संसाधन की बैठक आहूत की गई.बैठक में राजस्व संग्रहण करने वाले विभिन्न विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.अप्रैल माह में खनिज विकास कार्यालय द्वारा 90.62 लाख रुपये, राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय द्वारा 25.95 करोड़ रुपये, परिवहन कार्यालय द्वारा 3.95 करोड़ रुपये, निबंधन कार्यालय द्वारा 10.91 करोड़ रुपये (मासिक लक्ष्य का 111 प्रतिशत) राजस्व  संग्रहण किया गया है.इसी प्रकार अप्रैल में राष्ट्रीय बचत द्वारा 20.20 करोड़ रुपये, वन विभाग द्वारा 27.55 लाख रुपये, नगर निगम बिहारशरीफ द्वारा 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है.

सहायक नियंत्रक  माप  तौल कार्यालय द्वारा अप्रैल माह में लगभग 8 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है.बताया गया कि जिला में चार अधिकृत वेंडर के माध्यम से माप तौल से संबंधित उपकरणों की बिक्री की जा रही है। अपर समाहर्ता ने सभी 4 अधिकृत प्रतिष्ठानों की जांच कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

बिजली बिल के माध्यम से राजस्व संग्रहण में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ग्रामीण द्वारा 4.09 प्रतिशत, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी द्वारा 8.49 प्रतिशत, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राजगीर द्वारा 10 प्रतिशत तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल एकंगरसराय द्वारा 5.45 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की गई है.

अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया.जिन विभागों के लिए अभी तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें विगत वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप फिलहाल मासिक लक्ष्य निर्धारित कर राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया.बैठक में राजस्व शाखा प्रभारी, उप नगर आयुक्त, जिला अवर निबंधक, मोटरयान निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ग्रामीण/शहरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 आलोक कुमार

समन्वित प्रयास कर धरती माता को बीमार होने से बचाना है

  उर्वरक का वैज्ञानिक तरीके से इस्तेमाल से बढ़ेगी खेतों की उर्वरा शक्ति, बेहतर होगा पैदावारः जिलाधिकारी.कृषि एलायड क्षेत्रों में किसान लें रुचि, ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का करें उपयोग.जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना..


बेतिया.गाँव-गाँव जाकर खरीफ फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीक सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को देगा जागरूकता रथ. खरीफ महाअभियान-सह-जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के सभागार में किया गया. उक्त महाअभियान एवं  कार्यशाला  का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा किया गया.

खरीफ महाअभियान-सह-जिलास्तरीय कर्मशाला में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि हर साल हम सभी खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जाता है.गर्व की बात है कि वैज्ञानिकों एवं किसानों के प्रयास के कारण आज इतनी बड़ी आबादी के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि पैदावार को और ज्यादा कैसे बढ़ाया जाय, किसानों की समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाय, इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती के अलावा चंवर, तालाब का उपयोग कृषि क्षेत्र में किया जा रहा है. मखाना की खेती की जा रही है.जिले में एक्सपेरिमेंट के तौर पर मखाना का बंपर उत्पादन हुआ है. लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में मखाना की खेती हो रही है.मखाना के लिए मार्केट लिंकेज की व्यवस्था है. जिले के किसान परंपरागत खेती के अलावे इस दिशा में आगे बढ़े और मखाना आदि की खेती भी करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरकों का इस्तेमाल सही तरीके से करें. कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत खेतों में उर्वरक, कीटनाशक का प्रयोग करें.इससे खेतों और फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है.उन्होंने कहा कि धरती हमारी माता है और हम सभी इसके बच्चे. अगर धरती माता की तबीयत ज्यादा एवं अनुचित तरीके से उर्वरक का प्रयोग करने से होगा तो उसके बच्चे भी यानी हम सभी भी बीमार होंगे. धरती माता की तबीयत ज्यादा उर्वरक, कीटनाशक आदि के प्रयोगों से हो रही है, इसे हम सभी को रोकना है. सभी को समन्वित प्रयास कर धरती माता को बीमार होने से बचाना है.

उन्होंने कहा कि चम्पारण क्रांति की धरती है. इस क्षेत्र में भी क्रांति की आवश्यकता है. स्वायल हेल्थ कार्ड के आधार पर कौन सा उर्वरक कितनी मात्रा में खेतों में डालना है की जानकारी लेकर ही उर्वरक का प्रयोग करें.उर्वरकों के बेतहाशा प्रयोग से खेतों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है.उन्होंने कहा कि स्वायल हेल्थ कार्ड के आधार पर उर्वरक आदि का प्रयोग करने पर उर्वरक की कमी नहीं होगी. फसलों की पैदावार अच्छी होगी.खेतों की उर्वरा शक्ति बेहतर बेहतर होगी.फसल अच्छे होंगे.उन्होंने कहा कि सभी को केमिकल उर्वरक से ऑर्गेनिक उर्वरक की ओर बढ़ना होगा. ऑर्गेनिक उर्वरक के प्रयोग से फायदे ही फायदे हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि एलायड क्षेत्रों मधुमक्खी पालन, फिशरिज, मशरूम, स्ट्रॉबेरी आदि में किसानों को दिलचस्पी लेनी होगी.उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर को लेकर सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है. फर्टिलाइजर एवं बीज वितरण आदि कार्यों में गड़बड़ी पर कार्रवाई भी की जायेगी. जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि खरीफ महाअभियान-सह-जिला स्तरीय कार्यशाला का लाभ उठायें और अच्छे तरीके से खेती करें.

तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.यह जागरूकता रथ जिले के गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, कृषि फसल बीमा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आदि की विस्तृत जानकारी कृषकों को मुहैया कराएगा.

खरीफ महाअभियान-सह-जिलास्तरीय कर्मशाला में किसानों को खरीफ फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीक, मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआई, संकर धान की वैज्ञानिक खेती, जिरो टिलेज से धान की खेती, संकर मक्का की वैज्ञानिक खेती, पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की यांत्रिक रोपाई, अरहर की वैज्ञानिक खेती, उड़द की वैज्ञानिक खेती, तिल  की वैज्ञानिक खेती, सब्जी की वैज्ञानिक खेती, समेकित कृषि प्रणाली, फसल अवशेष प्रबंधन, सोयाबिन की वैज्ञानिक खेती, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी.

 इस अवसर पर उप निदेशक (रसायन), श्री विनय कुमार पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश, सहायक निदेशक, उद्यान, श्री विवेक भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण पूर्वाह्न 11.00 बजे से पहले कर लेंगे

 * जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की एक साथ करायी गयी स्थलीय जांच


बेतिया.मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निर्देश के आलोक में आज जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न पंचायतों में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की स्थलीय जांच जिलास्तरीय पदाधिकारियों से करायी गयी है.इस दौरान विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, हर घर नल का जल, घर तक पक्की नाली गली, एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक छात्रावास, पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा, सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीडीएस, ग्रामीण सड़क, अधिप्राप्ति केन्द्र, मनरेगा, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, भू-राजस्व की स्थिति की सूक्ष्मता से जांच करायी गयी.


जिन पंचायतों में आज एक साथ जिलास्तरीय पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जांच करायी गयी है उनमें सेरहवा, मियांपुर, सेमरबारी, जैतिया, लक्ष्मीपुर, परसौनी, नड्डा, महनाकुली, बसंतपुर, दक्षिणी तेलुआ, राजपुर तुमकड़िया, बसवरिया, चंद्राहा रूपवलिया, गोनौली डुमरा, रायबारी महुअवा, कोलुआ चौतरवा, रमपुरवा महनवा, धनौजी, मंझरिया, गुदरा, हथिया, मधुरी, मलदहिया पोखरिया, मठिया, वाल्मीकिनगर, डीही पकड़ी, बीबी बनकटवा, सोहसा, परसौना, सेमरा-लबेदाहां, तमकुहा, श्रीनगर, मंझरिया, सिसवा-बसंतपुर, सरगटिया, जोगिया, कोईरपटटी, मधुवा, उतरी पटजिरवा, उतर तेलुआ, जगदीशपुर, लखौरा, पूर्वी तुरहापट्टी, बथना, दनियाल परसौना, करमवा, नौतनवा, बैठनिया भानाचक, ढढवा, भितिहरवा, टोला चपरिया, मैनाटांड़, जमुनिया, कुंडिलपुर, मंचगवा, बासोपट्टी, सूर्यपुर एवं पुरैना के नाम शामिल हैं.जांच करने वाले जिलास्तरीय अधिकारियों में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, व्यवस्थापक, बेतिया राज, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा/बेतिया, नरकटियागंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता आदि शामिल थे.

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा जांच अधिकारियों को निदेशित किया गया था कि विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण पूर्वाह्न 11.00 बजे से पहले कर लेंगे. हर घर नल का जल योजना की स्थिति एवं उसका रखरखाव, अंतिम छोर पर अवस्थित घरों तक जलापूर्ति का निरीक्षण, अतिरिक्त पानी या पानी के रिसाव का निरीक्षण करेंगे.इसी तरह घर तक पक्की नाली गली योजना की स्थिति एवं उसका रखरखाव, नाला के अंतिम छोर तक नाली का निर्माण एवं सोक पीट की स्थिति, पंचायत में प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल निरीक्षण के क्रम में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, लड़कों के शौचालय, लड़कियों के शौचालय, पेयजल, बिजल, वर्दी, स्कूल की किताबें, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, साईकिल, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, मध्यान भोजन आदि की जांच अच्छे तरीके से की जाय.

पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा अंतर्गत चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टॉफ, आशा वर्कर की उपस्थिति एवं दवाईयां, उपकरण, बिस्तर, शौचालय, भवन की स्थिति, बिजली कनेक्शन, जलापूर्ति कनेक्शन का निरीक्षण के साथ ग्रामीणों से प्रतिक्रिया प्राप्त करेंगे. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका-सहायिका, बच्चों की उपस्थिति, भवन, शौचालय, बिजली, पोषण कार्यक्रम, गर्भवती कुपोषित एवं कम वनज के बच्चों के लिए पूरक पोषाहार, यूनिफॉर्म, प्री-स्कूल लर्निंग एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जाय.इसी तरह पीडीएस अंतर्गत खाद्यान्न भंडार का निरीक्षण, खाद्यान्न की गुणवता, खाद्यान्न का वितरण एवं पॉस मशीन का निरीक्षण अच्छे तरीके से सुनिश्चित किया जाय.

मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निर्देश के आलोक में अधिकारियों द्वारा पंचायतों में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जांच की गयी है तथा जांच प्रतिवेदन फोटोग्राफ एवं ग्रामीणों के फीडबैक के साथ संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जा रही है तथा जिलाधिकारी को भी प्रतिवेदित किया गया है. 

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post