बुधवार, 15 जून 2022

सड़को की मरम्मति के संबंध में विचार विमर्श किया गया

     *N K Singh ने बताया कि बहुत ही बेकार काम किया जा रहा है पब्लिक को परेशान कर के रखा है ये लोग

गया. ’जिला पदाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में नगर आयुक्त गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग तथा कार्यपालक अभियंता बुडको के साथ नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सड़को की मरम्मति के संबंध में विचार विमर्श किया गया.जिला पदाधिकारी ने आरसीडी को सख्त निर्देश दिया कि विष्णुपद रोड तथा बंगाली आश्रम क्षेत्र में खोदे गए सड़क को 2 दिनों के अंदर मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें.’

बैठक में बताया गया कि पेयजल के लिए नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान कुल 33 सड़क को खोदा गया है, जिसमें 02 सड़क एनएच का है तथा शेष 31 सड़क  आरसीडी का है. कार्यपालक अभियंता, आरसीडी द्वारा बताया गया की 10 सड़कों के मरम्मति का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष 6 सड़क मरम्मत के लिए कार्य किया जा रहा है तथा 15 सड़क में बुडको द्वारा पाइपलाइन का कार्य पूर्ण करते ही सड़क मरम्मत करा दिया जाएगा.


जिला पदाधिकारी में कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि शेष सड़क जो अभी भी मरम्मति के लिए लंबित है, उसे युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए संबंधित सड़क को फंक्शनल बनाएं। साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया की संबंधित 15 सड़को पर पाइपलाइन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करे.बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, बुडको, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित पटेल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे.



आलोक कुमार

ग्राम पंचायत सेवरा के आईटीआई कैंपस में भी वृक्षारोपण की जांच की गई

 गया. ’उप विकास आयुक्त, गया श्री विनोद दुहन (भा०प्र०से०) द्वारा आज डुमरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया.’ सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. प्रखंड कार्यालय में उप विकास आयुक्त द्वारा इंदिरा आवास योजना, स्वच्छता, मनरेगा योजना आदि का समीक्षा बैठक किया गया.


उप विकास आयुक्त के निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरिया श्रीमती कुमारी पुष्पावती सिंह ने पंचायत पंकारा एवं मंझौली में बने में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उद्घाटन उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया. मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत पनकारा के रजकेल नदी के किनारे वृक्षारोपण एवं ग्राम पंचायत सेवरा के आईटीआई कैंपस में भी वृक्षारोपण की जांच की गई.ग्राम पंचायत भोकहा के ग्राम गनसा में अमृत सरोवर का निरीक्षण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया. वृक्षारोपण योजना की सराहना की गई तथा मृत पौधे की जगह नए पौधे रिप्लेस करने का निर्देश दिया गया. अमृत सरोवर योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया.

 


इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, इमामगंज श्री राजेश कुमार द्वारा उप विकास आयुक्त को इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ अभियान, मनरेगा सहित अन्य योजना के बारे में जानकारी दिया.

आलोक कुमार

मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से हर एक गतिविधियों पर रखी जा रही है


मोतिहारी.कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिमय वातावरण में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की मतगणना हो रही है. जिलाधिकारी -सह- अध्यक्ष ,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा श्री शीर्षत कपिल अशोक ने लुअठहां मध्य विद्यालय, मोतिहारी में बनाये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

 

मतगणना केंद्र पर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को किया गया है प्रतिनियुक्त.मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से हर एक गतिविधियों पर रखी जा रही है विशेष नजर.उक्त मतगणना केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग  द्वारा चिकित्सकों का किया गया है प्रतिनियुक्ति.उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

आलोक कुमार

जिलाधिकारी द्वारा पताही प्रखंड के बखरी पंचायत का किया गया जांच

 

*जिलाधिकारी द्वारा पताही प्रखंड के बखरी पंचायत का किया गया जांच

 * कभी मधुबन प्रखंड अंतर्गत स्वांगिया मिडिल स्कूल का भी मध्याह्न भोजन करने की कृपा की जाए, ताकि वहां की भी जानकारी मिल सके

मोतिहारी.बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए पताही प्रखंड में बखरी पंचायत का किया निरीक्षण.जिलाधिकारी महोदय ने राजकीय मध्य विद्यालय बखरी एवं श्री श्याम सुंदर पाठक उच्च माध्यमिक विद्यालय बखरी का जायजा लिया तथा स्कूल में पहुंच एमडीएम में बनाए गए भोजन को खाकर भोजन की गुणवत्ता का जांच किया.

वहीं विद्यालय के प्रांगण में भवन निर्माण कार्य प्रगति को भी उन्होंने देखा एवं संबंधित पदाधिकारी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.जिलाधिकारी ने बखरी पोखर का लिया जायजा तथा पोखर के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.वही बखरी पंचायत के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का लिया जायजा तथा जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश.

चंपारण के प्रहरी पीपल के विशाल वृक्ष को देखा वही उन्होंने संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी नद पंचायत में भ्रमण कर नल-जल एवं पक्की-गली के कार्य गुणवत्तापूर्ण की ली जानकारी.वहीं जिलाधिकारी ने आवास योजना अंतर्गत बखरी पंचायत के वार्ड नंबर-07 के लाभुक सुनैना देवी से की बातचीत.


इस अवसर पर माननीय विधायक चिरैया, श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता, माननीय मुखिया सहित प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

आलोक कुमार

मंगलवार, 14 जून 2022

ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच की जंग

 


पटना.बिहार की राजनीति में चर्चा यही है कि आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरसीपी सिंह से नाराज हैं. पार्टी की इस कार्रवाई को इसी नजरिये से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले कुछ समय से पार्टी में खेमेबाजी भी काफी हो रही है. ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच की जंग भी किसी से छिपी नहीं है.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह समर्थकों पर आज बड़ी कार्रवाई की है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक , जदयू महासचिव अनिल कुमार , जदयू महासचिव विपिन कुमार यादव  और समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को पद से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह के केंद्र सरकार से नजदीकियों से सीएम नीतीश नाराज हैं और यह फैसला उसी का प्रतिफल है.

पार्टी से निकाले जाने के बाद अजय आलोक ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी और कहा कि बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते,बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए,इतने साल का संबंध रहा और बहुत अच्छा रहा, मेरी शुभकामनाएं आप लोगों को है, मैं एक बार फिर कहता हूं बहुत-बहुत धन्यवाद अजय आलोक ने पार्टी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के अनुशासन का पालन किया.

बता दें कि ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी और संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. बीते दिनों संजय सिंह को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था. अब सुहेली मेहता का पत्ता साफ कर दिया गया. पार्टी सूत्र बताते हैं कि सुहेली पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की करीबी हैं. लिहाजा, पार्टी में चल रहे मतभेद के कारण यह फैसला लिया गया है.जनता दल यूनाइटेड की इकलौती महिला प्रवक्ता डॉ सुहेली मेहता को उनके पद से हटा दिया गया. प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी. सुहेली जदयू की इकलौती महिला प्रवक्ता थीं, जिन्हें 5 जुलाई 2019 को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था.

16 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन

 

मोतिहारी.जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा दिनांक 16.06.2022  को प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.इस कैम्प का आयोजन संयुक्त श्रम भवन परिसर, महिला आई0टी0आई0 के निकट, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में होना है.

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री मुकुंद माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि Himalaya Impact Management Pvt. Ltd. द्वारा इस जॉब कैंप  के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन Store Incharge, Supervisor और Assistant Branch Manager (ABM) पदों के लिए किया जाएगा.नियोजक हिमालया इम्पैक्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Himalaya Impact Management Pvt. Ltd.) द्वारा शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक पास और उम्र सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित किया गया है.

उक्त जॉब का कार्यस्थल बिहार तथा झारखंड होगा और इसका मानदेय 10500 से 14500 प्रति माह निर्धारित किया गया है.इस रोजगार कैम्प में कुल 95 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है.इच्छुक सभी अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, ओरिजिनल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैनकार्ड और 2 फ़ोटो के साथ उक्त स्थान पर ससमय उपस्थित होकर जॉब कैंप में भाग ले सकते है.


आलोक कुमार

किसान के हितों के लिए अनुसंधान करें कृषि वैज्ञानिक



नौतन.पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन प्रखंड में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री श्री पंकज चौधरी के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर में कृषकों से संवाद किया.मौके पर महोदीपुर पंचायत के चैलाभार गाँव में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया.वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स में माननीय मंत्री ने मोटर बोट का आनंद लिया और कहा कि यहां पर गोवा जैसा नजारा और आनंद मिल रहा है.

आज मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री श्री पंकज चौधरी ने कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर में किसान सम्मान निधि योजना एवं जलवायु अनुकूल कृषि से सम्बंधित कृषकों से संवाद किया.संवाद के क्रम में नौतन प्रखंड के किसान श्री राघव शरण प्रसाद द्वारा शिमला मिर्च की खेती की चर्चा की गई एवं उनके द्वारा बताया गया कि किसान सम्मान निधि योजना से खेती में बीज, खाद एवं दवा इत्यादि के क्रय में बहुत मदद प्राप्त हुआ है.माननीय मंत्री जी द्वारा ड्रेगेन फूड एवं स्ट्रोबेरी इत्यादि की खेती करने का सुझाव दिया गया जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो एवं परम्परागत खेती से वैज्ञानिक खेती की ओर किसान बढ़े.माननीय मंत्री द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया.उन्होंने माधोपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को किसान हित में अनुसंधान करने की सलाह दी.


इसी क्रम में माननीय मंत्री द्वारा महोदीपुर पंचायत के चैलाभार गाँव में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विकास में मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, दुग्ध संग्रह केंद्र आदि योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने तथा सरोवर निर्माण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का अविलंब निराकरण कराया जाय तथा इच्छुक किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाय.

तदुपरांत माननीय मंत्री द्वारा जिले के प्रवेश द्वार अमवा मन अवस्थित वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का जायजा लिया गया. यहाँ उन्होंने मोटर बोट का आनंद उठाया तथा प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां गोवा जैसा नजारा और आनंद मिल रहा है. आने वाले समय में निसंदेह यह विख्यात और लोकप्रिय पर्यटक स्थल होगा.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर्स को विकसित करने का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है.

इस अवसर पर माननीय राज्य सभा सांसद, श्री सतीश चन्द्र दुबे, माननीय विधायक, चनपटिया, श्री उमाकांत सिंह, माननीय विधायक महाराजगंज, उत्तर प्रदेश, श्री जयमंगल कन्नौजिया सहित प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश, वरीय वैज्ञानिक-सह प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर एवं नरकटियागंज, वैज्ञानिक एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post