गुरुवार, 7 जुलाई 2022

अर्जित भूमि के अनुरूप मुआवजे की राशि के भुगतान का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया

 नालंदा. बिहारशरीफ-बरबीघा- मोकामा (एनएच-82) में उपरौरा मौजा के 4 भू-धारी रैयतों को वास्तविक रूप से अर्जित भूमि के अनुरूप मुआवजे की राशि के भुगतान का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है.

बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा एनएच-82 के निर्माण के क्रम में भू-अर्जन की प्रक्रिया के तहत बिहारशरीफ अंचल के उपरौरा मौजा के रैयतों की जमीन भी अर्जित की गई थी.

इस मार्ग में एक पुल के निर्माण के क्रम में चार रैयतों की जमीन का भू-अर्जन किया गया था. इन रैयतों द्वारा भू-अर्जन किये गए वास्तविक रकबा अधिक होने का दावा करते हुए इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी.इस संबंध में आज संबंधित रैयतों- नकटपुरा के चंद्रिका प्रसाद(दो प्लॉट), विशुनदेव प्रसाद एवं मिथलेश कुमार के भू-अर्जित जमीन की उनकी उपस्थिति में पुनः मापी कराई गई.

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने स्वयं स्थल पर जाकर मापी कार्य का निरीक्षण किया.इस अवसर पर उन्होंने संबंधित रैयतों से बातचीत की. सभी रैयतों ने पुनः कराये गए मापी कार्य पर संतोष व्यक्त किया.जिलाधिकारी ने पुनः कराये गए मापी के अनुरूप सभी रैयतों को मुआवजे की राशि का अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया.

इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित रैयत उपस्थित थे.

आलोक कुमार

बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा आदेश

 अवैध रूप से आदतन शराब का कारोबार करने वाले एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 11 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा सीसीए के तहत कार्रवाई


नालंदा. शराब के अवैध कारोबार एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में आदतन संलिप्त  जिला के 11 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है.

दीपनगर थाना क्षेत्र के चक दिलावर निवासी राजू केवट के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सोहसराय थाना में चार अलग-अलग कांड दर्ज हैं. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.

 पारित आदेश के आलोक में  राजू केवट को एक माह तक  अपनी उपस्थिति प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को लहेरी थाना में दर्ज करानी होगी. इस अवधि में थाना क्षेत्र से किसी कारणवश बाहर जाने की आवश्यकता होने पर संबंधित थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर ही थाना क्षेत्र से बाहर जाएंगे.

बिहार थाना क्षेत्र के वाजितपुर टोला बनौलिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बिहार थाना में चार अलग-अलग कांड दर्ज हैं. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.

 पारित आदेश के आलोक में  धर्मेंद्र कुमार को दो माह तक  अपनी उपस्थिति प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को राजगीर थाना में दर्ज करानी होगी. इस अवधि में थाना क्षेत्र से किसी कारणवश बाहर जाने की आवश्यकता होने पर संबंधित थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर ही थाना क्षेत्र से बाहर जाएंगे.

बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा (काशीचक) वर्तमान आलमगंज थाना लहरी निवासी अजीत कुमार उर्फ अजीत यादव के विरुद्ध भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लहेरी थाना में पांच अलग-अलग कांड दर्ज है.विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं. इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.

 पारित आदेश के आलोक में अजीत यादव को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को राजगीर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.  इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सारे थाना क्षेत्र के जाना निवासी सुधीर चौधरी  के विरुद्ध भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सारे थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.

 पारित आदेश के आलोक में सुधीर चौधरी को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को रहुई थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी रामविलास गुड्डू कुमार के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दीपनगर थाना एवं बिहार थाना में छः अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब के विक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.

 पारित आदेश के आलोक में गुड्डू कुमार को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को राजगीर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिन्द थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी कारू चौधरी  के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बिन्द थाना में तीन अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.

 पारित आदेश के आलोक में कारू चौधरी को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सारे थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सारे थाना क्षेत्र के मानपुर  निवासी पवन ढाढ़ी के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सारे थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.

 पारित आदेश के आलोक में पवन ढाढ़ी को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अस्थावां थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सारे थाना क्षेत्र के मानपुर  निवासी सुखाड़ी ढाढ़ी के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सारे थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.

 पारित आदेश के आलोक में सुखाड़ी ढाढ़ी को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अस्थावां थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी निवासी अरुण चौधरी के विरुद्ध भा० द० वि० तथा मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दीपनगर थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.

 पारित आदेश के आलोक में अरुण चौधरी को दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लहेरी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिंद थाना क्षेत्र के बकरा निवासी सूरज कुमार के विरुद्ध भा0द0वि0 एवं आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बिंद थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज है. इनके कृत्य से सामाजिक सौहार्द के भंग होने की संभावना है.

 पारित आदेश के आलोक में सूरज कुमार को अगले दो माह तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सारे थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया निवासी विकास कुमार के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बिहार थाना में तीन अलग-अलग कांड दर्ज है. अवैध रूप से शराब के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा  वर्तमान में जमानत पर मुक्त होने के पश्चात भी अवैध शराब का कारोबार कर रहें हैं.

 पारित आदेश के आलोक में विकास कुमार को अगले एक माह तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को लहेरी थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस अवधि में  थाना क्षेत्र से बाहर जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

सभी व्यक्तियों के विरुद्ध अगले निर्धारित अवधि तक के लिए यह आदेश लागू रहेगा. जिसके पश्चात उनके क्रियाकलाप एवं गतिविधि की पुनः समीक्षा की जाएगी. समीक्षा उपरांत अगर शराब के बिक्री करने या अन्य संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी.


आलोक कुमार

बकरीद एवं श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित

 



सीतामढ़ी. आगामी पर्व बकरीद एवं श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में नगर थाना सीतामढ़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में जनप्रतिनिधियों, दोनों संप्रदाय के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों द्वारा सीतामढ़ी शहर के मुख्य सड़क के जाम की समस्या से अवगत कराया गया, सड़क की जर्जर स्थिति को म्यूटरेबल करने की बात की गई,आगामी दोनों पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं पर नकेल कसने एवं उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारी करने की मांग की गई, शहर में बिजली की समस्या को लेकर चर्चा की गई.

शहर में जल जमाव को लेकर सभी वार्डों में नालों की सफाई की जाए इसको लेकर मांग की गई. सीतामढ़ी शहर स्थित सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त किया जाए साथ ही सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए एवं मंदिरों के ऊपर से बिजली के अवैध तारों को हटाया जाए.

आगामी पर्व को देखते हुए सभी मुख्य चौक चौराहों पर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति के साथ उन सभी शिवालयों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाए. बरियारपुर एन एच् 77 पर बकरीद के दिन  ईदगाह के पास दोनों तरफ सड़क किनारे मेला को लेकर सड़क पर विशेष पुलिस बल के साथ ट्रैफिक की व्यवस्था की जाए. साथ ही नगर निगम क्षेत्रों में कचरा निष्पादन की व्यवस्था की जाए.

 

शहर के चारों तरफ बने रिंग बांध को मोट्रिब्यूल किया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात पाया जा सके. जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन करना सुनिश्चित करें.उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि नगर में अभियान चलाकर साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें.

 आगामी पर्व को देखते हुए शहर स्थित सभी सीसीटीवी कैमरे को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए. शहर के चारो तरफ बने रिंग बांध को मोटरेबल किया जाए. शहर की मुख्य सड़क मे बने गड्ढों को भराया जाए जिससे जाम और दुर्घटना न हो सके. स्ट्रीट लाइट जो नहीं कार्य कर रहे है उनकी मरम्मती अवश्य हो.  

उन्होंने ने अपील किया की पर्व के दौरान किन्ही के द्वारा ऐसा कोई कार्य न किया जाए जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या किसी को समस्या हो. ऐसे करने वाले व्यक्ति चिन्हित किये जाएंगे तथा उन पर कार्यवाही भी की जाएगी. आम जनता प्रशासन की आँख कान होती है.कहीं किसी प्रकार के किसी घटना की सूचना मिले तो तुरंत हमें सूचित करें. अफवाहों से दूर रहें तथा किसी प्रकार की सूचना मिले तो हमें बताएं ताकि संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. सीसीटीवी कैमरे व सोशल मीडिया पर प्रशासन नजर रखेगी. भ्रम फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.समाज के लोगों का दायित्व है कि युवाओं को सही गाइड करें व भ्रम से दूर रहने की नसीहत दें.

 वहीं, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा चुकी है.इसको लेकर कल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की गई तथा कई निर्देश भी दिए गए है.आगामी त्यौहार को लेकर सभी थानो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है.  शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल गस्ती कर उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. अफवाह फैलाने वाले तथा भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर नजर रखते हुए क्विक रिस्पॉन्स टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बैठक के अंत में सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा आगामी पर्व त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

 उक्त बैठक मे अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय, पुनौरा थाना प्रभारी मो. इम्तियाज खान। शफीक खान, किरण गुप्ता, दीपक मास्करा, मनोज कुमार, अंजरुल हक़ तौहीर, आफताब अंजुम बिहारी, सुजीत कुमार सिंह, विशाल कुमार, अभिशेक पिंटू, पप्पू कुमार, अमित सहाय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

आलोक कुमार

लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी वादों की स्थिति की समीक्षात्मक बैठक


सीतामढ़ी. इस जिले के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में विभागों में लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी वादों की स्थिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के परिचर्चा भवन में आयोजित की गई.

इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से उनके लंबित वादों पर विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोई केस को गंभीरता से लें साथ ही सीडब्ल्यूजेसी में माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश का अनुपालन ससमय करें ताकि एमजेसी वाद दायर करने की स्थिति उत्पन्न ना हो. एमजेसी वाद को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करते हुए कारण पृक्षा दाखिल करने का निर्देश दिया गया साथ ही अपने कार्यालय में लंबित मामलों का समीक्षा कर 15 दिनों के अंदर अनुपालन करते हुए ओथ नंबर समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा संजय कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे, डीएसपी मुख्यालय राम कृष्णा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार

दीप जलाकर सेंट मैरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल का स्कूल डे का उद्घाटन

 आसनसोल :महामारी कोरोना के कहर के बाद दो साल बाद ही सही 6 जुलाई को सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल (H.S.) के स्कूल दिवस के रूप में मनाया गयी.यह हमारा पहला प्रोग्राम है. सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल की स्थापना 1950 में हुई थी और इसका प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है.यह शहरी क्षेत्र में स्थित है। यह पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के आसनसोल नगर निगम ब्लॉक में स्थित है.


मालूम हो कि संत अन्ना धर्समाज के द्वारा स्कूल संचालित है.स्कूल दिवस के अवसर पर कोलकाता महाधर्मप्रांत के आसनसोल धर्मप्रांत के प्रथम बिशप सेवानिवृत बिशप सिप्रियन मोनिश और सिस्टर मोनिका के साझा प्रयास से दीप जलाकर सेंट मैरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल का स्कूल डे का उद्घाटन  हुआ.


यह बताया गया कि पूरे बर्धमान जिले में लड़कियों के लिए सबसे लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स  स्कूल है.इस वर्ष मैट्रिक और हायर सेकेंडरी (एच.एस.) परीक्षा का बहुत अच्छा परिणाम.


आलोक कुमार



बुधवार, 6 जुलाई 2022

जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सौजन्य से मोतीझील का जीर्णाेद्धार


मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में मोतिहारी मोती झील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य डी-विडिंग मशीन एवं जिनेवा जेट फाउंटेन का उद्घाटन श्री राधा मोहन सिंह, माननीय सांसद, मोतिहारी- सह-पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री, भारत सरकार एवं श्री शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण के द्वारा फीता काटकर  किया गया.

जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सौजन्य से मोतीझील का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मोतीझील से गाद की सफाई, जलकुंभी की सफाई, पाथवे  निर्माण, नाली निर्माण, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, लेजर शो, पार्क निर्माण, सड़क निर्माण आदि किया जाएगा.


माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि मोती झील के सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण हटाने संबंधी जिलाधिकारी एवं नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जो बधाई के पात्र हैं.उन्होंने कहा कि मोतीझील मोतिहारी वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, नगर आयुक्त मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता बुडको के साथ-साथ नगर के गणमान्य नगरवासी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगी बेहतरीन सुविधाएं

 

* महाराजा स्टेडियम में रनिंग ट्रैक, ड्रेनलाइन, सोख्ता, सिटिंग, सिटिंग रूफ, एंट्रेंस गेट, चेंजिंग रूम, शौचालय, प्रॉच एरिया, हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट, हैलोजन लाइट, डिजिटल स्कोर बोर्ड आदि का होगा निर्माण/अधिष्ठापन.कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को कार्य योजना तैयार कर तीव्र गति से कार्यान्वित कराने का निर्देश दिया गया...


बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा महाराजा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से भी वार्ता की गयी और यह जानकारी ली गयी कि उन्हें यहां और क्या-क्या सुविधाएं चाहिए. खिलाड़ियों ने बताया गया कि बरसात के मौसम में स्टेडियम में पानी जमा हो जाता है, जिससे प्रैक्टिस करने में परेशानी होती है.


जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि खिलाड़ियों के 12 फीट का रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाय जिसमें रबर सिंथेटिक का यूज हो. स्टेडियम में जलजमाव की स्थिति नहीं रहें इसके लिए समुचित ड्रेनेज सिस्टम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रेन लाइन का निर्माण अच्छे तरीके से कराएं. इसके लिए सैटेलाइट व्यू लेकर नालों की कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाय.  उन्होंने कहा कि वेस्ट पानी के सदुपयोग के लिए सोख्ता का भी निर्माण कराया जाय.

उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान में दर्शकों के बैठने के लिए जो सीट हैं, उनको तोड़कर अच्छे तरीके से बैठने की व्यवस्था की जाय. साथ ही सिटिंग रूफ भी तैयार किया जाय. सिटिंग रूफ में पीबीसी शीट्स का उपयोग किया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि दो मेन इंट्रेंस गेट का निर्माण भी आवश्यक है.साथ ही इंट्रेंस गेट से बाईक स्टेडियम में नहीं आएं, इसके लिए भी व्यवस्था की जाय. स्टेडियम में बाईक पार्किंग से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि युवक-युवतियों के लिए अलग-अलग आधुनिक चेंजिंग रूम तथा शौचालय का निर्माण कराया जाय. साथ ही 02 हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट तथा ग्राउंड के चारों तरफ हैलोजन लाइट सहित डिजिटल स्कोर बोर्ड का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाय.


उन्होंने कहा कि महाराजा स्टेडियम में प्राच एरिया सहित फ्रंट एलिवेशन और रियर एलिवेशन का निर्माण बेहतर तरीके से किया जाय. फ्रंट एलिवेशन और रियर एलिवेशन निर्माण में एसीपी को प्राथमिकता दी जाय.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के खिलाड़ियों को और क्या बेहतर फेसिलिटी दिया जा सकता है, इस बिन्दु पर भी कार्य योजना तैयार करें तथा तीव्र गति से कार्यान्वित कराना सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री लक्ष्मण प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, श्री रमेश पड़ित आदि उपस्थित रहे.

रीबेल चंदन

इस तरह कि ओपन जिम बेतिया के हर पार्क में हो वो भी सुबह और शाम में फ्री इंट्री कराइए सर जिससे की युवाओं को फिट और तंदुरुस्त बनी रहे इसके लिए बेतिया आपका आभारी रहेगा.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post