शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

आज हरेक लोगों की चाहत रजनी देवी हो गयी हैं


पटना.पूर्व मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी ने मेयर पद के लिए किये गये अपने नामांकन को वापस ले लिया है. मेयर पद के लिए सास-बहू दोनों ने नामांकन किया था.उनके नाम वापस लेने के बाद अब पटना नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार बची हैं. स्क्रूटनी के बाद इस सूची में 33 नाम थे. गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी.

इस बीच पटना नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर का चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया है.निवर्तमान मेयर सीता साहू का चुनाव चिन्ह कुदाल है.निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है.पटना नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर 20 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 22 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा.

इस बार पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32 महिला उम्मीदवार  अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पुनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रूची अरोड़ा, विनीता सिंह, विनिता वर्मा, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया, स्वाति अग्रवाल है.

मेयर प्रत्याशी रजनी देवी और सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिलने से काफी खुश है.यह तो आम से खास लोगों की जरूरत की चीज है.गैस सिलेंडर घर-घर में उपयोगी है.उसी तरह मेयर प्रत्याशी रजनी देवी भी नगरवासियों के लिए जरूरी है.आज हरेक लोगों की चाहत रजनी देवी हो गयी हैं. उनको मेयर के रूप में लोग देखना चाहते हैं.

 आलोक कुमार

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

मिलजुलकर बनायेंगे कराहल को पोषण समृद्ध -रनसिंह परमार

 

* पंचायत को पोषण समृद्ध बनाएंगे सरपंच

* पोषण केन्द्रित ग्राम विकास के लिए सरपंचो का प्रशिक्षण

* मिलजुलकर बनायेंगे कराहल को पोषण समृद्ध -रनसिंह परमार


कराहल (योपुर). पंचायत स्तर पर पोषण केंद्रित ग्राम विकास के लिए सरपंचों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कराहल में महात्मा गांधी सेवा आश्रम के द्वारा पोषण माह के अवसर पर आयोजित किया गया. जिसमें कराहल ब्लॉक के सरपंचों ने भाग लिया.

महात्मा गांधी सेवा आश्रम के सचिव श्री रनसिंह परमार ने कहा कि संस्था के द्वारा दो दशक पूर्व भूख मुक्ति व भय मुक्ति के लिए भूमि अधिकार आंदोलन के माध्यम से हजारों वंचितों को भूमि अधिकार मिला और सहरिया आदिवासी भोजन के मामले में स्वावलम्बी हो गए हैं अब आहारीय विविधता और स्वावलम्बन को लेकर कार्य किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के प्रारंभ में अनिल गुप्ता ने उद्देश्यों के बारे में कहा कि पोषण कराहल अभियान को मजबूत करने के लिए पंचायत की भूमिका को सशक्त करना है. गांधी आश्रम के द्वारा बीएमजेड और डब्ल्यूएचएच की मदद से पोषण समृद्ध ग्राम योजना के अंतर्गत कई गतिविधियों के माध्यम से पोषण कराहल अभियान के लिए कार्य किया जा रहा है.

 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई ने गांधी आश्रम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो हमारा श्योपुर पोषण नम्बर एक होगा. कराहल की जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बत्तो बाई ने उम्मीद जाहिर किया कि कार्यशाला के बातों को सीख कर गांव में काम करेंगे. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जयसिंह जादौन ने कहा कि श्योपुर में साझा प्रयासों से मिलकर पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है. कार्यशाला के प्रांरभ में विकास संवाद भोपाल के श्री राजेश भदौरिया ने पोषण और खाद्यान्न सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में सरपंच की भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक समझाइस दी.कार्यशाला में श्रेया पटेल के द्वारा बनायी गयी फिल्म को दिखाया गया. कार्यशाला को सामाजिक कार्यकर्ता जयदीप सिंह तोमर ने भी संबोधित किया.

कार्यशाला के अंत में सिलपुरी के सरपंच श्री मुकेश ने कहा कि सीखने के बाद उसको करने की जरूरत है और वे अपने पंचायत को पोषित बनाने के लिए प्रयास करेंगे। कार्यशाला का संचालन श्री नीरज श्रीवास्तव और संदीप भार्गव ने किया. लहरौनी के सरपंच श्री लखू आदिवासी ने सभी सरंपचों से कुपोषण से पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की अपील की.पर्तवाड़ा की सरपंच श्रीमति जियासीबाई, रानीपुरा माफी के सरपंच श्रीमति रूकमणि बाई इत्यादि ने सम्बोधित किया. साभार महात्मा गांधी सेवा आश्रम के उपाध्यक्ष श्री कैलाश पाराशर ने ज्ञापित किया. कार्यशाला के अंत में सभी सरपंचों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें पोषण केन्द्रित सूक्ष्म नियोजन पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.कार्यशाला के आयोजन में कालूराम परमार, विवेक शर्मा, दशरथ देवरिया, रूपा सिंहा,जीतेन्द्र प्रजापति, गोवर्धन, मनोज  आदिवासी, अमित शर्मा, मुकेश सेन, पुनीत मिश्रा, शबनम अफगानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सेनु परियोजना के अमित अग्रवाल , राम सिंह चौहान और राम दत्त सिंह तोमर, दौलतराम, टुंडाराम  ने भी भाग लिया.


आलोक कुमार


गुड़िया देवी के लिए रक्तदान कर अपना जन्मोत्सव मनाया


जमुईः रक्तदान व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में वर्षाे से उत्कृष्ट कार्य कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान द्वारा ‘जन्मदिन हो या त्यौहार,रक्तदान कर दें उपहार‘ के तहत मानव सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मसौढ़ी निवासी कामदेव साह के पुत्र अमित कुमार उर्फ सिंटू ने बारहट प्रखंड निवासी गुड़िया देवी के लिए रक्तदान कर अपना जन्मोत्सव मनाया.रक्तदाता का यह छठा रक्तदान था. रक्तदाता ने बताया कि रक्तदान के उपरांत जो सुकून मिलता है उसे बयां नहीं किया जा सकता. मैं आभारी हूँ इस रक्तदाता परिवार का जिन्होंने आज के दिन को खास बनाने का शानदार अवसर दिया.

संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने भी रक्तदाता को जन्मदिवस पर रक्तदान करने के लिए बधाई दी व कहा इसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से जरूरत मंद की सेवा को लेकर अपनी रगों में बहते हुए खून का दान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है.

वहीं जमुई जिला सचिव विनोद कुमार ने बताया कि संस्थान कि इकाई है मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र/फ्री लीगल एड जो बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामजिक कार्य कर रही है.एक दिन पूर्व भी बेलाटांड़,सोनो निवासी एक वर्षीय नवजात दिव्यांशु कुमार के लिए रक्त उपलब्ध करवाया गया तथा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सरौन,चकाई निवासी उर्मिला देवी कि मौत रांची,झारखण्ड के एक निजी अस्पताल में हो गई थी जिसके शव को पैसे के कारण परिजन को सौंपा नहीं जा रहा था. उसे भी छुड़ाकर घर तक पहुंचाने में हमारी संस्था ने सार्थक पहल किया है.

आलोक कुमार

पद से हटाने की मांग पर यह प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया

 

पटना.महिला विकास निगम के अध्यक्ष हरजोत कौर को पद से हटाने की मांग पर आज महिला संगठनों ने बुद्ध स्मृति पार्क के सामने प्रदर्शन किया गया.महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार‘ नामक कार्यशाला में हरजोत कौर के बयान के विरोध में और उन्हें पद से हटाने की मांग पर यह प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि हरजोत कौर ने जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है और इसका चौतरफा विरोध होने पर उन्होंने खेद प्रकट के लिए जो बयान दिया है वह भी बेमानी है. क्योंकि एक प्रशासनिक अधिकारी अगर लड़कियों द्वारा स्कूल में शौचालय और सेनेटरी पैड की मांग का मजाक उड़ाए तो यह  महिलाओं और खास तौर पर गरीब बच्चियों के लिए अपमानजनक है और यह एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है.

सरकार एक तरफ लड़कियों के लिए बड़ी बात करती है और उनकी अधिकारी भाजपा-आरएसएस नेता की भाषा बोलते हुए लड़कियों को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रही हैं. इसलिए वक्ताओं ने हरजोत कौर को निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की.

कार्यक्रम में ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, शशि यादव, अनीता सिन्हा, बिहार महिला समाज की अध्यक्ष सुशीला सहाय, रिंकू, शालू सिन्हा, कोरस की रुनझुन और समता राय घरेलू कामगार यूनियन की  असरीता, बाल अधिकार संगठन की छात्रा,  आइसा के अनिमेष चन्दन, अभिषेक कुमार , एआईएसएफ के पुष्पेंद्र शुक्ला,अक्षय कुमार, रमा चटर्जी,वीणा, रीता वर्णवाल, अनुराधा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

 आलोक कुमार


भवन निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश

 

* खिलाड़ियों को बास्केटबॉल में प्रतिभा निखारने के  लिए जिले में उपलब्ध होगा ’ बास्केटबॉल कोर्ट

* मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट का होगा निर्माण

*  कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार करने एवं खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम लगातार उठाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन का उदेश्य है कि खेल के विभिन्न विधाओं में जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सके.

इसी क्रम में बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.इस निमित जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा निदेशालय द्वारा खेल संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाना है. कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के पश्चात प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराएं.

उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण हो जाने से जिले के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, उन्हें बास्केटबॉल खेलने के लिए बेहतर कोर्ट उपलब्ध हो सकेगा.बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण की प्रक्रिया तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाए.


आलोक कुमार




जिले के ज्यादातर कार्यालयों में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज

                                            * लापरवाही, उदासीनता एवं कोताही पर होगी कार्रवाई

बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालय में बायोमेट्रिक के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मियों (संविदा सहित) का शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें. बायोमेट्रिक एटेंडेंस कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं कोताही बरतने वाले कार्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जिले के ज्यादातर कार्यालयों में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज हो रही है. कुछ कार्यालयों में अभी भी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपस्कर का क्रय लंबित अथवा प्रक्रियाधीन है. पूर्व में कई बार निर्देशित किये जाने के बावजूद कार्यालय प्रधान द्वारा बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराया जाना कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का घोतक है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन कार्यालय प्रधान के द्वारा अब तक बायोमेट्रिक के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है, वे हर हाल में दिनांक 06.10.2022 तक बायोमेट्रिक डिवाइज का क्रय कर लेंगे, दिनांक 08.10.2022 तक बायोमेट्रिक डिवाइज का इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण करेंगे तथा दिनांक 09.10.2022 से समाहरणालय सहित जिले के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा का अनुपालन नहीं करने वाले कार्यालय प्रधान के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उनके विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि आईटी मैनेजर को निर्देश दिया कि जिला स्थापना उप समाहर्त्ता को बायोमेट्रिक डिवाइज का क्रय एवं इंस्टॉलेशन के संबंध में प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

संवेदक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

  जिलाधिकारी ने औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाइल पार्क का किया निरीक्षण.संवेदक को लगाई फटकार, तीव्र गति से कार्य करते हुए अविलंब आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करने का निर्देश.प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत दर्जनों उद्यमियों द्वारा शुरू किया जायेगा उद्यम, बेतिया बनेगा प्रोडक्शन हब, लोगों को मिलेगा रोजगार...

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाइल पार्क का निरीक्षण किया गया. प्रिफैब स्ट्रक्चर अधिष्ठापन कार्य में अपेक्षाकृत कम प्रगति देख जिलाधिकारी ने संवेदक को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने संवेदक को त्वरित गति से कार्य करते हुए टाइम लाइन में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संवेदक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में टेक्सटाइल पार्क का निर्माण तीव्र गति से कराया जाना है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. तीव्र गति से कार्य करते हुए उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करना है.कार्यों का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्वक एवं बेहतर तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाए. इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क निर्माण कार्य पूर्ण कराने में तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा ताकि यहाँ के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सके तथा आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि यहाँ अविलंब प्रोडक्शन चालू हो पाएं.

जिलाधिकारी ने अभियंता को निर्देश दिया कि कराए जा रहे कार्य का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें तथा प्रतिदिन कार्य प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post